अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी
अमेठी।अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी दौरे के दूसरे दिन अलग ही अंदाज में दिखी।एचएएल गेस्ट हाउस से निकलकर जन संवाद कार्यक्रम यात्रा में शामिल होने जा रही सांसद मुंशीगज बाजार में चाय पीने के लिए रुकी।
सांसद के रुकते ही मुंशीगंज बाजार में व्यापारियों ने पानी निकासी के लिए नाल ना होने की शिकायत सांसद से जिसके बाद सांसद स्मृति ईरानी गांधी खानदान पर जमकर हमला बोला।सांसद ने कहा कि 40 साल पहले गांधी खानादान ने यहाँ गेस्ट हाउस बना लिया लेकिन उन्हें इसी बाजार में लोगों की सबसे बड़ी समस्या नाला नही दिखा।15 सालों तक राहुल गांधी यहाँ के सांसद थे और यही पर उनका गेस्ट हाउस था लेकिन उन्हें बाजार में नाले की समस्या नही दिखी।
सांसद ने ये भी कहा कि 40 साल से इस नाला को बनाने का प्रस्ताव ही नही दिया गया तो नाला कहां से बन जायेगा।व्यपारियों की समस्या को देखते हुए सांसद ने तत्काल मौके पर मौजूद जिला पंचायत अद्यक्ष राजेश अग्रहरी को जल्द से जल्द नाला बनवाने का आदेश दिया।आपको बता दे मुंशीगंज चौराहे के पास में ही स्थित संजय गांधी अस्प्ताल के गेस्ट हाउस में रुककर पूर्व सांसद राहुल गांधी लोगों से मुलाकात किया करते थे।
Jan 01 2024, 16:45