राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर रांची में अयोध्या से अभिमंत्रित अक्षत आमंत्रण पत्र, कलश, और राम मंदिर का चित्र वितरित किया गया
राम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए श्री राम मंदिर अयोध्या से अभिमंत्रित अक्षत आमंत्रण पत्र, कलश, और राम मंदिर का चित्र घर घर में वितरित करने के लिए आज डोरंडा शिव महावीर मंदिर के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में छह बस्तियों के संयोजक बनाए गए। जिन्हे अभिमंत्रित अक्षत कलश सहित कई सामग्री वितरण के लिए दिया गया। जिससे कि 22 जनवरी को होने वाले मंदिर के उद्घाटन के दिन सभी मंदिरों में एक साथ आरती हो और रात्रि में दिवाली सा माहौल पूरे क्षेत्र में बने।
डोरंडा के ऐ जी कॉलोनी, कुसई बस्सी, 56 सेट बस्ती, भवानीपुर बस्ती, अरविंद नगर बस्ती, और निवारणपुर के राम भक्तो के घर सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में रांची के सांसद संजय सेठ उपस्थित रहे। उन्होंने लोगों से कहा कि पूरे शहर को भगवा ध्वज, दीपक , एवम मंदिरों को सजाने का कार्य राम भक्त करें।
इस कार्यक्रम के संयोजक रोहित शारदा, सुभाषित चटर्जी ने सभी लोगों से 22 जनवरी को अपने अपने नजदीकी मंदिरो में उपस्थित होकर पूजा अर्चना करने के लिए जागरुक किया। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दीपक पांडे, लखन विजय, धर्मराज, नम्रता सोनी, और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Dec 26 2023, 15:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k