आयुक्त व डीआईजी ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा योगेश्वर राम मिश्र व डी.आई.जी. अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने मण्डल के प्रशासनिक, पुलिस व अभियोजन अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार बहराइच में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जनसुनवाई के दौरान कानून व्यवस्था से सम्बन्धित बार-बार आने वाले प्रकरणों का प्रभावी निस्तारण किया जाय।

लम्बित जांच प्रकरणों में समय से जांच की कार्यवाही पूरी की जाय। आयुक्त व डीआईजी ने निर्देश दिया कि अनैतिक कार्यों में संलिप्त सभी प्रकार के माफियाओं का प्रभावी चिन्हींकरण किया जाय।

आयुक्त व डीआईजी ने निर्देश दिया कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरती जाय।

बैठक के दौरान निर्देश दिया गया कि गुण्डा एक्ट से सम्बन्धित प्रकरणों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाय तथा जिला बदर की कार्यवाही को प्रभावी ढंग से लागू कराया जाय। आयुक्त ने वादों की प्रभावी कर अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। आयुक्त व डीआईजी ने निर्देश दिया कि पाक्सो से सम्बन्धित सभी वादों का जिले के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं समीक्षा करें तथा डीएम व एसपी इस कार्य की साप्ताहिक समीक्षा करते रहें।

बहराइच में पाक्सों एक्ट से सम्बन्धित शिथिल पर्यवेक्षण के दृष्टिगत डीएम बहराइच को निर्देश दिया गया कि सम्बन्धित अभियोजन अधिकारियों को नोटिस जारी करें।

आयुक्त व डीआईजी ने संवेदनशील स्थलों पर नियमित रूप से गश्त की कार्यवाही करने का निर्देश देते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी घटना की अनेदेखी न करें। यदि कोई प्रकरण संज्ञान में आता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध एक्शन लिया जाय। अभियोजन कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रचलित वादों में प्रभावी पैरवी करें ताकि दोषियों को शीघ्र ही उनके किये की सजा मिल सके।

आयुक्त व डीआईजी ने गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर, जिला बदर, इनामी व वांछित अपराधी, महिला अपराध, गोवध, गिरोह बंद अधिनियम, वृक्षों के अवैध कटान, अवैध खनन इत्यादि अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए मण्डल को अपराधमुक्त बनाये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी, श्रावस्ती की कृतिका शर्मा व बलरामपुर के अरविन्द सिंह, पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशान्त वर्मा, गोण्डा के विनीत जायसवाल, बलरामपुर के केशव कुमार व श्रावस्ती की प्राची सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

बहराइच: बलात्कार के मुकदमे का फरार वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

अनुराग गुप्ता

बहराइच। पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच प्रशान्त वर्मा द्वारा महिलाओ के प्रति होने वाले अपराधो की रोकथाम एवं आपराध कारित करने वाले अपराधियो की गिरफ्तारी के संबंध में अभियान चलाया जा रहा है।

इसी के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में 29.11.2023 को थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच पर पंजीकृत मु0अ0सं0 413/2023 धारा 363/366/376(AB) भादवि व 5(M)/6 पोक्सो एक्ट में नामजद वांछित अभियुक्त इरफान पुत्र इद्रीश निवासी आमापोखर थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच उम्र 28 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.12.2023 को समय 17.20 बजे भारत नेपाल बार्डर से पहले कस्बा रुपईडीहा थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच से गिरफ्तार किया गया ।

मुकदमा उपरोक्त में आवश्यक विधिक कार्यवाही कर गिरफ्तार अभियुक्त इरफान पुत्र इद्रीश उपरोक्त को आज न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया ।

बहराइच: सांसदों के निलंबन के विरोध में सड़क पर उतरी सपा

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच । जिले में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का पदाधिकारी ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय स्थित धरना स्थल पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और महामहिम का संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को सौंपा वह संसद से विपक्ष के सांसदों के निलंबन को लेकरआंदोलन है।

