Patna

Dec 23 2023, 13:19

गिरिराज सिंह के जेडीयू में टूट वाले बयान और सुशील मोदी के बयान पर जानिए क्या बोले ललन सिंह

पटना: सुशील मोदी के बयान पर बोले ललन सिंह– नीतीश जी का बात सुशील कुमार मोदी जान रहे हैं शायद उनसे बात हुआ होगा। जो भी कुछ कह रहे हैं वह ज्योतिष नहीं है इंडिया गठबंधन में सब ऑल इज वेल।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि 3 सप्ताह में सभी सीटों का बटवारा होगा

गिरिराज सिंह के जेडीयू में टूट वाले बयान पर भी बोले ललन सिंह

गिरिराज सिंह का अपना टीआरपी है गिरिराज सिंह अपने टीआरपी पर चलते हैं कुछ बोलना है इसलिए बोलते रहते हैं

ललन सिंह ने कहा कि ढाई किलो मटन खुद खाते हैं

खड़गे के नाम प्रस्तावित हुए जाने के सवाल पर बोले ललन सिंह

शायद आपको बताया गया होगा। ममता बनर्जी ने स्पेशली आपसे बात किया है तो कोई और बात होगी। बीजेपी का मनोबल हाई है इसलिए लोकतंत्र का धजिया उड़ा रहे है। संसद में विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि दो लोग जो संसद में घुसे वह आखिर कैसे घुसे।

 इसका गृह मंत्री अमित शाह जवाब दें। गृह मंत्री अमित शाह को लोकसभा में आकर बयान देने में शर्मिंदगी शामिल हो रही। विपक्ष जब मांग कर रहा तो डेढ़ सौ सांसदों को निलंबित कर रहे।लोकतंत्र की उनकी यही परिभाषा है।

पटना से मनीष

Patna

Dec 23 2023, 13:16

29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष बदले जाने के सवाल पर मीडिया पर ही भड़के ललन सिंह।

पटना: 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष बदले जाने के सवाल पर मीडिया पर ही भड़के ललन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कौन फैसले लेने हैं वह आपसे डिस्कस कर लेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में क्या करना है वह आपसे पहले बातचीत कर लेंगे।

मीडिया से कहा कि लगता है आपको किसी से बात हुई है। आप ही परामर्श दीजिए की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में क्या किया जाए।

पटना से मनीष

Patna

Dec 23 2023, 12:59

24 दिसंबर को पटना से राजगीर तक कार रैली का किया जाएगा आयोजन

नारी सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली संस्था बोबार्ड के द्वारा 24 दिसंबर को पटना से राजगीर तक कार रैली का आयोजन किया जाएगा और 25 दिसंबर को गया में अवॉर्ड फंक्शन का भी आयोजन किया जाएगा इस संबंध में कार्यक्रम की आयोजिका अमिता भूषण ने बताया कि यह रैली हर साल होती है

 और इस साल राजगीर तक का सफर रहेगा महिला सशक्तिकरण के लिए हमारी संस्था काम करती है 

और इस रैली से जो पैसे आएंगे वह महिला सशक्तिकरण के कार्य में ही लगाया जाता है।

Patna

Dec 23 2023, 12:30

सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में बच्चों ने संता के साथ मनाया क्रिसमस डे

सुदर्शन सेंट्रल स्कूल कंकड़बाग के बच्चों ने संता के साथ मनाया क्रिसमस डे इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों ने संता का भेष बनाकर संता के साथ डांस किया एवं गिफ्ट लिया

 इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल नीता सिंह ने सभी बच्चों को क्रिसमस डे की शुभकामना दी और साथ ही साथ क्रिसमस डे के दिन चर्च जाने की भी सलाह दी

Patna

Dec 23 2023, 12:25

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा INDIA गठबंधन का कही कोई मतलब नहीं है,उसमे अलग-अलग प्रांत के नेता है

