पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती, सपा कार्यकर्ताओं ने किसान दिवस के रूप में मनाया

गोरखपुर- किसानों की समृद्धि के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी की जयंती'किसान दिवस' के रूप में समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में मनाई गई। संचालन कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने किया नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की आज 121वीं जयंती है। किसानों के हकों की लड़ाई लड़ने वाले चौधरी चरण सिंह सादगी और ईमानदारी की मिसाल थे। उन्होंने अपने विचारों से कभी भी समझौता नहीं किया। जब भी उन्हें सत्ता में आकर ताकत मिली, उन्होंने किसानों की भलाई के लिए काम किए। किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की ग्राम और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था और कृषक लोकतंत्र की संकल्पना की आज भी सार्थकता है। गांव की आर्थिक प्रगति के लिए चरण सिंह लघु एवं विकेंद्रित उद्योगों के हिमायती थे।

उनका मानना था कि कृषि मजदूरों एवं अन्य लाखों गरीब किसानों एवं ग्रामीण बेरोजगारों की आय बढ़ाने के लिए कृषि आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन देना अति आवश्यक है। उनकी जयंती पर शत-शत नमन इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम कृष्ण कुमार त्रिपाठी रजनीश यादव कबीर आलम जावेद खान मैंना भाई सुरेंद्र निषाद एजाज अंसारी बृजनाथ मौर्य तूफानी निषाद विक्की निषाद जनार्दन सिंह बसंत लाल इमरान खान बी डी अंसारी रामवृक्ष मौर्य रफीउल्लाह सलमानी सुनील आजाद सैफ आलम लालजी यादव गट्टू संजय निषाद शक्ति पासवान अनवार आलम बृजेश मिश्र आफताब इम्तियाज प्रविंद्र यादव संतराम निषाद खालीक अली मनोज कुमार अमित चौहान मोहम्मद सलीम विशाल कुमार चंद्रभान प्रजापति राजपति यादव उदयभान यादव अनिल यादव आर बी यादव स्वतंत्र सिंह आशीष सिंह चंदन आलोक आदि मौजूद रहे।

*गोरखपुर के चनहर गांव में हमारा संकल्प विकसित भारत अभियान का रथ पहुंचा*

गोरखपुर- देश भर में चल रहे अभियान हमारा संकल्प विकसित भारत अभियान के तहत आज खजनी ब्लाॅक क्षेत्र के चनहर गांव में ग्रामवासियों को जनहित में चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

किसानों को लाभदायक कृषि पशुपालन से संबंधित जानकारी देते हुए उन्हें सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही सरकारी योजनाओं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन आदि योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और आयुष्मान हेल्थ कार्ड के लाभार्थियों को हेल्थकार्ड दिया गया। एडीओ कृषि कमलेश सिंह एडीओ आईएसबी कमलेश गुप्ता ग्रामसभा के सचिव रामपाल ग्रामप्रधान अभिषेक कुमार सिंह पंचायत सहायक नारद सिंह ग्राम रोजगार सेवक प्रमोद रविंद्र सिंह रमाशंकर आदि ग्रामवासी

*ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ पीआरडी का जवान*

गोरखपुर- सहजनवां तहसील क्षेत्र के हरपुर-बुदहट थाने की सोनबरसा बाजार चौकी क्षेत्र के तामा गांव के निवासी रामानंद ने अन्नपूर्णा माइक्रो फाइनेंस से लोन पास कराया था। उन्हें 60 हजार रुपए की जरूरत थी किन्तु उनका 35 हजार 800 रूपए का लोन मंजूर हुआ और रकम उनके एसबीआई बैंक बचत खाता संख्या 38213730819 आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0013154 भेज दी गई। इनकी पत्नी लीलावती के साथ रजवल बाजार में स्थित एसबीआई बैंक की टाइनी ब्रांच सीएससी केंद्र पर पहुंच कर रामानंद ने बैंक खाते से कुल 35 हजार 500 रूपए नकद निकाल लिए। अपने घर जाने के लिए अभी वह रास्ते में ही थे कि अचानक उनकी बहु के पास रहने वाले मोबाइल फोन नंबर 8894429042 पर अज्ञात मोबाइल नंबर 6394272319 से फोन आया और फोन करने वाले ने उनसे कहा कि गलती से पैसा उनके खाते में जमा हो गया है। जबकि कुछ कागजी कार्रवाई में गलती हो गई है उन्हें लोन के रूप में और अधिक पैसा दिया जाएगा।भेजे गए पैसे 35 हजार 800 रूपए को वह वापस जमा करा दें।

