*घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर के मोहल्ला बहलोलपुर से घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद आजाद पुत्र इस्तिखार अहमद निवासी मोहल्ला बहलोलपुर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, रविवार को वह घर के बाहर बाइक खड़ी करके अंदर गया था थोड़ी देर बाद घर से बाहर वापस आने पर उसकी बाइक गायब थी। काफी तलाश करने के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चल सका है।

मो आजाद ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस संबंध में नगर चौकी प्रभारी राम आसरे चौधरी ने बताया कि, प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

*शीशम की लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली सीज, एक गिरफ्तार*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नबीनगर तिराहे के निकट कोतवाली पुलिस ने जांच के दौरान हरे शीशम की लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम वरिष्ठ उपनिरीक्षक ऋषभ यादव एवं पुलिस टीम के द्वारा नवी नगर तिराहे के निकट चैकिंग के दौरान शीशम की लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली को सूचना के आधार पर जांच के लिए रोका गया। इस दौरान पुलिस को देखकर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, पुलिस ने ग्राम बिलरिया निवासी जमील अहमद को मौके से बंदी बनाया।

बंदी बनाए गए जमील अहमद ने बताया कि चालक अनीश जो सैदीपुर, गया सराय का रहना वाला है, मौके से फरार हो गया है। लकड़ी कटान के प्रपत्र ना दिखा पाने पर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कोतवाली में सीज कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, वन अधिनियम की धारा 4/10 एवं उत्तर प्रदेश ट्रांजिट आफ टिंबर फॉरेस्ट प्रोड्यूस की धारा 3/28 के तहत अपराध दर्ज किया गया है, चालक मौके से फरार हो गया।

*प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सुना*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकास खंड कार्यालय सभागार में रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सुना।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा जिला मंत्री उदित बाजपेई के नेतृत्व में ब्लाक सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को डिजिटल के माध्यम से सुना और देखा गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला प्रतिनिधि सोनू रस्तोगी, नगर मंडल उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा, जिला सह संयोजक सोशल मीडिया विभाग प्रखर रस्तोगी, नीरज कुमार, सुरेश मौर्य, निर्मल पाण्डेय, राजेश कुमार, प्रधान प्रतिनिधि अतुल शुक्ला,प्रधान शुभम श्रीवास्तव, अनुभव अवस्थी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*मुलाहिमपुर निवासिनी साजिदा पत्नी मुस्ताक ने तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम मुलाहिमपुर निवासिनी साजिदा पत्नी मुस्ताक ने तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उसके पति मुस्ताक अहमद राजकीय कृषि फॉर्म परसेंडी में प्रक्षेत्र पद पर तैनात हैं ,गांव का हौसला प्रसाद फार्म पर चौकीदारी का कार्य करता था, जिसे उसके द्वारा सही ढंग से ड्यूटी न करने पर उसे हटा दिया गया था।

हौसला प्रसाद को पद से हटाए जाने से नाराज होकर हौसला प्रसाद की पत्नी उर्मिला उसके पुत्र शिवा, सूरज मान और सनी देवल घर पर आए और उसके पति मुस्ताक अहमद के बारे में जानकारी ली कि कहां है मेरे द्वारा मना करने पर कि वह घर पर नहीं है, सभी लोग नाराज होकर बाल पकड़ कर जमीन में गिराकर गंदी-गंदी गालियां दी वह मारा पीटा और धमकी दी कि तुम लोगों को झूठे केस में फंसा देंगे। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, पीड़िता की तहरीर पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*भारत संकल्प यात्रा सरकार की उपलब्धियों गिनाई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड की ग्राम पंचायत बेहड़ा कोदहरा व ग्राम पंचायत महुवा ताल में विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार की उपलब्धियां के बखान के साथ सम्पन्न कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि, सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभ आम जनता तक पहुंचाने एवं विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करना है।

इस मौके पर उन्होंने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला योजना, मृदा परीक्षण आदि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।

विकसित भारत कार्यक्रम में जहां सभी सरकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे, वहीं आपूर्ति विभाग एवं शिक्षा विभाग के किसी भी प्रतिनिधि ने कार्यक्रम में भाग लेना उचित नहीं समझा।

इस मौके पर डॉ सरोज लता, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा,सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ओमेंद्र वर्मा, आशीष मिश्रा ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर, ग्राम पंचायत अधिकारी कुलदीप कुमार ने अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी और उपस्थित लोगों से उसका लाभ उठाने की अपील की।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनीता वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि अवनीश वर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

*न्यायालय के आदेश पर युवती को भगाए जाने का दर्ज किया अपराध*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर युवती को भगाए जाने का दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरिया प्रहलाद पुर निवासी संजय पुत्र महेश प्रसाद ने न्यायालय एसीजेएम फर्स्ट के यहां वाद दायर कर आरोप लगाया है कि, उसकी बहन को गांव के सुशील पुत्र रामकुमार ने विगत 22 सितंबर को गांव के दिलीप व जीतू के सहयोग से भगा ले गया था, कई बार कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी प्रथम सूचना दर्ज नहीं की गई उसके बाद पुलिस अधीक्षक से मिलकर प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने के बाद पुलिस महानिदेशक को रजिस्टर्ड पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई न होने के चलते न्यायालय में वाद दायर किया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर अपराध दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

