इण्डिया गठंधन के तहत कल 22 दिसम्बर को 142 सांसदों के निलम्बन के खिलाफ एनसीपी पूरे प्रदेश में करेगी धरना प्रदर्शन

लखनऊ। लोकसभा अध्यक्ष ने निलम्बित किये गए 142 सांसदों के समर्थन में कल इण्डिया गठबंधन के बैनर तले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

इस आशय की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धनन्जय शर्मा ने कहा कि कल हुई इण्डिया गठबंधन की बैठक में गठबंधन के शीर्ष दलों ने संसद से निष्कासित 142 सांसदों के समर्थन में 22 दिसम्बर को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन की घोषणा की थी। इसी के परिपेक्ष्य में कल पार्टी द्वारा सभी जिला मुख्यालयों पर लोकतंत्र विरोधों मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्षन किया जायेगा।

सांसदों के निलम्बन को अलोकतांत्रिक बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष धनन्जय शर्मा ने कहा कि संसद की सुरक्षा में हुयी चूक की नाकामी को छुपाने के लिए मोदी सरकार के इशारे पर विपक्ष के 142 सांसदों को लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के उपसभापति द्वारा निष्काषित कर दिया गया है। जो इस देश के संसदीय इतिहास की पहली घटना है जिसके लिए मोदी सरकार का नाम इतिहास में काले अक्षरों से लिखा जायेगा।

धनन्जय शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए हो रहे इस प्रदर्षन को देश की जनता का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।

लोकदल हमेशा किसानों का अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहा है- सुनील सिंह

लखनऊ। देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसंबर को है। जयंती से पहले ही लोकदल की तरफ से चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने देने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र भेजा गया है। 23 दिसंबर तक दिल्ली में किसानों से चौधरी चरण सिंह जी के जयंती पर 5000 गावों से किसान बड़ी संख्या में किसानों दिल्ली पहुंचने के लिए आह्वान भी किया गया है।

वहां पहुंचने का उद्देश्य चौधरी चरण सिंह के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना है.। साथ ही लोकदल ने केंद्र सरकार से मांग है कि चौधरी चरण सिंह की जयंती पर सरकार किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर भारत रत्न देकर उन्हें सम्मानित करे। इन शहरों से किसान दिल्ली के किसान घाट पहुचेंगे।

शामली ,अलीगढ़, आगरा, मेरठ, बुलंदशहर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, बागपत, बिजनौर, मेरठ और गाजियाबाद। चौधरी सुनील सिंह ने कहा है कि किसानों के हितों के लिए संघर्ष जारी है। चौधरी चरण सिंह ने किसानों के हित में बड़े काम किए हैं. हम उनके बताए रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं।

लोकदल हमेशा किसानों का अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह लगातार चौधरी चरण सिंह के बताए रास्ते पर चलकर किसानों के हितों के लिए सड़क से सदन तक आवाज उठाने की बात कही हैं। उन्होंने केंद्र सरकार की अग्नि वीर योजना पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि इससे युवाओं में हताशा और निराशा है। इस सरकार ने सेना को भी नहीं छोड़ा, यह आज तक की सबसे कमजोर सरकार है।

उन्होंने कहा है कि किसानों को एमएसपी का लाभ नहीं मिल रहा है। गन्ना भुगतान का बकाया देने, गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित करने, युवाओं को रोजगार और महंगाई से छुटकारा दिलाने के लिए लगातार सड़क से सदन तक आवाज उठाने का काम करता रहेगा।

आयुषमान भारत डिजिटल मिशन के तहत पूरे सूबे में जनपद को चार श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार

लखनऊ। आयुषमान भारत डिजिटल मिशन(एबीडीएम)के तहत बृहस्पतिवार को होटल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जनपद को चार श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार मिला है । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने दी।

उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में जनपद को एबीडीएम के राहत सर्वाधिक स्वास्थ्य सुविधाओं के पंजीकरण, सर्वाधिक आभा आईडी जेनरेट करने, सर्वाधिक आभा आधारित पंजीकरण करने एवं सर्वाधिक हेल्थ प्रोफेशनल के पंजीकरण की श्रेणी में लखनऊ ने प्रथम स्थान हासिल किया है ।

