सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा 2024 के चुनाव में झारखंड में विधानसभा के लिए 40 और लोकसभा के लिए 8 उम्मीदवार उतरेगी


Image 2Image 3

रांची: झारखंड में सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा अपने पैर जमाने के लिए इस बार बड़ा रिस्क लेने जा रहे हैं।भाजपा में पुन: शामिल होने के अटकलों से अलग हट कर इस बार 2024 के चुनाव में वे लोकसभा के 7 और विधानसभा के 35 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ेने की तैयारी कर रहे हैं।

भाजमो के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारी पार्टी ने झारखंड में तय किया है कि 2024 के चुनाव में लोकसभा से 8 सीटों पर तथा विधान सभा के 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

 उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी झारखंड को विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए जनहित के सभी मामलों को प्रमुखता से सरकारी तंत्र के सामने उठाया है।

पार्टी ने जन मुद्दों के समाधान के दिशा में पहल कर सरकार पर दबाव भी बनाया है। राज्य के 20 जिलों में मोर्चा काम कर रहा है। तिवारी ने कहा कि पार्टी के संरक्षक विधायक सरयू राय ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को ‘‘संपर्क, समस्या और समाधान’’ का मूल मंत्र दिया है। पार्टी इसी मंत्र पर चल रही है।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहें. पार्टी झारखंड के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से जनता के बीच जाने को तैयार है। आगामी लोकसभा और विधानसभा का चुनाव पार्टी अपने बल पर कार्यकर्ताओं के सहयोग से लड़ेगी। लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर, धनबाद, पलामू, चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह में पार्टी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करेगी। तिवारी ने कहा कि जनता के जुड़े लोगों को ही पार्टी अपना प्रत्याशी बनाएगी। पार्टी ने चुनाव लड़ने के लिए दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के 8, उत्तरी छोटानागपुर के 6, कोल्हान के 8, संथालपरगना के 5 और पलामू प्रमंडल के 8 विधानसभा सीटों को चिन्हित किया है। जनवरी महीने में कार्यकारिणी की बैठक में चुनावी समीक्षा होगी, जिसमें सभी जिलों के अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित रहेंगे।

 फरवरी महीने में सभी प्रमंडल में बूथ स्तर की बैठक होगी और फिर जिलों में बैठक होगी।

दक्षिण पूर्वी रेलवे आद्रा प्रमंडल द्वारा चलाया गया चेकिंग सह जागरूकता अभियान


Image 2Image 3

सरायकेला : दक्षिण पूर्वी रेलवे आद्रा प्रमंडल अधीन चांडिल स्टेशन प्लेटफार्म में कार्यक्रम के दौरान चांडिल रेल पुलिस एवं एनजीओ एम ए एन टी (NGO MANT) पुरुलिया के कॉउंसेलर चित्रा पाल के साथ चेकिंग सह जागरुकता अभियान चलाया गया। 

जिसमें बचपन बचाओ अभियान के साथ -साथ बाल एवं महिला सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।इस संदर्भ में थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु रेल थाना प्रभारी रमेश कुमार उनके सहयोगी , आर0पी0एफ0 चाण्डिल सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार, हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश कुमार, कांस्टेबल तन्मय मंडल के साथ संयुक्त रूप से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान चलाया गया।

सर्च अभियान यात्रा करने वाले यात्रियों के बीच चलाया गया, चेकिंग आभियान के दौरान फलाफल शून्य रहा तथा साथ ही साथ आर0पी0एफ0 चांडिल एवं जी0आर0पी0 चांडिल के संयुक्त तत्वावधान मे प्लेटफार्म नंबर- 01,02, 03 में यात्रा करने वाले यात्रियों, ट्रेनों में यात्रा कर रहें यात्रियों, आम नागरिक, स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों के बीच सुरक्षित यात्रा करने, किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने पीने का सामानों की सेवन न करने, नशाखुरानी से बचने, मोबाइल चोरी/छींनतई से बचने, प्लेटफार्म पार करने हेतु फुटओवर ब्रिज का उपयोग करने, खिड़की के सामने बैठे यात्री गाड़ी खुलने तथा धीरे होने पर मोबाईल पर बात न करने, बच्चे/बच्चियों की सुरक्षा में बचपन बचाओ अभियान तथा महिलाओं की सुरक्षा तथा मादक पदार्थ की चैकिंग/जागरुकता अभियान जी0आर0पी0 एवं आर0पी0एफ0 चाण्डिल के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के साथ संयुक्त रूप से चलाया गया ।

