शैक्षणिक माहौल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास:शिप्रा बरनवाल व विवेक बरनवाल

मीरजापुर। सेमफोर्ड स्कूल की दोनों शाखाओं नटवा व बसही का वार्षिकोत्सव समारोह समर्पण-2023 का आयोजन 24 दिसम्बर 2023 को आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है। इस सम्बन्ध में पत्रकार वार्ता के दौरान दोनों संस्थानों के डायरेक्टरद्वय श्रीमती शिप्रा बरनवाल व ई. विवेक बरनवाल ने बताया कि विगत वर्षों की भाॅति इस वर्ष भी विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह समर्पण-2023 का सफल एवं शानदार आगाज होने जा रहा है। 

सेमफोर्ड की प्रतिभायें इस बार अभी तक किसी भी ऐसे कार्यक्रम चाहे वह जिले में शिक्षा की गुणवत्ता हो, सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा हो, खेल प्रतियोगितायें रही हों, मंचन रहा हो, विज्ञान प्रदर्शनी हो अथवा किसी भी अन्य प्रकार का प्रदर्शन रहा हो या फिर वार्षिक स्पोर्ट्स मीट रहा हो, सदैव अपने ही द्वारा बनाये गये उपलब्धियों के रिकॉर्ड को तोड़ देने को दृढ़ संकल्पित है।

इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल विद्यार्थियों का मंचन कौशल प्रदर्शित होगा, बल्कि भारतीय संस्कृतियों, रीति-रिवाजों, परम्पराओं एवं राष्ट्रवाद पर भी ध्यानाकर्षण होगा। कार्यक्रम में सूचीबद्ध सभी गतिविधियों में से सर्वप्रथम गणेश वंदना एवं मां सरस्वती वंदना के साथ-साथ स्वागत नृत्य, प्रादेशिक नृत्य, भारत के त्यौहार, पीरियोडिक डांस, कृष्ण लीला, बैलेंसिंग डांस, अनेकता में एकता, अंग्रेजी ड्रामा लीजेंड ऑफ भगत सिंह, ओल्ड इज गोल्ड, रामायण एक्ट कम हनुमान चालीसा, माइम शो, हिंदी ड्रामा नारी सशक्तिकरण, महिषासुर मर्दिनी (नृत्य), चंद्रयान-3 (स्किट) इत्यादि कार्यक्रमों का मंचन किया जायेगा।

 इस आयोजन की विशिष्ट बात यह है कि पूरे कार्यक्रम का संचालन एवं समापन का नेतृत्व सेमफोर्ड स्कूल की प्रतिभायें ही करेंगी। हमें अपनी नई पीढ़ी को अगली पंक्ति में आकर संचालन और कार्यक्रम को सम्पन्न कराते देख गर्व की अनुभूति होती है। आगे उन्होंने बताया कि 24 दिसम्बर 2023 को सभी आमंत्रित अतिथि गण 9ः50 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर अपना-अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे। कार्यक्रम की शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर श्री गणेश जी एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए होगा।

25 हजार के ईनामिया सहित दो गौं-तस्करो पुलिस मुठभेड़ में घायल

मीरजापुर। गौ तस्करों के खिलाफ जिले में चलाए गए अभियान के क्रम में गुरुवार को पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो गौ तस्करों को घायल कर गिरफ्तार किया है।

जिनके कब्जे से 125 गोवंश सहित अवैध दो तमंचा, जिंदा करतू, खोखा भी बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत खप्पर बाबा आश्रम जाने वाले मार्ग तिराहे पर बहद ग्राम तारादह में गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित ₹ 25 हजार का ईनामियां श्याम सुन्दर पुत्र लक्ष्मण राजभर निवासी भरारी थाना चांद जिला कैमूर भभुआ बिहार, 45 वर्ष तथा सह अभियुक्त अनुज यादव पुत्र कमला यादव निवासी पहेती थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर 30 वर्ष जो जंगल के रास्ते भारी संख्या में गोवंश को मारपीट कर चोरी छूपे ले जा रहे थे।

गौं-तस्करी के दौरान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। इस दौरान गिरफ्तारी अभियुक्तों द्वारा गिरफ्तारी से बचने तथा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से अवैध असलहे से जानलेवा हमला करने के कारण पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी। जिन्हें घायलावस्था में पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर भिजवाया गया है।

