*कार्डधारकों को गेहूं-चावल के साथ बाजारा भी मिलेगा*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही । जिले में दो लाख 97 हजार कार्डधारकों को फरवरी से गेहूं-चावल के साथ बाजरा भी मिलेगा। शुरूआत में शासन ने 1913 क्विंटल बाजरे का आवंटन भी कर दिया है। अंत्योदय को 10 किलो और पात्र गृहस्थी को दो किलो प्रति कार्ड बाजरा दिया जाएगा।जिले की 546 ग्राम पंचायतों और सात नगर निकायों में कुल 725 कोटे की दुकानें हैं। जहां 38 हजार अंत्योेदय कार्डधारक और दो लाख 50 हजार से अधिक पात्र गृहस्थी कार्डधारक प्रति महीने शासन से मिलने वाली नि:शुल्क राशन सुविधा का लाभ लेते हैं। श्री अन्न यानि मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए दिसंबर में शासन ने कोटे की दुकानों से मोटा अनाज वितरित करने का निर्णय लिया। विभागीय सचिव का पत्र आने के बाद पूर्ति विभाग व्यवस्था को प्रभावी बनाने की मुहिम में जुट गया है। अंत्योदय कार्डधारकों को पहले 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल मिलता था, लेकिन अब 14 किलो गेहूं, 11 किलो चावल और 10 किलो बाजरा मिलेगा। इसी तरह अंत्योदय कार्डधारक को प्रति यूनिट दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल के स्थान पर दो किलो गेहूं, एक किलो चावल और दो किलो बाजरा दिया जाएगा।
फरवरी से इसकी शुरूआत होनी है, लेकिन अब तक सिर्फ 1913 क्विंटल बाजरा आवंटित किया गया है जो कार्डधारक एवं यूनिट के सापेक्ष मात्र 30 फीसदी भी नहीं है। जिससे समय से कार्डधारकों को बाजरे की आपूर्ति कर पाना विभाग के लिए बड़ी चुनौती होगी। जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह ने कहा कि कार्डधारकों को फरवरी से बाजरा दिया जाएगा। जिसके लिए सभी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
Jan 02 2024, 14:35