जरूरतमंदों को कंबल किए गए वितरित

फर्रूखाबाद l प्रधानमंत्री की प्रेरणा एवं मुख्य मंत्री के निर्देश पर ग्राम विजाधरपुर के पंचायत भवन मे जरूरत मंदों को लिस्ट के हिसाब से कंबल वितरित करते भाजपा महामंत्री शिवम दुबे ने कहा सर्दी मे जरूरत मंदों को राहत देने की मंशा से भाजपा सरकार हमेशा प्रतिबद्द है इस दौरान ! प्रधान भोला यादव कोटेदार नीलेन्द्र दुबे क्षेत्रीय लेखपाल गौरव त्रिवेदी शरद दुबे आदि मौजूद रहे l

संदिग्ध परिस्थितियों में अधजला शव पड़ा मिला,पुलिस जांच में जुटी

फर्रूखाबाद l सीमावर्ती जनपद शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर के अंतर्गत ग्राम दोसपुर के निकट फर्रुखाबाद की सीमा से शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर के पेट्रोल पंप के निकट ब्रह्मा देव बाबा के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का अधजला शव देखा गया।

अध जला शव देखकर मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई।जिसकी पहचान राजेश सिंह उर्फ राजा 34 वर्ष पुत्र राजवीर सिंह सोमवंशी निवासी दोसपुर थाना मिर्जापुर के रूप में की गई।राहगीरों द्वारा सूचना परिजनों को दी गई।परिजनों द्वारा सूचना थाना मिर्जापुर पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनोद कुमार,सीओ जलालाबाद अजय राय, अपर पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर मनोज कुमार अवस्थी घटना स्थल पर पहुंचे।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।मृतक राजेश सिंह के चाचा पप्पू सोमवंशी ने पुलिस व मीडिया को बताया कि उनका भतीजा अविवाहित था।उसके यहां फर्रुखाबाद के मोहल्ला कादरी गेट निवासिनी प्रिया चौहान उर्फ आरती का आना-जाना था और उसने अपनी प्रॉपर्टी बेचकर प्रिया चौहान को मकान भी बनवा दिया था।अधजला शव फर्रुखाबाद बदायूं रोड के किनारे पड़ा देखा गया।

अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार अवस्थी का कहना है कि शव हत्या कर यहां लाया जाना प्रतीत होता है।पहचान छुपाने के उद्देश्य से जलाया गया l उस की मौत प्रेम प्रसंग के चलते हुई है।बेटे की मौत पर मां गेंदावती, पिता राजवीर सिंह व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

वाहन पर काली फिल्म का प्रयोग यातायात नियम के विरुद्ध

फर्रूखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” कार्यक्रम के दृष्टिगत काली फिल्म का प्रयोग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध यातायात प्रभारी द्वारा उचित कार्यवाही कर यातायात/सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।

सिलेंडर लीकेज होने पर लगी आग, पिता पुत्र झुलसे जिला अस्पताल रिफर

कायमगंज/फर्रुखाबाद l कोतवाली क्षेत्र से सटे गांव मेहंदीबाग निवासी विजयपाल की पत्नी ओम देवी रसोई में खाना बना रही थी तभी अचानक सिलेंडर में लीकेज होने की बजह से सिलेंडर में आग लग गयी। सिलेंडर में आग लगने से रसोई में लगा किवाड़ भी जल गया साथ ही ओमवती स्वयं (35बर्ष), पुत्र लक्ष्मण (18 वर्ष),पति विजय (50बर्ष) झुलस गये।

आस पड़ोस की मदद से पिता- पुत्र को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया। जहां पर मौजूद डॉक्टर अमरेश ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया।

डीएम के आदेश पर हुई जांच, कस्तूरबा में छात्रा की मौत के बाद फुल टाइम टीचर और वार्डन की संविदा समाप्त

फर्रूखाबाद l कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय राजेपुर में कक्षा 6 की छात्रा कु० आयशा कुशवाहा पुत्री उमेश कुशवाहा की मृत्यु के संबंध में दूरभाष पर प्राप्त सूचना के आधार पर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के प्रकरण की जाँच के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी शमसाबाद की एक त्रिसदस्यीय जाँच का गठन किया गया।

समिति द्वारा गुरुवार को कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय राजेपुर की स्थलीय जाँच की गयी। जाँच समिति द्वारा विद्यालय के स्टाफ एवं बच्चियों का बयान दर्ज करते हुए प्रकरण पर अपनी जाँच आख्या प्रस्तुत की गयी।

