*व्यापारी नेता विनय गुप्ता ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी विनय गुप्ता ने देर शाम अपने ऑफिस में लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। जिससे उनकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार व्यापारी नेता विनय गुप्ता शुक्रवार की देर शाम गल्ला मंडी स्थित अपने ऑफिस में बैठे हुए थे। इसीबीच अंदर से गोली चलने की आवाज आई। जिस पर आफिस के बाहर मौजूद कुछ व्यापारी एवं आफिस के कर्मचारी दौड़ कर आफिस के अंदर गए।

तो वहां विनय गुप्ता अपनी कुर्सी पर अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। व्यापारी नेता की मौत की खबर सुनते ही जिले भर में शोक की लहर दौड़ गई। भारी संख्या में शुभचिंतकों का जमावड़ा जिला अस्पताल में लग गया।

*तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था ओ एन जी सी कम्युनिटी स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्वक संपन्न ।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अपनी शारीरिक ब मानसिक क्षमता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिघानिया एजुकेशनल सोसायटी के चेयर पर्सन ओ पी सिघानियां थे।

ओ एन जी सी स्कूल लहरपुर में चल रही तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट के मुख्य अतिथि ओ पी सिघानियां व मंजू सिघानिया ने विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति वितरित किए। इस अवसर पर हाई जंप,जेवलिन थ्रो,डिस्कस थ्रो व विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिसमें 558 अंक के साथ चाणक्य हाउस प्रथम,505 अंक के साथ सी वी रमन हाउस द्वितीय व 449 अंक के साथ भाभा हाउस तीसरे स्थान पर रहा। बालक वर्ग में शशांक शेखर शुक्ला व बालिका वर्ग से रिया सिंह श्रेष्ठ एथलीट रहे। इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने योग के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

विधालय के प्रबंधक आशीष सिघानिया ने प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य दानिश खान ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। समस्त प्रतियोगिताएं खेल शिक्षक विवेक भदौरिया,अनुज व सना खान के कुशल निर्देशन में संपन्न हुई। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक व भारी संख्या में अभिभावक उपाथित थे।

किसान सम्मन निधि पाने वाले लाभर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गये

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में नगर पालिका परिषद के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

शुक्रवार को स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नगर पालिका परिषद के द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व निवर्तमान भाजपा विधायक सुनील वर्मा थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा विधायक सुनील वर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी से उसका लाभ उठाने अपील की।

उन्होंने कहा कि, देश व प्रदेश की भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ दे रही है, इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग करें, इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगों को शपथ दिलाई । इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को गैस सिलेंडर व चूल्हा वितरित किया व किसान सम्मन निधि पाने वाले लाभर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता वीरेन्द्र पुरी ने किया। कर्तव्य में प्रमुख रूप से

मुकुंदे लाल त्रिवेदी, राम नरेश त्रिवेदी, भाजपा नगर अध्यक्ष रामे बाजपेई, जिला उपाध्यक्ष भाजपा राजेश्वर रस्तोगी, प्रमोद अवस्थी, राजू तिवारी, बंशीधर पाठक, भाजपा विस्तारक बाल मुकुंद, मन मोहन गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र अवस्थी, प्रमोद अवस्थी, वीरेन्द्र मिश्रा, आकाश रस्तोगी, प्रखर रस्तोगी, मयंक टंडन , सोनू रस्तोगी, धर्मेंद्र पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार,पूर्ति निरीक्षक रूपेश जैन, सभासद मनीष शुक्ला, मोहम्मद सुएब, उस्मान, सभासद प्रतिनिधि प्रदीप कुमार मोहम्मद मोईन, मोहम्मद आलम, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय वर्मा परसेंडी,समीर राईन सहित भाजपा कार्यकर्ता सभासद व लाभार्थी मौजूद थे।

*विकासखंड परसेंडी के सफाई कर्मचारियों का ब्लॉक स्तरीय चुनाव संपन्न*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी के सफाई कर्मचारियों का ब्लॉक स्तरीय चुनाव संपन्न। विकासखंड सभागार में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की ब्लॉक इकाई का चुनाव जिले से आए पर्यवेक्षक, दिलहुसेन, आशीष गौतम , हरगोविंद, जसवंत गिरी के निर्देशन में शांति पूर्ण ढंग से संपन्न ।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान सभी पदों के लिए एक-एक ही नामांकन दाखिल होने के चलते सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। नव निर्वाचित पदाधिकारियों मे ब्लॉक अध्यक्ष राज किशोर वर्मा, मंत्री योगेश चंद्र, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार गिरी, संगठन मंत्री मोहम्मद सगीर, संप्रेक्षक रामगोपाल शामिल है, समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी व एडीओ पंचायत हंसराज ने प्रमाण पत्र दिया।

