Purnea

Dec 29 2023, 20:53

राष्ट्र निर्माण के लिए, नई पीढ़ी को अच्छा भविष्य देने के लिए सर्वस्व निछावर करने वाले पुरोहित बनें...विद्या विहार में एथलीट मीट 2023 के समापन

विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा पूर्णिया में तीन- दिवसीय वार्षिक क्रीडा- समारोह, अनेक सांस्कृतिक 

कार्यक्रमों तथा विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के साथ संपन्न हुआ।

 ध्यातव्य है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्या विहार आवासीय विद्यालय में (सत्र 2023 के छात्र- छात्राओं के लिए) क्रीडा- सत्र का आयोजन किया गया । जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य-अतिथि महापौर पूर्णियां, श्रीमती विभा कुमारी, जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार, एस०डी०ओ० पूर्णियां सदर, श्री राकेश रमण के कर-कमलों से प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

     

     विशेष उल्लेखनीय तथ्य यह है कि दिनांक 26/ 12/ 2023 से ही विद्या-विहार आवासीय विद्यालय के प्रांगण में तीन- दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया जा रहा था। 26/ 12/ 2023 को हुए उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती पल्लवी गुप्ता,मेयर पूर्णियां, गेस्ट ऑफ़ ऑनर ट्रेनिंग डी०एस०पी० पूर्णियां तथा कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

      एनुअल एथलीट मीट 2023 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती विभा कुमारी, विशिष्ट अतिथि श्री कुंदन कुमार , एवं श्री राकेश रमण के कार्यक्रम-स्थल पर पहुंचते ही विद्यालय के ट्रस्टी श्री राजेश चंद्र मिश्र, प्रधानाचार्य श्री निखिल रंजन, पी० आर० ओ० राहुल शांडिल्य तथा गाइड ग्रुप की छात्राओं ने बड़े ही गर्म जोशी से उनका स्वागत किया।

 अतिथियों के मंच पर विराजमान होते ही विद्यालय की छात्राओं ने प्रशासिका श्री प्रीति पाण्डेय के नेतृत्व में आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया एवं उन्हें बैज लगाए।

   

  इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया।

   विद्यालय के निदेशक इंजीनियर रंजीत कुमार पॉल ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आपके आने से हमारे एथलीट्स का मनोबल बढ़ा है और आपके द्वारा पुरस्कार और मेडल प्रकार निश्चय ही उन सबको और भी अधिक खुशी होगी आप सभी अपने व्यस्ततम समय में से वक्त निकाल कर यहां पर पहुंचे इसके लिए हम सभी सदैव आपके आभारी हैं।

  

   निदेशक महोदय के स्वागत भाषण के उपरांत विद्यालय की संगीत विभाग की शिक्षिका सुप्रिया मिश्रा एवं शिक्षक सत्यानंद कुमार के नेतृत्व में विद्यालय गीत की सामूहिक प्रस्तुति हुई।

      तत्पश्चात् विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के अंतिम और निर्णायक दौड़ का आयोजन किया गया ; जैसे 100मी० रेस, 4×100 मीटर रेस, 4×400 मीटर रेस इत्यादि। इन विभिन्न दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि श्रीमती विभा कुमारी , तथा विशिष्ट अतिथि माननीय जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार एवं एस०डी०ओ०श्री राकेश रमण द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

   

 इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए पूर्णिया के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार ने कहा कि तमाम व्यवस्थाओं के बाद भी मैं सोचता हूं कि यदि बच्चों या नये जनरेशन से मिलना हो तो यह मौका छोड़ना नहीं है, क्योंकि अगर हमारी उपस्थिति से किसी का मनोबल बढ़ता है तो उससे अच्छी चीज हमारी लिए क्या हो सकती है? हम सब का यह प्रयास होना चाहिए कि आगे आने वाली पीढ़ी का भविष्य बेहतरीन बने। क्योंकि आने वाले कल में यही बच्चे मंच पर बैठे होंगे और सलामी ले रहे होंगे। मैं विद्या विहार परिवार को धन्यवाद देता हूं कि उत्साह,उमंग और ऊर्जा से भरपूर ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

