भारत कोकिंग कोल लिमिटेड गोविंदपुर एरिया 3 के अंतर्गत न्यू आकाशकिनारी डिपार्टमेंटल फेज में सीआईएसफ का छापा, 100 टन कोयला जब्त

कतरास :-* भारत कोकिंग कोल लिमिटेड गोविंदपुर एरिया 3 के अंतर्गत न्यू आकाश किनारी डिपार्टमेंटल सालनपुर पेज में शनिवार को सीआईएसएफ एवं बीसीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में बड़े पैमाने पर छापामारी कर 100 टन कोयला जब्त किया गया।

बताया जाता है कि कतरास कोयलांचल में इन दोनों कोयला तस्करी चरम पर है. चर्चा है कि सीआईएसएफ एवं बीसीसीएल की सांठगांठ से कोयला तस्करी का धंधा जोरों से फल फूल रहा है. बीसीसीएल कतरास एवं गोविंदपुर एरिया में जमकर कोयले की तस्करी की जा रही है।कोयले की तस्करी से भारत कोकिंग कोल लिमिटेड को आए दिन करोड़ों रुपया का नुकसान हो रहा है।

आकाशकिनारी कोलियरी के मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि न्यू आकाश किनारी पेज में लंबे अरसे से कोयले की तस्करी की जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर सीआईएसएफ ने छापामारी कर 100 टन कोयला जब्त किया है.अमित कुमार ने कहा कि किसी भी कीमत पर गोविंदपुर एरिया 3 में कोयले की तस्करी नहीं होने दी जाएगी. 

छापामारी के बाद आसपास के कोयला तस्करों में हड़कंप प्राप्त है. दूसरी और चर्चा है कि बीसीसीएल प्रबंधन और सीआईएफ महज आई वाश के लिए छापामारी करती है. तस्करी में प्रबंधन और सीआईएफ दोनों की संलिप्ता बताई जाती है. छापामारी का नेतृत्व बीसीसीएल के मैनेजर अमित कुमार सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर संजय कुमार कर रहे थे।

छापेमारी में सीआईएसएफ के आवर्त सहायक निरीक्षक केएल यादव,कैलाश यादव के अलावे भारी संख्या में सीआईएसएफ के जवान शामिल थे।

मधुबन थाना क्षेत्र के सिनीडीह में भीषण सड़क हादसा, महेशपुर निवासी गुड्डू कर्मकार की मौत

कतरास : मधुबन थाना अंतर्गत सिनीडीह शिव हनुमान मंदिर द्वार के समीप एनएच- 32 रोड पर महेशपुर निवासी गणेश कर्मकार के छोटे पुत्र गुड्डू कर्मकार का सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गया है।

प्रत्यक्षदर्शी की माने तो दुर्घटना पिकअप वैन के द्वारा हुई है.पिकअप वैन चालक काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था. दुर्घटना के बाद पिकअप वैन चालक गाड़ी लेकर दुर्घटना स्थल से फरार हो गया।

आस पास के लोगों ने पीछा कर तृप्ति होटल के पास पिकअप वैन को पकड़ लिया है.ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर भाग गया।

ग्रामीणों ने एनएच -32 रोड का परिचालन रोक सड़क को जाम कर दिया है और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.पुलिस दुर्घटना स्थल पर कैंप की हुए है।

राजकमल में वार्षिकोत्सव का समापन, राजकमल अच्छा नागरिक बनाने का श्रेष्ठ मंच : पोद्दार


बच्चों में राष्ट्रहित की भावना सर्वोपरि होनी चाहिए :- ब्रह्मा जी राव

धनबाद: राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, अशोक नगर, धनबाद में वार्षिकोत्सव का समापन हुआ । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति बी बी एम के यू धनबाद के डॉ• पवन कुमार पोद्दार, मुख्य वक्ता अखिल भारतीय मंत्री श्री ब्रह्मा जी राव ,विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया, अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार पटनियॉ, सचिव संजीव अग्रवाल, सहसचिव दीपक रुईया, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल, प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। 

इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने अतिथियों का परिचय कराने के क्रम में कार्यक्रम की भूमिका भी दी। उन्होंने कहा कि आज के बदलते दौर में बच्चे-बच्चियों को संभालना एक चुनौती है । आज पल भर में गूगल में दुनिया दिख जाती है, किंतु हमें क्या देखना है यह बात तो भैया-बहनों को बतानी पड़ेगी । सोशल मीडिया को लेकर आज के युवा जितने व्यग्र है उतनी व्यग्रता नहीं होनी चाहिए। हमारा विद्यालय राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर इन सभी कु प्रचलनों से दूर है। अपने विद्यालय में बच्चों को मोबाइल लाना सख्त निषेध है। यहांँ हम उन्हें विभिन्न प्रकार के संस्कारों से संस्कारित करते हैं एवं उन्हें आदर्श नागरिक बनाने का काम करते हैं ।

          

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर पवन कुमार पोद्दार कुलपति बीबीएमकेयू ने वार्षिकोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय के वातावरण और दृश्य को देखकर मैं अति प्रसन्न हूँ ।राजकमल एक श्रेष्ठ संस्था है ,जहांँ के बच्चे अनुशासित एवं अच्छा परीक्षा परिणाम देने वाले हैं ।शिक्षा रोजगारोन्मुखी हो ऐसा होने से युवा वर्ग के भटकने की संभावना कम हो जाती है । इस विद्यालय के अनुशासन एवं कार्यक्रम को देखकर मैं बेहद प्रभावित हूंँ। उन्होंने यह भी कहा कि राजकमल का भविष्य उज्जवल है मैं जितना सोचता था उससे राजकमल बहुत अधिक है ,ऐसे संस्थानों से ही आदर्श नागरिक बनते हैं।

           

 कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री ब्रह्मा जी राव क्षेत्रीय मंत्री विद्या भारती शिक्षण संस्थान ने अपने संबोधन में कहा कि यदि देश की शिक्षा नीति राष्ट्रीयता से जुड़ी हो, तो राष्ट्र बेहतर बनेगा और बच्चे राष्ट्रभक्त बनेंगे ।अभी तक देश के बच्चों को जो जानकारियांँ दी गई, वे आधी अधूरी है इसलिए विद्या भारती ने यह संकल्प लिया कि हमारे देश की सभ्यता ,संस्कृति और शिक्षा अपनी होगी । मेरा मानना है कि बच्चों में देश हित की भावना सर्वोपरि होनी चाहिए । विद्या भारती का काम औपचारिक सेवा कार्य एवं शोध केंद्र पर आधारित है शिक्षा किस लिए बच्चों को हम यह पढ़ते हैं शिक्षा केवल जीविका कमाने का साधन न बने शिक्षक व्यक्ति समाज राष्ट्र व विश्व के हित के लिए हो ।

           

कार्यक्रम में स्वागत भाषण की प्रस्तुति विद्यालय के उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार पटनिया ने दी। उन्होंने मंचासीन एवं मंच के समक्ष बैठे अधिकारियों का परिचय एवं स्वागत किया। विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान जी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जिस ऊर्जा में जंग लग जाती है वह फिर से काम करने को तत्पर हो जाता है। मैं बच्चों से आग्रह करता हूंँ कि वह बड़ों की राय माने ,अवसर को तलाशे ,उनके सामने सारा आसमान खुला पड़ा है। विद्यालय के सचिव संजीव कुमार अग्रवाल जी ने विद्यालय वृत्त रखा इसमें उन्होंने पूरे वर्ष भर में विद्यालय की क्या उपलब्धियांँ रही, किन-किन कार्यक्रमों में हमारा विद्यालय ओवरऑल चैंपियन रहा ,खेलकूद में हमारे विद्यालय का नाम कैसे राष्ट्रीय स्तर पर पहुंँचा ,इन सभी बातों को उन्होंने अपने वक्तव्य में स्थान दिया । साथ ही साथ भैया बहनों को भी सोच समझ कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी ।धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल जी ने दिया। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि हमारा विद्यालय आभारी है जहांँ बड़ी विभूतियांँ आकर इस विद्यालय को मार्गदर्शन देते हैं । इन्हीं के साथ समिति के माननीय सदस्य मुरलीधर पोद्दार,अयोध्या प्रसाद,संजय मोर, अनंतनाथ सिंह,श्याम पसारी,केशव हड़ोदिया , समाजसेवी वीरेंद्र ठाकुर, ओमनंदन प्रसाद उपस्थित थे । विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा,उप प्राचार्या उमा मिश्रा,उप प्राचार्य मनोज कुमार,प्रभारी प्रतिमा चौबे,कमल नयन,पार्थ सारथी सरकार,स्निग्धा सिंह एवं अन्य शिक्षक कार्यक्रम की व्यवस्था को देख रहे थे ।