यह पुरस्कार चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के सचिव रंजन कुमार के हाथों आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के नोडल अधिकारी डा. एपी सिंह ने ग्रहण किए। कार्यक्रम में एबीडीएम के संयुक्त निदेशक डॉ.मोहित सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह जिले एवम ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के आठथक प्रयास का परिणाम है। हमें भविष्य में भी इसे कायम रखना है और यह प्रयास करना है कि अन्य श्रेणियों में भी हम प्रथम स्थान प्राप्त करें ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी(एनएचए)द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें पूरे प्रदेश से स्वास्थ्य विभाग एवं निजी डायग्नोस्टिक सेंटर के लगभग 400 प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया था। कार्यक्रम में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत मरीज की हेल्थ रिकॉर्ड का डिजिटलिकरण किए जाने एवं उससे होने वाले लाभों के बारे में सभी को अवगत कराया गया ।

एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

लखनऊ । एसटीएफ यूपी को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आलू की बोरियॉ में छिपाकर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू व्हीस्की की 765 पेटी (6813 लीटर) अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपये)व तस्करी में प्रयुक्त वाहन 12 चक्का आयशर ट्रक बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्त का नाम उदयभान पुत्र बचन सिंह निवासी ग्राम सारंगपुर जनपद अम्बाला हरियाण जो चालक है।

विगत काफी दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा पंजाब, हरियाणा व चण्डीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार, झारखण्ड व गुजरात प्रान्त के विभिन्न जनपदों में की जा रही है। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

इसी क्रम में गुरुवार को एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के उप निरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षीगण अश्वनी कुमार सिंह, सन्तोष कुमार, रोहित सिंह आरक्षी किशनचन्द्र की टीम थाना क्षेत्र महराजपुर में आपराधिक अभिसूचना संकलन में मामूर थी कि इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चण्डीगढ़ से एक आइसर 12 चक्का ट्रक नम्बर में लदी हुई अवैध अंग्रेजी शराब प्रतिबन्धित प्रान्त बिहार में विक्रय हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग कानपुर-फतेहपुर हाइवे के रास्ते से ले जायी जा रही है।

इस सूचना पर विश्वास कर कानपुर-फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग जहीर हीरो होण्डा वर्कशॉप के सामने नरवल मोड़ थाना क्षेत्र महराजपुर, जनपद कानपुर नगर में पहुंचकर वाहन का इन्तजार करने लगे कि कुछ ही समय बाद मुखबिर द्वारा बताया गया उक्त वाहन दिखायी दिया, जिसे रोककर चेक किया गया तो 150 आलू की बोरियों के बीच अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां को छिपाकर रखा गया था, जिन्हें मौके पर उतार कर गिनती की गयी तो उक्त वाहन पर लदी 765 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कुल 21036 बोतल/6813 लीटर) पायी गयी तथा मौके से चालक को गिरफ्तार किया गया।

विस्तृत पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त उदयभान उपरोक्त ने बताया कि उन लोगों का अंग्रेजी शराब की तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, जो अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिये विभिन्न राज्यों में खासकर जहां शराब विक्रय की पूर्णरूपेण पाबन्दी है, वहां तस्करी की शराब भेजकर भारी मुनाफा कमाते है। इस गिरोह का मुख्य सरगना मनवीर सिंह उर्फ मनु पुत्र सत्यभान सिंह हालपता मकान नं0 50 रायपुर खुर्द, चण्डीगढ़ मूल निवासी ग्राम भियाना खेड़ा-16, जनपद हिसार, हरियाणा है तथा उसका सहयोगी पवन कुमार गुर्जर पुत्र रामफल, निवासी 349 वी0पी0ओ0 खेराती खेड़ा शहर, फतेहाबाद, हरियाणा है, जिसके द्वारा यह शराब जीरखपुर, चण्डीगढ़ से पटना, बिहार भेजी जा रही है, मनवीर व पवन द्वारा गोदाम से वाहन में शराब लोड कराकर लाकर उन्हे शहर के किनारे दे दिया जाता है।

चण्डीगढ़ के सप्लायर मनवीर सिंह व उसके सहयोगी पवन कुमार उपरोक्त तथा पटना, बिहार के स्थानीय शराब तस्करों की आपस में दूरभाष व व्हाट्सएप पर सीधे वार्ता होती है, इसलिये उनके बारे में इसे कोई जानकारी नहीं है, वह पटना, बिहार पहुंचकर मनवीर को बताता हूं तो उनके द्वारा भेजे गये पटना, बिहार के स्थानीय तस्कर आकर वाहन सहित शराब प्राप्त कर लेते है तथा शराब को अपने कब्जे में लेकर उन लोगों द्वारा खाली वाहन मुझे दे दिया जाता है। उसे बिहार राज्य तक शराब पहुंचाने पर गैंग सरगना द्वारा एक लाख रूपये प्रति चक्कर दिया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना महराजपुर, जनपद कानपुर नगर में मु0अ0सं0-453/2023 धारा-419/420/471 भादवि व 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम में दाखिल किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

