Patna

Dec 23 2023, 16:29

पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी और विधायक श्रेयसी सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर साधा निशाना

पटना: पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी और विधायक श्रेयसी सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।

कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो हरकत की हैं, उससे हमलोग बहुत दुःखी हैं । नीतीश कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिसमे वह एक सरकारी कार्यक्रम में सरकारी उद्घोषिका ( announcer) को पकड़ कर उनका अभिनंदन करते नज़र आ रहें हैं , इससे नीतीश जी की महिलाओं को लेकर क्या मानसिकता हैं पता चलता हैं ।

नीतीश कुमार अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं।

2 साल पहले नीतीश जी ने हमारी पार्टी की विधायिका निक्की हेम्ब्रम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थीं।

पटना से मनीष

Patna

Dec 23 2023, 13:21

ब्रेकिंग: युटुबर मनीष कश्यप पटना के बेऊर जेल से हुए रिहा

पटना: युटुबर मनीष कश्यप पटना के बेऊर जेल से हुए रिहा। तमिलनाडु वीडियो प्रकरण में उनपर बिहार से लेकर तमिलनाडु तक कई मामले हुए थे दर्ज।

न्यायालय के द्वारा सभी मामलों में पहले तमिलनाडु कोर्ट उसके बाद पटना उच्च न्यायलय से मिली जमानत के बाद जेल से निकले बाहर।

मनीष कश्यप के बाहर निकलने पर बड़ी संख्या में प्रशंसकों ने उनका किया स्वागत।

पटना से मनीष

Patna

Dec 23 2023, 13:19

गिरिराज सिंह के जेडीयू में टूट वाले बयान और सुशील मोदी के बयान पर जानिए क्या बोले ललन सिंह

पटना: सुशील मोदी के बयान पर बोले ललन सिंह– नीतीश जी का बात सुशील कुमार मोदी जान रहे हैं शायद उनसे बात हुआ होगा। जो भी कुछ कह रहे हैं वह ज्योतिष नहीं है इंडिया गठबंधन में सब ऑल इज वेल।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि 3 सप्ताह में सभी सीटों का बटवारा होगा

गिरिराज सिंह के जेडीयू में टूट वाले बयान पर भी बोले ललन सिंह

गिरिराज सिंह का अपना टीआरपी है गिरिराज सिंह अपने टीआरपी पर चलते हैं कुछ बोलना है इसलिए बोलते रहते हैं

ललन सिंह ने कहा कि ढाई किलो मटन खुद खाते हैं

खड़गे के नाम प्रस्तावित हुए जाने के सवाल पर बोले ललन सिंह

शायद आपको बताया गया होगा। ममता बनर्जी ने स्पेशली आपसे बात किया है तो कोई और बात होगी। बीजेपी का मनोबल हाई है इसलिए लोकतंत्र का धजिया उड़ा रहे है। संसद में विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि दो लोग जो संसद में घुसे वह आखिर कैसे घुसे।

 इसका गृह मंत्री अमित शाह जवाब दें। गृह मंत्री अमित शाह को लोकसभा में आकर बयान देने में शर्मिंदगी शामिल हो रही। विपक्ष जब मांग कर रहा तो डेढ़ सौ सांसदों को निलंबित कर रहे।लोकतंत्र की उनकी यही परिभाषा है।

पटना से मनीष

Patna

Dec 23 2023, 13:16

29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष बदले जाने के सवाल पर मीडिया पर ही भड़के ललन सिंह।

पटना: 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष बदले जाने के सवाल पर मीडिया पर ही भड़के ललन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कौन फैसले लेने हैं वह आपसे डिस्कस कर लेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में क्या करना है वह आपसे पहले बातचीत कर लेंगे।

मीडिया से कहा कि लगता है आपको किसी से बात हुई है। आप ही परामर्श दीजिए की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में क्या किया जाए।

पटना से मनीष

Patna

Dec 23 2023, 12:59

24 दिसंबर को पटना से राजगीर तक कार रैली का किया जाएगा आयोजन

नारी सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली संस्था बोबार्ड के द्वारा 24 दिसंबर को पटना से राजगीर तक कार रैली का आयोजन किया जाएगा और 25 दिसंबर को गया में अवॉर्ड फंक्शन का भी आयोजन किया जाएगा इस संबंध में कार्यक्रम की आयोजिका अमिता भूषण ने बताया कि यह रैली हर साल होती है

 और इस साल राजगीर तक का सफर रहेगा महिला सशक्तिकरण के लिए हमारी संस्था काम करती है 

और इस रैली से जो पैसे आएंगे वह महिला सशक्तिकरण के कार्य में ही लगाया जाता है।

Patna

Dec 23 2023, 12:30

सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में बच्चों ने संता के साथ मनाया क्रिसमस डे

