*श्रमिकों को इजराइल में भारत सरकार उपलब्ध करा रही रोजगार*
फर्रूखाबाद- भारत सरकार निर्माण श्रमिकों के रोजगार के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है जिसके तहत इजराइल में सुरक्षित स्थान पर बिल्डिंग निर्माण से सम्बन्धित कार्य करने वाले श्रमिक और राजमिस्त्री, टाइल्स कारीगर, शटरिंग कारीगर तथा जाल बनाने वाले कारीगर आदि के कार्यों के लिए भारत सरकार के राष्ट्रीय कौशल विकास कारपोरेशन के माध्यम से फेम वर्क / शटरिंग के कार्य के लिए 3000, आयरन बेल्डिग के कार्य के लिए 3000, सिरेमिक टाइल के कार्य के लिए 2000 एव प्लास्टरिंग के कार्य के लिए 2000 कुल 10000 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है एवं चयनित श्रमिकों की रवानगी जनवरी 2024 से शुरू की जायेगी। कार्यों में दक्ष हो इच्छुक श्रमिक निम्न योग्यता रखता हो।। श्रमिक किसी एक कार्य में निपुण हो। श्रमिक का पासपोर्ट उपलब्ध हो।ऐसे श्रमिक जिनके पास पासपोर्ट उपलब्ध न हो, तत्काल पासपोर्ट बनवा सकते है। श्रमिक को कम से कम 01 वर्ष तथा अधिकतम 05 वर्ष की सेवा देना अनिवार्य है। श्रमिक अथवा श्रमिक का परिवार पूर्व में कभी इजराइल में कार्य न किया हो। श्रमिक को प्रतिमाह 137.000/- लगभग वेतन के रूप में दिया जायेगा। श्रमिको को रु0-15000/- प्रतिमाह बोनस फण्ड के रूप में दिया जायेगा जो कम्पनी में जमा रहेगा और कार्य समाप्ति पर वापस होगा। श्रमिक को आने-जाने एवं रहने का व्यय स्वयं वहन करना होगा।
![]()
इजराइल में रहने का व्यय सेवायोजक वहन करेगा। श्रमिक की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है। श्रमिक को उक्त श्रेणी के कार्य में कम से कम 03 वर्ष के कार्य का अनुभव होना अनिवार्य है। कुशल एब इच्छुक श्रमिक श्रम विभाग के कार्यालय सिविल लाइन, फतेहगढ़ से कर सकते हैं।







फर्रूखाबाद l प्रधानमंत्री की प्रेरणा एवं मुख्य मंत्री के निर्देश पर ग्राम विजाधरपुर के पंचायत भवन मे जरूरत मंदों को लिस्ट के हिसाब से कंबल वितरित करते भाजपा महामंत्री शिवम दुबे ने कहा सर्दी मे जरूरत मंदों को राहत देने की मंशा से भाजपा सरकार हमेशा प्रतिबद्द है इस दौरान ! प्रधान भोला यादव कोटेदार नीलेन्द्र दुबे क्षेत्रीय लेखपाल गौरव त्रिवेदी शरद दुबे आदि मौजूद रहे l





Dec 23 2023, 20:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k