जिसके बाद पत्नी के साथ उसी केंद्र पर पहुंच कर रामानंद ने फोन करने वाले व्यक्ति द्वारा भेजे गए एक क्यूआर कोड पर पैसे जमा करा दिए। किंतु बाद में लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी अन्नपूर्णा से बात करने पर उन्हें पता चला कि उस नाम और नंबर का कोई कर्मचारी ही नहीं है। तब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने गोरखपुर साइबर सेल थाने में अपने साथ हुई धोखाधड़ी की घटना की आंनलाइन शिकायत की है। तथा गोरखपुर पहुंच कर घटना की लिखित शिकायत करने की जानकारी दी है।

*टीम नयी रोशनी वेलफेयर फाउंडेशन ने मृत हिरण को वन विभाग के किया हवाले*

गोरखपुर। नयी रोशनी वेलफेयर फाउंडेशन को 23 दिसंबर दिन शुक्रवार की सुबह चरगावा आईटीआई के एक छात्र द्वारा टीम के सह संस्थापक राजेश उर्फ धीरू पांडे को कॉल आया कि मोतीराम अड्डा के निकट विनोद वन के पास एक मृत हिरण पड़ा हुआ है । टीम नयी रोशनी वेलफेयर फाउंडेशन के मेंबर द्वारा सुबह उस जगह जाकर मृत पड़े हिरण कि सूचना दी और उस मृत हिरण को वन विभाग के हवाले किया गया। नयी रोशनी वेलफेयर फाउंडेशन लगातार जानवरो और इंसानों के प्रति विद्यालयों में जाकर छात्रों को लगातार जागरूक कर रही है।

टीम नयी रोशनी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा चल रहे इस मुहिम में गोरखपुर की जनता से विनम्र निवेदन और विनती करती है कि शहर के लोग गोरखपुर को भिखारी मुक्त बनाने में सहयोग करे और शहर के लोग एक दूसरे की मदद करे और जानवरो के प्रति स्नेह और प्यार की भावना रख के उनकी मदद करे।

*थाना समाधान दिवस पर आये कुल 3 मामले*

गोरखपुर- थाना समाधान दिवस के अवसर पर आज जनपद गोरखपुर के सहजनवां थाने अध्यक्षता तहसीलदार दिनेश कन्नौजिया ने किया। इस मौके पर कुल 3 प्रार्थना-पत्र आये,जिसमें पुलिस 1, राजस्व 1,व 1अन्य मामला था। एक का भी निस्तारण मौके पर नहीं हो सका तथा इस दौरान पहले के 5 मामलों का निस्तारण किया गया।

प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।इस दौरान थाना प्रभारी इत्यानंद पांडे, राजस्व कर्मी समेत दर्जनों कि संख्या में फरियादी मौजूद थे।

*पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के पूर्व संध्या विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजन*

गोरखपुर- पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम संपन्न हुआ। सरस्वती शिशु मंदिर (10+2) पक्कीबाग गोरखपुर में पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई। जिसमें विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य योगेंद्र नाथ पाण्डेय ने अटल बिहारी वाजपेई के विषय में बोलते हुए कहा कि उनका जन्म ग्वालियर में हुआ था।उनके पिता का नाम कृष्ण बिहारी और माता का नाम कृष्णा देवी था, वाजपेई जी डी ए वी कॉलेज कानपुर से राजनीति शास्त्र से एम ए की परीक्षा उत्तीर्ण की। वे राष्ट्र धर्म के प्रथम संपादक नियुक्त किए गए।

