*सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बने सचेन्द्र*

कृष्णपाल (केडी सिंह)

सीतापुर- ब्लॉक सभागार में उत्तर प्रदेश पंचायती राज्य ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ब्लॉक इकाई का चुनाव हुआ। इसमें ब्लॉक अध्यक्ष प्रत्याशी सचेन्द्र कुमार ने संतोष यादव को 14 मत से हराकर जीत दर्ज की। अन्य पदों के लिए प्रत्याशी निर्विरोध रहे। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। एडीओ पंचायत इकराम अली सहित ब्लॉक कर्मियों ने नव नव निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी।

ब्लॉक सभागार में उत्तर प्रदेश पंचायती राज्य ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मनोज भार्गव के मौजूदगी में ब्लॉक अध्यक्ष के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। ब्लॉक के 179 सफाई कर्मियों के सापेक्ष 158 ने मताधिकार का प्रयोग किया। ब्लॉक अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सचेन्द्र कुमार को 86 जबकि दूसरे प्रत्याशी संतोष कुमार यादव को 72 मत मिले। सचेन्द्र कुमार ने 14 मतों से जीत दर्ज की।

वहीं श्रवण कुमार को मंत्री अशोक कुमार को कोषाध्यक्ष प्रह्लाद भारती को प्रचार मंत्री जयप्रकाश को संरक्षक के रूप में निर्विरोध चुना गया। इस मौके पर एडीओ पंचायत इकराम अली सहित ब्लाक कर्मियों की तरफ से नव निर्वाचित अध्यक्ष व पदाधिकारियों को बधाई दी गयी।

*विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरकार की उपलब्धियों की दी गई जानकारी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- विकास खंड की ग्राम पंचायत सुल्तानपुर तकिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मीकांत त्रिवेदी भाजपा मंडल मंत्री ने कहा कि, सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। देश और प्रदेश की सरकार समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति को लाभान्वित करने का काम कर रही है। आप सभी लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं और लोगों को भाजपा सरकार की नीतियों से अवगत कराते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा का परचम लहराने में अपना योगदान करें।

इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा, आशीष मिश्रा ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर, ग्राम पंचायत सचिव कुलदीप कुमार ने अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी और उपस्थित लोगों से उसका लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमतीसुखदेवी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

*गन्ने से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- लहरपुर तंबौर मार्ग पर ग्राम मतुआ चौराहे पर गन्ने से भरा ओवरलोड ओवरहाइट ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा। हालांकि गनीमत रही कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। जानकारी के अनुसार लहरपुर तंबौर मार्ग पर गन्ने से भरा एक ट्रक मतुवा चौराहे पर रविवार देर शाम अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक को पलटते हुए देखकर लोग मौके से भाग गए।

बता दें कि आजकल गन्ने का सीजन चल रहा है और सैकड़ो की संख्या में गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक हर गांव शुगर मिल गन्ना लेकर जा रहे हैं, ओवरलोड और ओवर हाइट होने के कारण यह ट्रक अक्सर अनियंत्रित होकर पलट जाते हैं। रविवार देर शाम लहरपुर तंबौर मार्ग पर मतुआ चौराहे पर एक गन्ने से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट जाने से वहां पर मौजूद लोग व दुकानदार भी बाल बाल बच गए।

*घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर के मोहल्ला बहलोलपुर से घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद आजाद पुत्र इस्तिखार अहमद निवासी मोहल्ला बहलोलपुर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, रविवार को वह घर के बाहर बाइक खड़ी करके अंदर गया था थोड़ी देर बाद घर से बाहर वापस आने पर उसकी बाइक गायब थी। काफी तलाश करने के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चल सका है।

मो आजाद ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस संबंध में नगर चौकी प्रभारी राम आसरे चौधरी ने बताया कि, प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

*शीशम की लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली सीज, एक गिरफ्तार*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नबीनगर तिराहे के निकट कोतवाली पुलिस ने जांच के दौरान हरे शीशम की लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम वरिष्ठ उपनिरीक्षक ऋषभ यादव एवं पुलिस टीम के द्वारा नवी नगर तिराहे के निकट चैकिंग के दौरान शीशम की लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली को सूचना के आधार पर जांच के लिए रोका गया। इस दौरान पुलिस को देखकर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, पुलिस ने ग्राम बिलरिया निवासी जमील अहमद को मौके से बंदी बनाया।

बंदी बनाए गए जमील अहमद ने बताया कि चालक अनीश जो सैदीपुर, गया सराय का रहना वाला है, मौके से फरार हो गया है। लकड़ी कटान के प्रपत्र ना दिखा पाने पर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कोतवाली में सीज कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, वन अधिनियम की धारा 4/10 एवं उत्तर प्रदेश ट्रांजिट आफ टिंबर फॉरेस्ट प्रोड्यूस की धारा 3/28 के तहत अपराध दर्ज किया गया है, चालक मौके से फरार हो गया।

