जिलाधिकारी ने विन्ध्याचल में निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर का किया निरीक्षण

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिक्रमा पथ के प्रथम व द्वितीय तल के साथ ही न्यूवीआईपी मार्ग, पुरानी वीआईपी मार्ग पर भ्रमण कर बिछाये जाने वाले पत्थर, अंडर ग्राउंड विद्युतीकरण, मुख्य गेट आदि का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने न्यूवीआईपी मार्ग पर बनाये गये मुख्य गेट के आगे बढ़ने पर काफी संख्या में वाहन अथवा मोटरसाइकिल खड़ी रहने से नाराजगी व्यक्त करते हुये थाना विन्ध्याचल के अधिकारियों को निर्देतिश किया गया कि मुख्य गेट के अन्दर कोई भी वाहन जाये ताकि मार्ग व कारीडोर की सुन्दरता बनी रहने के साथ ही यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

उन्होेंने बनाये गये फुटपाथ व नाला पर कतिपय दुकानदारों द्वारा बढ़कर दुकान लगाये जानर पर हटाते हुये कहा कि आगे से यदि किसी के द्वारा दुकान के बाहर बढ़ाया जायेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जोयगी कुछ दुकानदारो को बार-बार मना करने के बाद भी न हटाये जाने पर चालान काटकर जुर्माना भी लगाया गया।

जिलाधिकारी ने मार्गो के किनारे रखे कूड़ा को तत्काल हटवाने के साथ ही पूरे कारीडोर व मार्ग को बेहतर साफ सफाई के निर्देश दिया। परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम को लेबरो की संख्या और बढ़ाते हुये कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोवा लाल, परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण वीरेन्द्र कुमार उपस्थित रहें।

*दो बाईकों की आमने सामने भिड़ंत होने से बाइक सवार युवक घायल*

हलिया (मिर्जापुर)।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के उंटी गांव में सोमवार की देर शाम दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत होने से बाइक सवार एक युवक घायल हो गया मौके पर पहुंचे एंबुलेंस सेवा 108 के ईएमटी अमित पाल ने घायल बाइक सवार युवक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये ज़हां पर उपचार चल रहा है।

मध्यप्रदेश के बिजलिया निवासी 35 वर्षीय अमृतलाल बाइक सवार किसी कार्य से गड़बड़ा पुल आया था कि वापस लौट रहा था कि जैसे ही उंटी गांव में पंहुचा कि सामने से आ रहे बाइक सवार की बाइक से भिड़ंत होने से बाइक सवार युवक घायल हो गए।

जबकि दूसरा बाइक सवार युवक बाल बाल बच गया ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे एंबुलेंस सेवा वाहन के ईएमटी अमित पाल ने घायल बाइक सवार युवक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये ज़हां पर चिकित्सक विवेक खरे ने बाइक सवार युवक का उपचार किया है।हालत सामान्य बताई जा रही है।बाइक सवार युवक शराब के नशे में बताया जा रहा है।

*हर जरूरत मंदों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कराना लक्ष्य - अनुप्रिया पटेल*

मिर्जापुर। 25 दिसंबर 2023 को चुनार विधानसभा में स्थित विकासखंड नरायनपुर ग्राम सभा दीक्षितपुर शिव शंकर धाम में एवं विकासखंड सीखड़ में निशुल्क कंबल व बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के पांच नाविकों को लाइफ जैकेट किट वितरण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर गरीबों, निःसहाय, दिव्यांग एवं जरूरतमंद 950 लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस दौरान कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार सभी के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्पित है। मोदी जी की गारंटी की गाड़ी हर क्षेत्र, हर गांव में पहुंच रही है। सरकार की कौन-कौन सी योजनाएं संचालित हैं सभी को इसकी जानकारी मिल रही है तथा मौके पर अधिकारी और कर्मचारी मौजूद होते हैं और ऐसे वंचित व जरूरतमंद लोगों का फार्म भरवाने के साथ-साथ योजना का लाभ दिलाने का भी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ष सर्दियों में गरीब असहाय तथा जरूरतमंदों को सभी ब्लॉकों में कंबल वितरण कार्यक्रम के जरिए लाभान्वित करवाने का कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार सभी के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने लगातार जनकल्याण की दिशा में जनपद में चलाया जा रहे कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा कि अभी विभिन्न ब्लाकों में भारत सरकार के सहयोग और दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने की दिशा में सहायक उपकरण इत्यादि का वितरण करने के लिए पंजीकरण कराया गया था। इसी के साथ ही साथ चश्मा, कान की मशीन, छड़ी इत्यादि निःशुल्क वितरण किया गया, ताकि दिव्यांग भी सशक्त और स्वालंबी बन सके। केंद्रीय राज्य मंत्री ने किसानों के हित में मिनी बीच किट वितरण कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा किसानों को समय-समय पर सहूलियत प्रदान करने की दिशा में मिनी किट का वितरण भी करवाया गया आगे भी यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेंगा, ताकि जनपद का किसान, नौजवान, दिव्यांग तथा हर एक व्यक्ति अपने आप को खुशहाल महसूस कर सके। केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सभी के लिए पर्याप्त संख्या में कंबल है किसी को निराश नहीं होना पड़ेगा।

