*एसडीएम के अर्दली ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, पारिवारिक कलह बनी मौत की वजह*
अमेठी- देर रात पारिवारिक कल के चलते एसडीएम के अर्दली ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।मृतक गौरीगंज थाना क्षेत्र के महिमापुर गांव का रहने वाला था। पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी रेल मार्ग स्थित ताला स्टेशन के नजदीक लोहरता गांव का है।जहां देर रात गौरीगंज एसडीएम के अर्दली भोला पांडेय ने पारिवारिक कलह के चलते ट्रेन के आगे खुद कर आत्महत्या कर ली।
भोर में शौच के लिए गए ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा देखा तो हड़कप मच गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी।बताया जा रहा है कि कल देर शाम मृतक भोला पांडेय का उसके परिवार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद वो रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और ट्रेन के आगे कूद गया।।मृतक गौरीगंज थाना क्षेत्र के महिमापुर गांव का रहने वाला था।
एसएचओ ने कहा
पूरे मामले पर अमेठी एसएचओ अरुण द्विवेदी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि भोला पांडेय का कल देर शाम किसी बात को लेकर परिवार में विवाद हुआ था जिसके बाद उमाशंकर ने ट्रेन के आगे खुद का आत्महत्या कर ली है।सूचना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच में यह भी पता चला है कि देर शाम करीब 7 बजे मृतक भोला पांडेय एसडीएम आवास के बाहर अलाव ताप रहा था इसके बाद वहां से कहीं चला गया।
Jan 01 2024, 16:46