           

रंगमंचीय कार्यक्रम की शुरुआत भैयाओं ने 'शिव शम्भो स्वयंभो' मंगलाचरण से किया । जिसमें भैया आयुष,सिद्धांत,ध्रुव, रणवीर,अनमोल,रौनित,प्रिंस,आर्यन, राज,साहिल,यश,अमरजीत,आयुष सिंह,आदर्श,विशाल,प्राकृत थे।

           

वाटिका के छोटे-छोटे बच्चों ने 'गौरी एलो' गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया ।इसमें रचना,उन्नति,अनन्या,रूही, अरनव,अक्षत,आयुष,अदिति,श्रेया, पृषा,आराध्या,रूद्र,शिवम,स्वाति, सान्वी,खुशी,गोपेश शामिल थे ।

            'कल का हिंदुस्तान' समूह गीत में बहन मिनी, पूर्वी,सुवर्णा,अनन्य,तमन्ना,परिधि, सिमरन,अनुष्का,रिया,सुप्रिया,मानसी, संस्कृति,अंकिता,आंचल,अंशु ने भविष्य का भारत कैसा हो, यह बतलाने का प्रयास किया ।

             

'विभिन्नता में एकता' को प्रदर्शित करते हुए, बहन सुहाना, प्रिया,प्रियौनी,शिवानी,अदिति, सरण्या,साक्षी राजस्थानी समूह नृत्य प्रस्तुत किया ।

            

समूह गीत के माध्यम से भैयाओं ने महाभारत की एक झलक प्रस्तुत की इसमें भैया सिद्धांत,प्रिंस,रौनित,साहिल,राज, अनमोल,आदर्श,रुद्र,विनीत,आयुष, सार्थक आदि शामिल थे ।

              

भैयाओं द्वारा हिंदी नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमे यह बताया गया है कि 'महामंत्री का चुनाव' कैसा होना चाहिए।इसमें राघव, नीलकमल, अंकित,सचिन,हर्ष, अमित, दिव्यांशु,हर्षित,रूद्र,आयुष ने अभिनय किया ।

             

विभिन्न वाद्य यंत्रों, गायन,वादन द्वारा भैयाऔं ने दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया । इसमें भैया आदर्श दास,दीपेश अग्रवाल,दिव्यांशु अरोड़ा,श्लोक गोस्वामी,विक्रम मंडल, विनीत वर्मा,कृषभ, कुमार अनुभव, साईं रंजन,आलोक,गजेंद्र,आर्या, श्रेयम,प्रणाम,देवराज आदि शामिल थे ।

          

विश्व गुरु रविंद्र नाथ टैगोर की रचना 'गीतांजलि' पर आधारित एक समूह नृत्य बहन सानवी,सताक्षी, परी, अंकिता, सोनाक्षी,जानवी,नव्या, परिधि,सुहाना,मानसी,अदिति, तृप्ति,भाषा,निहारिका,प्रियसी,आरोही,श्रेया अनन्य,निधि ने प्रस्तुत किया ।

           

वार्षिक उत्सव का बच्चों ने खूब आनंद उठाया। विद्यालय के संगीत शिक्षक पंकज दुबे, छोटन चौधरी, प्रभाकर तिवारी एवं शिक्षिका एस कादंबरी ,सुष्मिता कौर ने काफी अथक प्रयास कर बच्चों को कार्यक्रम के लिए तैयार किया । हर्षोल्लास के साथ राजकमल का वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ राजकमल विद्यालय के प्रबंध समिति ने ने कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया ।

धनबाद:उत्पाद विभाग ने नकली अंग्रेजी शराब के मिनी फैक्ट्री का किया उद्भेदन


धनबाद :- उत्पाद विभाग ने आने वाले क्रिसमस नए साल को लेकर अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी तेज कर दी है. उत्पाद विभाग को सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर प्रेमनगर नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. 

सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंच किराए के मकान में संचालित की जा रही नकली अंग्रेजी शराब मिनी फेक्ट्री का खुलासा किया।

मौके से लगभग डेढ़ लाख रुपए के नकली शराब को बरामद की. लगभग 70 लीटर स्पिरिट और 80लीटर नकली शराब बरामद कर जब्त किया. टीम को देख शराब तस्कर सागर वर्णवाल छत से खुद कर फरार हो गया।

वही उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने कहा कि किराए के मकान में लगभग 1 महीने से नकली अंग्रेजी शराब बनाने का काम चल रहा था. सूचना मिलने के बाद छापेमारी किया गया।

मौके से विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी नकली शराब जब्त किया गया.मालिक की भी संलिप्तता इसमे है,जाँच की जा रही है।

हास्यास्पद : उद्घाटन के 24 घंटे के अंदर खुली 108 न्यूनेटल एंबुलेंस सेवा की पोल, ऑक्सीजन की कमी से नवजात की मौत!