सुदर्शन सेंट्रल स्कूल कंकड़बाग के बच्चों ने संता के साथ मनाया क्रिसमस डे इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों ने संता का भेष बनाकर संता के साथ डांस किया एवं गिफ्ट लिया

 इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल नीता सिंह ने सभी बच्चों को क्रिसमस डे की शुभकामना दी और साथ ही साथ क्रिसमस डे के दिन चर्च जाने की भी सलाह दी

Patna

Dec 23 2023, 12:25

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा INDIA गठबंधन का कही कोई मतलब नहीं है,उसमे अलग-अलग प्रांत के नेता है

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने पटना एयरपोर्ट पर बड़ा बयान दिया और कहा INDIA गठबंधन का कही कोई मतलब नहीं है ,उसमे अलग-अलग प्रांत के नेता है, कोई राष्ट्रीय नेता है नही और सभी की महत्वाकांक्षा है। वही केसी त्यागी के बयान पर कहा अलग-अलग लोगों के अलग-अलग महत्वाकांक्षा है 

और ममता बनर्जी तो यह नहीं चाहती होंगी कि कोई और नेता इसलिए INDIA गठबंधन में डिफरेंस होगा ,उनके पास ऐसे भी कोई नेता है नही। INDIA गठबंधन में कोई ऐसा नेता नहीं है जो राष्ट्रीय स्तर का हो,चाहे खरगे जी हो चाहे ममता बनर्जी हो, ममता बनर्जी बंगाल में नेता हो सकती हैं लेकिन उत्तर प्रदेश या मध्य प्रदेश में कही उनका कोई वजूद नहीं है 

और साउथ में तो छोड़ ही दीजिए, इसी तरह से विभिन्न जो नेता गण है उनका कहीं कोई वजूद नहीं है । खरगे जी का यहां कोई वजूद नहीं है या उत्तर प्रदेश में कोई वजूद है क्या तो खरगे जी कहा से राष्ट्रीय नेता हो जायेंगे। वही नीतीश कुमार को लेकर के आर के सिंह ने कहा नीतीश कुमार बिहार में शासन चलाना छोड़ चुके है, 

प्रशासन पर ध्यान देते ही नहीं है, नीतीश कुमार का अब स्वास्थ्य भी सही नहीं है बातें भूल जाते हैं , कहने का कुछ और कह कुछ देते हैं,वो अब इस लायक नहीं है कि मुख्यमंत्री बने रहे। वही INDIA गठबंधन के सीट शेयरिंग को लेकर कहा की लगता है कि नीतीश कुमार को बहुत कम सीटों पर संतोष करना पड़ेगा, नीतीश कुमार बहुत बड़ी गलती किए और ये पहली गलती नही थी 3 से 4 बार अपना दल बदल चुके है, अब गलती सुधारने का कोई गुंजाइश नहीं है।

बाइट: आरके सिंह, केंद्रीय मंत्री

Patna

Dec 23 2023, 11:45

लोकसभा चुनाव में बिहार में कोई लड़ाई नहीं है,तेजस्वी यादव

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है की .लोकसभा चुनाव में बिहार में कोई लड़ाई नहीं है. 

भाजपा के द्वारा यह कहे जाने पर की जनता दलों का रजद में विलय हो जाएगा तो सीट बंटवारा कैसे होगा उन्होंने कहा कि वह अपनी बात मुंह से खुद बोल रहे हैं इंडिया गठबंधन  

में बेचैनी को लेकर उन्होंने कहा कि. कोई बात नहीं है सुशील मोदी के द्वारा लगातार सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि वह बोलते हैं इसलिए कि आप लोग दिखाइए.उनसे जब पूछा गया कि भारतीय जनता पार्टी कर रही है

 इस बार 50% वोट लेकर हम लोग पर कर जाएंगे उन्होंने कहा कि बोलने वाला तो हजार बात बोलते हैं.

Patna

Dec 23 2023, 11:39

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला, कर्नाटक में हिजाब कानून को हटाए जाने पर कही यह बात

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला कर्नाटक में हिजाब कानून को हटाए जाने पर कहा जहां भी कांग्रेस की सरकार है वह तुष्टिकरण की नीति के तहत काम करती है.......

अपराध के मुद्दे पर भी जमकर निकाली भड़ास.....

मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किए जाने पर इंडिया गठबंधन पर कसा तंज.....