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने पटना एयरपोर्ट पर बड़ा बयान दिया और कहा INDIA गठबंधन का कही कोई मतलब नहीं है ,उसमे अलग-अलग प्रांत के नेता है, कोई राष्ट्रीय नेता है नही और सभी की महत्वाकांक्षा है। वही केसी त्यागी के बयान पर कहा अलग-अलग लोगों के अलग-अलग महत्वाकांक्षा है 

और ममता बनर्जी तो यह नहीं चाहती होंगी कि कोई और नेता इसलिए INDIA गठबंधन में डिफरेंस होगा ,उनके पास ऐसे भी कोई नेता है नही। INDIA गठबंधन में कोई ऐसा नेता नहीं है जो राष्ट्रीय स्तर का हो,चाहे खरगे जी हो चाहे ममता बनर्जी हो, ममता बनर्जी बंगाल में नेता हो सकती हैं लेकिन उत्तर प्रदेश या मध्य प्रदेश में कही उनका कोई वजूद नहीं है 

और साउथ में तो छोड़ ही दीजिए, इसी तरह से विभिन्न जो नेता गण है उनका कहीं कोई वजूद नहीं है । खरगे जी का यहां कोई वजूद नहीं है या उत्तर प्रदेश में कोई वजूद है क्या तो खरगे जी कहा से राष्ट्रीय नेता हो जायेंगे। वही नीतीश कुमार को लेकर के आर के सिंह ने कहा नीतीश कुमार बिहार में शासन चलाना छोड़ चुके है, 

प्रशासन पर ध्यान देते ही नहीं है, नीतीश कुमार का अब स्वास्थ्य भी सही नहीं है बातें भूल जाते हैं , कहने का कुछ और कह कुछ देते हैं,वो अब इस लायक नहीं है कि मुख्यमंत्री बने रहे। वही INDIA गठबंधन के सीट शेयरिंग को लेकर कहा की लगता है कि नीतीश कुमार को बहुत कम सीटों पर संतोष करना पड़ेगा, नीतीश कुमार बहुत बड़ी गलती किए और ये पहली गलती नही थी 3 से 4 बार अपना दल बदल चुके है, अब गलती सुधारने का कोई गुंजाइश नहीं है।

बाइट: आरके सिंह, केंद्रीय मंत्री

Patna

Dec 23 2023, 11:45

लोकसभा चुनाव में बिहार में कोई लड़ाई नहीं है,तेजस्वी यादव

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है की .लोकसभा चुनाव में बिहार में कोई लड़ाई नहीं है. 

भाजपा के द्वारा यह कहे जाने पर की जनता दलों का रजद में विलय हो जाएगा तो सीट बंटवारा कैसे होगा उन्होंने कहा कि वह अपनी बात मुंह से खुद बोल रहे हैं इंडिया गठबंधन  

में बेचैनी को लेकर उन्होंने कहा कि. कोई बात नहीं है सुशील मोदी के द्वारा लगातार सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि वह बोलते हैं इसलिए कि आप लोग दिखाइए.उनसे जब पूछा गया कि भारतीय जनता पार्टी कर रही है

 इस बार 50% वोट लेकर हम लोग पर कर जाएंगे उन्होंने कहा कि बोलने वाला तो हजार बात बोलते हैं.

Patna

Dec 23 2023, 11:39

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला, कर्नाटक में हिजाब कानून को हटाए जाने पर कही यह बात

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला कर्नाटक में हिजाब कानून को हटाए जाने पर कहा जहां भी कांग्रेस की सरकार है वह तुष्टिकरण की नीति के तहत काम करती है.......

अपराध के मुद्दे पर भी जमकर निकाली भड़ास.....

मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किए जाने पर इंडिया गठबंधन पर कसा तंज.....

