चोरों के खिलाफ एक्शन में दिखी भदोखर पुलिस
रायबरेली।भदोखर पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है।ये दिन में घरों की रेकी करते थे और रात में चोरी करते थे। उनके पास से नगदी, सोने-चांदी के जेवरात और हथियार बरामद किए गए। आरोपियों ने सात घटनाएं करना स्वीकार किया है।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि भदोखर,गुरुबख्शगंज व सरेनी क्षेत्र में पिछले दिनों चोरी की कई घटनाएं हुईं।
रिपोर्ट दर्ज कर चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया।भदोखर पुलिस व एसओजी की टीम ने भदोखर क्षेत्र के बेहटापुल के पास से आरोपी तानसेन अनिल व उमेश कुमार निवासी गुमदापुर मजरे भीरा गोविंदपुर लालगंज को गिरफ्तार किया।आरोपियों के पास से 16 हजार रुपए नगद,एक इन्वर्टर,13 मोबाइल,एक नथुनी,चार पायल,एक हाफ पेटी,चार कलाई घड़ी,दो दीवार घड़ी,एक तमंचा, एक कारतूस व दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
एसपी ने बताया कि आरोपियों ने भदोखर व गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्रों में तीन-तीन चोरियां की थी।वहीं सरेनी में चोरी की एक घटना को अंजाम दिया था।आरोपी दिन में बंद घरों की रेकी करके रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।एसपी ने बताया कि आरोपी तानसेन पर अलग-अलग थानों में कुल 17 मुकदमें दर्ज हैं।वहीं आरोपी अनिल पर सात व उमेश पर कुल 9 मुकदमें दर्ज हैं।
चोरों को पकड़ने में भदोखर थानेदार शिवाकांत पांडे,एसओजी प्रभारी संजय सिंह,सर्विलांस प्रभारी चंद्र प्रताप सिंह,एसएसआई दयानंद तिवारी,एसआई करुणा शंकर तिवारी,एसआई कपिल चौहान सहित कुल 21 पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Dec 27 2023, 20:01