राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में काम कर रही महिलाओं ने समय से मानदेय ना मिलने पर किया प्रदर्शन
![]()
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत सुजौली क्षेत्र में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत नारी शक्ति संकुल संघ समूह में काम कर रही कैडरो मानदेय समय से न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और प्रदर्शन किया ।
इस दौरान मौजूद समूह सखियों ने कहा कि बीते 3 वर्षों से समय से मानदेय नहीं मिल रहा है और वह सभी ₹1000 महीने पर काम करते हैं एक तरफ जहां प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच वह सभी पहुंचाती हैं और महिलाओं को जागरूक करती हैं ।
समूह सखियों की ही देन है कि आज सरकार की कई योजना जमीनी स्तर पर दिखाई दे रही हैं और समूह सखियों के द्वारा लगातार समाज को जागरूक किया जा रहा है और गांव की गरीबी दूर करने और गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने के कार्य किया जा रहे हैं लेकिन नारी शक्ति संकुल संघ समूह में काम कर रही महिला समूह सखियों को अभी तक समय से मानदेय नहीं मिल पा रहा है ।
जिससे समूह सखी काफी परेशान है उन्होंने जल्द से जल्द मानदेय की मांग की है इस दौरान समूह सखियों ने कहा अगर समय से उनका मानदेय नहीं प्राप्त होता है तो 10 जनवरी को वह सभी धरना प्रदर्शन करेंगे
इस दौरान रिंकी,मीना, सुनैना ,रीता ,पावती हुसबानो,मालती,सुधा ,शिवकुमारी, पमीता ,इन्दु, मालती ,आरती ,पूनम, हीरा, कस्तूरी, गीता आदि के साथ काफी संख्या में समूह सखी मौजूद रही





महेश चंद्र गुप्ता

Dec 29 2023, 19:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k