धनबाद : धनबाद में न्यूनेटल 108 एंबुलेंस में नवजात बच्चे की मौत हो गयी. इसके पीछे एंबुलेंस में ऑक्सीजन की कमी बताई जा रही है. इस बाबत धनबाद सिविल सर्जन ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

कोयलांचल धनबाद में 108 न्यूनेटल एंबुलेंस में ऑक्सीजन की कमी से नवजात की मौत हो गयी. इस बाबत सिविल सर्जन ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बता दें कि एक दिन पहले ही जिला स्वास्थ्य विभाग ने पूरे तामझाम के साथ न्यूनेटल एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की थी. लेकिन महज एक दिन में इस व्यवस्था की पोल खुल गयी.

धनबाद स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को तामझाम के साथ न्यूनेटल 108 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. जिसका उद्देश्य नवजात, छोटे बच्चों को बेहतर एंबुलेंस सेवा प्रदान की है. लेकिन महज 24 घंटे में इस सेवा की पोल खुल गई. जिला के छाताटांड़ (कतरास) की रहने वाली सुमित्रा देवी को प्रसव के लिए परिजन गुरुवार को धनबाद सदर अस्पताल लेकर गए थे.

 जहां प्रसूता ने पुत्र को जन्म दिया. इसके कुछ घंटे बाद से ही नवजात को सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी. परिजनों ने डॉक्टर को इसके बारे में बताया तो डॉक्टर ने जांच के बाद शिशु को बेहतर इलाज के लिए शक्रवार को निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल धनबाद रेफर किया. जांच के बाद शनिवार को एसएनएमसीएच के डॉक्टर ने भी नवजात को रिम्स अस्पताल रांची ले जाने की सलाह देकर रेफर कर दिया.

इसके बाद परिजनों ने 108 न्यूनेटल एंबुलेंस से ऑक्सीजन लगाकर शिशु को लेकर रांची जाने लगे. एंबुलेंस दो बीमार बच्चों को लेकर रवाना हुई. इसी बीच सुमित्रा देवी के परिजनों को आभास हुआ कि बच्चे की नब्ज नहीं चल रही है और ऑक्सीजन भी सही ढंग से नहीं मिल रहा है. इसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस में मौजूद लोगों को इसके बारे में बताया और कहा कि बच्चे की नब्ज नहीं चल रही है और ऑक्सीजन भी सही ढंग से नहीं चल रही है. संभवत ऑक्सीजन में खराबी तो नहीं है.

एंबुलेंस में सवार परिजन सुजीत कुमार ने चालक से कहा कि आप कहीं आसपास अस्पताल में हमें ले चलें ताकि हम बच्चा की जांच करा सकें. इसी बीच एंबुलेंस के ड्राइवर ने कहा कि महुदा में आपको उतार देते हैं किसी और वाहन से चले जाइए. ड्राइवर ने ये भी कहा कि एक बार एंबुलेंस से उतार देंगे तो दोबारा नहीं बैठाएंगे. जिसके बाद परिजनों ने फिर 108 एंबुलेंस को फोन कर शिकायत की तो वही चालक 108 एंबलेंस में बच्चे को लेकर केंदुआडीह शहरी सामुदायिक केंद्र ले गया और उनको उतार कर चला गया. केंदुआडीह शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने जांच के बाद नवजात को मृत घोषित कर दिया.

वहीं नवजात की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने आरोप लगाया कि 108 एंबुलेंस में ऑक्सीजन काम नहीं किया. जिसके कारण उनके बच्चे की मौत हो गई. साथ ही कहा कि एंबुलेंस में लापरवाही बरती गई है. वहीं इस मामले में सिविल सर्जन डॉ भानुप्रताप ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, सभी से जानकारी मांगी गई है. इस मामले में जो भी दोषी होंगे जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

लॉयन्स क्लब के नेत्र शिविर में 150 लोगों की जांच, बुजुर्गो का सम्मान भी, आग से बचाव पर भी गोष्ठी व डेमो

