*जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे दोनों पक्षों से 11 लोग घायल*

हलिया (मिर्जापुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के हलिया गांव के जोगियाबारी मजरे में बृहस्पतिवार को सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें दोनों पक्षों से कुल 11 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में उपचार करवाया।

हलिया गांव निवासी मोहम्मद हुसैन उर्फ नन्हे व नूर मोहम्मद के बीच जमीनी विवाद में एक पक्ष द्वारा बांस बल्ली गाड़ा जा रहा था। जिसको लेकर दूसरे पक्ष ने मना किया इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों से कुल 11 लोग घायल हो गए।

जिसमें प्रथम पक्ष से 65 वर्षीय नूर मोहम्मद, 18 वर्षीय आसिफ उर्फ गोलू, 20 वर्षीय आमिर, 18 वर्षीया रुबीना, 22 वर्षीय सबीना, 55 वर्षीय हजरतून, 50 वर्षीया नासरीन पत्नी मिश्री खान घायल हो गए वहीं दूसरे पक्ष से 65 वर्षीय मोहम्मद हुसैन उर्फ नन्हे , 50 वर्षीया उनकी पत्नी फज्जन, 35 वर्षीय अख्तर तथा 18 वर्षीय असलम घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में उपचार करवाया। वहीं प्रथम पक्ष से गुफरान व दूसरे पक्ष से असलम ने चार चार लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह कहना है की मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

*अयोध्या से आये श्रीराम पूजित अक्षत कलश यात्रा आमंत्रण गीत के साथ निकली*

मीरजापुर:अयोध्या से आए पूजित अक्षत के कलश का पूजन हाजीपुर अदलहाट में होने के बाद श्री राम जन्मभूमि पर रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण कार्यक्रम में जागरण क्रम में गुरुवार को हाजीपुर पेट्रोल पम्प से कलश यात्रा आमंत्रण गीत के साथ निकली।

यात्रा का वातावरण भगवामय ध्वज व प्रभु राम की गीतों से गूँजता रहा।यात्रा हाजीपुर पेट्रोल पम्प से प्रारम्भ होकर शर्मारोड,अदलहाट होते हुए हनुमान मंदिर अदलहाट पर समापन हुआ।

इस दौरान विहिप जिलाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने कहा की आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की स्थापना को लेकर पुरे देश कों राम मय बनाने के लिए, रामलला के मंदिर में विराजमान होने की खुशी में विहिप,संघ व विचार परिवार के लोग घर-घर अक्षत व तुलसी दल देकर हिन्दू समाज कों आमंत्रण देंगे उसी अक्षत कों लेकर ग्राम वासी अपने गाँव के मन्दिर पर 22 जनवरी कों दिन 11 बजे एकत्रित होकर श्रीराम जय राम जय जय राम के विजय महामंत्र का 108 बार जाप करेंगे तत्पश्चात जिस देवता का मन्दिर होगा उनका हवन पूजन,आरती इत्यादि होगा व सायंकाल में दीप्तोसव का कार्यक्रम मनाया जायेगा।

जिला सहप्रभारी सुरेन्द्र ने कहा की संगठन संकलिप्त है की इस पुण्य कार्य में कोई घर छूट न जाये कोई समाज रह न जाये। स्थानीय मंदिरों आश्रमों के माध्यम से भी आमंत्रण देने की तैयारी है।अनेक समाज के संभ्रांत व्यक्तियों से संपर्क कर समाज के सभी मत पंथ संप्रदाय के लोगों को शामिल कर संपूर्ण समाज के आमंत्रण की तैयारी है।

इस दौरान बजरंग दल जिला सयोंजक अभिषेक,जिला सहमंत्री अभिजीत,जिला सहसयोंजक अभय, जिला सेवा प्रमुख अंकित,अध्यक्ष प्रेम बहादुर व डॉ. विजय,किशन,विभाग पर्यावरण प्रमुख गोविंद,जिला सह शारिरिक प्रमुख आलोक,हरिशंकर,अवनिन्द,आशु,अमित,बैजनाथ,गौरीशंकर व अन्य लोग उपस्थित रहे।

*सड़क हादसे में बाइक सवार दो साथियों की गई जान,इकलौते पुत्र राजा की मौत से घर का का बुझ गया चिराग*

मीरजापुर। जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के जमुई बाजार से घर जा रहे शोभी गांव निवासी बाइक सवार दो साथी युवकों की दर्दनाक मौत हो जाने से परिवार और गांव में गम का माहौल व्याप्त हो गया है। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार मड़िहान थाना क्षेत्र के