सभी यात्रियों से आग्रह किया गया कि किसी भी प्रकार के सहायता हेतु जी0आर0पी0 एवं आर0पी0एफ0 से मदद ले सकते हैं, इस संबंध में सभी यात्रियों को रेलवे द्वारा सहायता/मदद करने हेतु जारी नंबर- 139 एवं बच्चों की सहायता हेतु( C.W.C )द्वारा जारी नंबर- 1098 के बारे सभी यात्रियों को बताई गई कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के असुविधा होने पर उक्त नंबर पर फोन करें आपको मदद मिल जाएगी। एवं यात्रियों को शपथ दिलाई गई की 21 वर्ष से कम उम्र की नाबालिक बच्चों की शादी न कराई जाए पंपलेट बांटते हुए प्रचार प्रसार यात्रियों के बीच किया गया ।

1 जनवरी को ही हैप्पी न्यू ईयर क्यों मनाए? जानिए 2024 में भारतीय नव वर्ष कब से शुरू होगा


Image 2Image 3

नए साल की शुभकामनाएँ! क्या आपने कभी सोचा है कि जनवरी से नया साल क्यों शुरू होता है? 1 जनवरी को ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार नया साल शुरू होता है, जो आज भी प्रचलित कैलेंडर है। इतिहास में पहली बार नए साल का दिन 1 जनवरी को मनाया गया जब जूलियन कैलेंडर प्रभावी हुआ।आधुनिक समय में, सभी संस्कृतियाँ ग्रेगोरियन कैलेंडर का पालन नहीं करती हैं। हिंदू, चीनी, कॉप्टिक, यहूदी और इस्लामिक कैलेंडर में नए साल की तारीख अलग-अलग होती है।

भारत के कई पड़ोसी देश जैसे कि चीन, थाईलैंड, श्रीलंका, रूस, सऊदी अरब में 1 जनवरी को नया साल नही मनाया जाता है। रांची में भी अखंड भारत के बैनर तले ब्रजेश कुमार के भी लोगो से आग्रह किया की 1 जनवरी को नया साल न मनाए। उन्होंने कहा कि भारतीय नव वर्ष 2024 में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा मंगलवार 9 अप्रैल को पड़ रही है। इस दिन हिंदू नए वर्ष यानी नव संवत्सर की शुरुआत होती है। 

ब्रजेश कुमार ने लॉर्ड मेकाले की शिक्षा नीति पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह औपचारिक रूप से अंग्रेजी शिक्षा अधिनियम के रूप में जाना जाता है। जिसमे प्रत्येक बच्चा तन से भारतीय और मन से अंग्रेज हो गया है।

झारखंड सरकार वन विभाग की ओर से पृथ्वी, जंगल, पर्यावरण बचाओ के थीम पर Save Earth 2024 का भव आयोजन


Image 2Image 3

वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का मुख्य आकर्षण पपेट शो, छऊ नृत्य, सैंड आर्ट रहा 

रांची: झारखंड सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से मिशन Save Earth 2024 का शानदार आयोजन किया गया। वन प्रमंडल रांची के द्वारा ऑक्सीजन पार्क मोराबादी रांची में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रजावलित कर मुख्य अतिथि डॉ संजय श्रीवास्तव प्रधान मुख्य वन संरक्षक, कुलवंत सिंह, आईएफएस और शशिकर समांथा ने किया। इसके बाद पारंपरिक शुरुआत सरस्वती वंदना डांस और कत्थक नृत्य से किया गया।

 वन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारी विलुप्त होती लोक कला पपेट शो यानी की कटपुतली और छऊ नृत्य के माध्यम से भी पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ संजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम करने का उदेश्य आम लोगो को पर्यावरण से जोड़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा जन जागरुकता फैलाना है। इसके बाद छऊ नृत्य जिसका थीम प्रकृति रहा जिससे बहुत मनमोहक झांकियां प्रस्तुति दी। राजस्थानी कल्चर बेस पर ह्यूमन पपेट और स्ट्रिंग पपेट शो जो वन एवम पर्यावरण था जिसे सभी दर्शकों ने खूब सराहा। डांसर रॉकी के अगुआई में नागपुरी डांस हुआ जिसका थीम झारखंड की प्राकृतिक सौंदर्य को दर्शाया। इसके अलावा के सैंड आर्ट की प्रस्तुति द्वारा पृथ्वी को बेहतरीन रूप से दिखाया गया जिसे सभी दर्शकों में बहुत अधिक सराहा । ट्राइबल फैशन शो सुमंगल नाग और उनकी टीम के द्वारा दिया गया। जिसका थीम सतत जीवनशैली कैसे कैसे जिया जाया था।

