रेलवे ट्रैक हटाता देख अमोलवा स्टेशन पर ग्रामीणों ने किया हंगामा।
![]()
गौनाहा,संवाददाता:-अमोलवा स्टेशन पर दुसरे ट्रैक को हटाते देख वहां के लोग गोलबंद हो गए। स्थानीय लोगों व रेलवे कर्मचारियों के बीच बातचीत होने के बाद फिर से कार्य शुरू किया गया।
अमोलवा निवासी विश्वनाथ पासवान, मुरारी तिवारी, लाल बहादुर ठाकुर, दिलीप सिंह, विपीन साह आदि ने बताया कि सुबह सुबह देखा गया की अमोलवा स्टेशन पर बिछाई गई दुसरे रेलवे ट्रैक को हटाया जा रहा है। लोगों के आक्रोश के कारण काम रोकना पड़ा। डीआरएम के साथ लोगों का फोन पर बातचीत होने के बाद दोनों साइड को जोड़ने वाली ट्रैक को हटाया गया। विदित हो कि 29 दिसंबर को अमोलवा से गौनाहा तक स्पीड ट्राएल करना है।
सुरक्षा के द्रष्टी से दोनों साईड को जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक को हटाया जा रहा था। लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण कार्य रोकना पड़ा था। 29 दिसंबर को डीआरएम से यहां के पांच सदस्यीय शिष्टमंडल मुलाकात करा कर वस्तु स्थिति से अवगत होगी। माधोपुर मुखिया मंजुला मिश्रा ने बताया की जनप्रतिनिधियों के आर्थिक प्रयास के बाद अमोलवा को पुर्ण स्टेशन का दर्जा मिला है।
अब रेलवे के द्वारा सोची समझी साजिश के तहत रेलवे ट्रैक को उखाड़ कर विकाश के कार्य को तहस नहस किया जा रहा है। जो घोर निंदनीय है। यह अमोलवा स्टेशन को हाल्ट बनाने की साज़िश है। मौके पर सुचना मिलने ही गौनाहा थाना व आरपीएफ के जवान पहुंच कर मामले को शांत कराया।
Dec 27 2023, 19:18