शोभी गांव निवासी अनिल (35 वर्ष) पुत्र लखन गुप्ता, पड़ोसी राजा (22वर्ष) पुत्र मल्लू मौर्य के साथ किसी काम से जमुई गये थे।

बुधवार की रात घर वापस लौटते समय गांव से एक किलोमीटर पहले बगीचे में किसी वाहन से टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। दोनों साथी सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मड़िहान ले गए। जहां देखते ही डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिए। हादसे में मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। राजा अपने पिता का इकलौता पुत्र था।

उसे एक पुत्री तथा पत्नी गर्भवती बताई जा रही है। जबकि अनिल दो भाइयों में बड़ा था। 6 पुत्रियों के लालन पालन का बोझ अब पत्नी के कंधों पर आ गया। थाना प्रभारी मड़िहान इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने बताया कि परिजन एक मृतक की डेड बॉडी लेकर थाने आये थे। दूसरे लोग घर ले गए। सूचना होने पर पुलिस मृतकों का शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

*तीन वर्ष के बालक का दूसरे दिन कूप में मिला शव, परिजनों में कोहराम*

मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढा गांव के विरहिया पट्टी मजरा में मंगलवार को 2:00 बजे 3 वर्ष का बच्चा कहीं खो गया। परिजनों ने खोजबीन करने के बाद कहीं नहीं मिलने पर बुधवार को 10:00 बजे मृतक के बच्चे के बाबा रंगीलाल कुंनेर ने थाने में तहरीर देकर पता लगाने की गुहार लगाई ।

जिस पर स्थानीय पुलिस के साथ परिजनों ने गांव के तालाब एवं कूप में खोजबीन करना शुरू किया तो घर से 50 मीटर दूर बुधवार को दोपहर कूप में डूबा हुआ बच्चे का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मौके पर मौजूद पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज दिया है। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनगढा गांव निवासी पंकज कुमार का 3 वर्षीय पुत्र प्रियांश मंगलवार को 2 बजे घर से कही निकल गया। काफी खोज बीन के बाद मृतक बालक के दादा रंगीलाल ने बुधवार को थाने में दी गयी तहरीर में कहा कि हमारा 3 वर्षिय नाती प्रियांश घर से कही गुम हो गया है।

जिस पर परिजनों के साथ पुलिस खोजबीन करना शुरू किया तो हर से 50 मीटर दूर जगत विहीन कुएं में 4 फिट पानी से डूबे बालक को कटिया के सहारे पता लगाते हुए परिजन एवं पड़ोसी कुएं में कूद कर शव को बाहर निकाला मौके पर मौजूद उपनिरीक्षक शतीस सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक बालक की मां सीमा दोनों आंख से कम दिखाई देता है। पिता पंकज चेन्नई में रह कर किसी कम्पनी में मजदूरी करता है। एक ही संतान था अचानक कूप में डूबने से हुई मौत से माता सीमा का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि कूप में डूबने से बालक की हुई मौत पर मृतक बालक के बाबा की सूचना पर शव को पीएम के लिये भेज दिया गया है।

*शराब के नशे में छत से कूदा, मौत*

मीरजापुर। जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के कतरन गांव में एक 35 वर्षीय की छत से गिरकर मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार गांव निवासी रंजय विश्वकर्मा पुत्र झल्लू विश्वकर्मा 35 वर्ष मंगलवार की रात में शराब पीकर छत पर चला गया था जहां से उसने छलांग लगा दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।

परिजन आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों की माने तो वह अत्यधिक शराब पीने का आदती रहा है। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

*ट्रेन से कटकर महिला ने गंवाई जान*

राजगढ़,मिर्जापुर‌। स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत लूसा स्टेशन से चुनार की ओर जा रही रेलवे लाइन के पोल संख्या 203/ बी के समीप इमलियां 84 गांव के सामने ट्रेन से कटकर एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

जानकारी के अनुसार राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा पहाड़ी गांव की सीता पत्नी राजनारायण उम्र लगभग 55 वर्ष अपनी दवा इलाज के लिए सुबह लगभग 9 बजे किसी रिश्तेदार के साथ घर से निकली थी लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में इमीलिया 84 गांव के सामने चुनार चोपन रेलमार्ग के पोल संख्या 203/बी पर मालगाड़ी की चपेट में आ गई जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्य परिक्षण के लिए भेज दिया।

