अभाविप ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में छात्रों के उपर लाठीचार्ज के विरोध मे सीएम का किया पुतला दहन
बेतिया : अभाविप बेतिया इकाई के द्वारा नगर के क्लेकट्रिएट चौक पर आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में कार्यकर्ताओं एवं सामान्य छात्रों के उपर किए लाठीचार्ज के विरुद्ध आक्रोश मार्च निकाल कर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।
अभाविप के जिला संयोजक अभिजीत राय ने कहा की बिहार में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा में सीनेट बैठक के दौरान छात्र हितों की 18 सूत्रीय मांगों को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे अभाविप कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करना अत्यंत निंदनीय और तानाशाही कृत्य है।
नगर मंत्री रंजीत श्रॉफ ने कहा कि नीतीश कुमार के कुशासन के कारण बिहार में शिक्षा क्षेत्र की हालत प्रतिदिन खस्ता होती जा रही है। बिहार सरकार पुलिस की लाठी का दुरूपयोग कर छात्रों, युवाओं, महिलाओं सहित बिहार की जनता की आवाज दबाने के लिए कर रही है।
जिला मेडिवीजन प्रमुख अनमोल तिवारी, राष्ट्रीय कला मंच के जिला प्रमुख विशाल दीक्षित ने कहा की बिहार में आज अपराधियों की सरकार है। सत्ता के नशे में मुख्यमंत्री अंधे हो गए हैं। यहाँ भारत के भविष्य छात्र छात्राओं को भी नहीं बख्शा जा रहा है। छात्राओं के उपर भी अमानवीय रूप से मारपीट किया गया।
कॉलेज उपाध्यक्ष शैलेश कुशवाहा, बबलू , सुमंत तिवारी, मधुरंजन नाथ ने कहा की छात्रों को आपातकाल की तरह का वातावरण दिया जा रहा है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का नाम भी बिहार में नहीं बचा है। छात्रों को अपने शोषण के विरुद्ध प्रतीकार का भी अधिकार छीन लिया गया है।
मौके पर मझौलिया प्रखंड संयोजक उत्कर्ष , नगर एसएफडी प्रमुख रोहित राय,नीतीश ,राजीव कुमार, अंकु आदि उपस्थित रहे।
Dec 24 2023, 16:12