*ताहिरा इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंसेज गीडा में संता चौपाल के अन्तर्गत फेंट कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
गीडा,गोरखपुर। 25 दिसम्बर दिन सोमवार को क्रिसमस डे के अवसर पर ताहिरा इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंसेज गीडा गोरखपुर के प्रांगण विगत वर्ष के भाती संता चौपाल के अंतर्गत फेट कार्यक्रम का शुभारंभ श्री शोएब अहमद जी के कर कमल से किया गया, जिसमें इस्लामिया ग्रुप के सभी कॉलेज ताहिरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, सेठ एमआर जयपुरिया, माउंट की छात्र-छात्राओं द्वारा तरह-तरह के चौपाल लगाए गए इसके पूर्व में त्री दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत स्पोर्ट्स फेस्ट, क्लब एक्टिविटी, रंगोली, डिबेट, वालीबाल क्रिकेट, खो खो का आयोजन किया गया था, जिसका समापन आज क्रिसमस डे के अवसर पर किया गया।
संस्थान तारा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, माउंट हीरा इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी की माननीय कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन द्वारा पुरस्कृत किया गया और उत्साहवर्धन भी किया गया।
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा गोरखपुर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर है जिसमें ताहिरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज इस्लामिया कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स गोरखपुर शिक्षा के आगे ले जाने में सचिव शोएब अहमद द्वारा किया गया कार्य है,इसकी चर्चा gida में अवस्थित सभी कॉलेज के लोग किया करते हैं और गोरखपुर यूनिवर्सिटी अधिकांश कॉलेज NAA'C ,NIRF रैंकिंग हेतु प्रयास किया जा रहा है आने वाले समय में हायर एजुकेशन के लिए छात्र-छात्राओं को दूरस्थ क्षेत्र में नहीं जाना होगा । यहां पर ही अच्छा एजुकेशन प्राप्त कर सकते हैं,यह कार्य शिक्षक और छात्र-छात्राओं के प्रयास से सफल हुआ है ।
गोरखपुर का पर्यावरण इसका भी चर्चा उनके द्वारा किया गया ।उक्त अवसर पर ताहिरा इंस्टिट्यूट के प्रधानाचार्य डॉ राहुल कुमार मिश्रा, इस्लामिया के प्रधानाचार्य डॉ विश्वजीत सिंह, इस्लामिया बक्शीपुर के प्रधानाचार्य डॉक्टर शाहिद जमाल, सेठ एमआर जयपुरिया आजाद चौक की प्रधानाचार्य अनुपम राव सहित समस्त शिक्षक की उपस्थिति रहा ।
Dec 25 2023, 19:57