*दुष्कर्म के आरोपी ओझा सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल*

हलिया (मिर्जापुर)।हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दुष्कर्म के आरोपी ओझा सहित दो लोगों को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने ओझा पर बीते सात दिसंबर को छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था।बाद महिला द्वारा न्यायालय में दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म की धारा में बढ़ोतरी करते हुए दोनों आरोपियों के विरुद्ध मंगलवार को दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर बुधवार को आरोपी मवई कला गांव निवासी ओझा कल्लू पासी व झुरई उर्फ राजेश को मवई कलां तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि महिला द्वारा न्यायालय में दिए गए बयान के आधार पर छेड़खानी के दर्ज मुकदमे में दुष्कर्म की धारा बढ़ाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

खेल कूद प्रतियोगिता का फीता काट कर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ

हलिया (मिर्जापुर)। स्थानीय विकास खंड के भटवारी गांव स्थित खेल मैदान में अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन एवं जिला ओलम्पिक संघ द्वारा एक दिवसीय विंध्य खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने फीता काटकर किया।

 केन्द्रीय राज्यमंत्री ने बालीबाल व कबड्डी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल कूद प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने व आगे बढ़ने का सुनहरा मौका मिलता है।

 केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने बालीबाल, कबड्डी, दौड़ में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं को ट्रैक सूट, मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 512 खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष ओलम्पिक संघ जगदीश सिंह पटेल, जिला महासचिव ओलंपिक संघ एसपी त्रिपाठी, प्रधान संघ अध्यक्ष शिवबाबू सेठ, ग्राम प्रधान भटवारी राजेश मौर्य, लाल जी मौर्य राजेश यादव आदि मौजूद रहे।

*अमूल कंपनी की दुध गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी*

राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर स्थित सोनबरसा गांव के पास बुधवार दोपहर अमूल कंपनी की पिकअप वैन का अगला पहिया ब्लास्ट हो जाने से अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। इसके बाद आसपास के ग्रामीण जुट गए । बाद में कंपनी का एक दूसरा गाड़ी आकर बचे हुए अमूल को उठा करके ले गए। बताया गया कि चालक सेमराबरहो निवासी गोलू को हल्की चोट पहुंची है।

जानकारी के मुताबिक आमूल की गाड़ी हर रोज सेमराबरहो सहित विभिन्न क्षेत्रों से आमूल डिलीवरी करने कोन गढ़वा दुग्ध डेरी पर जा रहा था। रास्ते में सोनबरसा गांव के समीप पिकअप वैन का अगला टायर ब्लास्ट हो गया, जिससे पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। पिकअप वैन में कुल 37 कैन दूध से भरा हुआ था। जो सड़क पर पूरी तरह से बह नष्ट हो चुका था।

ड्रोन के माध्यम से कृषि क्षेत्र में लाई जा सकती है क्रांति: केन्द्रीय राज्यमंत्री

-

संतोष देव गिरि

मीरजापुर। देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ-साथ विकास के नित्य नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। साथ ही तकनीकी माध्यमों पर भी जोर दिया जा रहा है। यह बातें केन्द्रीय राज्यमंत्री उद्योग वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने जिले के मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के परसिया गांव में श्री बालाजी समूह की संयुक्त उद्यम इकाई द्वारा आयोजित ड्रोन रिमोट पायलेट ट्रेनिंग आर्गनाइजेशन (पूर्वांचल के पहले ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर) का फीता काट कर शुभारंभ करते हुए कहा है।

इस मौके पर उन्होंने ड्रोन उड़ाकर उपस्थित ग्रामीणों को इसकी उपयोगिता बताते हुए कहा कि ड्रोन के माध्यम से कृषि क्षेत्र में क्रांति लाई जा सकती है। ड्रोन हर क्षेत्र में उपयोगी साबित हो रहा है। सैन्य अभ्यास में ड्रोन का उपयोग होता आया है। इससे सुरक्षा के साथ इसका माध्यमों में उपयोग होता आया है।

कहा यह एक ऐसा टूल्स है जो उपयोगी है। कृषि क्षेत्र में ड्रोन को कई मायने में उपयोगी बताते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा यह किसानों के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है, मसलन किटनाशक दवाओं का खेतों में छिड़काव हो, लिक्विड, नैनो यूरिया इत्यादि के छिड़काव ड्रोन के जरिए कर समय, सुरक्षा के साथ ही साथ की कई प्रकार की सहुलियत किसान पा सकते हैं।

इससे समय धन दोनों का सदुपयोग संभव है। उन्होंने बताया कि ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण देने के साथ ही इसे खरीदने में भी हम सहयोग प्रदान करेंगे। कहा देश में दस करोड़ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में से दो करोड़ समूह की महिलाओं को ड्रोन उड़ानें का प्रशिक्षण देना है। ड्रोन का प्रशिक्षण देकर इन्हें लखपति दीदी बनाना है जिन्हें नमों ड्रोन दीदी नाम से जाना जायेगा।

