*ट्रेन से कटकर महिला ने गंवाई जान*

राजगढ़,मिर्जापुर‌। स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत लूसा स्टेशन से चुनार की ओर जा रही रेलवे लाइन के पोल संख्या 203/ बी के समीप इमलियां 84 गांव के सामने ट्रेन से कटकर एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

जानकारी के अनुसार राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा पहाड़ी गांव की सीता पत्नी राजनारायण उम्र लगभग 55 वर्ष अपनी दवा इलाज के लिए सुबह लगभग 9 बजे किसी रिश्तेदार के साथ घर से निकली थी लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में इमीलिया 84 गांव के सामने चुनार चोपन रेलमार्ग के पोल संख्या 203/बी पर मालगाड़ी की चपेट में आ गई जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्य परिक्षण के लिए भेज दिया।

*दुष्कर्म के आरोपी ओझा सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल*

हलिया (मिर्जापुर)।हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दुष्कर्म के आरोपी ओझा सहित दो लोगों को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने ओझा पर बीते सात दिसंबर को छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था।बाद महिला द्वारा न्यायालय में दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म की धारा में बढ़ोतरी करते हुए दोनों आरोपियों के विरुद्ध मंगलवार को दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर बुधवार को आरोपी मवई कला गांव निवासी ओझा कल्लू पासी व झुरई उर्फ राजेश को मवई कलां तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि महिला द्वारा न्यायालय में दिए गए बयान के आधार पर छेड़खानी के दर्ज मुकदमे में दुष्कर्म की धारा बढ़ाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

खेल कूद प्रतियोगिता का फीता काट कर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ

हलिया (मिर्जापुर)। स्थानीय विकास खंड के भटवारी गांव स्थित खेल मैदान में अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन एवं जिला ओलम्पिक संघ द्वारा एक दिवसीय विंध्य खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने फीता काटकर किया।

 केन्द्रीय राज्यमंत्री ने बालीबाल व कबड्डी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल कूद प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने व आगे बढ़ने का सुनहरा मौका मिलता है।

 केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने बालीबाल, कबड्डी, दौड़ में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं को ट्रैक सूट, मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 512 खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष ओलम्पिक संघ जगदीश सिंह पटेल, जिला महासचिव ओलंपिक संघ एसपी त्रिपाठी, प्रधान संघ अध्यक्ष शिवबाबू सेठ, ग्राम प्रधान भटवारी राजेश मौर्य, लाल जी मौर्य राजेश यादव आदि मौजूद रहे।

*अमूल कंपनी की दुध गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी*

राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर स्थित सोनबरसा गांव के पास बुधवार दोपहर अमूल कंपनी की पिकअप वैन का अगला पहिया ब्लास्ट हो जाने से अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। इसके बाद आसपास के ग्रामीण जुट गए । बाद में कंपनी का एक दूसरा गाड़ी आकर बचे हुए अमूल को उठा करके ले गए। बताया गया कि चालक सेमराबरहो निवासी गोलू को हल्की चोट पहुंची है।

जानकारी के मुताबिक आमूल की गाड़ी हर रोज सेमराबरहो सहित विभिन्न क्षेत्रों से आमूल डिलीवरी करने कोन गढ़वा दुग्ध डेरी पर जा रहा था। रास्ते में सोनबरसा गांव के समीप पिकअप वैन का अगला टायर ब्लास्ट हो गया, जिससे पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। पिकअप वैन में कुल 37 कैन दूध से भरा हुआ था। जो सड़क पर पूरी तरह से बह नष्ट हो चुका था।

ड्रोन के माध्यम से कृषि क्षेत्र में लाई जा सकती है क्रांति: केन्द्रीय राज्यमंत्री

-

संतोष देव गिरि

मीरजापुर। देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ-साथ विकास के नित्य नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। साथ ही तकनीकी माध्यमों पर भी जोर दिया जा रहा है। यह बातें केन्द्रीय राज्यमंत्री उद्योग वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने जिले के मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के परसिया गांव में श्री बालाजी समूह की संयुक्त उद्यम इकाई द्वारा आयोजित ड्रोन रिमोट पायलेट ट्रेनिंग आर्गनाइजेशन (पूर्वांचल के पहले ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर) का फीता काट कर शुभारंभ करते हुए कहा है।

इस मौके पर उन्होंने ड्रोन उड़ाकर उपस्थित ग्रामीणों को इसकी उपयोगिता बताते हुए कहा कि ड्रोन के माध्यम से कृषि क्षेत्र में क्रांति लाई जा सकती है। ड्रोन हर क्षेत्र में उपयोगी साबित हो रहा है। सैन्य अभ्यास में ड्रोन का उपयोग होता आया है। इससे सुरक्षा के साथ इसका माध्यमों में उपयोग होता आया है।