उन्होंने अपने मांग पत्र में लिखा है कि देश में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार बहुमत के मद में चूर है देश की वाह्यय व आंतरिक सुरक्षा पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। चुकी मोदी सरकार देश के वाहाय व आंतरिक सुरक्षा का ढिंढोरा पीट रही है।

शीतकालीन सत्र के दौरान लोकतंत्र के मंदिर में कथित अभेदय सुरक्षा को धता बताते हुए दो व्यक्ति संसद भवन के अंदर कूद गए इन दोनो व्यक्तियों को संसद का पास भाजपा के सांसद ने उपलब्ध कराया। यह शर्मनाक घटना सरकार की सुरक्षानीति के दावो की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है।

विपक्ष इसी गंभीर विषय पर संसद में चर्चा चाहता था किंतु सत्ता में बैठी तानाशाह सरकार ने चर्चा के बजाय विपक्ष के 142 सांसदों को निलंबित कर तमाम महत्वपूर्ण बिलों को चर्चा के बिना पास करके देश की जनता को धोखा दिया है। इंडिया गठबंधन व उसके महत्वपूर्ण घटक दल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सांसदों के निलंबन के विरोध में धरना प्रदर्शन कर आपका ध्यान आकर्षित कर इस घमंडी व लोकतंत्र विरोधी सरकार के अलोकतांत्रिक आचरण पर अंकुश लगाने की आप से मान करती है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश आपसे इस ज्ञापन के माध्यम से मांग करती है कि विपक्ष के 142 सांसदों के निलंबन को वापस लेने का निर्देश लोकसभा के अध्यक्ष व राज्यसभा के सभापति को देने का कृपा करे। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो आगे उग्र आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

बहराइच: सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस कमेटी ने सौंपा ज्ञापन

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति का संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सोपा संसद से 142 सांसदों को निलंबित किए जाने को लेकर वह आंदोलित है।

उनका कहना है कि भाजपा सरकार ने लोकतंत्र पर हमला करते हुए दोनों सदनों से 142 सांसदों को निलंबित कर दिया है। सरकार का यह कृत हमारे लोकतांत्रिक के सिद्धांतों की हत्या और हमारे संसद को लोकतंत्र के कब्रिस्तान में तब्दील किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तत्काल निलंबित किए गए सांसदों को बाहर किया जाए अन्यथा आगे उग्र आंदोलन होगा।

बहराइच पहुंचे कमिश्नर देवीपाटन योगेश्वर राम मिश्र

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में डीआईजी की अध्यक्षता में मंडलीय विकास कार्य की बैठक संपन्न हुई इस बैठक में मंडल के चारों जिलों के डीएम एसपी अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे। बॉर्डर पर संचालित अवैध ट्रांसपोर्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह संज्ञान में है इसकी जांच डीआईजी व पुलिस के अधिकारी करेंगे और कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सीमा पर अगर अवैध गतिविधि हो रही है चाहे इस साइड से या दूसरे साइड से यह संवेदनशील है और अनुचित हैं यह देश के लिए गंभीर है हमारे आपके लिए गंभीर है। भारत नेपाल सीमा पर जारी अवैध ट्रांसपोर्ट में अधिकारियों की संलपिता के सवाल पर वह कैमरे के सामने से बचते नजर आए और जांच का आश्वासन देते नजर आए।

बहराइच की साहित्यकार शमा परवीन को दिल्ली में मिलेगा कबीर कोहिनूर सम्मान

महेश चंद्र गुप्ता

यूपी के बहराइच जिले की साहित्यकार एवं समाजसेविका शमा परवीन को कबीर कोहिनूर सम्मान 2024 के लिए चयनित किया गया है। शमा परवीन को यह सम्मान बाल साहित्य लेखन के क्षेत्र में मिलेगा। देश-विदेश के 100 विशिष्ट साहित्यकारों में बहराइच की साहित्यकार शमा परवीन का चयन होने पर जिले के साहित्यकारों में भी खुशी की लहर है।

आपको बताते चलें कि विश्व वंदनीय महान संत श्री सदगुरु कबीर साहेब के 506वें महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में कबीर कोहिनूर सम्मान-2024 समारोह का आयोजन डा. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हाल जनपथ रोड नई दिल्ली में आयोजित होगा।

