बैंक में 16 लाख की डकैती, एसपी समेत 150 पुलिसकर्मी पहुंचे, पीछे के दरवाजे से लुटेरे फरार...
आरा: आरा में बुधवार को हुई बैंक लूट ने पुलिस की नींद उड़ा दी। पांच हथियारबंद लुटेरों ने लगभग साढ़े 16 लाख रुपये लूटने के साथ ही पुलिस को चकमा भी दिया। आरोपियों ने महज 4 मिनट में लूट की वारदात को अंजाम दिया। फिर बैंककर्मियों को कमरे में बंद कर भाग गए। चौंकाने वाली बात यह है कि अपराधी भागते वक्त बैंक को अंदर से लॉक कर दिया। शटर भी डाउन कर दिया। इधर, अचानक पुलिस को इसकी भनक लगी। फौरन पुलिस बैंक के बाहर पहुंची।
लुटेरों द्वारा दरवाजा लॉक भी कर दिया गया था। सभी को लगा कि लुटेरे बैंक में ही हैं, इससे इलाके में दहशत मच गई। पुलिस ने बैंक को चारों ओर से घेर लिया। एसपी से लेकर अन्य सभी पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस बाहर से आरोपियों को सरेंडर करने की अपील करती रही। करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। तो लुटेरे अंदर नहीं मिले। पुलिसकर्मियों ने बंधक बनाए गए बैंक कर्मियों को छुड़ाया।
बताया जा रहा है कि कतीरा मोड़ पर एक्सिस बैंक में सुबह 10 बजकर 15 मिनट में पांच की संख्या में हथियारबंद बदमाश घुसे थे। एक मिनट के अंदर सभी बैंक स्टाफ को पेंट्री रूम बंद कर दिया। किसी व्यवसाई का कैश जमा होने के लिए आया था जो कैश काउंटर पर रखा था। अपराधी इसे उसे लूट कर पीछे के रास्ते से फरार हो गए। 15 मिनट बाद एसपी प्रमोद कुमार समेत 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी पहुंच गए। भोजपुर पुलिस की स्पेशल टीम को भी बुला लिया गया। पुलिस जवानों ने बैंक को चारों ओर से घेर लिया।
30 मिनट तक पुलिस वाले सरेंडर करने के लिए बैंक के बाहर से अनाउंसमेंट करते रहे। हालांकि बदमाश पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्टाफ को कैंटीन में बंधक बनाकर कैश लेकर भाग गए थे। इसके बाद पुलिस के जवान शटर उठाकर बैंक के अंदर गए। पुलिस को बैंक के अंदर एक भी बदमाश नहीं मिले।
भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार के द्वारा पुष्टि करते हुए बताया गया कि लगभग साढ़े 16 लाख रुपया अपराधी लूट कर भागे है। एसपी द्वारा बताया गया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस दो मिनट के अंदर बैंक पहुंच गई उसके बावजूद अपराधी बैंक के मेन गेट पर ताला मार भाग गए थे। इस वजह से थोड़ा कंफ्यूज़न पुलिस को हुआ कि अपराधी अंदर ही हैं लेकिन जब ताला तोड़ा गया तो पता चला कि अपराधी पहले ही कैश लूट कर भाग गए। पुलिस द्वारा शहर के चारों तरफ़ नाकाबंदी कर दी गई है। जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार किया जायगा और पैसा की बरामदगी की जायगी।
Dec 26 2023, 20:52