ट्रॉली बेचने की बात पर भाइयों ने अपने भाई को जमकर पीटा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम फतेमल्लपुर मजरा दनियालपुर में पिता के इलाज के लिए ट्रॉली बेचने की बात पर भाइयों ने अपने भाई को जमकर पीटा, पुलिस ने दर्ज किया अपराध। 

फतेमल्लपुर गांव के निवासी नफीस खान पुत्र बाबू खान ने कोतवाली तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, वह अपने पिता के साथ अपने भाइयों से अलग गांव में रहता है, उसके पिताजी बीमार है उनके इलाज के लिए वह अपनी ट्राली को बेचने की बात कह रहा, तभी उसके बड़े भाई हसीब,माठू व छोटा भाई समीम खान आ गए और कहा कि तुम ट्राली नहीं बेच सकते हो इस पर विवाद होने लगा तब उपरोक्त भाइयों ने उसे गाली गलौज करते हुए मारा पीटा और बचाने के लिए मौके पर आए पिता को भी भाइयों ने पीटा।

गांव वालों के आ जाने पर सभी भाई जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। कोतवाली प्रभारी तालगांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, पीड़ित भाई की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*विशेष कैम्प लगाकर पात्रों को अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड जारी करें : डीएम*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि योजनाओं का पूर्ण लाभ पात्रों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये।

आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए पात्रों के अधिक से अधिक गोल्डेन कार्ड जारी किए जाये। उन्होंने कहा कि पात्रता के अनुसार राशन कार्ड के लाभार्थियों के भी ज्यादा से ज्यादा कार्ड बनाये जाये तथा किसी भी पात्र लाभार्थी का गोल्डेन कार्ड बनने से छूटने न पाये। अधिक से अधिक विशेष कैम्प लगाकर लक्ष्य के अनुसार गोल्डन कार्ड जारी कराए जाये।

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक जांच कराए जाने एवं चिन्हित मरीजों का समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों के लिये आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। टीपीटी स्टेटस की रैंडम जांच कराए जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित किया जाये और एवं नियमित रूप से काउंसलिंग की जाये। लक्ष्य के सापेक्ष संस्थागत प्रसव कराए जायें। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि जनपद में संचालित पैथालाजी लैब की जांच करें एवं अनाधिकृत रूप से संचालित पैथालाजी लैब्स को तत्काल बंद कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ई-कवच पोर्टल पर एएनएम द्वारा नियमित रूप से कार्य किया जाये।

लंबित आशा भुगतान तत्काल सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। ई संजीवनी एप के माध्यम से संचालित टेली कंसल्टेशन सेवा में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सीएचओ की नियमित रूप से समय से उपस्थित हों एवं लक्ष्य के अनुसार मरीजों को ई संजीवनी एप के माध्यम से टेली कंसल्टेशन सेवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।

टीकाकरण हेतु ड्यू लिस्ट समय से अपडेट कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि सभी सत्रों का नियमित रूप से सुपरवीजन सुनिश्चित किया जाये। सीतापुर अर्बन, सिधौली, हरगांव, रेउसा, मिश्रिख, पिसावां, बेहटा, सांडा, रामपुर मथुरा, एवं खैराबाद में नियमित टीकाकरण सत्रों के खराब सुपरवीजन पर चेतावनी जारी करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार सहित सभी एमओआईसी, जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के श्री रामलीला मैदान स्थित पक्के तालाब तीर्थ पर शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का बखान किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस अवसर पर उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उपस्थित जनों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

कार्यक्रम को भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी, रामनरेश त्रिवेदी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि, देश व प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं और उन योजनाओं का लाभ भी बड़ी संख्या में लोगों को मिल रहा है जो लोग योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह गए हैं उन सभी को चिन्हित कर योजनाओं का लाभ दिलाने का काम किया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता वीरेन्द्र पुरी ने किया। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश कुमार बाजपेई, राजेश्वर रस्तोगी , राम नरेश त्रिवेदी, मनोज गुप्ता,प्रमोद बाजपेई, प्रमोद अवस्थी, राजू तिवारी, रामानंद अवस्थी,भाजपा विस्तारक बाल मुकुंद, मयंक टंडन , सहित भारी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

भाजपा सरकार के द्वारा अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है: विधायक सुनील वर्मा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड परसेंडी की ग्राम पंचायत ककरा मउ सरैयां एवं ग्राम पंचायत बमनापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवृत मान भाजपा विधायक सुनील वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसका असर धरातल पर दिखाई दे रहा है।

 समाज के सभी लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए योगी और मोदी की सरकार कृत संकल्पित हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उदित बाजपेई जिला मंत्री भाजपा ने कहा कि योगी और मोदी सरकार के कार्यों से संपूर्ण समाज लाभान्वित हो रहा है, आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाना है जिससे कि सभी योजनाओं का लाभ आप सबको मिलता रहे। 