*प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सुना*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकास खंड कार्यालय सभागार में रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सुना।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा जिला मंत्री उदित बाजपेई के नेतृत्व में ब्लाक सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को डिजिटल के माध्यम से सुना और देखा गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला प्रतिनिधि सोनू रस्तोगी, नगर मंडल उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा, जिला सह संयोजक सोशल मीडिया विभाग प्रखर रस्तोगी, नीरज कुमार, सुरेश मौर्य, निर्मल पाण्डेय, राजेश कुमार, प्रधान प्रतिनिधि अतुल शुक्ला,प्रधान शुभम श्रीवास्तव, अनुभव अवस्थी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*मुलाहिमपुर निवासिनी साजिदा पत्नी मुस्ताक ने तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम मुलाहिमपुर निवासिनी साजिदा पत्नी मुस्ताक ने तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उसके पति मुस्ताक अहमद राजकीय कृषि फॉर्म परसेंडी में प्रक्षेत्र पद पर तैनात हैं ,गांव का हौसला प्रसाद फार्म पर चौकीदारी का कार्य करता था, जिसे उसके द्वारा सही ढंग से ड्यूटी न करने पर उसे हटा दिया गया था।

हौसला प्रसाद को पद से हटाए जाने से नाराज होकर हौसला प्रसाद की पत्नी उर्मिला उसके पुत्र शिवा, सूरज मान और सनी देवल घर पर आए और उसके पति मुस्ताक अहमद के बारे में जानकारी ली कि कहां है मेरे द्वारा मना करने पर कि वह घर पर नहीं है, सभी लोग नाराज होकर बाल पकड़ कर जमीन में गिराकर गंदी-गंदी गालियां दी वह मारा पीटा और धमकी दी कि तुम लोगों को झूठे केस में फंसा देंगे। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, पीड़िता की तहरीर पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*भारत संकल्प यात्रा सरकार की उपलब्धियों गिनाई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड की ग्राम पंचायत बेहड़ा कोदहरा व ग्राम पंचायत महुवा ताल में विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार की उपलब्धियां के बखान के साथ सम्पन्न कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि, सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभ आम जनता तक पहुंचाने एवं विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करना है।

इस मौके पर उन्होंने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला योजना, मृदा परीक्षण आदि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।

विकसित भारत कार्यक्रम में जहां सभी सरकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे, वहीं आपूर्ति विभाग एवं शिक्षा विभाग के किसी भी प्रतिनिधि ने कार्यक्रम में भाग लेना उचित नहीं समझा।

इस मौके पर डॉ सरोज लता, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा,सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ओमेंद्र वर्मा, आशीष मिश्रा ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर, ग्राम पंचायत अधिकारी कुलदीप कुमार ने अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी और उपस्थित लोगों से उसका लाभ उठाने की अपील की।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनीता वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि अवनीश वर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

*न्यायालय के आदेश पर युवती को भगाए जाने का दर्ज किया अपराध*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर युवती को भगाए जाने का दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरिया प्रहलाद पुर निवासी संजय पुत्र महेश प्रसाद ने न्यायालय एसीजेएम फर्स्ट के यहां वाद दायर कर आरोप लगाया है कि, उसकी बहन को गांव के सुशील पुत्र रामकुमार ने विगत 22 सितंबर को गांव के दिलीप व जीतू के सहयोग से भगा ले गया था, कई बार कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी प्रथम सूचना दर्ज नहीं की गई उसके बाद पुलिस अधीक्षक से मिलकर प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने के बाद पुलिस महानिदेशक को रजिस्टर्ड पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई न होने के चलते न्यायालय में वाद दायर किया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर अपराध दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

ट्रॉली बेचने की बात पर भाइयों ने अपने भाई को जमकर पीटा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम फतेमल्लपुर मजरा दनियालपुर में पिता के इलाज के लिए ट्रॉली बेचने की बात पर भाइयों ने अपने भाई को जमकर पीटा, पुलिस ने दर्ज किया अपराध। 

फतेमल्लपुर गांव के निवासी नफीस खान पुत्र बाबू खान ने कोतवाली तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, वह अपने पिता के साथ अपने भाइयों से अलग गांव में रहता है, उसके पिताजी बीमार है उनके इलाज के लिए वह अपनी ट्राली को बेचने की बात कह रहा, तभी उसके बड़े भाई हसीब,माठू व छोटा भाई समीम खान आ गए और कहा कि तुम ट्राली नहीं बेच सकते हो इस पर विवाद होने लगा तब उपरोक्त भाइयों ने उसे गाली गलौज करते हुए मारा पीटा और बचाने के लिए मौके पर आए पिता को भी भाइयों ने पीटा।

गांव वालों के आ जाने पर सभी भाई जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। कोतवाली प्रभारी तालगांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, पीड़ित भाई की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।