गिरफ्तार गौं-तस्करी से सम्बन्धित अभियुक्तगण श्याम सुन्दर व अनुज यादव के पास से घटना में प्रयुक्त 2 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 4 अदद जिन्दा व 2 अदद खोखा कारतूस तथा 125 राशि गोवंश बरामद किया गया।

पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर भारी संख्या में गौ-वंश के पशुओं को जंगल के रास्ते चोरी-छुपे ले जाकर एक जगह इकठ्ठा कर बड़े वाहनों पर लादकर बिहार व प्रश्चिम बंगाल के लिये भेज दिया जाता है ।

पकड़े गये दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध पूर्व में भी गौ तस्करी के कई अभियोग पंजीकृत है जो लगातार गो तस्करी के अपराध में लिप्त रहे हैं।

सफलता : 45 लाख की हीरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मीरजापुर। जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 45 लाख की हीरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थाना चुनार पुलिस द्वारा बुधवार की रात बालू घाट गंगा पुल के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 450 ग्राम हीरोइन बरामद हुआ। जिसकी कुल अंतराष्ट्रीय कीमत 45 लाख बताई जा रही है, दोनों आरोपियों को चुनार के सिकंदरपुर व नगरपुर मोहल्ला निवासी दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है।

मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही में चुनार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओम प्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी चुनारउमाशंकर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में बुधवार को थाना चुनार पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चुनार क्षेत्रांतर्गत बालू घाट गंगा पुल के पास से दीपक कुमार सोनकर पुत्र राजाराम सोनकर निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार व अभिषेक सोनकर उर्फ मोनू पुत्र जगदीश सोनकर निवासी नागरपुर थाना चुनार को गिरफ्तार किया गया।

जिनके पास से कुल 450 ग्राम हेरोइन अनुमानित कीमत ₹ 45 लाख बरामद की गयी। जबकि घटना में प्रयुक्त यमहा मोटरसाइकिल को अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा चोरी-छिपे जनपद के बाहर से थोक मात्रा में मादक पदार्थ हेरोइन लायी जाती है और उसे मांग के अनुसार इलेक्ट्रानिक तराजू से तौलकर के छोटी-छोटी पुड़िया में भरकर बिक्री करते है, जिससे अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

पुलिस ने बरामद किया अवैध नशीला सीरप वनरैक्स, दो गिरफ्तार

मीरजापुर। ड्रमंडगंज क्षेत्र में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए गुरुवार को थाना ड्रमण्डगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज उप निरीक्षक अरविन्द सरोज मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ड्रमण्डगंज थाना क्षेत्रांतर्गत रतेह चौराहा, नैड़ी मोड़ से संजय कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी सबैचा सिहावल अमिलिया जनपद सीधी मध्य प्रदेश व शिवेन्द्र सिंह उर्फ रामू पुत्र नागेन्द्र प्रताप सिंह निवासी सिहावल परिहार टोला थाना अमिलिया जनपद सीधी मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।

जिनके कब्जे से अवैध नशीला सीरप वनरैक्स की कुल 51 शीशी प्रत्येक 100 एमएम बरामद किया गया।

गौरतलब हो कि ड्रमंडगंज क्षेत्र में लंबे समय से नशीले सिरप का कारोबार संचालित होता चला रहा है। जंगल और पहाड़ों वाला एरिया होने के नाते यह क्षेत्र नशेड़ियों के लिए जहां मुफीद रहा है वहीं नशे के कारोबारी के लिए भी यह इलाका सेफ जॉन रहा है।

ड्रमंडगंज कस्बा सहित पहाड़ी नशेड़ियों के लिए मुफीद स्थल रहे हैं। जहां अक्सर जीवन उपयोगी खासकर खांसी इत्यादि में प्रयोग आने वाले सिरप को नशेड़ी नशे के रूप में उपयोग करते आए हैं।

लोक सेवक के साथ अभद्रता एवं धमकी देने वाला दूसरा अभियुक्त भी गिरफ्तार

राजगढ़,मीरजापुर/ राजगढ़ पुलिस द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा लोक सेवक के साथ अभद्रता एवं धमकी देने वाला दुसरा अभियुक्त भी गिरफ्तार किया गया। पूर्व में भी एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

बीते 19 अगस्त को राजगढ़ थाना पर लवकुश सिंह वन दारोगा द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध कार्य सरकार में बाधा उत्पन्न करने तथा लोक सेवक के साथ अभद्रता व धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना राजगढ़ पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

