Patna

Dec 30 2023, 14:11

भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा का बयान– तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने में अभी कांटे कांटे ही हैं दिल के अरमां आंसुओं में बह गए

पटना: तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने में अभी और खेल होना बाकी है इसको लेकर भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा का बयान 

तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने में अभी कांटे कांटे ही हैं दिल के अरमां आंसुओं में बह गए लालू यादव को और झटका सहन बाकी है।

 वही प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि जदयू में मचाने वाले भगदड़ को नीतीश कुमार अब नहीं संभाल सकते हैं एडी के कार्रवाई से तेजस्वी यादव उभर नहीं पाएंगे और मुख्यमंत्री की कुर्सी उनसे कोसों दूर है सपना देखते रहिए सपना देखना कोई बुरी बात नहीं है नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव कोदो-दो बार उपमुख्यमंत्री बनाया जो उनके कद से बहुत बड़ी बात है।

यही नहीं उन्होंने तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी भी बनाया लेकिन इंडी गठबंधन ने उन्होंने भी नीतीश कुमार के नाम का समर्थन नहीं किया लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को यह सपना दिखाया था कि उन्हें विपक्ष का प्रधानमंत्री के रूप में उनके नाम का समर्थन करेंगे लालू यादव ने अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का दबाव नीतीश कुमार पर बनाया इसके बाद नीतीश कुमार के साथ कई दिनों तक तेजस्वी यादव ने मंच भी सजा नहीं किया।

फिर उन्होंने कहा कि लालू यादव ने तो ललन सिंह को अपने पाले में मिल लिया और ललन सिंह ने एक वरिष्ठ मंत्री को अपने पक्ष में कर कर लालू यादव को फायदा पहुंचाने की बात कही लेकिन समय रहते मुख्यमंत्री को इसकी भनक लग गई और उन्होंने ललन सिंह को दूध में मक्खी की तरह निकाल फेंका उन्होंने कहा कि तमाशा अभी बाकी है आगे आगे क्या होता है देखते रहिए।

पटना से मनीष

Patna

Dec 30 2023, 13:56

ब्रेकिंग: बिहार बीजेपी के कार्यालय में बीजेपी की कोर कमेटी की हो रही बैठक

बिहार बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक

बिहार बीजेपी के कार्यालय में हो रही बैठक

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बैठक

बैठक में भाजपा के बड़े नेता मौजूद।

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक एहम

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय राज्यसभा सांसद सुशील मोदी और बीजेपी विधायकों के साथ बैठक.

Patna

Dec 30 2023, 11:19

नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने जानें पर,सांसद मनोज झा ने कही यह बात

राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा से पूछा गया की नीतीश कुमार ने एक बार फिर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाल लिया है

 उन्होंने कहा कि हमें आश्चर्य है एक समान तरीके से किसी दूसरे पार्टी के आंतरिक मामले में इस तरह से मीडिया दिलचस्पी ले रही है उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि जब जेपी नड्डा हटे तो भी इतना ही माइक हमारे सामने आना चाहिए उन्होंने कहा कि कल ही सब कुछ क्लियर कर दिया गया है तेजस्वी प्रसाद यादव के तरफ से. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह आ रहे हैं 

आप उनसे पूछिए वह बताएंगे कि पाकिस्तान कैसे भेजा जाए और झटका क्या होता है. फतेह बहादुर के द्वारा देवी देवताओं पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि हर लोगों की आजादी है लेकिन आजादी की एक मर्यादा होती है किस एंगल में बयान दिया गया है यह देखना होगा.

Patna

Dec 30 2023, 10:42

जदयू के टूट को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा,जदयू की नए साल में ग्रहण लगा हुआ है

जदयू के टूट को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि जदयू नए साल में ग्रहण लगा हुआ है नीतीश कुमार के NDA में वापसी को लेकर उन्होंने कहा कि उनके लिए दरवाज़ा बंद है ।

राजद नेता फतेह बहादुर के बयान पर कि गिरीराज सिंह ने कहा कि कौन है फतेह बहादुर

यह सभी लोग कर है सिर्फ हिंदू धर्म पर बोलते हैं चाहे रजत के लोगों स्टालिन हो या उत्तर प्रदेश के नेता हो कभी कुरान पर बोलकर दिखाएं कभी मोहम्मद साहब पर बोलकर दिखाएं ।

 तब पता चलेगा किसी के धाम और आस्था पर चोट पहुंचाने का क्या नतीजा होता है । 

Patna

Dec 30 2023, 10:28

दिल्ली जा रही महिला को झांसा देकर चार महीने के बच्चे को लेकर भागे दंपती,4 घंटे के अंदर दंपती गिरफ्तार

राजधानी पटना में रोजाना लाखो लोग आते - जाते है, आए दिन किसी न किसी के साथ कोई न कोई घटना भी होती रहती है...