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से किए गए सवाल की केसी त्यागी ने इंडिया गठबंधन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में यह तय हुआ था कि किसी का नाम प्रस्तावित नहीं किया जाएगा लेकिन ममता बनर्जी के द्वारा मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किया गया जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज दिख रहे हैं इसके बाद उन्हें मनाने के लिए तेजस्वी यादव उनके घर पहुंचे और लिट्टी चोखा खाया यही नहीं राहुल के गांधी के द्वारा फोन भी की गई..... जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह तो पहले से ही प्रतीत हो रहा था कि बिहार में इस इंडी गठबंधन की बैठक प्रधानमंत्री के रूप में आने को होडिंग पोस्टर लगाए गए थे सभी नेताओं का पोस्टर लगाया गया था यह गठबंधन बेमेल का गठबंधन है और स्वार्थ का गठबंधन है जिनका चेहरा भ्रष्टाचार कदाचार घोटाले में लिप्त है वहां क्या उम्मीद की जा सकती है वे लोग काफी हताश और निराश हैं बिहार समेत पूरे देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए कमर कर चुकी है......

वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के से की गई सवाल की कभी जॉर्ज फर्नांडिस को हटाकर नीतीश कुमार और शरद यादव के द्वारा पार्टी पर कब्जा कर लिया था अब ललन सिंह को हटाने की बात मीडिया में चल रही है तो क्या ललन सिंह नीतीश कुमार को दरकिनार कर पार्टी पर कब्जा करेंगे इसके जवाब में उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया......

वहीं कर्नाटक सरकार के द्वारा हिजाब को लेकर सियासत हो रही है कर्नाटक सरकार द्वारा हिजाब कानून को हटाने की बात चल रही है जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार है तुष्टिकरण की नीति के तहत चलती है जिसका परिणाम देश भुगत चुका है देश अब भुगतना नहीं चाहता है.....

वही इंडी गठबंधन के द्वारा सीट शेयरिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो विषय उनका है यह वह जानें, देश की जनता प्रधानमंत्री के नाम और काम से काफी खुश है किसी के गठबंधन करने से आने-जाने से कुछ नहीं होने वाला है फोन करने बातचीत करने से कुछ नहीं होने वाला है होना वही है जो देश की जनता तय कर चुकी है मोदी नाम केवलम.....

Patna

Dec 23 2023, 10:58

नीतीश कुमार के द्वारा कल एक कार्यक्रम में एंकर को हाथों से स्पर्श किया जाना पर सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही यह बात 


  

राज्यसभा सांसद भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कल एक कार्यक्रम में एंकर को हाथों से स्पर्श किया जाना इस उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह से उद्घोषिका के साथ अब अभिवादन किया है यह काफी आपत्तिजनक है

 आप किसी दूसरी महिला को स्पर्श नहीं कर सकते हैं यह स्पर्श नहीं था बल्कि दोनों हाथों से उसकी बाहों को जिस तरह से पकड़ा उसके मुंह के नजदीक जाकर कुछ बोल रहे हैं यह क्या दर्शाता है जिस तरह विधानसभा में महिलाओं के साथ अश्लील टिप्पणी की यह यौन कुंठा को दर्शाता है कल की घटना सामान्य नहीं है जिस महिला के साथ ऐसा व्यवहार हुआ है उसको यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करना चाहिए.

यह सामान्य घटना नहीं है अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पद पर बने रहने के योग्य नहीं है जनता दल यू को जितना शीघ्र उन्हें नीतीश कुमार को हटाकर दूसरा मुख्यमंत्री चुना चाहिए .......

वही मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव की मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि लिट्टी चोखा खाने गए इसका मतलब है कुछ गड़बड़ है तेजस्वी यादव ने इंडि गठबंधन में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ना क्यो नही प्रस्तावित किया केजरीवाल ने भी नीतीश के नाम का समर्थन नहीं किया आखिर क्यों खड़गए का नाम मनोनीत किया गया मेनिफेस्टो बनाने के लिए कमेटी बनी नीतीश कुमार की घोर उपेक्षा हो रही है इनको खुश करने के लिए राहुल गांधी ने फोन किया होगा भाजपा छोड़कर गए थे कि महागठबंधन में जाएंगे तो कुछ मिलेगा इन्हें नाम आया मिली ना राम ना इधर के रहे ना उधर के रहे.....