जाँच आख्या में श्रुति फुल टाइम टीचर तथा अरुणा (वार्डन) कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय राजेपुर के प्रथमदृष्या दोषी पाये जाने पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के अनुमोदनोपरान्त श्रुति फुल टाइम टीचर तथा अरूणा (वार्डन) कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय राजेपुर की संविदा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गयी है।

मृतक कु० आयशा कुशवाहा पुत्री उमेश कुशवाहा के मृत्यु के संबंध दिनेश पुत्र कलियान सिंह के द्वारा तहरीर दी गयी है तथा जिसके सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है।

इंनसेट

भतीजी की मौत के बाद चाचा ने वार्डन पर लगाया लापरवाही का आरोप फर्रुखाबाद l राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर पमारान निवासी उमेश कुशवाहा की पुत्री आयशा कक्षा 6 की छात्रा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गांधी में शिक्षा ग्रहण कर रही थी।

चाचा दिनेश ने बताया कि भतीजी की तबीयत 16 दिसंबर को विद्यालय में बुखार से बीमार हो गई जिसका कोई भी इलाज विद्यालय के स्टाफ द्वारा नहीं कराया गया और ना ही पारिवारिक लोगों को कोई सूचना दी गई जबकि उसकी बड़ी बहन छवि कुशवाहा पुत्री रक्षपाल इसी विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ रही है।

छवि ने रो रो कर फुल टाइम टीचर अरुणा देवी वार्डन और अध्यापक ममता रानी से अपनी बहन के इलाज व अपने माता-पिता को सूचना करने के लिए कहा मगर इन लोगों ने कोई भी ध्यान नहीं दिया पिछले चार-पांच दिनों से बीमारी के चलते उसको उल्टी दस्त बुखार लगातार आ रहा था।

उसके बावजूद भी गंदे कपड़े उसे पहनाए गए 20 दिसंबर को लगभग 3:00 बजे सूचना मिली कि आयशा पुत्री उमेश कुशवाहा की मृत्यु विद्यालय में अचानक हो गई।

खाद्य सुरक्षा टीम ने मीट की छह दुकानो का किया चालान

फर्रुखाबाद l खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत 6 मीट विक्रेताओं का चालान किया गया lजिलाधिकारी के आदेश पर सहायक आयुक्त (खाद्य)-II/अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्रा व आशीष कुमार वर्मा द्वारा खाद्य सुरक्षा के तहत शहर में स्थित मीट प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की गयी।

मछली मार्केट, कमालगंज पर नवाब कुरैशी पुत्र नौसे कुरैशी का बिना खाद्य पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य व्यवसाय करते पाये जाने पर चालान किया गया।

निकट मंसूरी आॅयल मिल, मेन रोड, कमालगंज, जनपद-फर्रूखाबाद पर सुरेश चक पुत्र बाबूराम चक का बिना खाद्य पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य व्यवसाय करते पाये जाने पर चालान किया गया।

मोहनपुर दीनारपुर पर गोपाल पुत्र दिनेश का बिना खाद्य पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य व्यवसाय करते पाये जाने पर चालान किया गया। मेन रोड, कमालगंज पर नयाब कुरैशी पुत्र शहाबुद्दीन कुरैशी का बिना खाद्य पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य व्यवसाय करते पाये जाने पर चालान किया गया।

एफ एस डी ए द्वारा जांच के लिए नमूना संग्रह किया गया और बिना पंजीकरण संचालित खाद्य व्यवसाय का चालान किया गयाl सहायक आयुक्त (खाद्य)-II/अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विमल कुमार द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही की जा रही है l

मोहल्ला पट्टी मदारी, कम्पिल पर स्थित अशोक कुमार पुत्र लालाराम के खाद्य प्रतिष्ठान गायत्री मेडिकल स्टोर से खाद्य पदार्थ नमूना जाँच के लिए लिया गया। टिलिया, सलेमपुर (निकट पुराना नखासा), कायमगंज पर जबर सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह का बिना खाद्य पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य व्यवसाय करते एवं एक्सपायरी खाद्य पदार्थों का विक्रय करते पाये जाने पर चालान किया गया।

सदर विधायक ने पूर्व मंत्री की 19वी पुण्यतिथि मनाई किया हवन पूजन

फर्रुखाबाद l गुरुवार को पूर्व मंत्री स्वर्गीय प्रभा द्विवेदी की 19वीं पुण्यतिथि पर सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के सेनापति स्थित आवास पर हवन पूजन का आयोजन हुआ जिसमें शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