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से किए गए सवाल की केसी त्यागी ने इंडिया गठबंधन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में यह तय हुआ था कि किसी का नाम प्रस्तावित नहीं किया जाएगा लेकिन ममता बनर्जी के द्वारा मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किया गया जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज दिख रहे हैं इसके बाद उन्हें मनाने के लिए तेजस्वी यादव उनके घर पहुंचे और लिट्टी चोखा खाया यही नहीं राहुल के गांधी के द्वारा फोन भी की गई..... जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह तो पहले से ही प्रतीत हो रहा था कि बिहार में इस इंडी गठबंधन की बैठक प्रधानमंत्री के रूप में आने को होडिंग पोस्टर लगाए गए थे सभी नेताओं का पोस्टर लगाया गया था यह गठबंधन बेमेल का गठबंधन है और स्वार्थ का गठबंधन है जिनका चेहरा भ्रष्टाचार कदाचार घोटाले में लिप्त है वहां क्या उम्मीद की जा सकती है वे लोग काफी हताश और निराश हैं बिहार समेत पूरे देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए कमर कर चुकी है......

वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के से की गई सवाल की कभी जॉर्ज फर्नांडिस को हटाकर नीतीश कुमार और शरद यादव के द्वारा पार्टी पर कब्जा कर लिया था अब ललन सिंह को हटाने की बात मीडिया में चल रही है तो क्या ललन सिंह नीतीश कुमार को दरकिनार कर पार्टी पर कब्जा करेंगे इसके जवाब में उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया......

वहीं कर्नाटक सरकार के द्वारा हिजाब को लेकर सियासत हो रही है कर्नाटक सरकार द्वारा हिजाब कानून को हटाने की बात चल रही है जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार है तुष्टिकरण की नीति के तहत चलती है जिसका परिणाम देश भुगत चुका है देश अब भुगतना नहीं चाहता है.....

वही इंडी गठबंधन के द्वारा सीट शेयरिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो विषय उनका है यह वह जानें, देश की जनता प्रधानमंत्री के नाम और काम से काफी खुश है किसी के गठबंधन करने से आने-जाने से कुछ नहीं होने वाला है फोन करने बातचीत करने से कुछ नहीं होने वाला है होना वही है जो देश की जनता तय कर चुकी है मोदी नाम केवलम.....

Patna

Dec 23 2023, 10:58

नीतीश कुमार के द्वारा कल एक कार्यक्रम में एंकर को हाथों से स्पर्श किया जाना पर सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही यह बात 


  

राज्यसभा सांसद भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कल एक कार्यक्रम में एंकर को हाथों से स्पर्श किया जाना इस उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह से उद्घोषिका के साथ अब अभिवादन किया है यह काफी आपत्तिजनक है

 आप किसी दूसरी महिला को स्पर्श नहीं कर सकते हैं यह स्पर्श नहीं था बल्कि दोनों हाथों से उसकी बाहों को जिस तरह से पकड़ा उसके मुंह के नजदीक जाकर कुछ बोल रहे हैं यह क्या दर्शाता है जिस तरह विधानसभा में महिलाओं के साथ अश्लील टिप्पणी की यह यौन कुंठा को दर्शाता है कल की घटना सामान्य नहीं है जिस महिला के साथ ऐसा व्यवहार हुआ है उसको यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करना चाहिए.

यह सामान्य घटना नहीं है अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पद पर बने रहने के योग्य नहीं है जनता दल यू को जितना शीघ्र उन्हें नीतीश कुमार को हटाकर दूसरा मुख्यमंत्री चुना चाहिए .......

वही मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव की मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि लिट्टी चोखा खाने गए इसका मतलब है कुछ गड़बड़ है तेजस्वी यादव ने इंडि गठबंधन में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ना क्यो नही प्रस्तावित किया केजरीवाल ने भी नीतीश के नाम का समर्थन नहीं किया आखिर क्यों खड़गए का नाम मनोनीत किया गया मेनिफेस्टो बनाने के लिए कमेटी बनी नीतीश कुमार की घोर उपेक्षा हो रही है इनको खुश करने के लिए राहुल गांधी ने फोन किया होगा भाजपा छोड़कर गए थे कि महागठबंधन में जाएंगे तो कुछ मिलेगा इन्हें नाम आया मिली ना राम ना इधर के रहे ना उधर के रहे.....

 

तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए बयान की बाहर के राज्यों में बृद्ध लोगों को चुनाव लड़ाया गया जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी को देखे यहां लोकतंत्र है उनके जैसी तानाशाही नहीं है एक परिवार की पार्टी नहीं है लालू राबड़ी तेजस्वी मिसा भारती है माया यादव रोहिणी आचार्य एक परिवार की पार्टी है यह लोकतांत्रिक पार्टी है तीन राज्यों में हम प्रचंड बहुमत से जीते हैं मुझे इस पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है......