   इस अवसर पर उन्होंने विद्या विहार के शिक्षक वर्ग का आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए, नई पीढ़ी को अच्छा भविष्य प्रदान करने के लिए कुछ लोगों को ऐसे पुरोहित बने पड़ेंगे ; जो अपने जीवन इस दिशा में लगा सकें। आप सब विद्या विहार के शिक्षक इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। मैं आप सबका और विद्यालय के संस्थापक जो कि विद्या विहार को नेतरहाट के तर्ज पर “सेंटर आफ एक्सेलेंस” बनाकर नई पीढ़ी को रच-गढ़ रहे हैं। मैं आप लोगों को धन्यवाद देता हूं। आपके इस कार्य में जिला प्रशासन सदैव आपके साथ है।

    इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित आवाम तथा बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि जैसा कि आपके विद्यालय का स्लोगन है ‘आत्मदीपो भव’ , बुद्ध के जीवन का जब अवसान का समय था तब उनके शिष्यों ने उनसे पूछा कि प्रभु आपके बाद हमें कौन मार्ग दिखाएगा ,तब उन्होंने कहा कि ‘अप्प दीपो भव’ अर्थात् अपना दीपक खुद बनो।

   मैं आप सभी लोगों से यह निवेदन करना चाहता हूं कि आप सभी प्रयास करें। विद्यालय का हर बच्चा खास है, सबकी प्रतिभा अलग-अलग होती है, हमारा प्रयास होना चाहिए कि किसी भी बच्चे का मनोबल न टूटे। टीमवर्क में काम करें और पूरे देश में नाम रोशन करें।

कार्यक्रम के अगले चरण में विभिन्न दौड़ में अव्वल रहे छात्र- छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा पदक और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

         क्रीडा सत्र में में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जिन विद्यार्थियों को श्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार दिया गया; उनमें बम बम, अनन्या कुमारी, रीतिका शाह, राघव मिश्रा इत्यादि उल्लेखनीय हैं ।

   इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती विभा कुमारी ने विद्यार्थियों को शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी जीवन में बेहतर करें इसके लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं हैं। 

  इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक इंजीनियर रंजीत कुमार पॉल ने जिलाधिकारी एवं अनुमंडलाधिकारी को, तथा प्रशासिका श्रीमती प्रीति पाण्डेय ने मेयर श्रीमती विभा कुमारी को शॉल तथा स्मृति- चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया

 

  अनेक धावन प्रतियोगिताओं , पुरस्कार वितरण , फोटोग्राफी एवं राष्ट्रगान के साथ क्रीडा दिवस का अंतिम चरण संपन्न हुआ।

   कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री निखिल रंजन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उनके प्रति गहरा आभार व्यक्त किया।

   कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभाग के शिक्षक श्री गोपाल झा ने किया।

    इस क्रीड़ा सत्र का आयोजन विद्यालय के खेल विभाग के शिक्षकों -श्री अमित लकड़ा, कुमारी अंजू कुमारी,वेद प्रकाश एवं देवाशीष सरकार, विजयलक्ष्मी, के मार्गदर्शन में किया गया। 

 साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, प्रशासक सहित प्रशासिका प्रीति पाण्डेय , सुप्रिया मिश्रा, वीणा पाण्डेय, इंद्राणी बनर्जी तथा विद्यालय के प्रत्येक शिक्षक- शिक्षिकाओं, कर्मचारियों , व सभी छात्र छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।

