सांसद स्मृति ईरानी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को फोन कर लगाई फटकार
अमेठी । जिले में जिला विद्यालय निरीक्षक की कार्य प्रणाली से नाराज रिटायर्ड शिक्षकों ने सांसद स्मृति ईरानी से शिकायत कर दी।शिकायत मिलते ही सांसद स्मृति ईरानी ने डीआईओएस को फोन कर जमकर फटकार लगाई और शासन के निर्देशों का पालन करने की नसीहत दी।सांसद स्मृति ईरानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दअरसल केंद्रीय मंत्री और सांसद आज अमेठी दौरे के दूसरे दिन जन संवाद यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने रामदयपुर गांव पहुँची थी।
इस दौरान रिटायर्ड शिक्षक पेंशनर एसोसिएशन के जिला सचिव रामलखन मिश्र कई रिटायर्ड शिक्षकों के साथ पहुँचे और जिला विद्यालय निरीक्षक पर वेतन न देने की शिकायत सांसद से की।शिकायत मिलते ही सांसद ने जिला विद्यालय विद्यालय निरीक्षक को फोन पर शिकायत की जानकारी दी।काफी देर तक फोन पर जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सांसद को सफाई देती रही जिससे सांसद नाराज हो गई और कहा कि आप शासन के आदेशों का पालन नही कर रही है और इस भीषण ठंड में बुजुर्ग रिटायर्ड शिक्षकों को दौड़ा रही है।
सांसद ने कहा यह अमेठी है और यहां की जनता अपने सांसद तक सबूतों के साथ आसानी से पहुँच जाती है।रिटायर्ड शिक्षकों का आरोप था कि मार्च 2022 का वेतन उनको नही मिला इसके लिए वो कई महीनों से चक्कर लगा रहे है लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक कोई कार्यवाही नही कर रही है।वो जब भी आफ़िस जाते है तो जिला विद्यालय निरीक्षक आफिस में नही रहती है।
शासन ने खाली पदों को भरने का दिया था आदेश
रिटायर्ड शिक्षकों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में शासनादेश जारी किया था जिसमे राजकीय विद्यालय में खाली पदों पर रिटायर्ड शिक्षकों को तैनात करने मे आदेश दिया था जिसमे उनको 15 और 20 हजार का मानदेय मिलना था।शिक्षकों का आरोप था कि अमेठी की जिला विद्यालय अपनी मनमर्जी काम कर रही है।आसपास के जिलों में तैनाती हो गई लेकिन अमेठी में किसी की तैनाती नही हुई।अमेठी के राजकीय विद्यालयों में 758 पद है लेकिन सिर्फ 168 शिक्षक की तैनात है बाकी पद खाली है।उन्हें मार्च 2022 का वेतन भी नही मिला जिसके लिए वो कई महीनों से डीआईओएस आफिस का चक्कर लगा रहे है।
Dec 29 2023, 20:36