धनबाद : लॉयन्स क्लब ऑफ धनबाद सवेरा द्वारा लॉयन्स अस्पताल रघुनाथपुर खरकिया,चिरकुंडा के सहयोग से चिल्ड्रेन अकादमी में लगाये गए निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में लगभग 150 लोगों के नेत्रों की जांच की गई और 20 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के युक्त पाया गया।

इनका ऑपरेशन 18 दिसम्बर को चिरकुंडा अस्पताल में होगा।अन्य लोगों को निःशुल्क दवाइयां व आवश्यक परामर्श दिए गए ताकि उनका उपचार समय पर हो सके।

इस शिविर में आये सभी 150 लोगो के मधुमेह और बीपी की जांच भी फोर्टिस अस्पताल के सहयोग से की गई।

15 ऐसे लोग पाए गए जिनका शुगर लेवल 400 से भी ऊपर था।

शिविर के बीच मे टाटा स्टील के मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी सुजीत कुमार झा और रवि कुमार जी के नेतृत्व में आग से बचाव कैसे करें ,पर भी एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे सुजीत कुमार झा और रवि कुमार जी ने बताया कि आग लगने परबगैर हताश और परेशान हुए इस पर काबू कैसे पाया जा सकता है।  

इसे डेमो देकर भी लोगों को समझाया गया कि विपरित परिस्थितियों में आग लगने पर अपने और आसपास को लोगों की जानमाल की सुरक्षा हम कैसे कर सकते हैं।चंदन कुमार सिंह,सूरज यादव व राजन पाठक ने डेमो मे उनका सहयोग किया।

इस अवसर पर 11 उम्रदराज वैसे लोग जो अपने नेत्र की जांच कराने आये थे ,सवेरा ने शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान भी किया।चिल्ड्रेन्स अकादमी के प्राचार्य बीरेंद्र कुमार साव उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शीला देवी समेत सभी शिक्षक व अन्य कर्मचारियों की इस आयोजन में शानदार भूमिका रही जबकि लॉयन्स सवेरा की ओर से लायन दिनेश पूरी,सागर दत्त शर्मा,अनिता शर्मा,नंद किशोर बगडिया,विशाल साहू ,विकास साहू पूजा साहू व खुशबू साहू एवं अन्य काफी सक्रिय दिखे।

धनबाद: चावल व्यवसाई के डिक्की से अपराधियों ने 2 लाख निकाले

Dhanbad:- शनिवार को बाजार समिति बरवाअड्डा के व्यवसाई शिवकुमार यादव से जोड़ा फाटक रोड में अपराधियों ने 2 लाख डिक्की से निकाल भाग निकले. जैसा की बताया जा रहा है की शिवकुमार यादव चावल के व्यवसाई है, और बाजार समिति से अपने घर जोड़ा फाटक कब्रिस्तान जा रहे थे.

 इसी बीच छोटा गुरुद्वारा जोड़ाफाटक के पास 7.45 के लम सम दो बाइक सवार अपराधियों ने बाइक में टक्कर मारी, जिससे वो गिर पड़े, तभी बाइक पर सवार दो युवक उनके पास आ गए और बातों में उलझा दिया. इसी बीच एक ने चालाकी से उनकी डिक्की को खोल लिया. डिक्की में रखे दो लाख रुपए निकाल लिए भागा निकले. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. 

इसके बाद बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन एवं धनसार थाना प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस छानबीन में जुट गई है. सूचना मिलने के बाद बाजार समिति चेंबर के पदाधिकारी गण भी घटना स्थल पर पहुंचे. जांच पड़ताल में पुलिस ने एक चाभी बरामद की है. जिससे डिक्की खोली गई थी.

68 वें रेल सप्ताह केंद्रीय समारोह में पूर्व मध्य रेल के दो अधिकारी व तीन कर्मी सम्मानित

 धनबाद : नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में शुक्रवार को आयोजित 68 वें रेल सप्ताह केंद्रीय समारोह में पूर्व मध्य रेल के दो अधिकारी व तीन कर्मी सम्मानित हुए। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्कृष्ट सेवा के लिए सतीश कुमार चौधरी, आनंद कुमार चौरसिया, सूर्यदेव उरांव सहित अन्य को अति विशिष्ट रेल सेवा से सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में देश भर के एक सौ अधिकारी व कर्मियों को इस पुरस्कार से नवाजा गया है। रेल मंत्री ने लेवल क्रासिंग तथा रोड ओवर व अंडर ब्रिज सेफ्टी वर्क्स शील्ड संयुक्त रूप से पूर्व मध्य रेल एवं पश्चिम रेल को दिया है। यह पुरस्कार पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने प्राप्त किया। 

