काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता पंडित मदन मोहन मालवीय की 162 वी एवं भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 99 वी जन्मदिवस पर सत्याग्रह
![]()
बेतिया : आज दिनांक 25 दिसंबर 2023 को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की 162वी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99 वीं जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बेतिया पश्चिमी चंपारण में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक सह चंपारण सत्याग्रह में अहम भूमिका निभाने वाले पंडित मदन मोहन मालवीय एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय संग्रहालय का निर्माण बेतिया पश्चिमी चंपारण में कराया जाए।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड डॉ शहनवाज़ अली, डॉ अमित कुमार लोहिया वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक एवं डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म आज ही के दिन 25 दिसंबर 1861 ई को हुआ था। वे भारत के पहले और अन्तिम व्यक्ति थे जिन्हें महामना की सम्मानजनक उपाधि से विभूषित किया गया था।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्रीअटल बिहारी वाजपेयी का जन्म आज से 99 वर्ष पूर्व 25 दिसंबर 1924 ई0 को हुआ था। एक भारतीय राजनीतिज्ञ एवं कवि थे। जिन्होंने भारत के 10वें प्रधान मंत्री के रूप में तीन बार सेवा की , पहली बार 1996 में 13 दिनों की अवधि के लिए, फिर 1998 से 1999 तक 13 महीने की अवधि के लिए, उसके बाद 1999 से 2004 तक पूर्ण कार्यकाल के लिए चुने गए थे।
Dec 26 2023, 20:06