39 लाख से संतघाट में मुक्तिघाट बनने का रास्ता हो रहा साफ:गरिमा
नगर के बसवारिया जगदम्बानगर में 2.86 करोड़ की लागत से स्वीकृत विद्युत एवं पारम्परिक शवदाह गृह और 39 लाख से बनने वाले संतघाट में मुक्तिघाट शवदाह गृह के निर्माण का रास्ता साफ होने लगा है।
इसकी जानकारी देते हुए नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि बिहार प्रदूषण नियंत्रण पर्षद पटना के स्तर से बहाल एक्सपर्ट दल ने पर्यावरण संरक्षा की दृष्टि से स्थल निरीक्षण का कार्य पूरा कर लेने के बाद की उनसे भी शिष्टाचार मुलाकात की है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सचिव एस. चंद्रशेखर के स्तर से नामित पटना के ए एन कॉलेज के इन्वायरमेंट एंड वेदर डिपार्टमेंट की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नूपुर बोस, अमृत रत्न और अभिषेक दत्ता से मुलाकात में मिली जानकारी के आधार पर नगर निगम क्षेत्र के लिए अपनी दोनों महत्वाकांक्षी योजनाओं का मार्ग प्रशस्त होते देख नगर विकास एवम आवास विभाग व सरकार के प्रति हृदय से आभार जताया है।
महापौर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के जगदम्बानगर के समीप बनने को स्वीकृत 2.86 करोड़ से भी अधिक की लागत वाले अत्याधुनिक विद्युत शवदाह गृह के लिए निविदा प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है। वही नगर निगम क्षेत्र के समीपवर्ती संतघाट में कुल 39 लाख से बनने वाले मैनुअल पारम्परिक मुक्तिघाट शवदाह गृह के निर्माण का रास्ता साफ होते देख मुझे बेहद खुशी मिली है। साथ ही महापौर ने यह भी बताया कि इन दोनों शवदाह गृह के अलावा निगम में पड़ने वाले अन्य 25 मुक्तिघाट शवदाहगृह के जीर्णोद्धार की लिस्ट बिहार प्रदूषण नियंत्रण पर्षद पटना के एक्सपर्ट दल को बिभागीय स्वीकृति हेतु सौंप दी गई है।
Dec 23 2023, 12:45