   कार्यक्रम में विद्या बिहार आवासीय विद्यालय के ट्रस्टी श्री राजेश चंद्र मिश्र, विद्यालय के निदेशक श्री रंजीत कुमार पॉल, संयुक्त निदेशक श्री दिगेन्द्र नाथ चौधरी, प्रधानाचार्य श्री निखिल रंजन, उप प्रधानाचार्य श्री गुरु चरण सिंह, प्रशासक श्री अरविंद सक्सेना, श्री चंद्रकांत झा, श्रीमती प्रीति पाण्डेय, पी० आर० ओ० राहुल शांडिल्य सहित सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं, तथा अन्य कई गणमान्य लोग एवं विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित हुए।

Purnea

Dec 28 2023, 21:20

पुर्णिया:- नाबालिक लड़की की गला रेत कर हत्या , पेड़ में दुपट्टा से लटका मिला शव

अमौर थाना क्षेत्र के हरिपुर पंचायत अंतर्गत हरीपुर गांव के खारी टोला के थोरी दूरी में बेहियार के बीच आम के पेड़ में 14 वर्षीय एक नाबालिग लड़की गला रेत कर हत्या कर शव को पेड़ लटका देने का मामला प्रकाश में आया है। पेड़ से लटका शव मिलने कि सूचना मिलते ही पुरे हरीपुर खाड़ी गांव में सनसनी खेज का माहौल बना हुआ है। शव मिलने कि सूचना मिलते ही पूरे गांव के लोग शव को देखने के भीर इक्ठा होने लगा।

जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा अमौर थाना दिया। थाना सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भी घटना स्थल पहुंच कर तहकीकात करने लगा। शव कि पहचान हरिपुर गांव खारी टोला समसुल जमा के पुत्री कल्पनिक नाम राहती के रूप में की गई है।

थानाध्यक्ष विजय प्रकाश द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए फॉरेंसिक टीम को सूचना देने का बात बताया गया है।वही मुखिया मो तौकीर आलम एवं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अफरोज आलम ने बताया कि नाबालिक का पहले दुष्कर्म किया गया है उसके बाद इसका गला रेत कर हत्या किया गया है और शव को दुपट्टा से पेड़ में लटका दिया गया है से शव को देखने पता चलता है किसी अज्ञात लोगों द्वारा गला रेत हत्या कर शव को आम के पेड़ उसी के दोपट्टा से आम के पेड़ लटका दिया गया है।

परिजनों ने बताया कि रात में अपनी मां के पास सोई हुई थी। कब उठ कर गयी किसी को पता नहीं चला ।सुवह उठकर देखा विछावन से गायब मिली तो काफी खोजबीन करने लगा तो गांव के एक लोग मक्का के खेत पटाने गया तो देखा कि एक लड़की पेड़ लटका हुआ है उसी ने पूरा गांव हल्ला करने लगा।

जब परिजनों वहां पहुंचा तो देखा कि राहती पेड़ लटका हुआ मिला। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला राज्यकिय अस्पताल भेजा गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया गया है।

Purnea

Dec 28 2023, 19:46

जिलाधिकारी ने जिला नियोजनालय में नव स्थापित मॉडल करियर सेंटर के डिजिटल लाइब्रेरी तथा CIC का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

 

पूर्णिया : जिलाधिकारी कुन्दन कुमार द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मरंगा स्थित संयुक्त श्रम भवन का औचक निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी महोदय ने संयुक्त श्रम भवन, पूर्णिया का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जिला नियोजनालय में नव स्थापित मॉडल करियर सेंटर के डिजिटल लाइब्रेरी तथा CIC (करियर इन्फॉर्मेशन सेंटर) का निरीक्षण किया। 

यहां डिजिटल लाइब्रेरी में कंप्यूटर उपलब्ध हैं जिसमें वाई फाई की सुविधा दी गई है। इससे विद्यार्थियों तथा प्रतियोगी परीक्षा के परीक्षार्थियों को इंटरनेट के माध्यम से मुफ्त में पढ़ाई करने में सुविधा प्राप्त होती है। डिजिटल लाइब्रेरी के कंप्यूटर्स में सभी परीक्षाओं और कोर्स संबंधित पुस्तकों की ई -कंटेंट भी मुहैया कराया जाता है। ताकि समाज के सभी वर्गों के छात्र अपनी आर्थिक स्थिति के कारण तैयारियों में किसी प्रकार का अभाव न महसूस करें।