ट्रॉली बेचने की बात पर भाइयों ने अपने भाई को जमकर पीटा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम फतेमल्लपुर मजरा दनियालपुर में पिता के इलाज के लिए ट्रॉली बेचने की बात पर भाइयों ने अपने भाई को जमकर पीटा, पुलिस ने दर्ज किया अपराध। 

फतेमल्लपुर गांव के निवासी नफीस खान पुत्र बाबू खान ने कोतवाली तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, वह अपने पिता के साथ अपने भाइयों से अलग गांव में रहता है, उसके पिताजी बीमार है उनके इलाज के लिए वह अपनी ट्राली को बेचने की बात कह रहा, तभी उसके बड़े भाई हसीब,माठू व छोटा भाई समीम खान आ गए और कहा कि तुम ट्राली नहीं बेच सकते हो इस पर विवाद होने लगा तब उपरोक्त भाइयों ने उसे गाली गलौज करते हुए मारा पीटा और बचाने के लिए मौके पर आए पिता को भी भाइयों ने पीटा।

गांव वालों के आ जाने पर सभी भाई जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। कोतवाली प्रभारी तालगांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, पीड़ित भाई की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*विशेष कैम्प लगाकर पात्रों को अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड जारी करें : डीएम*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि योजनाओं का पूर्ण लाभ पात्रों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये।

आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए पात्रों के अधिक से अधिक गोल्डेन कार्ड जारी किए जाये। उन्होंने कहा कि पात्रता के अनुसार राशन कार्ड के लाभार्थियों के भी ज्यादा से ज्यादा कार्ड बनाये जाये तथा किसी भी पात्र लाभार्थी का गोल्डेन कार्ड बनने से छूटने न पाये। अधिक से अधिक विशेष कैम्प लगाकर लक्ष्य के अनुसार गोल्डन कार्ड जारी कराए जाये।

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक जांच कराए जाने एवं चिन्हित मरीजों का समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों के लिये आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। टीपीटी स्टेटस की रैंडम जांच कराए जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित किया जाये और एवं नियमित रूप से काउंसलिंग की जाये। लक्ष्य के सापेक्ष संस्थागत प्रसव कराए जायें। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि जनपद में संचालित पैथालाजी लैब की जांच करें एवं अनाधिकृत रूप से संचालित पैथालाजी लैब्स को तत्काल बंद कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ई-कवच पोर्टल पर एएनएम द्वारा नियमित रूप से कार्य किया जाये।

लंबित आशा भुगतान तत्काल सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। ई संजीवनी एप के माध्यम से संचालित टेली कंसल्टेशन सेवा में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सीएचओ की नियमित रूप से समय से उपस्थित हों एवं लक्ष्य के अनुसार मरीजों को ई संजीवनी एप के माध्यम से टेली कंसल्टेशन सेवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।

टीकाकरण हेतु ड्यू लिस्ट समय से अपडेट कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि सभी सत्रों का नियमित रूप से सुपरवीजन सुनिश्चित किया जाये। सीतापुर अर्बन, सिधौली, हरगांव, रेउसा, मिश्रिख, पिसावां, बेहटा, सांडा, रामपुर मथुरा, एवं खैराबाद में नियमित टीकाकरण सत्रों के खराब सुपरवीजन पर चेतावनी जारी करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार सहित सभी एमओआईसी, जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के श्री रामलीला मैदान स्थित पक्के तालाब तीर्थ पर शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का बखान किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस अवसर पर उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उपस्थित जनों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

कार्यक्रम को भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी, रामनरेश त्रिवेदी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि, देश व प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं और उन योजनाओं का लाभ भी बड़ी संख्या में लोगों को मिल रहा है जो लोग योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह गए हैं उन सभी को चिन्हित कर योजनाओं का लाभ दिलाने का काम किया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता वीरेन्द्र पुरी ने किया। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश कुमार बाजपेई, राजेश्वर रस्तोगी , राम नरेश त्रिवेदी, मनोज गुप्ता,प्रमोद बाजपेई, प्रमोद अवस्थी, राजू तिवारी, रामानंद अवस्थी,भाजपा विस्तारक बाल मुकुंद, मयंक टंडन , सहित भारी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

भाजपा सरकार के द्वारा अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है: विधायक सुनील वर्मा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड परसेंडी की ग्राम पंचायत ककरा मउ सरैयां एवं ग्राम पंचायत बमनापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवृत मान भाजपा विधायक सुनील वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसका असर धरातल पर दिखाई दे रहा है।

 समाज के सभी लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए योगी और मोदी की सरकार कृत संकल्पित हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उदित बाजपेई जिला मंत्री भाजपा ने कहा कि योगी और मोदी सरकार के कार्यों से संपूर्ण समाज लाभान्वित हो रहा है, आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाना है जिससे कि सभी योजनाओं का लाभ आप सबको मिलता रहे। 

अनूप श्रीवास्तव भाजपा मंडल अध्यक्ष ने भी सरकार की उपलब्धियां का बखान किया। कार्यक्रम को रामनरेश त्रिवेदी भाजपा नेता व मनोज कुमार त्रिवेदी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आप सभी बढ़-चढकर उठाएं और एक बार फिर भाजपा सरकार को केंद्र में विजई बनाएं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय वर्मा, संजय शुक्ला, गोविंद गोपाल सिंह, अखिलेश दीक्षित, करण सिंह, किशन शुक्ला सहित भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।