सीखड़ और नारायणपुर ब्लॉक के सभी जरूरतमंदों को पर्याप्त संख्या में कंबल वितरण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में कंबल वितरण के साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि इस योजना से कोई भी वंचित न होने पाए। इस दौरान अपना दल (एस) के जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्रीमती रेखा वर्मा, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राम लखन पटेल, ग्राम प्रधान सतीश सिंह, राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ सिंह पटेल, राष्ट्रीय सचिव युवा मंच अजीत पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, प्रदेश सचिव पंचायत मंच पप्पू पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच विजय प्रधान, भाजपा महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह, जोन अध्यक्ष राम सहाय पटेल, जोन अध्यक्ष राजेश मौर्य, जोन उपाध्यक्ष अरविंद पटेल, संग्राम सिंह, पंकज सिंह, अजय पटेल, मनोज पटेल, अभिषेक पटेल आदि सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहें।

वार्षिकोत्सव समारोह ‘‘समर्पण-2023" का किया उद्घाटन.केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया

मिर्ज़ापुर। केंद्रीय मंत्री व मिर्ज़ापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल पहुंची सेमफोर्ड स्कूल, वार्षिकोत्सव समारोह ‘‘समर्पण-2023" का किया उद्घाटन.केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तारीफ,केंद्रीय मंत्री को स्कूल पहुंचने पर स्कूल के डायरेक्टर इंजीनियर विवेक बरनवाल, शिप्रा बरनवाल के साथ स्कूल के प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पांडेय, श्वेता मल्होत्रा खत्री ने स्वागत किया।विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी और कोऑपरेटिव अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल के साथ बीजेपी नेता हरिशंकर सिंह पटेल,जान्हवी तिवारी अपनादल के जिलाध्यक्ष राम लोटन बिंद मौजूद रहे।

*ठंड से ठिठुरते हुए लोगों को कंबल का मिला संबल, जायसवाल क्लब मिर्जापुर व गार्डन स्टार्स ग्रुप की पहल*

संतोष देव गिरि 

मीरजापुर। ठंड और घने कोहरे का असर अब अपने चरम को छूने लगा है। ठंड और कोहरे की छाया से गरीब मेहनतकश लोगों का बुरा हाल होने लगा है। सरकारी मदद ऐसे लोगों को जहां अभी मिलनी दूर नज़र आ रही है तो वहीं कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं के लोगों ने मदद और मानवीय सहयोग के तौर पर ग़रीब मजदूर व अभावों में जी रहे लोगों के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।

रविवार को प्रातः जायसवाल क्लब मिर्जापुर व गार्डन स्टार्स ग्रुप के सौजन्य से कम्बल वितरण किया गया। संगठन के लोगों ने नगर में भ्रमण कर गरीब और असहाय लोगों को कम्बल वितरण किया है तथा आगे भी इसे जारी रखने की बात कही है। बताया गया कि यह कंबल वितरण कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष किया जाये।

इस दौरान जायसवाल क्लब के जिलाध्यक्ष अरुण जयसवाल, गार्डन ग्रुप लालडिग्गी के सम्मानित सुनील जैन, स्वास्थ्य विभाग के मोहम्मद शमीम अहमद, शब्बीर अहमद, डॉक्टर जे के जयसवाल, रमेश जयसवाल, अमृत उर्फ बाबा, कोचर एक्साइड बैटरी के मालिक एड हर्षित,डॉ शेखर, संजय, डॉ शुक्ला, एडवोकेट राजेन्द्र, मुस्ताक अहमद पल्लू नेता, रमेश यादव सभासद आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया है तथा आगे भी इसे जारी रखने का आश्वासन दिया है।