समरिटन वेलफेयर फाउंडेशन ने नशा मुक्ति पर चलाया जागरूकता अभियान

Image 2Image 3

हज़ारीबाग : समरिटन वेलफेयर फाऊंडेशन ,हजारीबाग के द्वारा आज हजारीबाग के विभिन्न चौक चौराहों पर नशामुक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर युवाओं को जागरूक करने का कार्य किया। 

इस नाटक के माध्यम से आज के युवाओं को नशा न करने के हिदायत दी गई और स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवन जीने की अपील की गई साथ ही यह संदेश दिया गया की नशा हमारे लिए कितना घातक एवं खतरनाक है और यह हमारे जीवन को किस तरह से नष्ट कर देता है l

इस तरह के जागरूकता अभियान की शुरुआत करने के पहल पर संस्था के अध्यक्ष सह राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित अशोक कुमार ने बताया कि समरिटन वेलफेयर फाउंडेशन की स्थापना महात्मा नारायण दास ग्रोवर जो भारत में दो सौ से अधिक डीएवी विद्यालयों के संस्थापक थे, उनके ही प्रेरणा एवं सुझाव से 2007-8 में की गई। संस्था का एक मात्र उद्देश्य है कि गरीब, दलित आदिवासी, पिछड़ी जाति और समाज के दबे हुए लोगों को आगे बढ़ने के साथ उन्हें निशुल्क कोचिंग,नौकरी के लिए कौशल प्रशिक्षण देना एवं इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को जागरूक करना ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके । 

आज से पांच वर्ष पूर्व हजारीबाग के पूर्व उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने पिछड़ी जाति बालिका विद्यालय, मटवारी जो कल्याण विभाग,झारखंड सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय हैं में गरीब और वंचित वर्ग की बालिकाओं के शैक्षणिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने का कार्य बतौर शिक्षक दिया। जिसमे उन्होंने लगातार चार वर्षो निःशुल्क परीक्षा की तैयारी करवाई। उनके इस कार्य के लिए तत्कालीन सचिव,

कल्याण विभाग, हिमानी पांडे एवं पूर्व उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया। 

चार साल में उन्होंने विद्यालय को 12वें रैंक से रैंक 1 पर ला दिया । इस तरह के और कई सामाजिक कार्यों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के राष्ट्रपति पुरूस्कार से भी सम्मानित किया गया ।संस्था द्वारा हजारीबाग के सरकारी और गैर सरकारी विद्यार्थियों में विज्ञान में अभिरुचि जगाने विद्यार्थी विज्ञान मंथन को सभी जिलों में प्रसारित करने के साथ पीएम कौशल विकास अभियान एवं भौतिक विकास के लिए निरंतर कार्य करते आ रही है।

आज के इस नुक्कड़ नाटक की तैयारी तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता के द्वारा की गई थी जिसमे इस नुक्कड़ नाटक में प्रमुख रूप से शशिकांत कुमार, अमित कुमार कुशवाहा, कृष्ण कुमार दांगी, इंद्रजीत कुमार भारती, महेश, विक्रम, अनुप्रिया, गणेश, भीम आदि कई कलाकार उपस्थित थे ।

भाजपा ने झारखंड में गठबंधन की सरकार पर तुष्टिकरण का लगाया आरोप


Image 2Image 3

रांची : भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा सरकार के 4 साल पुरे होने पर सरकार के विकास संबंधी रिपोर्ट कार्ड को लगातार नकारने में लगी है ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका लाभ उठा सके।भाजपा ने गठबंधन की सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है।

बीजेपी ने हेमंत सरकार को एक बार इन कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया है। बीजेपी प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने पाकुड़ की घटना का जिक्र करते हुए कहा रिनॉय पहाड़िया को एक धर्म विशेष की महिला ने दोस्ती कर शादी का झांसा देकर उसका जबरन धर्म परिवर्तन करवाया। 

प्रदीप वर्मा ने बताया कि रिनॉय पहाड़िया जब थाने में रिपोर्ट करने गया तो मामला दर्ज नहीं किया गया। यह दर्शाता है हेमंत सरकार में धर्मांतरण, लव जिहाद और पशु तस्करी को बल दिया जा रहा है। 

आदिवासी इस राज्य में सुरक्षित नहीं है। एक विशेष समुदाय का प्रभाव हेमंत सरकार के अंदर है। सरकार के संरक्षण में ही सारा खेल चल रहा है।

