डीएवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन
रायबरेली।एनटीपीसी ऊंचाहार स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के अवसर पर विद्यालय का वार्षिकोत्सव यूफोरिया का आयोजन किया गया।
वैदिक परंपरा के अनुसार हवन के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी परियोजना के प्रमुख मनप्रीत सिंह छाबड़ा रहे। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में तरुणा छाबड़ा अध्यक्षा प्रियदर्शिनी क्लब एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में
राजेश कुमार महाप्रबंधक परिचालन एन टी पी सी, स्नेहा त्रिपाठी प्रबंधक मानव संसाधन, एव बालकृष्ण प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर रहे।
प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि और अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया ।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवम अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गई।डी ए वी के छात्रों ने गणेश वंदना की अद्भुत प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए गए दयानंद सरस्वती की संपूर्ण जीवन चरित्र को दयानंद कथा के द्वारा प्रस्तुत किया गया राजस्थानी मिट्टी की महक को लिए हुए कालबेलिया डांस प्रस्तुत किया।
इसके पश्चात मोबाइल के दुष्परिणामों को प्रस्तुत करते हुए बच्चों ने माइम एक्ट प्रस्तुत किया तत्पश्चात पुराने और नए गानों का फ्यूजन डांस प्रस्तुत किया। अगली प्रस्तुति में हमारी संस्कृति और संस्कार विषय पर एक रामायण नाटिका प्रस्तुत की गई। इसके बाद विद्यालय के होनहार छात्रों द्वारा म्यूजिकल योग की अद्भुत प्रस्तुति दी गई जिसे सभी ने खूब सराहा।
सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों को दिखाते हुए एक अंग्रेजी नाटक प्रस्तुत किया गया फिर भारत के भिन्न-भिन्न प्रदेशों की झलकियां को लेते हुए अतुल्य भारत कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया। पंजाब की मिट्टी की महक को लिए हुए कक्षा 11 के छात्रों द्वारा बहुत ही सुंदर भांगड़ा नृत्य हुआ। नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों ने एक बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।
सुर संगम के माध्यम से सूफी संगीत को पेश करके जैसे वहां बैठे हर दर्शक को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रधानाचार्य ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि किस प्रकार से विद्यालय दिन प्रतिदिन प्रगति के मार्ग पर चल रहा है।
मुख्य अतिथि ने पूरे कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में विद्यालय के विकास के लिए हर संभव सहयोग करने की बात कही । इस अवसर पर लता सिंह प्रधानाचार्या डी ए वी कोरवा अमेठी एवम सभी शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहे।
Dec 30 2023, 14:46