*राजगढ़ अस्पताल परिसर से दो साइकिल चोरी*

मिर्जापुर- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पर शनिवार को अस्पताल परिसर से दो साइकिल चोरी होने से हड़कंप मच गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पर शनिवार को पत्नी की दावा करने आए व्यक्ति की परिसर से साइकिल चोरी हो गई। पीड़ित ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस मौका मुवायना कर वापस चली गई। ददरा निवासी लालता हरिजन शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पर साइकिल से पत्नी को लेकर दावा करने के लिए आए थे। उन्होंने अस्पताल के वाहन स्टैंड पर साइकिल खड़ा कर अंदर चले गए। दवा कराने के बाद जब बाहर आए तो साइकिल गायब थी। पीड़ित लालता हरिजन ने इधर उधर काफी खोजबीन की लेकिन साइकिल नहीं मिली। इसके बाद लालता हरिजन साइकिल चोरी की बात अस्पताल में जाकर बताई। इसी प्रकार राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात संविदा सफाई कर्मी राजेश भी शनिवार सुबह ड्यूटी करने के लिए पहुंचा‌ और अपनी साइकिल वाहन स्टैंड पर खड़ा करके वह साफ सफाई करने लगा। कुछ ही घंटे में उसने जाकर देखा तो वाहन स्टैंड से उसकी भी साइकिल गायब थी। संविदा सफाई कर्मी ने आसपास काफी खोजबीन की, पर साइकिल का कोई पता नहीं चला। एक ही दिन में राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दो साइकिल का दिन में ही चोरी होना, अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस प्रशासन के कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

मीरजापुर : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव

मीरजापुर। जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा बाजार स्थित ब्लॉक के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार को एक युवक का शव मिला है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार राजन सिंह (27) पुत्र स्व. राजेश सिंह निवासी गरेरी राजगढ़ ब्लाक के समीप एक झोपड़ी में शव मिला। जानकारी होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि युवक के माता-पिता कि करीब दो-तीन वर्ष पहले एक ही साथ खेत के बोरिंग पर हत्या कर दी गई थी।

घर का अकेले राजन सिंह परिवार का भरण पोषण कर रहा था। राजन कि पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। एक बच्चा 5 वर्ष दूसरा बच्चा 4 वर्ष का होना बताया जा रहा है। गुरुवार की शाम धान बिक्री का पैसा लेकर घर से वह निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा।

परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद युवक का शव ब्लॉक के समीप एक झोपड़ी में मिला। हालांकि परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस जांच में जुटी हुई हैं।

प्रदेश में विन्ध्याचल मण्डल द्वारा लम्बित वादो के निस्तारण में मानक के अनुसार किया गया बेहतर प्रदर्शन

मीरजापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी द्वारा आयुक्त कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर मण्डल के जनपदों के शासन के प्राथमिकता वाले बिन्दुओं, योजनाओं एवं कानून व्यवस्था, राजस्व वसूली व वादो के निस्तारण के प्रगति की समीक्षा व श्रेणी की समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, भदोही गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन, सोनभद्र, भदोही मीनाक्षी कात्यान, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, सोनभद्र सौरभ गंगवार, भदोही यशवंत कुमार सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन अभय पाण्डेय, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र अपर जिलाधिकारी मीरजापुर शिव प्रताप शुक्ल, सोनभद्र व भदोही, वन संरक्षक के अलावा सभी मण्डलीय व जनपदी अधिकारी उपस्थित रहें। समीक्षा के दौरान शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यो में प्राप्त रैंकिंग के आधार पर मण्डल के तीनों जनपदो को 22 योजनाओं, मदो में ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुआ है तो वहीं मण्डल के जनपदो के विभिन्न न्यायालयों में वादो के निस्तारण में विन्ध्याचल मण्डल का मानक के अनुसार शासन द्वारा बेहतर प्रदर्शन बताया गया।

