नौकरी के फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर धोखाधड़ी करने वाले दो गिरफ्तार
अयाज़ अहमद
सीतापुर। कूट रचित दस्तावेज तैयार कर बेरोजगार नवयुवकों को सेना मे नौकरी दिलाने के नाम पर 44 लाख रुपये हड़प लेने वाले गैंग के मास्टर माइण्ड सहित गैर जनपद के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। जिनके पास से फर्जी परिचय पत्र, मोहर, नियुक्ति पत्र सहित अन्य दस्तावेज़ बरामद किए गए।
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्वालमंडी के रहने हर्ष पुत्र सुनील कुमार ने थाने पर तहरीर देकर मुक़दमा दर्ज कराया था। जिसमें कहा गया था कि नौकरी के नाम पर आरोपियों ने सात लोगों धीरेन्द्र कुमार पुत्र महेन्द्र, हर्ष पुत्र सुनील कुमार, दीक्षा श्रीवास्तव पुत्री सुनील कुमार, गौरव कुमार, राजीव आदि नवयुवकों से कुल 44 लाख रुपये की ठगी की थी। जिसके बाद कोतवाली आरोपियों की तलाश कर रही थी।
सोमवार को पुलिस ने अजीम अहमद पुत्र खुश्बू अली निवासी ग्राम गुनारा व उसके सहयोगी रवी दिवाकर पुत्र जौहरी लाल दिवाकर ग्राम गौसनगर, जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर को वैदेही वाटिका के पास से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी मो. अजीम के पास BSF के IG का परिचय पत्र, लेफ्टीनेन्ट के पद का थल सेना के फर्ची परिचय पत्र व दो गोल मोहर जो (राजपूत रेजिमेन्ट सेन्टर फतेहगढ़, HQ रिक्रूटमेंट जोन पंजाब) व सात फर्जी नियुक्ति पत्र और रवि दिवाकर के पास से दो अदद चौकोर मोहर (मेजर लेफ्टीनेन्ट कर्नल कमान अधिकारी 170/65 मध्यम रेजिमेन्ट बटालियन सीडीआर 170/65 MED REG व कर्नल निदेशक भर्ती पूर्वोत्तर सैन्य DIR RTD E STATES शिलांग) बरामद हुए। आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
Dec 25 2023, 17:19