इस मौके पर सफाई कर्मी रामू, पप्पू, सर्वेश कुमार, महेश प्रसाद, मोहम्मद रिजवान, दिलीप कुमार, कमलेश कुमार, मोइनुद्दीन, रामजीवन, इरफान अली, संतोष कुमार, रमेश कुमार, रामगुलाम, अवधेश कुमार, गुलशन आदि शामिल रहे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राज किशोर वर्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सफाई कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष करना होगा।

*क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाकर नगर एवं गनेशपुर नेवादा में ग्राम चौपालों का किया गया आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाकर नगर एवं गनेशपुर नेवादा में ग्राम चौपालों का किया गया आयोजन। खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने दोनों ग्राम चौपालों में प्रतिभाग कर ग्रामीणों की शिकायतों को सुनकर उनके निस्तारण के लिए दिया निर्देश। बाकर नगर ग्राम चौपाल में नोडल अधिकारी सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा ने बताया कि ,ग्राम चौपाल में मात्र दो लोगों ने अपनी शिकायतें मार्ग को लेकर दर्ज कराई थी जिसके निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए हैं।

ग्राम गणेशपुर नेवादा में आयोजित ग्राम चौपाल के नोडल अधिकारी नवीन कुमार ने ग्राम चौपाल भाग लेना उचित नहीं समझा और हमेशा की तरह शिक्षा विभाग ,राजस्व विभाग, खाद एवं रसद विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित रहे, ग्राम विकास अधिकारी विष्णु गुप्ता ने बताया कि ग्राम चौपाल में 10 शिकायत दर्ज कराई गई जिनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। ग्राम चौपाल में केवल आशा आंगनबाड़ी एवं कृषि विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

*अलाव जलाने के विवाद में महिला को पीटा*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) अलाव जलाने को लेकर हुए विवाद में पति पत्नी ने मिलकर एक महिला की पिटाई कर दी महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के अदवारी गांव निवासी मनू सिंह पत्नी विकास सिंह बृहस्पतिवार की साम सात बजे अपने घर के सामने अलाव जला रही थी तब तक पडोस के ही रहने वाले विकास सिंह व उसकी पत्नी सुधा सिंह मनू सिंह को गालिया देते हुये लाठी डंडों से मारा पीटा।

शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामला शान्त कराया मनू सिंह ने पति पत्नी के बिरूद्ध तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि महिला की तहरीर पर दोनो के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

*विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला विवाहिता द्वारा मामले की तहरीर पुलिस को दी गयी है |

सकरन थाना क्षेत्र के टेंडवाडीह गांव निवासी नीलम पत्नी सर्वेश कुमार दीक्षित ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके पति सर्वेश कुमार जेठ अखिलेश कुमार सास कमला देवी व ननद अर्चना देवी ने मार पीट कर घर से भगा दिया जो इस समय अपने मायके ग्राम दरिगापुर थाना ईसानगर जिला लखीमपुर -खीरी में रह रही है।

विवाहिता का आरोप है कि ससुराल वाले उसको व उसके आठ साल के लडके को रखना नही चाह रहे है नीलम ने मामले में पति समेत चार लोगों के बिरूद्ध सकरन थाने पर तहरीर दी है |

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी |

डिजिटल साक्षरता जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक शिविर का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीयकृत एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के वित्तीय समावेशन निधि के अंतर्गत जिला सहकारी बैंक सीतापुर के द्वारा प्रायोजित साधन सहकारी समिति लिमिटेड शाहपुर पर वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें जादूगर द्वारा जादू के माध्यम से वित्तीय साक्षरता के लिए लोगों को जागरूक किया गया और वित्तीय साक्षरता पर आयोजित प्रश्नोत्तरी में सही उत्तर देने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

शाखा प्रबंधक अंकुर खरे ने अटल पेंशन योजना, हर घर केसीसी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सिद्धार्थ कुमार आर्य ने उपस्थित किसानों को सरकार द्वारा उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।

इस मौके पर प्रमुख रूप से लक्ष्मी नारायण मिश्रा, शिवकुमार, अंकिक, वरुण कुमार, बृजेश कुमार, रामकुमार, जहूर अली, शिवम, रोचक सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

