*2000 कक्ष निरीक्षकों की रहेगी निगरानी, स्कूलों से शिक्षकों की मांगी गई सूची*
भदोही- जिला विद्यालय निरीक्षक विकालय भारती ने कहा कि बोर्ड की तैयारी चल रही है। केंद्र का निर्धारण हो चुका है। स्कूलों से शिक्षकों की सूची मांगा गई है। जिसके मिलने पर निरीक्षक तय होंगे। उन्होंने अनुमान जताया कि दो हजार से 22 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी परीक्षा में लगेंगी। जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण हो चुका है। अब शिक्षा विभाग कक्ष निरीक्षक संग मजिस्ट्रेट की तैनाती की कवायद में जुट गया है। इसके लिए राजकीय वित्तपोषित और वित्तविहीन विद्यालयों से शिक्षकों की सूची मांगी है। मकर संक्रांति तक कक्ष निरीक्षकों की तैनाती कर ली जानी है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से फरवरी में संभावित बोर्ड परीक्षा के लिए 93 केंद्रों की अंनतिम सूची जारी किया गया था। छात्र - छात्राओं की सुरक्षा एवं सहूलियत के मद्देनजर जिला स्तरीय समिति ने संसाधन विहीन 10 विद्यालयों को काटकर 13 स्कूलों को शामिल किया। जिससे 96 केंद्रों फाइनल हो गए। केंद्र का निर्धारण तय होने के बाद विभाग अब कक्ष निरीक्षकों के चयन की कवायद में जुट गया है।
परीक्षा को पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए कक्ष में की अहम भूमिका होती है। जिसके लिए राजकीय वित्तपोषित और वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों की सूची मांगी गई है। 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 56 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। 20 छात्र - छात्राओं पर एक कक्ष निरीक्षक के हिसाब से तैनाती होनी है। माध्यमिक से कक्ष निरीक्षक कम होने पर बेसिक शिक्षा से उसकी पूर्ति होगी।
Jan 01 2024, 17:51