 

तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए बयान की बाहर के राज्यों में बृद्ध लोगों को चुनाव लड़ाया गया जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी को देखे यहां लोकतंत्र है उनके जैसी तानाशाही नहीं है एक परिवार की पार्टी नहीं है लालू राबड़ी तेजस्वी मिसा भारती है माया यादव रोहिणी आचार्य एक परिवार की पार्टी है यह लोकतांत्रिक पार्टी है तीन राज्यों में हम प्रचंड बहुमत से जीते हैं मुझे इस पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है......

Patna

Dec 23 2023, 10:15

गोल द्वारा आयोजित (जी-टी-एस-ई) की मुख्य परीक्षा 24 दिसम्बर को

गोल टैलेंट सर्च एग्जाम (जी-टी-एस-ई) के माध्यम से बड़े शहर के छात्र ही नहीं, छोटे गांव, कस्बों एवं शहरों के प्रतिभाशाली बच्चों को भी कंपीटीशन के लिए तैयार किया जाता है

 इस एग्जाम के माध्यम से मेधावी छात्र एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्र अपने गोल को पाने में कामयाब रहे हैं- कई लोगों ने काफी बेहतर मुकाम हासिल किया है- इस टेस्ट के माध्यम से काफी संख्या में स्टूडेंट्स ने अपने सपने को साकार किया है- यह बातें गोल इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर बिपिन सिंह ने कही- उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में अभी भी जागरूकता की जरूरत है- छात्रों के लिए ऑनलाइन फॉम भरने की व्यवस्था की गई थी। छठी से 12वीं तक पढ़ने वाले 40262 छात्रें ने 20 नवंबर तक ऑनलाइन फॉम भर कर इस परीक्षा के लिए आवेदन किये।

10 व 17 दिसम्बर को ऑनलाइन परीक्षा आयोजितः 

10 व 17 दिसम्बर को ऑनलाइन परीक्षा मे 40000 से अधिक छात्र सम्मिलित होकर अपने सपने को पूरा करने की ओर पहला कदम उठाये।

 यह परीक्षा बिहार और झारखंड के साथ-साथ छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल व उड़ीसा में एक साथ लिया गया। यह परीक्षा की अवधि 2 घंटे था जिसमें साइंस, मैथ्स के साथ मेन्टल एवीलीटी के प्रश्न भी पूछे गए थे। छात्र बड़े उत्साह के साथ अपने घर से ही मोबाइल अथवा लैपटॉप से इस परीक्षा में शामिल हुए।

22 दिसम्बर को जी-टी-एस-ई- प्री का परीक्षा परिणाम घोषितः

इस परीक्षा में 10430 छात्रों का चयन जी-टी-एस-ई- मेन परीक्षा के लिए हुआ जो 6 प्रदेशों के 26 शहरों में एक साथ 24 दिसम्बर को दोपहर 12 से 02 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। इस मेन परीक्षा में छात्रों को ऑफलाइन मोड में परीक्षा देना होगा जिसमें साइंस, मैथ्स व मेंटल एबीलीटी के 100 प्रश्न 400 अंक के सवाल पूछे जाएंगें, इस परीक्षा में सही जबाब के लिए 4 अंक दिए जाऐगें तथा गलत जबाब के लिए 1 अंक कम कर दिये जाएगें। छात्रों को प्रश्नों का उत्तर ओ-एम-आर- (आप्टीकल मार्कर रिडर) शीट पर दर्ज करना होगा। इस परीक्षा में सारे प्रश्न वस्तुनिष्ठ पूछे जाएंगें, जिसमें 4 उत्तर में से छात्रों को सबसे उपयुक्त ऑप्शन का चयन कर ओ-एम-आर पर अंकित करना होगा।

जी-टी-एस-ई- टॉपर अब आई-आई-टी- व टॉप मेडिकल कॉलेज में

गोल संस्थान के असिस्टेन्ट डायरेक्टर रंजय सिंह ने बताया कि गोल टैलेंट सर्च एग्जाम में बेहतर करने वाले स्टूडेंट्स आज अच्छे मुकाम पर हैं- डॉक्टर, इंजीनियर, आइएएस, आइपीएस के साथ अन्य प्रतियोगी  परीक्षा में बेहतर कर रहे हैं। 