रैंकिंग में खराब प्रगति को बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी सुधार न लाने वाले 12 विभागीय अधिकारियों से स्पष्टीकरण तथा को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं एक के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया। मण्डल में जिन योजनाओं में तीनों जनपदों को ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुआ है उनमें पंडित दील दयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट ग्राम योजना, सोलर स्ट्रीट बीकेएस ग्राम उन्नति योजना, खराब ट्रांसफार्मरों में प्राप्त आवेदन के सापेक्ष समय से निस्तारण, कृषि रक्षा रसायन टीबीटी, मनरेगा योजना, एम्बुलेंस 102, एम्बुलेंस 108, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम, वायो मेडिकल उपकरण रखरखाव, दुग्ध मूल्य भुगतान की स्थिति, दिव्यांग पेंशन, दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग, सामाजिक वनीकरण, निराश्रित गौवंश का संरक्षण, पशु टीकाकरण, संरक्षित निराश्रित गौवंश सुपुर्दगी, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, पति के मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन, मातृत्व शिशु एवं बालिका मद्द योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था आधार सीडिंग में तीनों जनपदो को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग में ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुआ हैं।

मण्डलायुक्त द्वारा बार-बार रैंकिंग में सुधार हेतु अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश के उपरान्त भी कतिपय विभागो द्वारा अपेक्षित प्रगति नही लायी जा रही है जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एवं अधिशासी अभियन्ता सोनभद्र मीरजापुर व भदेाही को सड़को के पर्यवेक्षण एवं निर्माण में खराब प्रगति पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी। इसी प्रकार सड़को के पर्यवेक्षण व पूर्णता में अपेक्षित प्रगति न लाये जाने पर अधिशासी अभियन्ता आरईडी मीरजापुर को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं अधीक्षण अभियन्ता आरईडी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी।

मोबाइल मेडिकल यूनिट की क्रियाशीलता में जनपद सोनभद्र को ई ग्रेड प्राप्त होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र से स्पष्टीकरण की मांग की गयी। एसबीएम फेज-2 में मीरजापुर को डी, भदोही तथा सोनभद्र को सी तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में मीरजापुर सी भदोही को डी व सोनभद्र को ई श्रेणी प्राप्त होने पर तथा 5 वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत में सोनभद्र डी भदोही को बी तथा मीरजापुर को सी श्रेणी प्राप्त होने एवं खराब प्रगति पर उप निदेशक पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया गया।

मध्यान्ह भोजन एवं विद्यालयों के निरीक्षण, निपुण परीक्षा आंकलन के खराब प्रगति पर जिला बेसिक शिक्षा अ धिकारी सोनभद्र व मीरजापुर को प्रतिकूल प्रविष्टि, सेतुओं के निर्माण में अपेक्षित प्रगति न लाये जाने पर प्रोजेक्ट मैंनेजर सेतु निगम, अधिशासी अभियन्ता भदोही से स्पष्टीकरण एवं उप निदेशक समाज कल्याण से भी शादी अनुदान योजना में अपेक्षित प्रगति न आने पर स्पटीकरण की मांग की गयी। इसी प्रकार राजस्व वसूली व कर करेत्तर में अपेक्षित श्रेणी न लाने पर उप महानिरीक्षक निबन्धक, संयुक्त आयुक्त व्यापार कर तथा उप निदेशक मण्डी से भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी।

बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी अधिकारी पूरी लगन व मेहनत के साथ अपने से सम्बन्धित योजनाओं में प्रगति लाये अगले माह आने वाले रैंकिंग में पुनः खराब पाये जाने पर विभागयी कार्यवाही के लिये भी संस्तुति की जायेगी। बैठक में हर घर जल योजनान्तर्गत कनेक्शन पूर्ण ग्रामो का सत्यापन कराते हुये सम्बन्धित को हैण्डओवर कराये तथा हैण्डओवर ग्रामो को पोर्टल पर फीड कराने का निर्देश दिया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि जल जीवन मिशन अन्तर्गत गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक नल मित्र नामित किया जाय। नल जल मित्र नामित करने में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाये।

उन्होने प्राथमिक विद्यालयों में आंगनबाड़ी केन्द्रों में शत प्रतिशत टैप के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया। निराश्रित गौवंश के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने कहा कि आगामी 31 दिसम्बर 2023 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के अन्तर्गत शत प्रतिशत पशुओं को संरक्षित कराया जाय तथा रखने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने प्रत्येक तहसीलो में कम से कम एक कैटल कैचर की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। आंगनबाड़ी केन्द्रो के बच्चों पोषण हेतु तीन से छः वर्ष के बच्चों के लिये गर्म पका हुआ भोजन नियमानुसार उपलब्घ कराने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केन्द्रो का कायाकल्प एवं शिक्षण प्रयोगशाला के निर्माण पर भी मण्डलायुक्त द्वारा बल दिया गया। त्वरित आर्थिक विकास योजनान्तर्गत द्वितीय किश्त की धनराशि की मांग करने का निर्देश दिया तथा आगामी सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व पालीटेक्निक, आईटीआई भवनो के निर्माण का कार्य पूर्ण कराने का भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान एन्टी भू माफिया, गैंगेस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट, महिला अत्याचारों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, जिला बदर, चोरी व लूट आदि की समीक्षा की गयी इसी प्रकार राजस्व वादो का निस्तारण, कर करेत्तर की वसूली, राजस्व वसूली आदि की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी अपर जिलाधिकारी अपने स्तर से तहसीलों में विभिन्न वादो के निस्तारण व वसूली की समीक्षा कर प्रगति बढ़ायें।