बुधवार को उप-निरीक्षक रामकिशोर मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्र से नामजद अभियुक्त शंकर उर्फ पखण्डू सोनकर पुत्र दयाराम सोनकर निवासी ग्राम कलवारी माफी थाना मड़िहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

ट्रेलर व ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हलिया (मिर्जापुर)।हलिया थाना क्षेत्र के खम्हरिहा व पुरवा औसान सिंह गांव में हुए दुर्घटना के मामले में पुलिस ने मृत चौकीदार की पुत्री व मृत युवक के पिता की तहरीर पर ट्रेलर चालक व ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

पुलिस ने ट्रेलर व ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस अभिरक्षा में थाना परिसर में खड़ा करा दिया है।हलिया थोथा गांव निवासी मृत चौकीदार रामनारायण उर्फ रामायण की पुत्री रन्नो देवी ने तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की रात्रि में पिता बाइक से किसी कार्य से गांव निवासी रामसकल के साथ बाहर गये थे कि जैसे ही खम्हरिहा कला गांव में पंहुचे तो मनिगढा की ओर से लापरवाही पूर्वक तेजगति से आ रहे ट्रेलर चालक ने बाइक में धक्का मार दिया जिससे पिता रामनारायण उर्फ रामायण की मौत हो गई और रामसकल गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल को प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। दूसरी घटना में महुगढ गांव निवासी रमेश तिवारी ने दी गई तहरीर में बताया कि पुत्र शशिशंकर उर्फ शशिकांत तिवारी मंगलवार शाम सात बजे हलिया बाजार से घर वापस लौट रहे थे कि पुरवा औसान सिंह गांव में अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने तेजगति से ट्रैक्टर चलाते हुए अनियंत्रित होकर बाइक से जा रहे बेटे को धक्का मार दिया जिससे गंभीर रूप से घायल उनके बेटे को उपचार के दौरान मौत हो गई बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रेलर व अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।पुलिस ने देर रात में ट्रेलर को भटवारी गांव से व ट्रैक्टर को पुरवा औसान सिंह गांव से कब्जे में लेते हुए थाना परिसर में खड़ा कराया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि मृत चौकीदार की पुत्री व मृत बाइक सवार युवक के पिता की तहरीर पर अज्ञात ट्रेलर चालक व ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रेलर व ट्रैक्टर ट्राली पुलिस अभिरक्षा में थाना परिसर में खड़ा कराया गया है।

*विजयपुर तिराहे पर ट्रक ने मैजिक में मारी टक्कर*

लालगंज(मीरजापुर): थाना अंतर्गत लालगंज बाजार में बुधवार को विजयपुर तिराहे पर ट्रक ने मैजिक में टक्कर मार दिया। असंतुलित मैजिक अंडा वाले ठेला में जाकर टकरा गई जिससे ठेला पलटने से अंडा का नुकसान हो गया। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

लालगंज थाना से चंद कदम की दूरी पर बाजार में विजयपुर तिराहे के पास आगे आगे जा रही मैजिक में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया। संजोग अच्छा था कि किसी की चोट नहीं लगी। लेकिन असंतुलित होकर के सड़क के पटरी पर अंडा वाले ठेला में मैजिक भिड़ गई। जिससे अंडा का नुकसान हो गया।

प्रत्यक्षदर्शी अंडा विक्रेता गुलाब प्रसाद ने बताया कि सड़क के पटरी पर अंडा का ठेला खड़ा था माया आ रही थी पीछे शिक्षक ने मैजिक में टकरा मार दिया जिसमें असंतुलित होकर मैजिक ठेला में गिर गई ठेला पलटने से अंडा नीचे गिरकर नुकसान हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस ने ट्रक और मैजिक को कब्जे में ले लिया।

*जहर खुरानी गिरोह का शिकार व्यक्ति अचेतावस्था में सड़क पर पड़ा, पुलिस बेखबर*

लालगंज,मीरजापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबार कलां पुलिस चौकी अंतर्गत मझियार गांव के हनुमान मंदिर के पास बुधवार को सुबह एक व्यक्ति सर्द रात में ठंड से सिकुड़ा हुआ कराह रहा था। प्रतीत हो रहा था कि जैसे किसी ने उसके साथ मारपीट की हो। क्यूंकि वह बोल पाने में असमर्थ था। उसके मुंह के पास कटा हुआ दिखाई दे रहा था। ग्रामीणों में चर्चा हो रही थी की किसी जहर खुरानी गिरोह का शिकार हो कर वह व्यक्ति अचेतावस्था में दिखाई दे रहा था। 