मौके पर उपस्थित यंग प्रोफेशनल सुश्री प्रीति माला के द्वारा बताया गया कि सीआईसी (करियर इन्फॉर्मेशन सेंटर) में पुस्तकालय की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसमे यूपीएससी,स्टेट पीसीएस, डिफेंस, इंजीनियरिंग, मेडिकल, रेलवे, बैंकिंग,एसएससी से लेकर विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की भी पुस्तकें उपलब्ध है। साथ ही नियमित रूप से अखबार तथा मैगजीन की भी सुविधा प्रदान किया जाता है। 

जिले के युवाओं के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल भी तैयार किया गया है। जहां उन्हें करियर मार्गदर्शन,रोजगार परक कौशल प्रशिक्षण के साथ साथ उनके रोजगार कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है। मॉडल करियर सेंटर में इसके साथ ही एनसीएस पंजीकरण भी कराया जाता है जिसके जरिए युवाओं को ऑनलाइन जॉब ऑपर्च्युनिटी तथा स्किल डेवलपमेंट संबंधित ट्रेनिंग कोर्स के बारे में पता चलता है तथा वे उनका लाभ ले सकते हैं।

एनसीएस के जरिए जिला नियोजनालय द्वारा समय-समय पर कराए जा रहे रोजगार शिविर तथा रोजगार मेले की भी सूचना युवाओं तक एनसीएस पर पंजीकृत ईमेल तथा मोबाइल के जरिए पहुंचाई जाती है। 

जिला पदाधिकारी महोदय ने जिला नियोजनालय द्वारा छात्रहित में मुफ्त में जिले के युवाओं के लिए संचालित इस मॉडल करियर सेंटर को सुचारू रूप से चलने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को इसके बारे में विभिन्न माध्यमों से अधिक से अधिक छात्र तथा छात्राओं को अवगत कराने का निर्देश दिया गया । 

 

मौके पर उप विकास आयुक्त पूर्णिया, नगर आयुक्त पूर्णिया, डीजीएम बियाडा मरंगा,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।

Purnea

Dec 27 2023, 20:02

पूर्णिया बियाड़ा को बनाए मॉडल इंडस्ट्रियल एरिया, ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस को दें बढ़ावा : जिलाधिकारी

पूर्णिया : जिलाधिकारी कुन्दन कुमार द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मरंगा स्थित बियाडा बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार कलस्टर कार्यालय मरंगा पूर्णिया का निरीक्षण किया गया। उसके बाद बियाडा के पदाधिकारियों के साथ डीएम ने बैठक की।  

इस दौरान सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बियाडा के पदाधिकारियों से बियाडा,मरंगा अंतर्गत स्थापित उद्योग संस्थानों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। बियाडा के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि 102 उद्योग बियाडा,मरंगा परिसर अन्तर्गत कार्यरत हैं। परिसर का कुल क्षेत्रफल लगभग 251 एकड़ है। 

जिलाधिकारी ने बियाडा के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लोग पूर्णिया को इंडस्ट्रीज के आकर्षण का केंद्र बनाने के दिशा में कार्य करें तथा इसके साथ-साथ नए उद्योग को प्रोत्साहित करें।

जिलाधिकारी द्वारा बियाडा के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उस दिशा में कार्य करें कि पूर्णिया मॉडल इंडस्ट्रियल सेंटर के रूप में विकसित हो।पूर्णिया को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि लोगों को जॉब सीकर्स से जॉब क्रिएटर्स बनने के लिए प्रोत्साहित करें एवं उद्यमियों के लिए फेवरेबल वातावरण बनाए।

जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी इंडस्ट्री पूर्णिया से नही जाए इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उनके द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों को कहा गया की हमे पूर्णिया को बिहार के इंडस्ट्रीज को शुरुआत का पहचान दिलाने के लिए कार्य करना है।

डीजीएम, बियाडा को निर्देश दिया कि जिले में इंडस्ट्रीज को बेहतर और सुरक्षित इकोसिसेटम देना है। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा बियाडा क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग बढाने का निर्देश दिया गया जिससे उद्यमियों तथा वर्कर्स को बेहतर और भयमुक्त वातावरण दिया जा सके ।

इसके बाद जिलाधिकारी महोदय द्वारा बियाडा परिसर अन्तर्गत निर्माणाधीन टेक्सटाइल एवं लेदर उद्योग के लिए बन रहे प्लग एंड प्ले भवन स्थल का जायजा लिया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कार्य की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त किया गया एवं मौके पर उपस्थित कांट्रेक्टर को अविलंब गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया ।

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी का काफिला पहुंचा वी एस इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड बियाडा , मरंगा जहां पर प्लास्टिक मोल्डिंग का यूज कर मशीन के पार्ट्स को तैयार किया जाता है। प्लास्टिक मोल्डिंग के प्रोसेसिंग एवं प्रक्रिया विधि का अवलोकन किया गया तथा उसके बाजार तक की जानकारी प्राप्त की गई। प्लास्टिक उत्पाद तैयार करने में लगने वाले कच्चा माल यथा- मोल्डिंग सीड्स किस मूल्य पर क्रय किया जाता है आदि की गहन जानकारी ली गई। मौके पर उपस्थित औद्योगिक संस्थान के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि उद्योगों को और विकसित करें तथा प्रोसेसिंग एवं उत्पादन की प्रक्रिया यहीं से करें तथा उचित बाजार की व्यवस्था करें।उन्होंने निर्देश दिया कि ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस के अनुरूप उद्यमियों के अनुकूल वातावरण बनाए।

मौके पर उप विकास आयुक्त पूर्णिया, नगर आयुक्त पूर्णिया, डीजीएम बियाडा मरंगा,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Dec 27 2023, 20:00

धरातल पर नहीं उतर पा रही हैं अनुसूचित जाति से संबंधित केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाएं : राजेंद्र कुमार राम

पूर्णियां – शहर स्थित सर्किट हाउस में राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राम ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य अनुसूचित जाति आयोग की टीम 25 दिसंबर को पूर्णिया पहुंची। टीम ने अनुसूचित जाति के लिए चलाए जा रही योजनाओं का विभागावार समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक के दौरान सभी विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही एक्रोसिटी से संबंधित धाराओं की भी समीक्षा की गई। इसमें पदाधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिला। 

उन्होंने कहा कि विभागवार समीक्षा किए जाने पर आयोग की टीम ने पाया कि अनुसूचित जाति से संबंधित केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जितनी भी योजनाएं हैं। वो धरातल पर नहीं उतर पा रही हैं। जिस वजह से इस जाति के लोगो को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। ऐसे में अधिकारियों को इन योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ संकल्पित होने की आवश्यकता है। अधिकारियों की कोशिश दिखी, मगर कमियां उससे कहीं अधिक थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिन विभागों के स्तर पर कमियां दिखीं है। उन विभागों से प्रतिवेदन मांगा गया है। साथ ही जिन विभागों में कमियां देखेगी। आगे वो एक माह के भीतर इन कमियों को दूर नहीं करते तो निश्चित तौर पर आयोग ऐसे अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कारवाई की अनुशंसा करेगा। आगे अपने स्तर से कार्रवाई भी करेगा। 