अखिल भारतीय कबीर मठ सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान बड़ी खाटू राजस्थान के भारत भूषण महंत श्री डा. नानक दास जी महाराज के नेतृत्व में 25 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देश-विदेश से विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट 100 चयनित महानुभावों को कबीर कोहिनूर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

इस अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में देश -विदेश के जिन 100 असाधारण अति विशिष्ट जनों को सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है उनमें यूपी के बहराइच जिले से साहित्यकार, समाज सेविका शमा फाउंडेशन की प्रबंधक शमा परवीन का नाम भी शामिल है।

साहित्यकार शमा परवीन को बाल साहित्य लेखन के क्षेत्र में चयनित किया गया है। शमा परवीन को 25 फरवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कबीर कोहिनूर सम्मान 2024 से विभूषित किया जाएगा।

बहराइच की साहित्यकार शमा परवीन को दिल्ली में मिलेगा कबीर कोहिनूर सम्मानआपको बता दें कि यह सम्मान समारोह भारत भूषण महंत डॉ. नानक दास जी महाराज अखिल भारतीय कबीर मठ सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान बड़ी खाटू की ओर से हर वर्ष आयोजित किया जाता है।

बहराइच की साहित्यकार शमा परवीन पिछले वर्ष राजस्थान और नेपाल में भी सम्मानित हो चुकी है।

गुण्डा एक्ट के तहत 13 अपराधी हुए जिला बदर

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जनपद में विधि व्यवस्था एवं लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था व जनसुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा 13 अपराधियों के विरूद्ध धारा 3(1) गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 06 माह के लिए जनपद से जिला बदर कर दिया गया है। इसके अलावा 04 व्यक्तियों को अपने सम्बन्धित थानें में प्रत्येक माह आगामी 06 माह तक उपस्थिति दर्ज कराये जाने के आदेश दिये गये हैं।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार थाना मोतीपुर अन्तर्गत ग्राम लोधन पैरूवा नि. बुधई पुत्र सोहनलाल व गड़ेरियनपुरवा दा. सोमईगौढ़ी नि. छत्ऱपाल पुत्र कन्हई, थाना कोतवाली देहात के नगरौर नि. ननका उर्फ जीवा पुत्र ज़हीरूद्दीन, थाना रूपईडीहा के मुस्लिम बाग नि. अकील अहमद पुत्र पप्पू, थाना रिसिया के बहरामपुरवा दा. बलभद्दरपुर नि. छोटकऊ पुत्र बब्बन, थाना दरगाह शरीफ के नौरैय्या गल्लामण्डी नि. दिलदार पुत्र बकरीदी, थाना रानीपुर के गौड़रिया नि. पंकज पुत्र मेवालाल व सुखनदिया नि. लल्लू पुत्र राम प्रताप उर्फ प्रताप, थाना कैसरगंज के मीरपुर कस्बा नि. लाड़ले पुत्र निहाल व पवना नि. सूरज कुमार पुत्र मुन्ना व थाना कोतवाली नानपारा के ग्राम बरईपारा नि. सैफुद्दीन पुत्र भोंदू, अब्दुल रहमान पुत्र मुन्सरिफ तथा हिन्दा उर्फ अली हुसैन पुत्र इकबाल उर्फ ढोढे को 06 माह के जिला बदर किया गया है।

इसके अलावा थाना पयागपुर के ग्राम नव्वन परसौली दा. त्रिकोलिया नि. सुशील कुमार उर्फ बड़कऊ पुत्र मुन्नालाल व कल्हवापुर दा. पैड़ा नि. वेद प्रकाश पुत्र राम बदल, थाना रामगांव के आधीपुरवा दा. नेवादा नि. अखिलेश पुत्र ननकू तथा थाना मटेरा के दर्शपुरवा दा. रघुनाथपुर नि. राम निवास पुत्र रामफल को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्देश दिया गया है कि अपने से सम्बन्धित थाने में आगामी छः माह तक प्रत्येक माह उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे।

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने स्टोनोग्राफी कोचिंग सेण्टर का निरीक्षण