एक साल में एक लाख की आमदनी कर यही महिलाएं लखपति दीदी के रूप में अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करेंगी। कहा ड्रोन के जरिए कोविड काल में दवाएं भिजवाने का काम किया जा चुका है। यह एक स्मार्ट टूल्स है इस पर भारत सरकार का नागरिक उड्डयन मंत्रालय तेजी से काम कर रहा है। कहा ड्रोन प्रशिक्षण केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह स्वर्णिम काल कहा जाएगा। जो नित्य नए तकनीकी माध्यम से देश को हर क्षेत्र में आगे ले जा रहें हैं। गुड गवर्नेंस की चर्चा करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जीवन जीने की सरलता व जीवन में तकनीकी का उपयोग करें तो सरलता बढ़ती है।

पूर्वांचल के पहले ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि ड्रोन का बड़े पैमाने पर विविध क्षेत्रों में उपयोग किया जा रहा है इनमें सुरक्षा के साथ ही साथ स्वास्थ्य, कृषि क्षेत्र में ड्रोन की उपयोगिता बढ़ रही है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बाढ़ वाले क्षेत्रो में बाढ़ आने से व किसी अन्य कारणो से जहां आने जाने का रास्ता बाधित होगा वहां भी ड्रोन के माध्यम से मद्द लिया जा सकता हैं। ड्रोन पायलेट ट्रेनिंग में शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये महिलाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की गयी।

कहा कि ड्रोन प्रशिक्षण केन्द्र परसिया में खोलने के लिये सरकार द्वारा लाइसेंस जारी किया गया है मात्र 5 दिनों में ड्रोन की सफलतम ट्रेनिंग करके लोग रोजगार अपना सकते हैं। ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण लेने के बाद वे कही भी अपने ड्रोन के माध्यम से रोजगार कर सकते हैं क्योकि बिना प्रशिक्षण और लाइसेंस के ड्रोन चलाना गैर कानूनी भी होगा।

श्री बालाजी ग्रुप के योगेश ने बताया कि पूर्वांचल क्षेत्र में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के दक्षिणी परिसर, फारस, मडिहान, मिर्जापुर, यूपी के पास संस्थान न केवल छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अधिकृत है, बल्कि पाठ्यक्रम के सफल समापन पर छात्रों को आरपीसी (रिमोट पायलट सर्टिफिकेट) भी जारी करने में सक्षम होगा।

मुख्यालय कोलकाता में है, जिसके पास कई व्यवसाय हैं, उदाहरण के लिए एयर होस्टेस प्रशिक्षण, टैली प्रशिक्षण, तकनीकी संस्थानों के लिए प्रयोगशाला समाधान, रियल एस्टेट आदि। इसके पदचिह्न पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में हैं जो अखिल भारतीय आधार पर ग्राहकों को सेवा प्रदान करते हैं।

इसमें प्रत्येक व्यावसायिक क्षेत्र के लिए पेशेवरों की टीम है। इस मौके पर तीन लोगों को ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात उन्हें ड्रोन पायलट का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर अद जिलाध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्रीमती रेखा वर्मा, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राम लखन पटेल, प्रदेश सुनील सिंह पटेल, सुनील सिंह, दीनानाथ सिंह, एडवोकेट संतोष विश्वकर्मा, बालाजी ग्रुप से डायरेक्ट योगेश दुबे, ग्रुप अध्यक्ष रामदेव दुबे, पूर्व एडीजे निसेश वाजपाई संतोष दुबे, योगेन्द्र दुबे, रामदेव दुबे, बीएचयू के दक्षिण परिसर बरकक्षा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ एस एन सिंह, डॉ एस के गोयल, शंकर बिंद, डीके प्रसाद, ड्रोन ट्रेनर शिव प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे।

मीरजापुर। ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर में पांच दिन की ट्रेनिंग देकर ड्रोन संचालन की बारिकियों और उसके कुशल संचालन के बारे में पूरी तरह से दुरुस्त किया जायेगा, ताकि वह इसका कुशलतापूर्वक संचालन कर सकें।

-बीएचयू के कृषि वैज्ञानिक करेंगे जागरूक----

मीरजापुर। ड्रोन के बारे में किसानों को जागरूक करने से लेकर कृषि क्षेत्र में इसकी उपयोगिता के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली की तरह से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के मिर्ज़ापुर जिले के बरकक्षा स्थिति दक्षिणी परिसर के कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ एस एन सिंह व डॉ एसके गोयल को पहले ही प्रशिक्षित कर उन्हें पूर्वांचल के किसानों को जागरूक करने के लिए दायित्व दिया गया है।