*नव वर्ष पर धर्म स्थलों पर दर्शन पूजन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रही पुलिस*
भदोही- नव वर्ष पर भदोही के प्रमुख धर्म स्थलों पर सुबह से ही दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पड़ी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रही। कतारबद्ध होकर श्रद्धालु दर्शन पूजन करते रहे। श्रद्धालुओं की आस्था ठंड पर भारी दिखी। बता दें कि जनपद में नव वर्ष पर लोग सुबह से ही स्नान ध्यान करके पूजन अर्चन के लिए विभिन्न प्रख्यात धर्मस्थली पहुंचे। श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर धर्म स्थलों पर लगी कि जैसा किसी मेले का आयोजन किया गया हो। धर्मस्थल पर तैनात पुलिस बल ने श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर दर्शन पूजन कराया।
नव वर्ष पर जनपद के पर्यटन स्थल सीतामढ़ी, प्राचीन शिवालय बाबा सेमराधनाथ, बाबा तिलेश्वर नाथ, बड़े शिव धाम, बाबा पांडव नाथ एवं हरिहरनाथ मंदिर परिसर में सुबह से श्रद्धालुओं की दर्शन पूजन के लिए कतार लगी रही। नव वर्ष पर जनपद के सभी शिवालय धर्मस्थली श्रद्धालुओं से गुलजार रहा। जिले के कोईरौना थाना क्षेत्र स्थित सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी पर्यटन स्थल पर आज नववर्ष पर जहां जनपद के लोगों की भीड़ लगी रही तो वहीं पर्यटन स्थल होने के कारण देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक सीतामढ़ी पहुंचकर मां सीता का दर्शन पूजन किया और वाल्मीकि आश्रम पहुंचकर स्थानीय लोगों से सीतामढ़ी के महत्व की जानकारी ली। सीतामढ़ी में पर्यटक एवं जनपद लोगों की भीड़ से पूरा क्षेत्र भरा रहा। सीतामढ़ी में श्रद्धालुओं के अधिक भीड़ से दुकानदारों की आज खूब चांदी रही।
Jan 01 2024, 17:48