भारतीय जनता पार्टी के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष मुंबई में बनाए गए। 11वीं लोकसभा में लखनऊ से सांसद के रूप में विजय हुए 16 मई 1996 को प्रधानमंत्री बने । अपने जीवन काल में तीन बार प्रधानमंत्री बने ,उनका उदघोष है हम जिएंगे तो देश के लिए मरेंगे तो देश के लिए। जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान का नारा दिया। यह पावन धरती कण, कण शंकर है, बिंदु, बिंदु गंगा जल है। भारत के लिए हंसते-हंसते प्राण न्योछावर करने में मैं गर्व का अनुभव करूंगा । समस्याएं आती हैं आए, घिरे प्रलय की घोर घटाएं, पांव के नीचे अंगारे सर पर बरसे यदि ज्वाला निज हाथों में हंसते-हंसते आग लगाकर जलना होगा। कदम मिलाकर चलना होगा। उनकी कविता थी ।वे एक प्रखर वक्ता भी थे। उनके कार्यकाल में देश का स्वर्णिम विकास हुआ। साथी ही विद्यालय के आचार्य सदानंद पाण्डेय जी ने पंडित मदन मोहन मालवीय जी पर बोलते हुए कहा कि मालवीय जी का जन्म प्रयाग में हुआ था। इनका बोध वाक्य था सत्यमेव जयते, भारत के पहले और अंतिम व्यक्ति थे जिन्हें महामना की उपाधि से विभूषित किया गया। भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया है ।पिता पंडित बृजनाथ मालवीय व माता मुन्नी देवी थी। सात भाइयों में पांचवें पुत्र थे ।मध्य भारत से मालवा प्रांत से प्रयाग में बसे उनके पूर्वज मालवी कहलाते थे ।इनके पिताजी कथा सुना कर जीवकोपार्जन करते थे ।मालवीय जी 5 वर्ष की आयु में संस्कृत भाषा की शिक्षा लेने के लिए संस्कृत पाठशाला में भर्ती हुए। हुए बाद में प्रयागराज व कोलकाता से अपनी शिक्षा पूरी की करुणामय, हृदय, मनसा, वाचा, कर्मणा। देश के लिए समर्पित भारतीय संस्कृति के प्रतीक, सिर जाए तो जाए प्रभु मेरा धर्म न जाए। वे नियमित 60 वर्ष तक व्यायाम करते रहे ।भारतीय स्वाधीनता संग्राम में गांधी जी के जेल में जाने के बाद 61 वर्ष की आयु होने पर भी अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन का नेतृत्व कर उनके दांत खट्टे कर दिए ।बनारस में बसंत पंचमी के दिन 1916 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और समाज में समाज के लोगों से मिलकर के सहयोग राशि लेकर के काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की, जो आज भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व में अपना स्थान रखता है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेश सिंह ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन से सीखने की आवश्यकता है। इस अवसर पर गणित दिवस पर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

*गीता जयंती के अवसर पर मंत्र पट्टिका, अनावरण समारोह का हुआ आयोजन*

गोरखपुर- हरपुर-बुदहट स्थित बामेश्वरनाथ मंदिर जो जनपद के 10 प्रसिद्ध शिव मंदिरों में से एक हैं। पर 24 दिसम्बर दिन शनिवार को गीता जयंती पर मंत्र पट्टिका अनावरण समारोह का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला रहे। वह कृष्ण अर्जुन रथ यात्रा में सम्मलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया।

इस दौरान बुदहट ग्राम प्रधान मदन मुरारी गुप्ता, संजय शुक्ला,सहित क्षेत्र के तमाम लोग व शिव परिवार के लोग सम्मलित थे।

*सपाइयों ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती*

गोरखपुर- समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में शनिवार को कटसहरा बाजार में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती मनाई गई। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष मनीष कमांडो ने की। इस मौके पर पूर्व विधायक सहजनवां यशपाल सिंह रावत ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे।उनका सहजनवां विधानसभा से बहुत ही लगाव था चौधरी चरण सिंह के समय सहजनवा विधानसभा को बागपत के नाम से जाना जाता था।उनके समय में सहजनवा ने दो बार अपना विधायक चुन विधानसभा में भेजा था लेकिन मौजूदा सरकार में किसान ही परेशान घूम रहा है। चौधरी चरण सिंह ने जो किसानों के लिए किया वह कोई और नही कर सकता है। किसानों के हर दुख को चौधरी चरण सिंह समझते थे और किसानों के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। इसीलिए उनका जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई जाती है।

वहीं सपा नेता व जिला उपाध्यक्ष गिरीश यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार के समय में किसान परेशान घूम रहा है। उसे न्याय नही मिल रहा है। किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। हालात यह हैं कि किसान आज आंदोलन करने को मजबूर हैं।