कहा यह एक ऐसा टूल्स है जो उपयोगी है। कृषि क्षेत्र में ड्रोन को कई मायने में उपयोगी बताते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा यह किसानों के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है, मसलन किटनाशक दवाओं का खेतों में छिड़काव हो, लिक्विड, नैनो यूरिया इत्यादि के छिड़काव ड्रोन के जरिए कर समय, सुरक्षा के साथ ही साथ की कई प्रकार की सहुलियत किसान पा सकते हैं।

इससे समय धन दोनों का सदुपयोग संभव है। उन्होंने बताया कि ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण देने के साथ ही इसे खरीदने में भी हम सहयोग प्रदान करेंगे। कहा देश में दस करोड़ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में से दो करोड़ समूह की महिलाओं को ड्रोन उड़ानें का प्रशिक्षण देना है। ड्रोन का प्रशिक्षण देकर इन्हें लखपति दीदी बनाना है जिन्हें नमों ड्रोन दीदी नाम से जाना जायेगा।

एक साल में एक लाख की आमदनी कर यही महिलाएं लखपति दीदी के रूप में अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करेंगी। कहा ड्रोन के जरिए कोविड काल में दवाएं भिजवाने का काम किया जा चुका है। यह एक स्मार्ट टूल्स है इस पर भारत सरकार का नागरिक उड्डयन मंत्रालय तेजी से काम कर रहा है। कहा ड्रोन प्रशिक्षण केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह स्वर्णिम काल कहा जाएगा। जो नित्य नए तकनीकी माध्यम से देश को हर क्षेत्र में आगे ले जा रहें हैं। गुड गवर्नेंस की चर्चा करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जीवन जीने की सरलता व जीवन में तकनीकी का उपयोग करें तो सरलता बढ़ती है।

पूर्वांचल के पहले ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि ड्रोन का बड़े पैमाने पर विविध क्षेत्रों में उपयोग किया जा रहा है इनमें सुरक्षा के साथ ही साथ स्वास्थ्य, कृषि क्षेत्र में ड्रोन की उपयोगिता बढ़ रही है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बाढ़ वाले क्षेत्रो में बाढ़ आने से व किसी अन्य कारणो से जहां आने जाने का रास्ता बाधित होगा वहां भी ड्रोन के माध्यम से मद्द लिया जा सकता हैं। ड्रोन पायलेट ट्रेनिंग में शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये महिलाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की गयी।

कहा कि ड्रोन प्रशिक्षण केन्द्र परसिया में खोलने के लिये सरकार द्वारा लाइसेंस जारी किया गया है मात्र 5 दिनों में ड्रोन की सफलतम ट्रेनिंग करके लोग रोजगार अपना सकते हैं। ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण लेने के बाद वे कही भी अपने ड्रोन के माध्यम से रोजगार कर सकते हैं क्योकि बिना प्रशिक्षण और लाइसेंस के ड्रोन चलाना गैर कानूनी भी होगा।

श्री बालाजी ग्रुप के योगेश ने बताया कि पूर्वांचल क्षेत्र में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के दक्षिणी परिसर, फारस, मडिहान, मिर्जापुर, यूपी के पास संस्थान न केवल छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अधिकृत है, बल्कि पाठ्यक्रम के सफल समापन पर छात्रों को आरपीसी (रिमोट पायलट सर्टिफिकेट) भी जारी करने में सक्षम होगा।

मुख्यालय कोलकाता में है, जिसके पास कई व्यवसाय हैं, उदाहरण के लिए एयर होस्टेस प्रशिक्षण, टैली प्रशिक्षण, तकनीकी संस्थानों के लिए प्रयोगशाला समाधान, रियल एस्टेट आदि। इसके पदचिह्न पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में हैं जो अखिल भारतीय आधार पर ग्राहकों को सेवा प्रदान करते हैं।

इसमें प्रत्येक व्यावसायिक क्षेत्र के लिए पेशेवरों की टीम है। इस मौके पर तीन लोगों को ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात उन्हें ड्रोन पायलट का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर अद जिलाध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्रीमती रेखा वर्मा, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राम लखन पटेल, प्रदेश सुनील सिंह पटेल, सुनील सिंह, दीनानाथ सिंह, एडवोकेट संतोष विश्वकर्मा, बालाजी ग्रुप से डायरेक्ट योगेश दुबे, ग्रुप अध्यक्ष रामदेव दुबे, पूर्व एडीजे निसेश वाजपाई संतोष दुबे, योगेन्द्र दुबे, रामदेव दुबे, बीएचयू के दक्षिण परिसर बरकक्षा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ एस एन सिंह, डॉ एस के गोयल, शंकर बिंद, डीके प्रसाद, ड्रोन ट्रेनर शिव प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे।