सांसदों के निलंबन पर बोलीं मायावती, विपक्ष विहीन संसद ठीक व्यवस्था नहीं

लखनऊ । बसपा सुप्रीमो मायावती ने संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष विहीन संसद ठीक व्यवस्था नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा में चूक होना भी एक गंभीर मामला है।

इसे लेकर बुधवार को लोकसभा से दो और सांसदों केरल कांग्रेस के केसी थॉमस व माकपा के एएम आरिफ को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। ये तख्तियों के साथ वेल में नारेबाजी कर रहे थे। अब तक निलंबित 143 में से लोकसभा के 118 और राज्यसभा के 25 सांसद हैं।

आज के ठीक एक माह बाद विराजेंगे रामलला

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्रीराम आ रहे हैं। उनके लिए अयोध्या को सजाया जा रहा है। उनके घर का नए सिरे से निर्माण हो रहा है। देश-विदेश के वास्तुविद, शीर्षस्थ कंपनियों के इंजीनियर और दूसरी विधाओं के विशेषज्ञ इसको आकार दे रहे हैं। सामान्य मंदिरों से इतर गहरी नींव, मजबूत आधार के साथ यह केवल पत्थरों से बना होगा। महज कुछ साल तक चलने वाली सीमेंट जैसे दूसरे पदार्थों का रंचमात्र प्रयोग नहीं हो रहा। आज के ठीक एक माह बाद विराजेंगे रामलला।

रामलला का घर भूकंपरोधी होगा। एक हजार साल से ज्यादा समय तक अक्षुण्ण रहेगा। उत्तर और मध्य भारत में प्रचलित मंदिरों की नागर शैली में सरयू के किनारे बन रहा राममंदिर भौतिक विशिष्टताओं की खान है। हर किसी के मन में राममंदिर की विशेषताएं जानने का कौतूहल है। तो आइए, आपको राममंदिर की एक-एक विशेषता से परिचय कराते हैं। राममंदिर को लेकर अब तक क्या कुछ हुआ, और क्या कुछ होने होने वाला है- पढ़िए ये रिपोर्ट।

राममंदिर पूर्व मुखी है। मंदिर में कुल तीन तल हैं। कुल ऊंचाई 161 फीट है। प्रत्येक तल की ऊंचाई 20 फीट होगी। पूरब और पश्चिम दिशा में मंदिर 350 फीट लंबा होगा। उत्तर-दक्षिण दिशा में 235 फीट चौड़ा होगा। मंदिर में पांच गुंबद यानी मंडप होंगे, जिसमें से अब तक तीन मंडप तैयार हो चुके हैं। चौथे मंडप का काम चल रहा है।

राममंदिर निर्माण में 3500 कारीगर व मजदूर लगाए गए हैं। ये मजदूर राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, हैदराबाद आदि राज्यों के हैं। राममंदिर निर्माण का काम रात में भी होता है। इसके लिए दो शिफ्ट में आठ-आठ घंटे मजदूरों की ड्यूटी लगाई जाती है। हैदराबाद के कारीगर रामसेवकपुरम में राममंदिर के दरवाजों का निर्माण कर रहे हैं।

लखनऊ : अवैध दुकानों और बस्ती में चला बुलडोजर, विरोध करने पर लाठी चार्ज

लखनऊ । जिला प्रशासन के दस्तों ने गुरुवार कुकरैल रिवर फ्रंट के दायरे में आने वाले अकबरनगर की अवैध बस्ती और बाजार पर सुबह से बुलडोजर चलाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। दस्ते ने सबसे पहले उन कारोबारी और परिवारों को निशाना बनाया जिनकी अपील को मंडलाआयुक्त डॉ रोशन जैकब ने सुनवाई के दौरान खारिज कर दिया था।

ऐसे कारोबारी और परिवारों को पांच दिन के अंदर दुकान और मकान खाली करने का आदेश दिया गया था। इनमें 27 कारोबारी और 50 परिवार शामिल हैं। प्रशासन के दस्तों ने सुबह 8:00 बजे उन मकानों और दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया जिन पर नोटिस चस्पा की गई थी।तोड़फोड़ के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगल झा ने अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया तो पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर लाठियां से पीटा।