इस कार्यक्रम मे प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य विरेंद्र यादव, महिलासभा की जिला अध्यक्ष अनारकली मौर्य,महिला प्रदेश सचिव ज्योति यादव,धनंजय सिंह,पूर्व प्रधान गुलाब नबी,पुजा निषाद,अर्जुन यादव,गंगेश चौहान शुशील राय,पशुराम,दशरथ,मो० अली,प्रदिप यादव,मेराज खान नर्वदा यादव,महेन्द्र यादव,मकसूद खान,परमात्मा समेत कई सपाई मौजूद रहे।

*वर्ष के आखिरी समाधान दिवस में पहुंचे 7 फरियादी*

गोरखपुर- थाने में आयोजित वर्ष के अंतिम समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे नायब तहसीलदार खजनी रामसूरज प्रसाद और दिवस प्रभारी दारोगा सोनेंद्र सिंह तथा शैलेन्द्र प्रताप सिंह के समक्ष भूमि विवादों से संबंधित कोठां, मऊधरमंगल, धोबौली, छपियां,रामपुर पांडेय,सहसीं गांवों से कुल 7 फरियादी अपनी भूमि विवाद से संबंधित समस्याएं लेकर पहुंचे। जिनके समाधान के लिए राजस्व लेखपालों और पुलिस की संयुक्त टीम बना कर उन्हें मौके पर पहुंचकर जांच करने और समाधान कराने का निर्देश दिया गया।

तहसीलदार और प्रभारी थानाध्यक्ष ने गंभीरता पूर्वक सभी फरियादियों समस्याओं को सुना तथा प्रकरण की निष्पक्षता पूर्वक जांच और समाधान की जिम्मेदारी पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को सौंप दी। मौके पर किसी भी मामले का समाधान नहीं किया जा सका।

इस दौरान राजस्व निरीक्षक, पुलिसकर्मी और लेखपाल आदि उपस्थित रहे।

*राष्ट्रीय किसान दिवस पर छात्र ने ग्रीन लैंड माइन अलार्म नामक उपकरण बनाया*

गोरखपुर- इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, गीडा गोरखपुर के कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष के छात्र अविनाश वरुण ने किसानों की फसल को जानवरों से बचाने के लिये ग्रीन लैंड माइन अलार्म नाम से एक उपकरण बनाया है। इस उपकरण की मदद से किसान छुट्टा पशुओं से अपने खेतोँ मे लगे फसल की सुरक्षा कर सकेंगे।

इस उपकरण को बनाने वाले छात्र अविनाश ने बताया ग्रीन लैंडमाइन को खेतो के किनारे लगाया जा सकता है ग्रीन लैंड माइन स्टिल से बने बॉक्स मे डिज़ाइन किया गया है इसमे एक 3.7 वोल्ट की बैटरी का प्रयोग किया गया हैं, जो एक बार चार्ज करने पर 6 से 8 महीने तक काम करता है। इसे खेतो के किनारे लगाया जा सकता है। इस उपकरण मे एक स्विच सेंसर लगा है जिस पर दबाव पड़ने पर ये एक्टिवेट हो जाता, इसमें किसान का एक मोबाइल नम्बर सेट कर सकतें है जैसे पशु किसान के खेत मे प्रवेश करेगा खेत मे लगा ग्रीन सेंसर एक्टिव हो जायेगा जिससे लाइट ब्लीकिंग के साथ तेज अलार्म बजने लगेगा और सेट किये गये। किसान के नंबर पर कॉल भी आ जायेगा जिससे समय रहते जानवरों से किसान अपने फसल की सुरक्षा कर सकेंगे।

ग्रीन लैंडमाइन का वजन, तक़रीबन 200 ग्राम है। इसको बनाने मे ट्रांसमीटर,अलार्म, लाइट,स्विच, आदि का इस्तेमाल किया गया है।इसे बनाने मे 3 से 4 सौ रूपये का खर्च आया है और बनाने मे लगभग एक सप्ताह का समय लगा है। संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह ने बताया कि कॉलेज के इन्नोवेशन सेल के माध्यम से हमारे छात्र इस बार राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर पशुओं से किसानों के फसल की सुरक्षा के लिये इस उपकरण को बनाया हैं जो अत्यंत ही सराहनीय है। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने छात्र के इस सफलता पर बधाई दिया।