*यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 96 केंद्रों पर कराई जाएगी*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 96 केंद्रों पर होगी। डीएम गौरांग राठी ने 103 केंद्रों के प्रस्ताव को अस्वीकृत करते हुए 96 विद्यालयों को केंद्र बनाने की मंजूरी ने दी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर केंद्रों की सूची को अपलोड कर दिया।
अनंतिम सूची में प्रस्तावित 93 केंद्रों में छह राजकीय समेत 10 विद्यालयों को काटकर 13 नए को शामिल किया गया। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने फरवरी में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए 24 नवंबर को 93 केंद्रों की अंनतिम सूची जारी किया गया। जरुरी संसाधनों की कमी के कारण छह राजकीय विद्यालयों को पहले ही सूची से बाहर कर दिया। 93 केंद्रों को लेकर विद्यालयों की तरफ से कुल 126 आपत्तियां शिक्षा विभाग के पास आई।
जिसमें छात्र - छात्राओं के केंद्रों की दूरी एवं आवंटन का मामला , पूर्व में कई साल तक कई रहे केंद्र विद्यालय के न बनने जैसी शिकायतें शामिल रही। डीएम के निर्देश पर गठित टीम ने 41 विद्यालयों की जांच कर रिपोर्ट सौंपी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने राजकीय समेत 14 विद्यालयों को काटकर 23 नए विद्यालयों को केंद्र बनाने का प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी के पास भेजा। हालांकि उसे स्वीकृति नहीं किया गया। करीब पखवारे भर से अधिक समय तक चले मंथन के बाद 96 केंद्र बनाए गए हैं। जिससे बार्ड से प्रभावित 93 के स्थान पर अब 96 केंद्र बने हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक विकालय भारती ने बताया कि जिला स्तरीय समिति के समक्ष 103 केंद्रों की सूची भेजी गई थी। लेकिन डीएम ने 96 केंद्रों की मंजूरी दी। स्वीकृति मिलने के बाद उसे परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। अगर किसी विद्यालय की आपत्ति दर्ज करानी होगी तो वह सीधे परिषद के पास जाएगा।
बताते चलें कि 2024 में होने वाली बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 56 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।
Jan 02 2024, 14:32