Sambhal

Jan 02 2024, 15:31

*सांसद डॉ शफीकुर्रहमान वर्क ने भाजपा के शुक्रिया मोदी भाईजान कार्यक्रम पर बोला तीखा हमला, जानिये क्या कहा*

संभल। समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान वर्क ने भाजपा के शुक्रिया मोदी भाईजान कार्यक्रम पर बोला तीखा हमला।समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने बीजेपी पर 'शुक्रिया मोदी भाईजान' कार्यक्रम को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, 'बीजेपी मुस्लिम मतदाताओं को साधने के लिए ये अभियान लेकर आई है।

मुसलमान इस देश के अंदर बहुत दुखी हैं. उसे जो दुख और तकलीफ पहुंची है मुझे नहीं लगता कि वह बीजेपी के झांसे में आयेगा. हम अपनी मुस्लिम बहनों को भी समझाएंगे कि इनके बहकावे में न आयें. ये आपके लिए कुछ नहीं करने वाले हैं।

Sambhal

Dec 29 2023, 20:12

*एक के बाद एक करके तीन भाइयों ने लगाई फांसी, दो की मौत ,एक को बचाया, अस्पताल में चल रहा उपचार*

सम्भल । संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र निवासी दो भाइयों ने फंदे से लटककर जान दे दी। तीसरे को आसपास के लोगों और परिजनों ने बचा लिया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। दो शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि विजय सिंह के तीन बेटे हैं।इनमें सबसे बड़ा मुनीश (25) हरियाणा में नौकरी करता है। दो भाई बृजेश (19) और पान सिंह (22) गांव में ही खेती कर रहे हैं। बृहस्पतिवार देर शाम पिता विजय सिंह ने अपनी पत्नी को किसी बात पर डांट दिया।

गाली-गलौज सुन सबसे छोटे बेटे बृजेश ने विरोध किया। इसके बाद दोनों में गहमागहमी हो गईइससे गुस्से में आकर वह जंगल की तरफ चला गया। इसके बाद उसने पेड़ से लटककर जान दे दी। परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उनमें कोहराम मच गया। इससे आहत होकर दूसरे बेटे पान सिंह ने कमरे का दरवाजा बंद कर आत्महत्या का प्रयास किया। लोगों को कुछ आहट हुई तो उन्होंने दरवाजा तोड़ उसे बाहर निकाला।तब तक उसकी हालत बिगड़ गई। उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर हरियाणा से मुनीश भी धनौरी स्टेशन पहुंच गया।

जब उसे भाई की मौत का पता चला तो उसने मौके पर आत्महत्या कर ली। हाथ में लिखा हम तीनों भाइयों में बहुत प्रेम था..मैं भी आ रहा हूं, सभी को राम-राम।दो भाइयों की मौत के बाद परिजनों से उनका अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की सूचना के बाद एएसपी श्रीशचंद्र, सीओ दीपक तिवारी गांव पहुंचे। इसके बाद परिजनों से जानकारी ली।

Sambhal

Dec 29 2023, 18:02

धनारी मे एक-एक कर तीन भाइयों सहित चार फंदे पर झूले, तीन की मौत

संभल । धनारी क्षेत्र के गांव औरगंबाद में पान सिंह दिल्ली जाने की जिद कर रहा था। स्वजन के मना करने पर वह गुरुवार तीसरे पहर चार बजे घर के पास खेत में फंदे पर झूल गया। उसकी मृत्यु हो गई। गम में एक घंटे बाद उसके भाई पान सिंह ने घर में फंदा लगा लिया। उसे उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया है। हालत गंभीर है।

दिल्ली में मूंगफली बेचने का काम करने वाला तीसरा भाई मुनीष पूर्व में तयकार्यक्रम के तहत घर लौट रहा था। रास्ते में उसका फोन बंद हो गया।

रात दो बजे फोन आन करने पर ग्रामीणों ने उसे दो भाइयों ने फंदे पर झूलने की जानकारी दी। इसके बाद उसने फोन पर ही कहा कि दो भाई चले गए, वह जिंदा रहकर क्या करेगा। उसने जंगल में ही पेड़ से लटककर जान दे दी। ग्रामीण गए, तो वह पेड़ पर लटका मिला। इसके अलावा पास के ही गांव मढैया में उमेश ने भी इसी तरह जान दी है। वह भीतीनों का दोस्त बताया जा रहा है। चारों की शादी हो चुकी है । स्वजन ने तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया है। पुलिस जांच कर रही है।

