*रोड पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई*
![]()
गोरखपुर।नगर निगम क्षेत्र में ठेला खुमचे कि दुकानदारों को नगर निगम ने दुकान किया आवंटित दुकान न पाने वाले दुकानदारों को भी स्थान किया जाएगा समाहित रोड पर दुकान लगाने वाले ठेले खोमचे वाले दुकानों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने शहर के पथ विक्रेताओं को व्यवस्थित कर तीन जगह पर वेंडरों को जगह दे दिया गया है।
जिसके क्रम में आरकेबीके के सामने रामगढ़ झील के किनारे 59 पथ विक्रेताओं को जगह दिया गया तथा होटल पार्क रेजेंसी के पास सिविल लाइन में 48 पथ विक्रेताओं को जगह दिया गया है एवं शास्त्री चौक से बेतियाहाता चौराहा तक के सभी पथ विक्रेताओं को चकबंदी कार्यालय के बगल में जगह दे दिया गया है।
यदि उपरोक्त क्षेत्र का कोई पंजीकृत पाठ विक्रेता छूटा हुआ है तो उसे भी शीघ्र ही स्थान का आवंटन कर दिया जाएगा। अगर कोई पथ विक्रेता सड़क पर ठेला लगाते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।














खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के बेलूडीहां गांव के निवासी समाजसेवी नर्वदेश्वर पांडेय की तृतीय पूण्यतिथि पर उनके पुत्रों अनूप पांडेय,पुरुषोत्तम पांडेय के द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया।


गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हाईटेक चिकित्सा सेवा का विस्तार करते हुए साल के अंतिम दिन 19 हेल्थ एटीएम की सौगात दी। शनिवार को योगीराज बाबा गंभीर नाथ परीक्षा गिरी में आयोजित हेल्थ एटीएम के शुभारंभ समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से गोद लिए गए 500 टीवी रोगियों को पोषण पोटली भी वितरित किया।

खजनी गोरखपुर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज श्रीराम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के लिए आमंत्रण हेतु पूजित अक्षत वितरण के उपलक्ष्य में 'भव्य शोभायात्रा' बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज भटौली बाजार परिसर से संचालन एवं आयोजन" अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद" गोरखपुर उत्तरी गोरक्षप्रांत द्वारा आयोजित किया गया।

Jan 01 2024, 10:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.7k