अनूप श्रीवास्तव भाजपा मंडल अध्यक्ष ने भी सरकार की उपलब्धियां का बखान किया। कार्यक्रम को रामनरेश त्रिवेदी भाजपा नेता व मनोज कुमार त्रिवेदी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आप सभी बढ़-चढकर उठाएं और एक बार फिर भाजपा सरकार को केंद्र में विजई बनाएं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय वर्मा, संजय शुक्ला, गोविंद गोपाल सिंह, अखिलेश दीक्षित, करण सिंह, किशन शुक्ला सहित भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*खेलकूद के दौरान लगने वाली चोटों का विद्यालय में ही होगा उपचार*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। विद्यार्थी हल्की चोट व हल्की बीमारियों को लेकर संवेदनहीन न होने पाएं और उन्हें स्कूल व कॉलेज में ही प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध हो सके, इसको लेकर सेहत महकमे ने एक नई और अनूठी पहल की है।

 राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के सभी सरकारी व वित्त पोषित उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में प्राथमिक चिकित्सा किट (फर्स्ट एड बॉक्स) रखी जा रहीं हैं, जिससे खेलकूद के दौरान या फिर किसी अन्य वजह से चोट लगने पर छात्र-छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई जा सके। यह व्यवस्था राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। सीतापुर के शहरी क्षेत्र सहित जिले के सभी 19 ब्लॉक के 1,372 स्कूल-कॉलजों को यह किट उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। 

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर ने बताया कि विद्यालयों में अध्ययनरत किशोर-किशोरियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर फर्स्ट एड किट उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। इससे स्कूल-कॉलेज में छात्र-छात्राओं को छोटी- मोटी चोट या अचानक किसी तरह की परेशानी आने पर फर्स्ट एड किट के जरिए प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने में सुविधा होगी। प्रत्येक बॉक्स में रूई, पट्टी के साथ ही एंटीसेप्टिक तरल व घाव धोने के लिए दवा, कैंची के अलावा दर्द व बुखार की दवाएं शामिल हैं। यह फर्स्ट एड बॉक्स विद्यालय के प्रधानाध्यापक-प्रधानाचार्य अथवा स्कूल हेल्थ कार्यक्रम का प्रशिक्षण प्राप्त किए शिक्षक-शिक्षिका के पास रहेगा, उन्हें ही इन बॉक्स का नोडल बनाया गया है।

कार्यक्रम के जिला समंवयक शिवाकांत ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोर-किशोरियों को छह मुद्दों को लेकर जागरूक किया जाता है। 

जिनमें चोटें और हिंसा (लिंग आधारित हिंसा सहित) के अलावा पोषण यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, गैर-संचारी रोग, मादक पदार्थों का दुरुपयोग और मानसिक स्वास्थ्य है। विद्यालयों में फर्स्ट एड बॉक्स उपलब्ध कराने का प्रमुख उद्देश्य किशोर-किशोरियों को चोटों और हिंसा (लिंग आधारित हिंसा सहित) से बचाना है। 

कहां-कितने बंटी किटें

सीतापुर नगरीय क्षेत्र के 28 स्कूल-काॅलेजों में यह किट उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा ऐलिया ब्लॉक के 56, बेहटा के 101, बिसवां के 98, गोंदलामऊ के 80, हरगांव के 71, कसमंडा के 60, खैराबाद के 78, लहरपुर के 56, मछरेहटा के 65, महमूदाबाद के 76, महोली के 63, मिश्रिख के 69, पहला के 71, परसेंडी के 70, पिसावां के 74, रामपुर मथुरा के 68, रेउसा के 70, सकरन के 56 और सिधौली के 67 विद्यालयों को यह किट उपलब्ध कराई जा रहीं हैं।

*सांईं बाबा मंदिर के परिसर में स्थापित होंगी राही दंपित की प्रतिमा*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। शहर में सरायन नदी के तट पर स्थित श्री सांईं बाबा मंदिर के परिसर में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्व. रामलाल राही और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्व. सुन्दरि देवी राही की प्रतिमा स्थापित की जा रहीं हैं। इस मौके पर आगामी एक जनवरी को सुबह 11 बजे एक भव्य समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है। 

कार्यक्रम के आयोजक, राही दंपति के सुपुत्र एवं प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि अम्मा-बाबू जी की मूर्ति अनावरण समारोह बाबू जी की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य होंगे। 

समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय शहरी आवास एवं विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद समारोह में शामिल होंगे।

*व्यापारी नेता विनय गुप्ता ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी विनय गुप्ता ने देर शाम अपने ऑफिस में लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। जिससे उनकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार व्यापारी नेता विनय गुप्ता शुक्रवार की देर शाम गल्ला मंडी स्थित अपने ऑफिस में बैठे हुए थे। इसीबीच अंदर से गोली चलने की आवाज आई। जिस पर आफिस के बाहर मौजूद कुछ व्यापारी एवं आफिस के कर्मचारी दौड़ कर आफिस के अंदर गए।