Sambhal

Dec 28 2023, 20:00

जांच के दौरान ज्यादातर बच्चों में मिली खून की कमी की शिकायत

सम्भल । बच्चे बड़े मासूम होते हैं उन्हें प्यार दुलार चाहिए बच्चे बड़े लोगों की तरह ऊपर से कुछ और अंदर से कुछ और होते हैं बच्चे सभी एक से होते हैं चाहे वह अमीर हो या गरीब उनकी इच्छा एक सी होती है। वह कुछ नहीं जानते वह अपने प्यार से सभी को अपना बना लेते हैं बच्चे पृथ्वी पर ऐसे तोहफे हैं जो अनमोल है उनका जीवन सवर्ण हमारा प्रथम कर्तव्य है।

आज इसी कर्तव्य को निभाते हुए आकांक्षा समिति की अध्यक्ष संगीता भार्गव नव वर्ष मनाने सुभाष रोड स्थित सरकारी स्कूल में डॉक्टर गौरी के साथ उनकी शारीरिक स्वास्थ्य जांच करवाने पहुंची जहां डॉक्टर गौरी ने सभी बच्चों की जांच कर बताया कि लगभग सभी बच्चे को खून की कमी की शिकायत है वह सरकारी अस्पताल पहुंचे बच्चों को खांसी जुकाम भी काफी है । 

दांत खराब हो रहे हैं बच्चों को उन्होंने बताया कि हरी सब्जी का सेवन अधिक से अधिक करें प्रधानाचार्य गुंजन बत्रा ने बताया सरकार बच्चों के लिए बहुत कर रही है तुरंत अभिभावक बच्चों की सेहत की और ध्यान नहीं दे रहे । 

नेहा शर्मा व निशा खान ने बच्चों के संग नित्य करवा गेम्स खिलाए बच्चों को बहुत अच्छा लगा स्कूल संचालिका श्रीमती संगीता भार्गव ने बच्चों को किताब कॉपी टॉफी आदि उपहार वितरित किए राजेंद्र कुमार, अजय शर्मा, पूजा गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।

Sambhal

Dec 28 2023, 18:28

बालिकाओं को उनकी आत्म रक्षा हेतु ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का संचालन

संभल।जनपद संभल में जिलाधिकारी के निर्देश अनुसार  विकासखंड संभल के रिठाली एवं विकासखण्ड पवांसा तथा विकास खण्ड बहजोई में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत बालिकाओं को उनकी आत्म रक्षा हेतु ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का संचालन किया जा रहा है। 

आज दिनांक 28/12/2023 को विकास खण्ड संभल में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय-रिठाली में शिविर के तीसरे दिन, विकास खण्ड पवांसा के स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय-पवांसा एवं विकास खण्ड बहजोई के स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शिविर के 8वें दिन छात्राओं को आत्म रक्षा के गुण सिखाने के साथ-साथ महिला कोच रेखा व ताइक्वांडो खिलाड़ी कृतिका ने तीनों विद्यालयों में नी अटैक, फ्रंट जंप किक, साइड का अभ्यास कराया एवं सचिव सुरेश कुमार व महिला खिलाड़ी अनुष्का ने सभी बालिकाओं को पाम अटैक, नकल पंच, साइड जंप किक के साथ साथ प्राणायाम का अभ्यास कराया तथा उनके प्रति हो रहे भेद-भाव, बाल विवाह, बाल श्रम, शोषण, लैंगिक मतभेद, अत्याचार जैसी सामाजिक कुरीतिओं को खत्म करने के लिए बालिकाओं को उनके अधिकारों, संरक्षण, अच्छे स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, आत्म निर्भर, समाज में समान भागीदारी अधिकारों के बारे में जागरूक करते हुए सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन, कन्या सुमंगला योजनाओं के प्रति भी जानकारी प्रदान की गई। शिविर में छात्राओं के साथ - साथ प्रशिक्षक एवं विद्यालय की शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहीं।

Sambhal

Dec 27 2023, 16:47

*वेयरहाउस से हुई खाद लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार*

संभल।जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में वेयरहाउस से हुई खाद लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार।

 जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोकावास में स्थित वेयरहाउस से कुछ दिनों पूर्व खाद के लगभग 500 काटे चोरी हो गए थे जिसका मुकदमा चंदौसी कोतवाली में दर्ज किया गया था इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ने चंदौसी कोतवाली पुलिस और सर्विलांस की टीम लगी हुई थी ।

पुलिस ने इस मामले में शामिल तीन अभिक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 95 कट्टे एनपीके खाद, 18 बोरियां डीपीए खाद और दवाई छिड़कने की तीन मशीन बरामद करते हुए 3लाख रुपए भी बरामद किए।

गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्त रामपुर जनपद के टांडा थाना क्षेत्र के रनुआ नगला ग्राम के निवासी हैं।

पुलिस अधीक्षक संभल कुलदीप सिंह गुनावत ने खुलासा करते हुए बताया कि चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोकावास में स्थित वेयरहाउस कुछ दिन पूर्व खाद के लगभग 500 कट्टे चोरी हुए थे जिसके खुलासे के लिए चंदौसी कोतवाली पुलिस व सर्विलांस की टीम लगी हुई थी।

जिसमें तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जबकि उनके दो साथी फरार है जिन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और जेल भेजा जाएगा गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है व विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

Sambhal

Dec 26 2023, 16:32

*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम हुआ आयोजित*

संभल। जिले में सरकार द्वारा गरीब कन्याओं की शादी के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज जनपद संभल के चंदौसी के ग्राम देवरखेड़ा में स्थित आशीष गार्डन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें तीन विकास खंड,दो नगर पालिका परिषद व एक नगर पंचायत के विभिन्न जोड़ों के सामूहिक विवाह संपन्न कराए गए।

इस कार्यक्रम में मुस्लिम जुड़े भी सम्मिलित हुए जिनका निकाह काजी द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में पहुंची मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के तीन विकासखंड, दो नगर पालिका व एक नगर पंचायत के 243 जोड़ों के विवाह संपन्न कर जा रहे हैं।

यह विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कराए जा रहे हैं। कार्यक्रम में योजना का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद दिया।

Sambhal

Dec 26 2023, 15:32

*गुणवत्ता के साथ वस्तुओं के निर्माण हो:नीरज*

संभल।उपभोक्ता न्यायलयों ने आम जनता को व्यापक लाभ दिया है उपभोक्ता शोषण के विरुद्ध अपनी आवाज को बेहिचक बुलंद कर रहा है लेकिन सुविधाओं के अभाव, जवाबदेही मे कमी, समय पर न्याय ना मिलने के कारण आज भी उपभोक्ता ठगा महसूस कर रहा है। उपभोक्ता आंदोलन को साक्षरता की तर्ज़ पर चलना होगा तभी और जागरूकता आएगी।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत,अधिवक्ता परिषद ब्रज संभल के सयुंक्त नेतृत्व मे राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर"विनिर्माण लागत एवं अधिकतम खुदरा मूल्य" नामक विषय एक विचार गोष्टी का आयोजन किया गया।

जिसमे मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के जिला प्रचारक नीरज द्वारा बस्तुओं के निर्माताओं से आग्रह किया गया कि बस्तुओं का इस प्रकार करेंकि जो जन उपयोगी होने के साथ-साथ टिकाऊ हो किसी उपभोक्ता को उस बस्तु को खरीदने से कोई परेशानी ना हो प्रत्येक व्यक्ति चूँकि उपभोक्ता है ।

इसलिये बस्तु एवं सेवा प्रदाता का हित उपभोक्ता हित से जुडा है अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रदेश संगठन मंत्री एवं समाजसेवी कपिल सिंघल ने ई कॉमर्स कंपनियों के लाभ एवं हानि से अवगत कराते हुए उपभोक्ता आंदोलन को और मजबूत करने पर बल दिया।

उपभोक्ता अधिवक्ता एवं अधिवक्ता परिषद ब्रज के जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय ने उपभोक्ता आंदोलन को साक्षरता की तर्ज पर चलाने एवं विधि अनुसार एवं समय पर निर्णय ना देने वाले अधिकारियों के विरुद्ध उपभोक्ता आयोगों के आधिकारियों की जवाबदेही तय करने पर दिया गया ।