अनुराग गुप्ता

बहराइच। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के डी०जी०ई० विभाग, नेशनल कैरियर सर्विस योजनान्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय एवं एस०आई०आई०टी० ग्रुप आफ आई०टी० एण्ड मैनेजमेंट के सहयोग से राम मनोहर एजूकेशनल एवं सामुदायिक बाल विकास सोसाइटी, द्वारा संघारण मन्दिर के निकट संचालित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के युवाओं हेतु निःशुल्क स्टोनोग्राफी कोचिंग सेन्टर में आत्म विश्वास जागृति कार्यकम का आयोजित किया गया।

इस अवसर पर उप क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, राजकुमार ने प्रशिक्षणरत् युवाओं में आत्मविश्वास जागृत पैदा करते हुए कहा कि जीवन में सफलता अर्जित करने के लिए स्वयं में आत्मविश्वास अति आवश्यक है। उन्होनें कहा कि आत्म विश्वास के बिना आप स्वयं पर विश्वास नहीं रखेंगे तब तक आपके विचार सकारात्मक नहीं होंगे, इसलिए स्वयं पर भरोसा रखते हुए सभी प्रशिक्षार्थी निःशुल्क कोचिंग का भरपूर लाभ उठायें।

जिला सेवायोजन अधिकारी, संजय कुमार द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में स्टोनोग्राफी के अवसरों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। राम मनोहर एजूकेशनल सोसायटी के संस्थापक सुरेश चन्द्र शुक्ल द्वारा प्रशिक्षार्थियों को नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित रह कर मेहनत से स्टोनोग्राफी पाठ्यकम सीखने की सलाह दी। सिट ग्रुप के संचालक फारूख आजम, द्वारा कम्प्यूटर शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए प्रशिक्षार्थियों को लगन से सीखने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर स्टोनोग्राफी इन्स्ट्रक्टर, जिकरा युनुश, कम्प्यूटर टीचर संजय त्रिपाठी, अरूणेश कुमार गुप्ता व मसूदी आदि उपस्थित रहे।

अवैध संचालन के लिए 5 बसों के विरूद्ध हुई कार्रवाई

अनुराग गुप्ता

बहराइच। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ओ.पी. सिंह ने बताया कि जनपद में 15 से 31 दिसम्बर 2023 तक संचालित द्वितीय सडक सुरक्षा पखवाड़ा अन्तर्गत सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) देवीपाटन मण्डल गोण्डा के निर्देश पर बहराइच-कटाहीघाट-बैरीघाट सम्बद्ध मार्ग पर अवैध संचालित वाहनों के विरूद्ध की गई प्रवर्तन की कार्यवाही के दौरान 03 बसो को बन्द किया गया एवं 02 बसो का चालान किया गया है।

प्रवर्तन की कार्यवाही में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) राजीव कुमार, यात्री/मालकर अधिकारी अवधराज गुप्ता तथा प्रवर्तन दल के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

ठंड से राहत के लिए जरूरतमंदो में वितरण हो रहे है कम्बल

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। निर्धन, असहाय व निराश्रितों को कड़ाके की ठण्ड से राहत दिलाये जाने के उद्देश्य से शासन व जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर जनपद की समस्त तहसीलों सार्वजनिक स्थलों पर अलाव के साथ-साथ गरीबों को कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाने हेतु कम्बल का वितरण किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि तहसील प्रशासन द्वारा नानपारा में 124, मिहींपुरवा में 10, पयागपुर में 110, सदर में 100 व महसी में 45 कम्बलों का वितरण किया गया। जबकि मोतीपुर (मिहींपुरवा), नानपारा व पयागपुर में 10-10, बहराइच सदर में 11, कैसरगंज में 12 व महसी में 15 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।

एडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा समस्त तहसीलों को निर्देशित किया है कि शीत ़ऋतु में निर्धन, असहाय व निराश्रितों को राहत पहंुचाये जाने हेतु शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार के अनुसार कम्बल वितरण, अलाव के साथ-साथ रैन बसेरों का संचालन किया जाय। ताकि ठंड के दौरान बेघर व यात्रियों को कोई असुविधा न होने पाये।