तो वहां विनय गुप्ता अपनी कुर्सी पर अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। व्यापारी नेता की मौत की खबर सुनते ही जिले भर में शोक की लहर दौड़ गई। भारी संख्या में शुभचिंतकों का जमावड़ा जिला अस्पताल में लग गया।

*तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था ओ एन जी सी कम्युनिटी स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्वक संपन्न ।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अपनी शारीरिक ब मानसिक क्षमता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिघानिया एजुकेशनल सोसायटी के चेयर पर्सन ओ पी सिघानियां थे।

ओ एन जी सी स्कूल लहरपुर में चल रही तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट के मुख्य अतिथि ओ पी सिघानियां व मंजू सिघानिया ने विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति वितरित किए। इस अवसर पर हाई जंप,जेवलिन थ्रो,डिस्कस थ्रो व विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिसमें 558 अंक के साथ चाणक्य हाउस प्रथम,505 अंक के साथ सी वी रमन हाउस द्वितीय व 449 अंक के साथ भाभा हाउस तीसरे स्थान पर रहा। बालक वर्ग में शशांक शेखर शुक्ला व बालिका वर्ग से रिया सिंह श्रेष्ठ एथलीट रहे। इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने योग के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

विधालय के प्रबंधक आशीष सिघानिया ने प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य दानिश खान ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। समस्त प्रतियोगिताएं खेल शिक्षक विवेक भदौरिया,अनुज व सना खान के कुशल निर्देशन में संपन्न हुई। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक व भारी संख्या में अभिभावक उपाथित थे।

किसान सम्मन निधि पाने वाले लाभर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गये

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में नगर पालिका परिषद के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

शुक्रवार को स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नगर पालिका परिषद के द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व निवर्तमान भाजपा विधायक सुनील वर्मा थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा विधायक सुनील वर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी से उसका लाभ उठाने अपील की।

उन्होंने कहा कि, देश व प्रदेश की भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ दे रही है, इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग करें, इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगों को शपथ दिलाई । इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को गैस सिलेंडर व चूल्हा वितरित किया व किसान सम्मन निधि पाने वाले लाभर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता वीरेन्द्र पुरी ने किया। कर्तव्य में प्रमुख रूप से

मुकुंदे लाल त्रिवेदी, राम नरेश त्रिवेदी, भाजपा नगर अध्यक्ष रामे बाजपेई, जिला उपाध्यक्ष भाजपा राजेश्वर रस्तोगी, प्रमोद अवस्थी, राजू तिवारी, बंशीधर पाठक, भाजपा विस्तारक बाल मुकुंद, मन मोहन गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र अवस्थी, प्रमोद अवस्थी, वीरेन्द्र मिश्रा, आकाश रस्तोगी, प्रखर रस्तोगी, मयंक टंडन , सोनू रस्तोगी, धर्मेंद्र पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार,पूर्ति निरीक्षक रूपेश जैन, सभासद मनीष शुक्ला, मोहम्मद सुएब, उस्मान, सभासद प्रतिनिधि प्रदीप कुमार मोहम्मद मोईन, मोहम्मद आलम, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय वर्मा परसेंडी,समीर राईन सहित भाजपा कार्यकर्ता सभासद व लाभार्थी मौजूद थे।

*विकासखंड परसेंडी के सफाई कर्मचारियों का ब्लॉक स्तरीय चुनाव संपन्न*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी के सफाई कर्मचारियों का ब्लॉक स्तरीय चुनाव संपन्न। विकासखंड सभागार में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की ब्लॉक इकाई का चुनाव जिले से आए पर्यवेक्षक, दिलहुसेन, आशीष गौतम , हरगोविंद, जसवंत गिरी के निर्देशन में शांति पूर्ण ढंग से संपन्न ।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान सभी पदों के लिए एक-एक ही नामांकन दाखिल होने के चलते सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। नव निर्वाचित पदाधिकारियों मे ब्लॉक अध्यक्ष राज किशोर वर्मा, मंत्री योगेश चंद्र, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार गिरी, संगठन मंत्री मोहम्मद सगीर, संप्रेक्षक रामगोपाल शामिल है, समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी व एडीओ पंचायत हंसराज ने प्रमाण पत्र दिया।

इस मौके पर सफाई कर्मी रामू, पप्पू, सर्वेश कुमार, महेश प्रसाद, मोहम्मद रिजवान, दिलीप कुमार, कमलेश कुमार, मोइनुद्दीन, रामजीवन, इरफान अली, संतोष कुमार, रमेश कुमार, रामगुलाम, अवधेश कुमार, गुलशन आदि शामिल रहे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राज किशोर वर्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सफाई कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष करना होगा।