प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर महानगर कोतवाली भेजा है। पुलिस के लाठी चार्ज के बाद विरोध प्रदर्शन करने वाले भी ढीले हो गए। प्रशासन के दस्ते तोड़फोड़ करने में जुटे हैं साथ ही कारोबारी और परिवार दुकान और घरों से सामान भी निकलते रहे हैं।

*जीवन बचाने वाले पीआरवी कर्मियों को 20 हजार का पुरस्कार*

लखनऊ। श्रावस्ती में देर रात नाले में गिरी एक कार के घायल यात्रियों को पीआरवी-1942 के कर्मियों ने जान पर खेल कर बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पीआरवी कर्मियों के इस साहसिक कार्य के लिए एडीजी-112 नीरा रावत ने पीआरवी-1942 के कर्मियों को 20 हज़ार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।

श्रावस्ती में देर रात गहरे पानी के गड्ढे में गिर गयी थी एक कार

घोषित पुरस्कार में 10 हज़ार रुपये पीआरवी कमांडर अखिल कुमार सिंह को और 5-5 हज़ार रुपये सब-कमांडर कुलदीप कुमार तथा पायलट सुरेन्द्र यादव को प्रदान किया जायेगा।यूपी-112 मुख्यालय मीडिया सेल के अनुसार देर रात 11.32 बजे श्रावस्ती जनपद की पीआरवी-1942 गश्त पर थी। भगहा मोड के पास पीआरवी कर्मियों ने देखा कि एक कार गहरे पानी के गड्ढे में गिरी हुई है और दुर्घटनाग्रस्त कार की हेड लाइट जल रही है।

पीआरवी-1942 के कर्मियों ने जान पर खेल कर घायलों को निकला

पीआरवी कर्मियों ने बिना समय गंवाए गहरे पानी में उतर कर घायल यात्री को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। घायल का उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है। पीआरवी के इस कार्य की खूब सराहना हुई।

*मामा-जीजा की आवाज निकालकर साइबर ठग लगा रहे चूना ,एक सप्ताह के अंदर राजधानी के अंदर आये दो मामले*

शिशिर पटेल 

लखनऊ। साइबर ठगी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। स्कैमर्स लोगों को ठगने के अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। इन दिनों साइबर ठगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआइ को ठगी का अपना नया हथियार बना लिया है। इसलिए मामा, जीजा, साला, भाई की आवाज निकालकर साइबर ठग लोगों को चूना लगा रहे हैं। बीते एक सप्ताह के अंदर लखनऊ में ऐसे दो मामले आ चुके है। जिसमें मामा-जीजा की आवाज निकालकर हजारों रुपये ठग लिये। दोनों मामलों की पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

साइबर ठगों के नित नये-नये प्रयोग से लोग परेशान

 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विस्तार होने के साथ ही साइबर जालसाजों ने लोगों को ठगने का नया तरीका अपनाया है। अब तक सोशल मीडिया, फेसबुक, इंट्राग्राम व मोबाइल पर ओटीपी समेत अन्य तरीकों से ठगी हो रही थी, लेकिन अब जालसाज एआइ की वॉयस क्लोनिंग टूल की मदद ले रहे हैं। यह टूल आपकी आवाज इतने सलीके से नकल करता है कि अपनी व टूल की आवाज में अंतर नहीं कर पाएंगे। इसके लिए साइबर क्रिमिनल सबसे पहले किसी शख्स को ठगी के लिए चुनते हैं। इसके बाद उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल को देखते हैं और उसकी किसी आॅडियो व वीडियो को अपने पास रख लेते हैं। इसके बाद एआई की वॉयस क्लोनिंग टूल की मदद से उसकी आवाज क्लोन करते हैं। फिर उनके परिचित को उसकी आवाज में फोन कर बताया जाता है कि उनका हादसा हो गया है या कोई भी इमरजेंसी स्थिति बताकर ठगी की जा रही है।

पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

 

 लखनऊ के गोमतीनगर और हुसैनगंज थाना क्षेत्र में इस तरह से दो लोगों के साथ हजारों रुपये की ठगी हो चुकी है। इन पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। यह दो मामले एक उदाहरण के रूप में। बाकी प्रदेश भर में न जाने कितने लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे है। ठगी का शिकार होने के बाद थाने व साइबर क्राइम सेल जाने पर सभी को न्याय नहीं मिल पा रहा है। बस चंद लोगों का पैसा वापस हो रहा है। पुलिस की इसी लापवाही के चलते साइबर ठगों के हौंसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे है। 

साइबर ठगी से बचने के लिए यह बर्ते सावधानी

 