दरअसल पटना से दिल्ली जाने के क्रम में एक महिला ज्योति देवी को बहला फुसलाकर अपने झांसे में ले एक अंजान युवक ने पीड़ित महिला से उसके नवजात 04 महीने के बच्चा को लेकर फरार हो गया। घटना 26 दिसंबर का है जब पीड़ित महिला ज्योति देवी पति से झगड़ा कर दिल्ली मायके अपने मां के पास जाने के लिए निकली , इस पूरे घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि घटना 26 दिसंबर का है

 जब पटना के करबिगहिया जंक्शन के पास से पीड़ित महिला ज्योति देवी को झांसे में लेकर उसके नवजात बच्चे आशीष को लेकर टेंपो में बिठाने के दौरान भाग निकला..

वहीं गिरफ्तार दंपति दिनेंद्र उसकी पत्नी कंचन देवी को गायब किए नवजात बच्चे को सकुशल महज 4 घंटे में सीसीटीवी और मिले इनपुट पर कंकड़बाग इलाके के लोहिया नगर फ्लैट से बरामद किया है ।

पकड़ में आया दंपति गैंग के मानव तस्करी से जुडे होने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस फिलहाल गिरफ्तार दंपति को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी में जुटी है। लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा की पकड़ में आया दिनेंद पटना जंक्शन पर सत्तू बेचने का काम करता था जो महिला ज्योति को पटना जंक्शन से 26 दिसंबर को पीछा कर दिल्ली जाने वाले ट्रेन से प्रयागराज तक जाने को कह पीड़ित महिला ज्योति को अकेली बच्चे के साथ देख लग गया

।पीड़ित ज्योति देवी की माने तो पति से झगड़ा होने पर घर से दिल्ली के लिए रवाना होने पटना जंक्शन निकली जिस दरम्यान जालसाज दिनेंद् ने उसे झांसे में लिया वही महिला ज्योति देवी ने बताया की दिल्ली ट्रेन में जाने के दौरान अंजान युवक के मोबाइल से मां से बात करने पर पीड़िता के 3 साल की बेटी के रोने की बात बतलाई गई 

जिसके बाद पीड़िता ने दिल्ली जाने वाली कामख्या एक्सप्रेस को भोजपुर जंक्शन पर छोड़ उतरी जिसके पीछे दिनेंद्र भी उतर गया और डीएमयू पर वापस घर रवाना होने को चढ़ी जिस दरम्यान दिनेंद्र भी तीन पर पटना जंक्शन उतर महिला ज्योति को झांसा देकर टेंपो में सवार होने के दौरान नवजात को लेकर फरार हो गया फिलहाल महज 4घंटे में नवजात बच्चे के सकुशल बरामद होने से परिवार के खुशियों का ठिकाना नहीं है परिजन ने पुलिस का धन्यवाद दिया..

Patna

Dec 29 2023, 16:07

नीतीश कुमार के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बोले भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन, जदयू है उनकी ही पार्टी

पटना : भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान,सीएम नीतीश कुमार को जदयू की राष्ट्रीय अध्यक्ष की फिर से कमान संभालने को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा,इससे कोई फर्क़ नहीं पड़ता है। उनको तो ये ख्वाब दिखाया गया सारी वह INDIA गठबंधन के संयोजक बनेंगे।

उनको ख्वाब दिखाया गया था कि वह विपक्ष के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बनेंगे,कुछ नहीं बनाया उनको। बीजेपी जदयू की सरकार चल रही थी अच्छा काम हो रहा था उद्योग रोजगार मे अच्छा काम हो रहा था,हम छोड़कर वह गए थे आरजेडी की तरफ लेकिन आरजेडी ने उनको अच्छा सिला दिया।

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा 40 की 40 सीट ऑन जीतने वाली है तो जो उनकी हार होगी उसका ठीकरा भी उन्हीं के कंधों पर फोड़ा जाएगा।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इससे कोई फर्क बिहार में पढ़ने वाला नहीं है पहले भी या पार्टी नीतीश कुमार की पार्टी थी और राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर इसका असर बिहार की राजनीति पर नहीं पड़ने वाला.