कूड़ा उठान की वसूली पर रोक लगाने को सभासदों की मांग

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की नि:शुल्क सुविधा को बंद कर अब गृह स्वामी व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों को आगामी एक जनवरी से मोटी रकम खर्च करनी होगी। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी की इस कारगुजारी को लेकर पहले शहर के बाशिंदों में विरोध के स्वर मुखर हुए और बाद में शहर के सभासद भी लामबंद हो गए हैं।

शहर के सभासदों ने पहले नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरू को और फिर जिलाधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन एडीएम को सौंप कर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी की मनमानी पर रोक लगाने की मांग करते हुए कूड़ा उठान के नाम पर आागमी एक जनवरी से होने वाली अवैध वसूली को तत्काल रोकने की मांग की है।

अपने ज्ञापन में सभासदों ने कहा है कि अधिशासी अधिकारी द्वारा शासन से कोई अनुमति लिए बिना अथवा नगर पालिका के बोर्ड में इस प्रस्ताव को पारित किए बिना ही कूड़ा उठान के नाम पर अवैधी वसूली का फरमान जारी कर दिया है।

सभासदों का यह भी कहना है कि नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी अपनी हठधर्मिता के चलते बिना बोर्ड में कोई प्रस्ताव के ही लगातार शहर के लोगों पर टैक्स का बोझ डाल रहे हैं। उनकी इस मनमानी से शहर के लोगों में जबरदस्त असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है।

अपने ज्ञापन के माध्यम से सभासदों ने मांग की है कि अधिशासी अधिकारी के अनाप-शनाप निर्णयों को रोकर बोर्ड के अधिकारों को सुरक्षित किया जाए एवं जनता को न्याय दिलाया जाए।

इस मौके पर सभासद राकेश गुप्ता पिंकू, केके रस्तोगी, धीरज पाण्डेय, नितिन सिंह, कंचन मेहरोत्रा, रिजवान खान, लज्जावती, सुरेश चंद्र, विष्णुजी वर्मा, विनोद गिहार, कुसुम लता, किशोरी लाल, सायरा बानो, फूलजहां, रफिया खातून, रामेश्वरी, रामनाथ, संजय राठौर, आकाश वर्मा, सर्वेश विश्वकर्मा, सुनीता यादव, प्रशांत श्रीवास्तव, संजीव प्रताप सिंह, मो. सलीम, राम सरन और रामेश्वरी यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

*पांच दिवसीय समेकित शिक्षा के नोडल शिक्षकों के प्रशिक्षण का समापन समारोह पूर्वक संपन्न*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र में चल रहे पांच दिवसीय समेकित शिक्षा के नोडल शिक्षकों के प्रशिक्षण का समापन समारोह पूर्वक संपन्न।

प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों को संबोधित करते हुए खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने कहा कि, समग्र शिक्षा के अंतर्गत समेकित शिक्षा का यह प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि दिव्यांग बच्चों को विद्यालय में सामान्य बच्चों के साथ सभी गतिविधियों में समाहित करते हुए उनमें भी दक्षताएं विकसित करना है इस लिए कक्षा शिक्षण करते समय विशेष शिक्षण अधिगम सामग्री, सहायक उपकरणों और प्रशिक्षण में बताई गई शैक्षिक तकनीक के माध्यम से नोडल शिक्षकों के लिए यह कार्य और भी आसान हो जाएगा।

सभी शिक्षक दिव्यांग बच्चों से भावनात्मक जुड़ाव रखते हुए उनकी शिक्षा के प्रति संवेदनशील रहें। शिक्षक अनवर अली ने विशिष्ट आवश्यकताओं वाले बच्चों से सम्बन्धित शिक्षण अधिगम सामग्री तथा सहायक उपकरण के प्रभावी प्रयोग के बारे में जानकारी दी।विशेष शिक्षक राजीव कुमार, इन्दु देवी तथा दुर्गेश कुमार ने मूक-बधिर बच्चों के लिए सांकेतिक भाषा, दृष्टि बाधित बच्चों हेतु ब्रेल लिपि की जानकारी दी तथा प्रतिभागियों को अभ्यास भी कराया।

इस मौके पर शिक्षक विशुन कुमार वर्मा, संजय कुमार, फखरूल हसन, रामचन्द्र वर्मा अमिता वर्मा, अल्पना वर्मा इसरारूल हक आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।