कहा कि इक्रोसीटी में जो केस आई है उसे लेकर वे अनुसूचित जाति के साथियों से ये अनुरोध करेंगे कि किसी के बहकावे में आकर इसकी धाराओं का दुरुपयोग न करें। साथ ही किसी से डरकर अपनी आवाज न उठाना ये भी अनुचित है। ऐसे में आयोग की ये अपील है कि आप अपनी शक्तियों को समझे। मानवीय सोच को बदलना होगा। समाज के भीतर जो कमजोर वर्ग के लोग हैं, उन्हें सशक्त करने की जरूरत है। क्योंकि सशक्त समाज से ही ताकतवर राष्ट्र का निर्माण होगा। 

वही राजद के जिला उपाध्यक्ष सा विश्व सूत्री के सदस्य धीरेंद्र यादव के आवास पर पहुंचकर अनुसूचित जाति के लोगों से मिला उनकी समस्या सुनी और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जिस गरीब के घर सरकारी जमीन में बने हैं उसे पुनर्वास से पहले नहीं तोड़ा जाएगा अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राम जी ने दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोगों से मिलकर आमने-सामने क्या बात हुई आप भी सुन सकते हैं। 

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Dec 26 2023, 20:01

डीएम ने नगर निगम क्षेत्र में लग रहे Traffic light System का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

पूर्णिया - शहरी क्षेत्र क्षेत्र में नगर निगम पूर्णिया द्वारा ट्रैफिक लाइट में अत्याधुनिक ए एनपीआर कैमरा अधिष्ठापित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी कुन्दन कुमार द्वारा आज मंगलवार को नगर निगम पूर्णिया क्षेत्र अन्तर्गत लग रहे Traffic light System का भौतिक निरीक्षण किया गया।

इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा जीरो माईल्स पूर्णिया से थाना चौक से कटिहार मोड़ पूर्णिया से नेवालाल चौंक पूर्णिया में traffic light अधिष्ठापित संबंधी शेष का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर उपस्थित आरिफ अहसन, नगर आयुक्त, नगर निगम पूर्णिया को शेष बचें कार्य को त्वरित गति से पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक लाइट में अत्याधुनिक ANPR कैमरा अधिष्ठापन किये जाने की जानकारी नगर आयुक्त, नगर निगम पूर्णिया द्वारा जिला पदाधिकारी महोदय को विस्तृत रूप से दी गई।

निरीक्षण के दौरान सिटी मैनेजर एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Dec 26 2023, 17:44

वीर बाल दिवस के अवसर पर सदर विधायक विजय खेमका बड़े गुरुद्वारा, गुरु गुरु गोविन्द सिंह जी के बेटों के शहादत को याद करते हुए का नमन

पूर्णिया – आज 26 दिसंबर बीर बाल दिवस के अवसर पर सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया बड़े गुरुद्वारा में सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह जी के बेटे साहिबजादा जोराबर सिंह और फ़तेह सिंह की शहादत को शीश नवाकर उनकी वीरता और बलिदान को याद किया|

गुरुद्वारा में चल रहे आठ दिवसीय गुरु ग्रन्थ पाठ में शामिल हुआ तथा धर्म की रक्षा के लिए खालसा सेना का गठन कर मुग़ल साम्राज्य का छक्का छुड़ाने वाले श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के परिवार के बलिदान को नमन किया|

विधायक ने कहा साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी तथा बाबा फ़तेह सिंह जी ने वो आदर्श स्थापित किया जिसकी इतिहास में मिशाल कम ही मिलती है| उन्होने मातृभूमि और धर्म की रक्षा के लिए दुश्मनों का डट कर सामना किया| मुग़ल साम्राज्य के सामने झुकने के बजाय मृत्यु को स्वीकार करना अधिक बेहतर समझा| गुरु गोविन्द सिंह जी के साहिबजादों की वीरता के किस्से जन जन तक पहुंचे इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हर साल उनके बलिदान दिवस पर वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी|

