*राष्ट्रीय किसान दिवस पर छात्र ने ग्रीन लैंड माइन अलार्म नामक उपकरण बनाया*
गोरखपुर- इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, गीडा गोरखपुर के कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष के छात्र अविनाश वरुण ने किसानों की फसल को जानवरों से बचाने के लिये ग्रीन लैंड माइन अलार्म नाम से एक उपकरण बनाया है। इस उपकरण की मदद से किसान छुट्टा पशुओं से अपने खेतोँ मे लगे फसल की सुरक्षा कर सकेंगे।
इस उपकरण को बनाने वाले छात्र अविनाश ने बताया ग्रीन लैंडमाइन को खेतो के किनारे लगाया जा सकता है ग्रीन लैंड माइन स्टिल से बने बॉक्स मे डिज़ाइन किया गया है इसमे एक 3.7 वोल्ट की बैटरी का प्रयोग किया गया हैं, जो एक बार चार्ज करने पर 6 से 8 महीने तक काम करता है। इसे खेतो के किनारे लगाया जा सकता है। इस उपकरण मे एक स्विच सेंसर लगा है जिस पर दबाव पड़ने पर ये एक्टिवेट हो जाता, इसमें किसान का एक मोबाइल नम्बर सेट कर सकतें है जैसे पशु किसान के खेत मे प्रवेश करेगा खेत मे लगा ग्रीन सेंसर एक्टिव हो जायेगा जिससे लाइट ब्लीकिंग के साथ तेज अलार्म बजने लगेगा और सेट किये गये। किसान के नंबर पर कॉल भी आ जायेगा जिससे समय रहते जानवरों से किसान अपने फसल की सुरक्षा कर सकेंगे।
ग्रीन लैंडमाइन का वजन, तक़रीबन 200 ग्राम है। इसको बनाने मे ट्रांसमीटर,अलार्म, लाइट,स्विच, आदि का इस्तेमाल किया गया है।इसे बनाने मे 3 से 4 सौ रूपये का खर्च आया है और बनाने मे लगभग एक सप्ताह का समय लगा है। संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह ने बताया कि कॉलेज के इन्नोवेशन सेल के माध्यम से हमारे छात्र इस बार राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर पशुओं से किसानों के फसल की सुरक्षा के लिये इस उपकरण को बनाया हैं जो अत्यंत ही सराहनीय है। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने छात्र के इस सफलता पर बधाई दिया।
Dec 23 2023, 18:38