*केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे का दूसरा दिन आजख्आधा दर्जन गांवों में जन संवाद विकास यात्रा में होंगी शामिल*
अमेठी। केन्द्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे का आज दूसरा दिन है।सांसद आज अमेठी के आधा दर्जन गांवों में जन संवाद विकास यात्रा कार्यक्रम में शामिल होकर ग्रामीणों की समस्यायों को सुनेंगी।
दरअसल केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी गुरुवार को देर शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुँची।कल सांसद ने जगदीशपुर में भले सुल्तान शहीद स्मारक थाने का उद्द्घाटन किया और दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण बांटे।आज सांसद के अमेठी दौरे का दूसरा दिन है।सांसद आज सुबह 11.15 बजे रामदयपुर गांव पहुचेंगी जहाँ वो जन संवाद विकास यात्रा में शामिल होकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगी।दोपहर 12 बजे सरायखेमा गांव में जन संवाद विकास यात्रा में शामिल होकर ग्रामीणों की समस्यायों को सुनने के साथ ही एक सड़क का उद्द्घाटन करेंगी।
दोपहर 12.45 बजे अमेठी ब्लाक के लोनियापुर गांव में सांसद जन संवाद विकास यात्रा में शामिल होंगी।दोपहर 1.15 बजे पीठीपुर गांव में जन संवाद विकास यात्रा में शामिल होंगी।दोपहर तीन बजे सांसद धनापुर गांव में जन संवाद विकास यात्रा में शामिल होंगी।शाम चार बजे सांसद सरैया दुबान गांव में जन संवाद विकास यात्रा में शामिल होंगी।शाम पांच बजे सांसद एच ए एल गेस्ट हाउस पहुचेंगी जहाँ वो रात्रि विश्राम करेंगी।
एक दिन और बढ़ा सांसद का दौरा
बताया जा रहा है कि सांसद स्मृति ईरानी का दौरा एक दिन और बढ़ गया है।सांसद कल इंडस्ट्रियल एरिया त्रिशुण्डी में किसी बड़े प्रोजेक्ट के उद्द्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगी जिसका उद्द्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली माध्यम से करेंगे।
Dec 29 2023, 12:48