श्री खेमका ने कहा इसका उद्येश युवाओं और किशोरों, देश वासियों, महिलाओं में राष्ट्र निर्माण के योगदान एवं मूल्यों को स्थापित करना और सुदृढ़ बनाना है| बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेस सिंह जी की वीरता सिद्धांत के प्रति अडिगता और अदम्य साहस के लिए हमेश याद किया जाता रहेगा| इस अवसर पर विधायक ने गुरुद्वारा परिवार के साथ छात्रा विनिसा कुमारी को सम्मानित किया|

कार्यक्रम में गुरुद्वारा के जगदीश सिंह मानो सिंह हर्मेंद्र सिंह ज्ञानी हरजीत सिंह छात्र छात्राओं सहित भाजपा नेता संजय पटवा राजेश चौरसिया श्रवण मंडल नेत्री बिना सूद एवं बड़ी संख्या मंछ कार्यकर्त्ता उपस्थित थे|

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Dec 26 2023, 17:43

तुलसी पूजन दिवस पर शिव गदा मंदिर भगवा पथ पर जुटे हजारों श्रद्धालु

पूर्णिया - तुलसी पूजन दिवस पर के अवसर पर नवनिर्मित शिव गदा मंदिर जो थाना चौक भगवा पथ पर अवस्थित है हजारों श्रद्धालु जुटे और तुलसी पूजन समारोह में शामिल हुए। इस समारोह में सैकड़ो दीपक दर्जनों कलश इस तरह सजाए गए थे मानो एक ऐसा दीपोत्सव मनाया जा रहा हो जिसमें चारों तरफ तुलसी की छाया दिख रही हो। बहुत सारी महिलाओं और बच्चों ने मिलकर विभिन्न विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाई फिर उसे पर सुंदर सुनहले और भगवे कलर का कलश बनाकर रखा गया।

आम के पल्लव पर रखे दीपक अलग ही ज्योति जगा रहे थे। प्रसिद्ध चित्रकार कलाकार गुल्लू दादा द्वारा एक ऐसा शंखनुमा चबूतरा बनाया गया जो अपनी अलग ही अलौकिक छटा बिखेर रहा था। इस शंख नुमा चबूतरे पर तुलसी के पौधे लगाकर उसे पर कई दीपक जलाए गए थे। तुलसी मैया की जय और जय श्री राम के नारे के उद्घोष से सारा वातावरण भक्ति मय हो गया था। थाना चौक से बहु मंजिला बाजार की ओर जाने वाली सड़क को भगवे झंडे से पाट दिया गया था। वहां का दृश्य देखने में कुछ अलग ही नजर आ रहा था। सैकड़ो महिला और पुरुषों ने अपने मस्तक पर चंदन और लोरी का लेप लगाकर इस समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

तिवारी बाबा जी महाराज के निर्देशन में महा आरती का आयोजन किया गया। महा आरती गाने के वक्त सभी श्रद्धालु झूम-झूम कर महा आरती के गाने को गुनगुना रहे थे और ताली बजा रहे थे। सनातनी योद्धा श्री राम सेवा संघ की संयोजक राणा प्रताप सिंह , तिवारी बाबा जी महाराज और संस्कारों की प्रति मूर्ति पल्लवी मिश्रा,गुल्लू दा इस पूरे कार्यक्रम को देखभाल करते हुए भक्ति में लीन थे।

थाना चौक से गुजरने वाले भगवा पथ पर एक-एक व्यक्तियों को महाप्रसाद वितरण किया गया। श्रीराम सेवा संघ द्वारा प्रतिवर्ष तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर को यह आयोजन भव्य तरीके से किया जाता है। इस कार्यक्रम में शहर के बहुत सारे प्रबुद्ध जनों और श्रीराम सेवा संघ के सैकड़ो कार्यकर्ता अपनी मजबूत उपस्थिति गले में भगवा गमछे को लपेट कर देते हैं।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Dec 25 2023, 16:37

