*एटीएम कार्ड धारकों के उड़ा लेते थे पैसे,ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे, एटीएम कार्ड धारकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो गिरफ्तार*
![]()
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। एटीएम कार्ड धारकों के साथ धोखाधड़ी कर उनके खातों से पैसे उड़ाने वाले दो आरोपियों को बिलारी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से फर्जी एटीएम, आधार कार्ड, अवैध तमंचा, कार व 9000 रुपये की नगदी भी बरामद की है, पकड़े गए आरोपी कई जनपदों में इस तरह की धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं।एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने रिजर्व पुलिस लाइन्स में प्रेस वार्ता कर एटीएम कार्ड धारकों से धोखाधड़ी किए जाने की घटनाओं का खुलासा किया है।
बिलारी थाना पुलिस ने संभल जनपद के हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव बारीपुर भमरौआ के रहने वाले रिजवान पुत्र मुशर्रफ खान और फैजान पुत्र शाहिद हुसैन को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से फर्जी एटीएम,आधार कार्ड,तमंचा,कार व 9 हजार रुपये की नगदी बरामद की है, पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस टीम को बताया कि वह दोनो पहले से ही एटीएम पर पहुचँकर एटीएम में कार्ड लगाने वाली जगह पर फैवीक्विक लगा देते है,जिससे एटीएम कार्ड धारक जब अपना कार्ड एटीएम मशीन में लगाता है तो एटीएम चिपक जाता है, तथा पीछे खड़े होकर ये लोग उसके एटीएम का पासवर्ड देख लेते हैं।
एटीएम धारक से उसके एटीएम को मशीन में फसे होने के संबंध में अन्दर बैंक शाखा मे भेज देते हैं । उसके बाद उसके एटीएम को निकालकर दूसरा एटीएम फंसाकर वहा से चले जाते है और अन्य एटीएम से जाकर पैसे निकल लेते है।इस प्रकार की घटना इनके द्वारा मुरादाबाद शहर तथा जनपद नोएडा मे कई बार की गयी है । ये लोग कस्बा बिलारी मे घटना करने आये थे,जहाँ पर थाना बिलारी पुलिस ने इन्हे पकड़ लिया। अवैध तमंचा के बारे मे बताया कि यदि कोई जनता का व्यक्ति इनका पीछा करता है तो यह लोग उसे तमंचा दिखाकर डराकर वापस कर देते है और रूपये लेकर भाग जाते है ।





प्रशान्त शर्मा


Dec 30 2023, 16:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k