बता दें कि धनबाद रेल मंडल शक्तिनगर में बतौर लोको पायलट के पद पर सतीश कार्यरत हैं जबकि सीनियर सेक्शन इंजीनियर-सिग्नल के पद पर कार्यरत आनंद हैं। सोनपुर मंडल के खगड़िया में ट्रैक मेंटेनर पद पर सूर्य देव उरांव कार्यरत हैं।

सहायक श्रमायुक्त के हस्तक्षेप के बाद एसएनएमएमसीएच सफाईकर्मी ने किया हड़ताल समाप्त

धनबाद : पिछले तीन दिनों से चल रही एसएनएमसीएच धनबाद के सफाईकर्मी का हड़ताल सहायक श्रम आयुक्त के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद शनिवार को समाप्त हो गया।

हड़ताल के कारण धनबाद जिला के सबसे बड़े अस्पताल में नारकीय स्थिति बन गई थी। अस्पताल में सफाई कार्य में लगे लगभग 120 सफाई कर्मियों के वेतन से भविष्य निधि, स्वास्थ्य बीमा के लिए रकम तो नियमित रूप से काट ली जाती थी लेकिन उन्हें जमा नही किया जाता था। और नहीं इसकी कोई हिसाब किताब कर्मियों को बताया जाता था। वेतन जैसे-तैसे अनियमित ढंग से तथा और असमय में दी जाती थी। वह भी न्यूनतम से भी कम। जिसकी शिकायत सफाई कर्मी नियमित रूप से अस्पताल प्रबंधन से करते आ रहे थे लेकिन उस पर प्रबंधन भी मौन थी। 

ऐसे में सफाई कर्मियों का आक्रोश बढ़ता गया और वे हड़ताल पर जाने को मजबूर हो गए. फलतः तीन दिन से यह हड़ताल चल रहा थी।ऐसे में ऊपर से पड़े दबाव के आधार पर आज अंततः सहायक श्रम आयुक्त रंजीत कुमार, अस्पताल अधीक्षक अनिल कुमार तथा सफाई कर्मियों के प्रतिनिधि हाडी समाज के जिला प्रवक्ता कार्तिक हाड़ी के बीच वार्ता हुई। घंटों वार्ता चलने के बाद इस बात पर सहमति बनी कि सफाई एजेंसी "कमांडो" सफाई कर्मियों का सारा विवरण सोमवार को श्रम विभाग में जमा करेंगे। उसके बाद फिर से शिकायत का मौका नहीं आने दिया जाएगा।

बीसीसीएल के कुसुंडा स्थित बसेरिया में फिर बना गोफ, लोग दहशत में, विधायक राज सिन्हा पहुंचे घटना स्थल पर,की अधिकारियों से बात

 धनबाद : बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया 6 में बसेरिया चार नंबर दुर्गा मंदिर के पास अचानक तेज आवाज के साथ गोफ बना गया. इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगो की भीड़ जुट गई . वहीं मौके पर धनबाद के विधायक राज सिन्हा भी स्थिति का जायजा लेने घटना स्थल पर पहुंचे.उन्होंने बीसीसीएल के सी.एम.डी. को फोन पर घटना की जानकारी दी.बता दें की बसेरिया फाटक के महज 100 फीट पर धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन भी है।गोफ बनने से क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है।हालाकि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है।

गोफ की घटना के बाद धनबाद डीसी लाईन पर खतरा मंडरा रहा है।वही घटना को लेकर स्थानीय लोगो का कहना है।की अचानक सुबह तेज आवाज के साथ बड़ा गोफ बन गया। और बगल में ग्राउंड होने कारण बच्चे खेल रहे थे।साथ ही पास में कई लोग रहते है।कई बार बीसीसीएल प्रबंधक को सूचना दी गई मगर सिर्फ खानापूर्ति कर बीसीसीएल चली जाती है।इसके साथ ही कई बार पूर्णवास की मांग भी किया गया है.ग्रामीणों ने कहा मरने से अच्छा है की दूसरे जगह चले जाए।वही गौफ से लगातार गैस निकल रहा हैवही देर शाम को बीसीसीएल के अधिकारियो ने भूधसान से प्रभावित लोगो को वहाँ से दूसरे जगह सिफ्ट कराया.