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 29 2023, 16:06

नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जदयू कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

पटना : ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।

कार्यकर्ताओं ने वहां पटाखे फोड़े और कहा कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं तो सभी तरह के सिस्टम को ठीक कर देंगे और पार्टी और आगे बढ़ेगी।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 29 2023, 13:56

अपने ही बिछाए जाल में फंस गए नीतीश कुमार, पीएम बनने का सपना दिखाने वाले छोड़ गए साथ : विजय कुमार सिन्हा

पटना : बिहार विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार की महागठबंधन सरकार और खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। 

आज मीडिया से बातचीत के दौरान विजय कुमार सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार अपने ही बिछाए जाल में फंस गए है। उन्होंने कहा कि सहयोगी राजद की ओर से पहले उनको प्रधानमंत्री का सपना दिखाया गया और इस बीच लालू परिवार द्वारा पूरे सरकारी तंत्र पर आज कब्जा कर लिया गया है। 

कहा कि आश्चर्य की बात तो तब रही जब प्रधानमंत्री पद के लिए जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का सब्जबाग दिखाने वालों द्वारा ही उनका नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रस्तावित नहीं किया गया। 

प्रदेश के कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में पूरी तरह से माफिया हावी हो चुका है। एक ओर जहां शराब माफिया ने अपना साम्राज्य कायम कर लिया है. वही भू- माफियाओं का आतंक सर चढ़ कर बोल रहा है। पूरे बिहार में हत्या का दौर जारी हैय़ 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 29 2023, 13:49

जदयू जिस रुप में चल रही है ऐसे ही चलती रही तो जल्द बर्बाद हो जायेगी : उपेन्द्र कुशवाहा

पटना : राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान समाने आया है। उन्होंने बिहार की सियासत मे चल रहे उलट-फेर को लेकर कहा है कि राजनीत मे कौन कितना दिन से किसके साथ है इसका बहुत मतलब नहीं होता है। इसलिए या कहना की कोई 37 साल से है कोई 39 साल से है कोई 38 साल से है इससे क्या फ्रक पड़ता है। 

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान में जो पॉलीटिकल सिचुएशन का डिमांड है उसके आधार पर राजनीति चलती है इसे यह कहना कि कोई कितना दिन से है इससे कोई मतलब नहीं होता। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हर परिस्थिति में जनता दल यूनाइटेड को बर्बाद ही होना है। अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व नीतीश कुमार अपने हाथ में ले लेते हैं तो पार्टी कुछ दिन ज्यादा सरवाइव कर जाएगी। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस रूप से पार्टी चल रही है इस रूप में चलती रही तो पार्टी जल्दी बर्बाद हो जाएगी।

उपेंद्र कुशवाहा ने ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष से ललन सिंह के रहते हुए उनके नेतृत्व मे पार्टी की ओर से जो एक्शन हुआ है उससे पार्टी का नुकसान ही हुआ है। महागठबंधन के साथ जाकर के तेजस्वी यादव के नेतृत्व मे बिहार को सौंप देने की बात यह जो पार्टी की रणनीति थी वही रणनीति पर पार्टी अभी तक चल रही है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ललन सिंह जदयू के कम और आरजेडी के ज्यादा है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 29 2023, 09:53

जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज, यह होगा बैठक का विषय

पटना – जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज बैठक होने जा रही है। 11:30 दिन में सबसे पहले राष्ट्रीयकार्यकारिणी की बैठक होगी। इस बैठक में कई प्रस्ताव लाए जाएंगे और उसे प्रस्ताव पर चर्चा के बाद उसे मंजूरी मिलेगी। 

संभावना इस बात की है कि इस प्रस्ताव में इस देश के वर्तमान स्थिति पर भी प्रस्ताव पास किया जाएगा. इस बैठक में आर्थिक सामाजिक राजनीतिक तौर पर तीन प्रस्ताव लाए जाएंगे और तीनों प्रस्ताव पर चर्चा के बादउसे पास किया जाएगा.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो जाने के बाद 3:00 दिन में राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक होगी. इस बैठक पर सभी लोगों की नजर है इसलिए कि जो अटकलें हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इस्तीफा की पेशकश कर सकते हैं. 

हालांकि पूरे मामले में ललन सिंह और के सी त्यागी ने पूरे मामले को कल ही खारिज कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल ही पार्टी पदाधिकारी से कह चुके हैं कि लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाइए.

पटना से मनीष प्रसाद