अज्ञात कार ने बाइक सवार को मरी टक्कर, घटनास्थल पर हुई बाइक सवार मौत

पूर्णिया के जलालगढ़ थाना के बैसा सीमा के पास आज एनएच 57 पर भीषण सड़क हादसा हुआ। 

जहां एक अज्ञात कार ने बाइक सवार मेडिकल दुकानदार की ठोकर मार दी ।जिस कारण घटनास्थल पर ही अजीत सिंहा की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी।

 घटना के बाबत मृतक के बड़े भाई संजय सिंहा ने कहा कि अजीत जलालगढ़ से पूर्णिया आ रहा था। उनका अपना मेडिकल एजेंसी है। पूर्णिया आने के दौरान बैसा के पास एक अज्ञात कार ने पीछे से उसे ठोकर मार दिया और भाग गया। 

जिस कारण उनका हेलमेट चिटककर दूर गिर गया और मौके पर ही अजीत की मौत हो गई ।उन्होंने कहा कि 1 साल पहले ही अजीत की शादी हुई थी । उसे एक छोटा बच्चा भी है। अजीत की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है । वहीं सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया लाया ।

Purnea

Dec 25 2023, 16:31

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र पूजित अक्षत वितरण हेतु गुलबबाग शिवमन्दिर में बैठक आयोजित।

रविवार को गुलाबबाग मेला ग्राउंड स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में विश्व हिन्दू परिषद् गुलाबबाग अध्यक्ष श्री रामप्रवेश पासवान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र

अयोध्या द्वारा पूजित अक्षत जो रामलला के नव निर्मित मंदिर के 22 जनवरी को होने वाले उद्घाटन का निमंत्रण स्वरूप प्रत्येक सनातनी परिवार तक 1 जनवरी से 15 जनवरी तक पहुंचाने हेतु तथा 22 जनवरी के दिन प्रत्येक मंदिर में सामुहिक रूप से लाईभ टेलिकास्ट देखने एवं धार्मिक अनुष्ठान करने, दीपोत्सव मनाने पर व्यापक चर्चा उपरांत प्रत्येक वार्ड स्तर पर अक्षत वितरण टोली

गठन के लिए बुलाया गया।

1 से 15 जनवरी तक निमंत्रण स्वरूप पूजित अक्षत, राममंदिर की तस्वीर और आमंत्रण पत्रक भेंट प्रत्येक सनातनी के घरों तक पहुंचाया जाएगा। आज की बैठक में उपस्थित विहिप जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार, जिला संघचालक डाक्टर हरिनंदन राय, बनवासी कल्याण आश्रम के श्याम तपाड़िया एवं कई गणमान्य लोगों ने विचार व्यक्त करते हुए सामुहिक

निर्णय लिया और वुधवार को इसी मंदिर परिसर में गुलाबबाग के सभी वार्डों के लोगों को बुलाकर अक्षत वितरण टोली गठित की जाएगी और सभी बड़े मंदिरों में 22जनवरी को मनायें जाने वाले आयोजन के निमित्त समिति और प्रभारी नियुक्त किया जाएगा। स्थानीय लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह और उमंग देखा जा रहा है। 22 जनवरी को गुलाबबाग,राममय और अयोध्या स्वरूप नजर आएगा। इस भव्य और बड़े आयोजन में

सभी धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक संगठन के साथ साथ राम को मानने वाले सभी लोगों को शामिल कर भागीदारी सुनिश्चित की जाएगा।बैठक में विहिप जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार, नगर अध्यक्ष वैभव सिंह, उपाध्यक्ष चंदन राज, नगर सह संयोजक राहुल राज, बजरंगदल जिला संयोजक श्री गुड्डू पटेल, जिला समरसता प्रमुख अमित कुमार साह, नगर समरसता प्रमुख गौरव कुमार गुलाबबाग अध्यक्ष रामप्रवेश पासवान जिला संघचालक डाक्टर हरिनंदन राय, बनवासी कल्याण आश्रम के श्याम तपाड़िया एवं दर्जनों गणमान्य लोगों ने भाग लिया।