*प्राथमिक विद्यालय का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, विद्यार्थियों की कम उपस्थिति को लेकर जताई नाराजगी*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने जब से जनपद में कार्यभार संभाला है तभी से वह सभी विभागों, कार्यालयों, शिक्षण संस्थान आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का समय-समय पर जायजा लेते रहते हैं।
खासकर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के द्वारा समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति को भी चेक किया जाता है।
इसी कड़ी में जिलाधिकारी मानवेन्द सिंह ने मुरादाबाद की नगर पंचायत अगवानपुर के प्राथमिक विद्यालय सराय अगवानपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में कक्षा 3 व 4 के बच्चों से हिन्दी की किताब पढ़वाकर देखी तो एक भी बच्चा ढंग से किताब नहीं पढ़ पाया,वहीं डीएम ने निरीक्षण के दौरान छात्रों की संख्या बहुत कम होने पर बीएसए का स्पष्टीकरण लिया।
विद्यालय में 214 बच्चे पंजीकृत है, जिसमें से आज कुल 94 बच्चें उपस्थित मिलें तथा पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष 9 अध्यापकों की तैनाती है, जो कि मानक से अधिक है। पढ़ाई का स्तर औसत पाया गया,जिसको लेकर चेतावनी जारी की गयी।
जिलाधिकारी ने अगले तीन माह में पढ़ाई के स्तर में सुधार किए जाने के निर्देश एवं 3 माह में बीएसएपढ़ाई में सुधार होने की रिपोर्ट देंगे, ऐसे दिशा निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के निरीक्षण से विद्यालय के स्टाफ में हड़कंप मचा रहा।
Dec 27 2023, 19:31