अवैध परिवहन करने वाले 52 वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में देते हुये 34 वाहनों का किया गया आनलाइन चालान

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, प्रभारी अधिकारी (खनिज) शिव प्रताप शुक्ल के नेतृत्व में ज्येष्ठ खान अधिकारी, मीरजापुर, खान निरीक्षक, मीरजापुर एवं प्रवर्तन टीम, खनिज विभाग, मीरजापुर द्वारा 23 नवम्बर, 2023 से 22 दिसम्बर 2023 तक उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की औचक जांच की गयी।

जांच के दौरान बिना परिवहन प्रपत्र, आईएसटीपी, ओवरलोड खनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों को थाना अहरौरा में 17 वाहनों को, पुलिस चैकी-कजरहट में 1 वाहन को, थाना अदलहाट में 2 वाहनों को, थाना चुनार में 1 वाहन को, पुलिस चौकी सक्तेशगढ़ में 1 वाहन को, थाना मड़िहान में 1 वाहन को, पुलिस चौकी-बरकछा में 4 वाहनों को, पुलिस चैकी मण्डी समिति में 6 वाहनों को, पुलिस चैकी अष्टभुजा में 2 वाहनों को, पुलिस चैकी करनपुर में 12 वाहनों को, थाना चील्ह में 3 वाहनों को तथा थाना जिगना में 1 वाहन अर्थात कुल 52 वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में दिया गया है।

खनिज के बिना परिवहन प्रपत्र, आईएसटीपी, ओवरलोड परिवहन करने पर आनलाइन चालान किया गया। इस प्रकार कुल 86 वाहनों को बिना परिवहन प्रपत्र, आईएसटीपी, ओवरलोड परिवहन के जुर्म में पकड़ा गया। उपरोक्त वाहनों पर नियमानुसार देय खनिज की रायल्टी, खनिमुख मूल्य एवं आरोपित शास्ति की वसूली के अतिरिक्त उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों में परिवहन प्रपत्र जारी करने वाले क्रेशर प्लांट स्वामियो, खनन पट्टाधारकों से भी प्रति वाहन 25000.00 राशि की वसूली हेतु अलग से कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त वाहनों से खनन विभाग, वाणिज्यकर विभाग एवं परिवहन विभाग को लगभग 1.10 करोड़ के राजस्व क्षतिपूर्ति, जुर्माना की वसूली की प्राप्ति होगी।

जनपद में अवैध परिवहन, ओवर लोड पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

लोकतंत्र की हत्या कर रही है बीजेपी सरकार, कांग्रेस का जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रर्दशन

मीरजापुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर केंद्र की बीजेपी सरकार के तानाशाही के खिलाफ इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में शामिल शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर बबऊ सिंह सहित तमाम सहयोगी दल के लोग भी शामिल थे।

प्रदर्शन करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजन पाठक ने कहा कि बीजेपी सरकार सदन में जिस तरह से तानाशाही कर रही है आज तक कोई भी सरकार इतना तानाशाही नहीं की है। जनता की आवाज को दबाने का काम बीजेपी कर रही है।

प्रदर्शन कर रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की तानाशाही से सदन में लोकतंत्र की हत्या करके इंडिया गठबंधन के लगभग 146 सांसदों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सांसदों को कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेने दिया जा रहा है। कहा बीजेपी सरकार महंगाई, बेरोजगारी, मणिपुर जैसी तमाम घटनाओं को ध्यान बांटने का काम कर रही है। कार्यक्रम में शेषधर दुबे, जफर इकबाल, कमलेश दुबे, संगीता तिवारी, शबनम अंसारी, मनीष दुबे, स्वरूप सिंह, जोगी लाल, राजेंद्र निषाद, अशोक गुप्ता, विवेक सिंह आदि रहे है।