कविता कांत (एम्स पटना), शंभु सिंह (आईआईटी मुम्बई), प्रेरणा (लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज), मो- शाकिब (मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज), केशव प्रसुन्न (आईआईटी दिल्ली), शिवांशु सिंह (वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज, दिल्ली) आदि बहुत से छात्र विभिन्न मेडिकल कॉलेज से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। 

 नेशनल टॉपर शंभू कुमार आइआइटी मुंबई से बी-टेक- कर रहे है- उनकी सफलता ने गोल टैलेंट सर्च परीक्षा का महत्व सुनिश्चित किया है- शंभू कुमार ने इस सफलता के बाद देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज में अपना नामांकन प्राप्त करने के साथ इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बड़ी सफलता की ओर अपना कदम बढ़ाया है-

सेमिनार का आयोजनः

गोल संस्थान के आर- एण्ड डी- हेड आनन्द वत्स ने बताया कि जी-टी-एस-इ मेन परीक्षा के उपरान्त छात्रों को अपने कैरियर चुनने में सहायक एक सेमिनार का आयोजन किया जायेगा। जिसमें छात्रों को मेडल, सर्टिफिकेट व टापर्स को लैपटॉप, टैब, आदि से पुरस्कृत किया जाएगा । कहीं भी पढ़े, लेकिन उन्हें स्कॉलरशिप दी जाती है- गोल के द्वारा आयोजित सेमिनार में कैरियर से संबंधित मार्गदर्शन दिया जाता है। 

इस टेस्ट में सफल होने वाले स्टूडेंट्स अगर इंजिनियरिंग या मेडिकल की तैयारी करने के लिए गोल में एडमिशन लेते हैं, तो उन्हें विशेष छूट दी जाती है-

Patna

Dec 22 2023, 18:38

पी.के का तेजस्वी यादव पर तंज, बोले- राजनीतिक मोरालिटी जीरो है इनकी

पटना: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर चल रहे भ्रष्टाचार के मामलों की जांच पर तंज कसते हुए कहा कि राजनीतिक मोरालिटी का जो कंपास है वो इतना लो हो गया है, नीचे गिर गया है कि वो जमाना चला गया कि किसी पर CBI या कोई भी जांच एजेंसी चार्जशीट दायर कर दे और कोई इस्तीफा दे दे। मुझे तो नहीं लगता कि जिस तरह की राजनीति ये लोग कर रहे हैं, उस हिसाब से CBI के चार्जशीट करने पर ये इस्तीफा देने वाले हैं या पद छोड़ने वाले हैं। 

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जहां तक बिहार सरकार की स्थिरता का सवाल है मेरी जो थोड़ी बहुत समझ है मैं नहीं समझता हूं कि लोकसभा चुनाव-2024 से पहले कोई परिवर्तन बिहार में होने वाला है। जिस दिन ये महागठबंधन बना था और कुछ लोग उत्साह में बता रहे थे कि इसका देशव्यापी असर होगा। उस दिन भी मैंने कहा था महागठबंधन बिहार से जुड़ी घटना है और ये लोकसभा तक चलेगा। लेकिन अगला जो लोकसभा चुनाव होगा वो आप लिखकर रख लीजिए कि इस स्वरूप में नहीं होगा। 

कहा कि मेरी बात चरितार्थ होनी भी शुरू हो गई। हाल ही में मांझी और उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन से निकल गए। जब आप सरकार चलाते हैं तो 7 से 8 दल मिलकर भी सरकार चलाते हैं। सरकार चलाना एक बात है और साथ मिलकर राजनीति करना अलग बात है। दलों का गठबंधन आपस में बैठकर राजनीति कर ले चुनाव लड़ ले ये संभव नहीं है।

धीरेन्द्र पांडेय की रिपोर्ट