वहीं पर मौजूद लोगों ने लहंगपुर चौकी नजदीक होने के कारण लहंगपुर पुलिस चौकी को मोबाइल के माध्यम से कई बार सूचित किया गया लेकिन किसी ने उसकी सूधि लेने नहीं पहुंचा ऐसे ही हालत में वह काफी देर तक पड़ा रहा। ग्रामीणों ने आग जलाकर उसको तपाया तब वह कुछ ठीक दिखाई देने लगा । वहीं पर मौजूद ग्रामीणों ने पीआरबी 112 में भी काॅल कर जानकारी दिया लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई सुधि लेने नहीं पहुंचा। 

लालगंज थाना क्षेत्र के दुबार कलां चौकी के मझियार गांव में एक 50 वर्षीय अंजान व्यक्ति को देख लोग आश्चर्यचकित रह गए। वह व्यक्ति लोअर, शर्ट और जैकेट पहने हुए था। जेब में अहमदाबाद से पटना का टिकट था । एक टिकट में तीन व्यक्तियों के साथ का टिकट था उसमें लेकिन वह व्यक्ति कैसे यहां पहुंचा यह पता नहीं लगाया जा सका क्योंकि वह बोल नहीं पा रहा था। इसको लेकर लोगों में तरह-तरह चर्चा होती रही समाचार लिखने तक पुलिस नहीं पहुंच पाई थी।

*महीने भर में आधा दर्जन चोरी,एक का भी नहीं हुआ खुलासा, ग्रामीण में दहशत*

संतोष देव गिरि

मीरजापुर। जिले के राजगढ़ में बढ़ती चोरी की घटनाओं से आमजनमानस सहम उठा है, वहीं चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने से पुलिस रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। राजगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को रात चोररों ने मिठाई की दुकान को निशाना बनाया। दुकान का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर, खाद्य पदार्थ व काउन्टर में रखा 500 रुपए चोर ले गए।

चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। बुधवार की सुबह पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर कर की चोरों के तलाश में जुटी हुई है। ज्ञात हो कि 24 नवंबर को राजगढ़ थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह पटेल ने कार्यभार संभाला था। इनके कार्यकाल के दौरान 27 नवंबर को रामपुर 38 में एक किसान का पंप सेट चोरी कर झाड़ी में फेंक दिया गया था। 5 दिसंबर को भांवा बाजार में जुते चप्पल की गोमती से चोरी हुई। 7 दिसंबर को डेयरी संचालक की मोटरसाइकिल की डिग्गी से संदिग्ध परिस्थितियों में दो लाख दस हजार रुपए की चोरी।

9 दिसंबर को पटेल नगर तिराहे पर दिनदहाड़े एक चोर सरकारी दवा की बोरी लेकर जा रहा था जिसे ग्रामीणों ने पकड़ा तो पुलिस ने मामले को रफा दफा कर दिया। 14 दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय नदीहार में ताला तोड़कर इनवर्टर एवं बैटरी की चोरी। 19 दिसंबर की रात मिठाई की दुकान में चोरी की घटना से स्थानीय बाजार वासियों में दहशत का माहौल है। इलाके में आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटना हो चुकी है, लेकिन अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका है। जिससे स्थानीय निवासी एवं बाजार वासी भयभीत है। स्थानीय बाजार वासियों ने पुलिस अधीक्षक से इन चोरियों को खुलासा करने की अपील की है।

*ट्रेलर के धक्का से बाइक सवार दो चौकीदारों में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल*

मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक चौकीदार की मौत हो गई है जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल होना बताया जा रहा है। हलिया थाना क्षेत्र के थोथा गांव निवासी 55 वर्षीय रामायण एवं 53 वर्षीय राम सकल दोनों हलिया थाने में चौकीदार हैं।

मंगलवार को देर शाम को हलिया थाने से ड्यूटी कर दोनों चौकीदार बाइक से वापस घर जा रहे थे कि खम्हरिया कला में हलिया-मनिगढा रोड पर मनिगढा के तरफ से आ रहे ट्रेलर से धक्का लगने से घटनास्थल पर ही रामायण कि मौत हो गयी ।

जबकि गम्भीर रूप से घायल रामसकल को ग्राम प्रधान राजेश यादव व ग्रामीणों ने एम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाने के साथ इसकी सूचना पुलिस को दे दिया।

ग्राम प्रधान के अनुसार चौकीदार रामायण की मौत घटना स्थल पर हो गई है। वही राम सकल को एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र भेजते हुए इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।