मीरजापुर। ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर में पांच दिन की ट्रेनिंग देकर ड्रोन संचालन की बारिकियों और उसके कुशल संचालन के बारे में पूरी तरह से दुरुस्त किया जायेगा, ताकि वह इसका कुशलतापूर्वक संचालन कर सकें।

-बीएचयू के कृषि वैज्ञानिक करेंगे जागरूक----

मीरजापुर। ड्रोन के बारे में किसानों को जागरूक करने से लेकर कृषि क्षेत्र में इसकी उपयोगिता के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली की तरह से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के मिर्ज़ापुर जिले के बरकक्षा स्थिति दक्षिणी परिसर के कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ एस एन सिंह व डॉ एसके गोयल को पहले ही प्रशिक्षित कर उन्हें पूर्वांचल के किसानों को जागरूक करने के लिए दायित्व दिया गया है।

जिलाधिकारी ने विन्ध्याचल में निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर का किया निरीक्षण

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिक्रमा पथ के प्रथम व द्वितीय तल के साथ ही न्यूवीआईपी मार्ग, पुरानी वीआईपी मार्ग पर भ्रमण कर बिछाये जाने वाले पत्थर, अंडर ग्राउंड विद्युतीकरण, मुख्य गेट आदि का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने न्यूवीआईपी मार्ग पर बनाये गये मुख्य गेट के आगे बढ़ने पर काफी संख्या में वाहन अथवा मोटरसाइकिल खड़ी रहने से नाराजगी व्यक्त करते हुये थाना विन्ध्याचल के अधिकारियों को निर्देतिश किया गया कि मुख्य गेट के अन्दर कोई भी वाहन जाये ताकि मार्ग व कारीडोर की सुन्दरता बनी रहने के साथ ही यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

उन्होेंने बनाये गये फुटपाथ व नाला पर कतिपय दुकानदारों द्वारा बढ़कर दुकान लगाये जानर पर हटाते हुये कहा कि आगे से यदि किसी के द्वारा दुकान के बाहर बढ़ाया जायेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जोयगी कुछ दुकानदारो को बार-बार मना करने के बाद भी न हटाये जाने पर चालान काटकर जुर्माना भी लगाया गया।

जिलाधिकारी ने मार्गो के किनारे रखे कूड़ा को तत्काल हटवाने के साथ ही पूरे कारीडोर व मार्ग को बेहतर साफ सफाई के निर्देश दिया। परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम को लेबरो की संख्या और बढ़ाते हुये कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोवा लाल, परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण वीरेन्द्र कुमार उपस्थित रहें।

*दो बाईकों की आमने सामने भिड़ंत होने से बाइक सवार युवक घायल*

हलिया (मिर्जापुर)।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के उंटी गांव में सोमवार की देर शाम दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत होने से बाइक सवार एक युवक घायल हो गया मौके पर पहुंचे एंबुलेंस सेवा 108 के ईएमटी अमित पाल ने घायल बाइक सवार युवक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये ज़हां पर उपचार चल रहा है।

मध्यप्रदेश के बिजलिया निवासी 35 वर्षीय अमृतलाल बाइक सवार किसी कार्य से गड़बड़ा पुल आया था कि वापस लौट रहा था कि जैसे ही उंटी गांव में पंहुचा कि सामने से आ रहे बाइक सवार की बाइक से भिड़ंत होने से बाइक सवार युवक घायल हो गए।

जबकि दूसरा बाइक सवार युवक बाल बाल बच गया ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे एंबुलेंस सेवा वाहन के ईएमटी अमित पाल ने घायल बाइक सवार युवक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये ज़हां पर चिकित्सक विवेक खरे ने बाइक सवार युवक का उपचार किया है।हालत सामान्य बताई जा रही है।बाइक सवार युवक शराब के नशे में बताया जा रहा है।

*हर जरूरत मंदों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कराना लक्ष्य - अनुप्रिया पटेल*