गोष्टी को महावीर प्रसाद, सोनू गुप्ता एडवोकेट,नीलांशु वार्ष्णेय,पारस वार्ष्णेय एडवोकेट,सुमित श्याम, प्रियरतन आर्य, शशांक सर्राफ,देवेंद्र सागर एड. धर्मेन्द्र अग्रवाल, उमेशचंद सर्राफ,अभिषेक अग्रवाल, त्रिभुवन बजाज, अनिल चौधरी, प्रज्ञाश वार्ष्णेय, विपिन आर्य, ने भी गोष्टी को सम्बोधित किया।

अध्यक्षता अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के अध्यक्ष सुधीर गर्ग व संचालन सोनू गुप्ता एडवोकेट ने किया।

Sambhal

Dec 25 2023, 11:39

*अखिलेश यादव की दुकान अब बंद हो चुकी है वह इंडिया गठबंधन का कोई हिस्सा नहीं है : आचार्य प्रमोद कृष्णम*

सम्भल। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि समाजवादी पार्टी हिंदू विरोधी रही है जबकि अखिलेश यादव की दुकान अब बंद हो चुकी है वह इंडिया गठबंधन का कोई हिस्सा नहीं है बल्कि ईडी और सीबीआई से डरकर अपना ढ़ोल बजा रहे हैं।

कल्कि पीठाधीश्वर एवं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है रविवार को संभल के कुरकावली गांव में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि समाजवादी पार्टी मंदिर विरोधी है, राम विरोधी है,हिंदू विरोधी है और कल्कि धाम विरोधी है अखिलेश यादव हमेशा झूठ बोलते हैं और अब ब्राह्मण महापंचायत में भी झूठ बोल रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की दुकान में कोई सामान नहीं है वह बंद हो चुकी है स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी भड़ास निकालते हुए कहा कि उन्होंने सुपारी ले ली है अखिलेश यादव को हिंदुओं का एक भी वोट मिलना बहुत मुश्किल है प्रियंका गांधी के बेहद करीबी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन का कोई हिस्सा नहीं है वह तो सिर्फ ईडी और सीबीआई से डरकर अपना ढ़ोल बजा रहे हैं और कुछ नहीं है लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कहा कि जब चुनाव घोषित होगा तब बात करेंगे ।

पीएम मोदी की तारीफ करते हैं क्या बीजेपी से चुनाव लड़ने का इरादा है के सवाल पर बोले कि मोदी जी कोई बीजेपी के ही पीएम थोड़े ही है वह हमारे भी हैं वह देश के प्रधानमंत्री हैं और अगर वह अच्छा काम करेंगे तो उसका समर्थन भी करना चाहिए और जब गलत काम करेंगे तो उसकी आलोचना भी करनी चाहिए और जब अच्छा काम करेंगे तो उसकी सराहना भी करेंगे।

Sambhal

Dec 23 2023, 18:19

भाजपा महिला मोर्चा की ओर से नमो ऐप डाउनलोड कराने के लिए कैम्प का आयोजन

संभल- चंदौसी नगर में एस एम डिग्री कॉलेज पर शीर्ष संगठन के आदेशानुसार भाजपा जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह उर्फ रिंकू के नेतृत्व में भाजपा महिला मोर्चा जिला संभल के द्वारा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राखी सिरोही के नेतृत्व में नमो ऐप डाउनलोड कराने के लिए एक कैम्प का आयोजन किया गया।

जिसमें 75 लोगों को नमो ऐप डाउनलोड कराई, साथ ही भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही भारत विकसित संकल्प यात्रा के अंतर्गत आने वाली योजनाओं के बारे में भी विस्तार से लोगों को बताया ।जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग सभी योजनाओं का लाभ ले सकें।सरकार द्वारा सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाया जा रहा है। भाजपा महिला मोर्चा की बहनों द्वारा बूथ तक नमो ऐप डाउनलोड कराने का काम , सेल्फी विद लाभार्थी का काम किया गया।

इस कैम्प की संयोजिका भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष किरन शर्मा रहीं। कैम्प में जिला अध्यक्ष राखी सिरोही जी, जिला मीडिया प्रभारी आशा गोस्वामी , जिला मंत्री रेखा सैनी, उपाध्यक्ष नीलम अरोरा, प्रीती शर्मा आदि बहनों का सहयोग रहा।