प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि आवाज बदलकर बात करना वैसे तो एक कला है, जिसमें कुछ लोगों को महारत हासिल होती है। मौजूदा समय में कई लोग अक तकनीक का यूज करके दूसरों की आवाज को कॉपी कर इसके बाद वे इन आवाज का इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए करते हैं। आइए जानते हैं हाल ही में ऐसे ठगी के केस के बारे में और इससे बचाव के लिए क्या करें। रिश्तेदार की आवाज में कोई फोन आने पर अगर कोई इमरजेंसी बताएं तो इस दौरान आप दूसरे रिश्तेदारों की बात को लेकर घुमाये। ऐसे रिश्तेदार के बारे में जल्दबाजी में जवाब नहीं दे पाएंगा और आप जान जाएंगे। यदि दोस्त या सगे-संबंधी को पैसे ट्रांसफर करने हैं तो एक बार खुद फोन करके कंफर्म कर लें कि सच में फोन करने वाले वही थे। यदि फोन करने तक अपराधी के खाते में रकम ट्रांसफर नहीं हुई तो हो सकता है कि आप ठगी का शिकार होने से बच जाएं। अलग-अलग अकाउंट का अलग-अलग पासवर्ड रखें, एक-जैसे पासवर्ड बनाने से बचें। इससे आप फ्रॉड के शिकार होने से बच जाएंगे।

केस-वन 

गोविंद सिंह मार्ग निवासी फूलचंद्र दिवाकर ने हुसैनगंज को तहरीर दी। जिसमें बताया कि उनके बहनोई दिल्ली में न्यायाधीश हैं। उनके मोबाइल पर एक फोन आया उसने उसके बहनोई की आवाज निकालकर कहा कि लखनऊ में उनके मित्र का हादसा हो गया है। कुछ रुपये ट्रांसफसर कर दीजिए। इसके बाद खाते से एक लाख 58 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये लेकिन बाद में जब बहनोई से इस बारे में बात की तो पता चला कि उन्होंने कोई काल नहीं किया है। 

केस-टू

गोमतीनगर के विनीत खंड के रहने वाले कार्तिकेय ने गोमतीनगर थाने को तहरीर दी। जिसमें उनके द्वारा बताया कि उनकी मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। आवाज स्पष्ठ न आने पर पूछा तो बताया कि आपका मामा बोल रहा हूॅ। बोलने वाले की आवाज उसकी मामा की आवाज से बिलकुल मिल रहा था। इसलिए कुछ समझ नहीं आया और इमरजेंसी बताकर उससे नब्बे हजार रुपये आॅनलाइन ट्रांसफर करा लिया। बाद में जब मामा से बात किया तो पता चला कि वे थे ही नहीं। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया पीजीआई का निरीक्षण

लखनऊ। एसजीपीजीआई लखनऊ में सोमवार को ओटी वन में आग लगने से हुई जनहानि और भारी नुकसान को उत्तरप्रदेश शासन ने गंभीरता से लिया है। बुधवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीजीआई का दौरा किया।

उन्होंने मरीजों से मुलाकात की और उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की साथ ही पीजीआई के प्रसाशनिक अधिकारियों से भी घटना के हर पहलुओं की बिन्दुवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच करावायी जा रही है,दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

बतादें कि पीजीआई में बीते सोमवार को पहली मंजिल पर स्थित ओटी वन में दो मरीजों की सर्जरी चल रही थी जिसमें एक महिला के अलावा महज तीस दिनों का बच्चा भी शामिल था,अचानक सर्जरी के दौरान ओटी वन में आग लग गई थी।आग ने देखते ही देखते भीषण रूप पकड़ लिया और पीजीआई की पहली मंजिल को अपने जद में ले लिया।

घटना में आपरेशन थियेटर में मौजूद दोनों मरीजों के फेफड़ों में धुआं भर जाने के कारण उनकी मौत हो गयी थी।भीषण आग की लपटों ने पहली मंजिल के सभी विभागों में खासी तबाही मचाई जिसमें संस्थान के कीमती उपकरण भी जल कर राख हो गई थी।

बुधवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पीजीआई की ओटी वन का मुआयाना करते हुए बताया कि घटना वाली जगह को सील कर दिया गया है।घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाई जा रही है,घटना से जुड़े सभी बिन्दुओं पर बारीकी से जांच की जाएगी।लापरवाही बरतने वाले या गैरजिम्मेदार कर्मचारियों और अधिकारियों के दोषी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी, किसी भी सूरत में उन्हें बक्सा नहीं जाएगा।