मिर्जापुर। 25 दिसंबर 2023 को चुनार विधानसभा में स्थित विकासखंड नरायनपुर ग्राम सभा दीक्षितपुर शिव शंकर धाम में एवं विकासखंड सीखड़ में निशुल्क कंबल व बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के पांच नाविकों को लाइफ जैकेट किट वितरण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर गरीबों, निःसहाय, दिव्यांग एवं जरूरतमंद 950 लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस दौरान कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार सभी के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्पित है। मोदी जी की गारंटी की गाड़ी हर क्षेत्र, हर गांव में पहुंच रही है। सरकार की कौन-कौन सी योजनाएं संचालित हैं सभी को इसकी जानकारी मिल रही है तथा मौके पर अधिकारी और कर्मचारी मौजूद होते हैं और ऐसे वंचित व जरूरतमंद लोगों का फार्म भरवाने के साथ-साथ योजना का लाभ दिलाने का भी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ष सर्दियों में गरीब असहाय तथा जरूरतमंदों को सभी ब्लॉकों में कंबल वितरण कार्यक्रम के जरिए लाभान्वित करवाने का कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार सभी के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने लगातार जनकल्याण की दिशा में जनपद में चलाया जा रहे कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा कि अभी विभिन्न ब्लाकों में भारत सरकार के सहयोग और दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने की दिशा में सहायक उपकरण इत्यादि का वितरण करने के लिए पंजीकरण कराया गया था। इसी के साथ ही साथ चश्मा, कान की मशीन, छड़ी इत्यादि निःशुल्क वितरण किया गया, ताकि दिव्यांग भी सशक्त और स्वालंबी बन सके। केंद्रीय राज्य मंत्री ने किसानों के हित में मिनी बीच किट वितरण कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा किसानों को समय-समय पर सहूलियत प्रदान करने की दिशा में मिनी किट का वितरण भी करवाया गया आगे भी यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेंगा, ताकि जनपद का किसान, नौजवान, दिव्यांग तथा हर एक व्यक्ति अपने आप को खुशहाल महसूस कर सके। केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सभी के लिए पर्याप्त संख्या में कंबल है किसी को निराश नहीं होना पड़ेगा।

सीखड़ और नारायणपुर ब्लॉक के सभी जरूरतमंदों को पर्याप्त संख्या में कंबल वितरण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में कंबल वितरण के साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि इस योजना से कोई भी वंचित न होने पाए। इस दौरान अपना दल (एस) के जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्रीमती रेखा वर्मा, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राम लखन पटेल, ग्राम प्रधान सतीश सिंह, राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ सिंह पटेल, राष्ट्रीय सचिव युवा मंच अजीत पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, प्रदेश सचिव पंचायत मंच पप्पू पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच विजय प्रधान, भाजपा महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह, जोन अध्यक्ष राम सहाय पटेल, जोन अध्यक्ष राजेश मौर्य, जोन उपाध्यक्ष अरविंद पटेल, संग्राम सिंह, पंकज सिंह, अजय पटेल, मनोज पटेल, अभिषेक पटेल आदि सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहें।

वार्षिकोत्सव समारोह ‘‘समर्पण-2023" का किया उद्घाटन.केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया

मिर्ज़ापुर। केंद्रीय मंत्री व मिर्ज़ापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल पहुंची सेमफोर्ड स्कूल, वार्षिकोत्सव समारोह ‘‘समर्पण-2023" का किया उद्घाटन.केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तारीफ,केंद्रीय मंत्री को स्कूल पहुंचने पर स्कूल के डायरेक्टर इंजीनियर विवेक बरनवाल, शिप्रा बरनवाल के साथ स्कूल के प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पांडेय, श्वेता मल्होत्रा खत्री ने स्वागत किया।विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी और कोऑपरेटिव अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल के साथ बीजेपी नेता हरिशंकर सिंह पटेल,जान्हवी तिवारी अपनादल के जिलाध्यक्ष राम लोटन बिंद मौजूद रहे।

*ठंड से ठिठुरते हुए लोगों को कंबल का मिला संबल, जायसवाल क्लब मिर्जापुर व गार्डन स्टार्स ग्रुप की पहल*

संतोष देव गिरि 

मीरजापुर। ठंड और घने कोहरे का असर अब अपने चरम को छूने लगा है। ठंड और कोहरे की छाया से गरीब मेहनतकश लोगों का बुरा हाल होने लगा है। सरकारी मदद ऐसे लोगों को जहां अभी मिलनी दूर नज़र आ रही है तो वहीं कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं के लोगों ने मदद और मानवीय सहयोग के तौर पर ग़रीब मजदूर व अभावों में जी रहे लोगों के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।

रविवार को प्रातः जायसवाल क्लब मिर्जापुर व गार्डन स्टार्स ग्रुप के सौजन्य से कम्बल वितरण किया गया। संगठन के लोगों ने नगर में भ्रमण कर गरीब और असहाय लोगों को कम्बल वितरण किया है तथा आगे भी इसे जारी रखने की बात कही है। बताया गया कि यह कंबल वितरण कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष किया जाये।

इस दौरान जायसवाल क्लब के जिलाध्यक्ष अरुण जयसवाल, गार्डन ग्रुप लालडिग्गी के सम्मानित सुनील जैन, स्वास्थ्य विभाग के मोहम्मद शमीम अहमद, शब्बीर अहमद, डॉक्टर जे के जयसवाल, रमेश जयसवाल, अमृत उर्फ बाबा, कोचर एक्साइड बैटरी के मालिक एड हर्षित,डॉ शेखर, संजय, डॉ शुक्ला, एडवोकेट राजेन्द्र, मुस्ताक अहमद पल्लू नेता, रमेश यादव सभासद आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया है तथा आगे भी इसे जारी रखने का आश्वासन दिया है।