हेमंत सोरेन को ED का आखिरी समन, इस बार दी राहत; कहा- इस बार खुद ही डिसाइड कर लें तिथि और जगह


Image 2Image 3

रांची : लगातार कई समन के बाद ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शुक्रवार को आखिरी समन जारी किया है। शुक्रवार को आखरी समन जारी करते हुए नोटिस में ईडी ने लिखा है कि इस बार आपकों पीएमएलए की धारा 50 के तहत आखिरी मौका बयान दर्ज करने के लिए दिया जा रहा है। ईडी ने मुख्यमंत्री को बयान दर्ज करने के लिए इस बार थोड़ी राहत दी है। कहा कि आप खुद समय, तिथि और जगह बताए। ईडी के अधिकारी उनसे उनके बताए स्थान समय और तिथि को आकर पूछताछ करेंगे।

 ईडी ने इस संबंध में हेमंत सोरेन को लिखित जानकारी देने के लिए दो दिनों का समय दिया है। ईडी ने यह भी लिखा है कि समन के आलोक में उनके हाजिर नहीं होने की वजह से मामले की जांच में अड़चन पैदा हो रही है और जांच प्रभावित है। ऐसे में ईडी के पास इस संबंध में पीएमएलए एक्ट की धारा के तहत उचित कार्रवाई करने का अधिकार है।

हेमंत सरकार के चार साल पुरे होने पर झामुमो उपलब्धियों भरा साल बता रही है, तो आजसू ने कहा- सरकार नियोजन नीति बनाने में विफल रही


Image 2Image 3

हेमंत सरकार के 4 साल पूरे होने पर सभी विपक्षी दल सरकार की नाकामियों को गिनवाने का काम कर रही है।वहीं झमुमो ने अपनी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कई कल्याणकारी योजनाओं को सरकार द्वारा चालू करने और जनता को सीधा लाभ पहुंचाने की बात कर रही है।जिसमे आप की योजना आप की सरकार आपके द्वार जैसे कार्यक्रम है। 

 जबकि इसी क्रम में आज आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पार्टी मुख्यालय में सरकार के चार साल पूरे होने पर एक वीडियो रिपोर्ट प्रस्तुत किया।

सुदेश महतो कहते हैं कि आज हम राज्य सरकार के 4 साल होने पर यही कहते है कि सरकार न नीति, न नियोजन, न रोजगार, किसी भी नीति पर काम नहीं कर सकी है। सरकार 4 वर्ष में न नियोजन नीति बना सकी न उधोग नीति बना सकी। इसका असर राज्य के नौजवान छात्रों पर पड़ा है। इस राज्य में 7 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड बेरोजगार है। नौकरी न मिलने पर 8 लाख से ज्यादा पलायन कर गए। नीतियों के लिए मांग कर रहे पारा टीचर 4 साल पहले भी सड़क पर थे और आज भी सड़क पर ही है।

1932 की दुहाई देने वाली ये सरकार एक भी नौकरी नहीं दे सकी। इसका कारण है कि अभी तक नीति नहीं बना पाई। यह सरकार हर मुद्दे पर ध्यान भटकाने का काम कर रही है। प्रस्ताव का बार बार सदन में आना और जाना उसी का हिस्सा है। 

उन्होंने कहा कि जिस सरकार को काम करना है वो फ़ाइल पर नहीं चलती बल्कि लागू कर के दिखाती है। उन्होंने पड़ोसी राज्यों का इसका उदाहरण बताया। सरकार को जिस उसूल पर चलना चाहिए था वहाँ से अब वसूली हो रही है। इसका परिणाम यह हुआ कि आपने शासन तंत्र को कमजोर बना दिया है। इसका परिणाम राज्य में अराजकता के तौर पर देखने को मिल रहा है।

सुदेश महतो कहते हैं कि अब इसीलिए किसी आम पब्लिक को एक छोटे से काम के लिए भी सरकार पर भरोसा नहीं रही है। इस सरकार ने आने वाले झारखंड के 10 सालों के भविष्य को खराब कर दिया है। इसे पुनः पटरी पर लाने के लिए एक ईमानदार सरकार को 10 साल की कड़ी मेहनत करनी होगी। इस राज्य में वैकल्पिक रोजगार के अवसर न दिए और न ही खड़े किए। 