आर्य समाज के संत हरिओम शास्त्री द्वारा हवन पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया गया।इस दौरान डॉक्टर हरिदत्त द्विवेदी पूर्व ब्लाक प्रमुख भास्कर दत्त द्विवेदी पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ भूदेव सिंह राजपूत रमेश चंद्र त्रिपाठी एडवोकेट अजय त्रिवेदी अनुराग दुबे अन्नू नरेंद्र राठौर अरुण त्रिवेदी पूर्व सभासद प्रबल त्रिपाठी विजय अवस्थी जिला प्रचारक प्रवीण रामवीर सिंह चौहान जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता शानू दुबे आदि लोग मौजूद रहे।

तीन कुंतल का घंटा काटकर चोर चुराकर ले गए

नवाबगंज फर्रुखाबाद lथाना क्षेत्र के सिकंदरपुर नगला विनायक के बीच में स्थित नगला हिलकी के पास देवस्थान मंदिर पर चोरों द्वारा तीन माह पहले चोर मंदिर के घंटे काटकर चोरी कर ली थी ।

गुरुवार को दोबारा मंदिर का ताला कट करके घंटे चोरी कर ली हैं पहले मंदिर में लगभग एक कुंटल घंटा काट ले गए थे चोर उसे समय मंदिर के बाहर मक्का की दो बोरी रखी हुई थी वह भी चोर ले गए थे l

यह मंदिर लगभग ढाई सौ वर्ष पुराना है इस मंदिर पर बड़ी-बड़ी दूर से लोग अपनी मन्नत मांगने आते हैं सब की मनोकामना पूर्ण होती है लोग इस पर बहुत ही चढ़ावा चढ़ाते हैं।

पुजारी काशीराम ने पुलिस को बताया पहले भी तहरीर दी गई थी कोई भी पुलिस कर्मी मंदिर तक नहीं गया था और ना तो कोई कार्रवाई हुई थी आज पुन दोबारा चोरी होने पर पुन तहरीर दे रहा हूं थाना अध्यक्ष जेपी शर्मा ने बताया अति शीघ्र चोरों को पकड़ा जाएगा l

कोर्ट ने चार वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या आरोपी को सुनाई फांसी की सजा

फर्रुखाबाद l चार वर्षीय बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करनें के मामले में न्यायालय नें आरोपी को फांसी की सजा से दंडित किया है| 13 दिसंबर को आरोपी दोष सिद्ध किया गया था|

थाना कम्पिल के एक गाँव निवासी नाबालिक 4 वर्षीय बालिका बीते 12 सितंबर 2023 को घर के बाहर खेलते समय गायब हो गयी थी| शाम को 6 बजे उसका शव क्षतविक्षत हालत में पड़ा मिला था| मामले में पुलिस नें आरोपी शाहिद पुत्र इकरार हुसैन व बाल अपचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था|

मामले में पुलिस नें तफ्तीश के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की| चार्जशीट दाखिल होनें पर एक महीने 25 दिन चली सुनवाई के बाद न्यायालय में चली सुनवाई के बाद आरोपी शाहिद को न्यायालय विशेष न्यायाधीश पास्को एक्ट सुमित प्रेमी नें फांसी की सजा दी है| आदेश में लिखा गया है कि आरोपी को तब तक फांसी के फंदे पर लटकाया जाए जब तक की उसकी मौत ना हो जाये|

बिजली ठीक कर रहे लाइन मैंन की मौत, परिजनों नें शव रखकर लगाया जाम

फर्रुखाबाद l पुलिस चौकी के निकट बिजली ठीक कर रहा लाइन मैंन अचानक आपूर्ति आनें से झुलस गया | जिससे कोहराम मच गया| मौके पर पंहुचे परिजन उसे लेकर एक निजी नर्सिग होम पंहुचे जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया|

थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला दीवान मुबारक दक्षिण निवासी 30 वर्षीय कुलदीप सैनी पुत्र स्वर्गीय महेश विद्युत विभाग में संविदा लाइन मैंन के पद पर कार्यरत था| बुधवार की शाम लगभग 8 बजे वह सट डाउन लेकर बीबीगंज चौकी के निकट लगे ट्रांसफार्मर से सप्लाई ठीक कर रहा था|

उसी दौरान किसी तरह से बिजली आ गयी और लाइन मैंन बुरी तरह झुलस गया| परिजन उसे लेकर बीबीगंज के एक निजी नर्सिग होम पर गये जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया|

मृतक की पत्नी रश्मि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक लाइन मैंन का दो साल पूर्व ही विवाह हुआ था| उसके एक वर्षीय पुत्र है| परिजनों नें लापरवाही का आरोप लगाकर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया| परिजन मुआबजा की मांग कर रहें हैं|

सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र, सीओ सिटी प्रदीप कुमार मौके पर पंहुचे, उन्होंने मुआवजा दिलाने का भरोसा देकर जाम खुलवा दिया l