साईकल वितरण की योजनाका जिक्र करते हुए कहा यह तो पूर्वर्ती सरकार से योजना चली आ रही है। लेकिन 4 साल में ये सरकार बच्चों के लिए साईकल नहीं खरीद सकी। सारी योजनाएं जो सरकार गिनवा रही है, वो पुरानी है। सुदेश ने अबुआ आवास योजना की तारीफ करने के साथ ही इसकी नाकामयाबियों को गिनाया। कहा हर पंचायत से सिर्फ 150 लोगों को ही इसका लाभ मिल पायेगा। आपकी सरकार आपके द्वार योजना पर वह कहते हैं कि आज सरकार तीसरे चरण में है, लेकिन पिछले 2 चरण पर वह घूम कर देखने नहीं जाती की कार्य पूरा हुआ कि नहीं।

कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा देश मे सबसे अधिक अपराध होने वाले राज्य में हम टॉप 5 पर हैं। और भी गौर करने पर पता चलता है कि एक भी केस का निष्पादन नहीं हो पा रहा है। सरकार को लिखना चाहिए था कि मैंने अपराध का ग्राफ छोटा कर दिया। इनमें से अधिक विभाग पर खुद मुख्यमंत्री के हाथों में है। सरकार ने गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की. राज्य में शिक्षकों के 90 हज़ार पद खाली हैं। ऐसे में जिस राज्य की ऐसी स्थिति है, वहाँ पढ़ाई का क्या हाल है आप अंदाजा लगा सकते हैं। स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर एक भी वादा पूरा नहीं किया है।  

रिम्स पर सुदेश महतो कहते हैं कि उसके कॉरिडोर में खड़े होने पर ही पता चल जाएगा झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था कितनी बदतर है। बिना पैरवी कर वहाँ इलाज संभव नहीं है। जल जंगल जमीन की बात कहने वाली सरकार एक भी वन पट्टा बांट नहीं पाई। जिस आंदोलन की दुहाई देकर सत्ता में सरकार बैठी, आज उन्ही की सरकार नहीं सुनती है। जिन्हें सरकार को सम्मान देना चाहिए वे आज सड़क पर हैं। इसलिए आखिरी साल सरकार का विदाई वर्ष है। जनता ने तय कर लिया है कि अब 2024 में सरकार को विदा ही करना है।

साहिबगंज: कोटालपोखर के दो युवक रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या के लिए करेंगे पैदल यात्रा


Image 2Image 3

साहिबगंज (बरहरवा): 22 जनवरी को अयोध्या के नवनिर्मित भव्य मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी. इसे लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. भगवान के प्रति अटूट श्रद्धा इस कदर बढ़ गयी है कि जिले के कोटालपोखर के दो राम भक्त अयोध्या जाने के लिए पैदल ही रवाना हो रहे हैं. 

दर्शन के लिए जाने से पूर्व उन्होंने सारी तैयारियां कर ली है. ये दोनों रिश्ते में चचेरे भाई है. बातचीत के क्रम में श्यामल लाल साहा के 26 वर्षीय पुत्र नंद किशोर साहा तथा राजकुमार साहा के 16 वर्षीय पुत्र पवन कुमार साहा ने बताया कि रामलला के मंदिर निर्माण का सपना पूरे देश के लोगों सजा रखा था, आज वह साकार हो रहा है. 

पूरे क्षेत्र के लोगों में भगवान के प्रति श्रद्धा का भाव है. वे लोग करीब 700 किलोमीटर की यात्रा के लिए पैदल ही आज कोटालपोखर से अयोध्या के लिए रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि गूगल मैप के जरिये वे लोग कोटालपोखर, हिरणपुर, दुमका, देवघर, पटना, आरा, बेगूसराय होते हुए अयोध्या पहुंचेंगे और भगवान रामलाल का दर्शन करेंगे.

राज्य के बीआरपी-सीआरपी अपनी मांगों को लेकर आज से करेंगें कलमबंद हड़ताल

*

Image 2Image 3

रांची. राज्य के बीआरपी-सीआरपी अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार व शनिवार को कलमबंद हड़ताल करेंगे. उक्त निर्णय बीआरपी-सीआरपी संघ नेगुरुवार को बैठक कर लिया है. इससे पूर्व संघ का प्रतिनिधिमंडल मांगों को लेकर मुख्य सचिव से मिलने पहुंचा, लेकिन भेंट नहीं होने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया. अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद के अनुसार वे लोग सेवाशर्त नियमावली व मानदेय वृद्धि की मांग कर रहे हैं.

प्रसाद ने कहा कि आंदोलन का अगला कदम एक जनवरी से काला बिल्ला लगा कर कार्य करने का है. बैठक में ए देवघरिया, रवींद्र ठाकुर, कुमार रोहित, सिकंदर आदि शामिल.