छत्तीसगढ़ विधानसभा : कांग्रेस के विक्रम मंडावी ने ‘मोदी की गारंटी’ पर भाजपा को घेरा, कहा- हमने सरकार बनने के कुछ घंटे बाद पूरा किया था किसानों
रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि सरकार का गठन हुए 10 दिन से अधिक हो चुके हैं, अब तक एक भी वादा पूरा नहीं किया. हमने सरकार बनने के कुछ घंटे बाद ही किसानों से किया वादा निभाया था. इसके साथ उन्होंने 18 लाख लोगों को PM आवास देने और महिलाओं से भरवाए गए फार्म पर सवाल खड़ा किया.
सदन में चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया ने किसान आत्महत्या का मामला उठाया. इसके साथ ही उन्होंने पीएससी में अधिकारियों के बच्चों के चयन होने पर सवाल किया कि अधिकारी के बच्चे क्यों नहीं अधिकारी बन सकते. इस पर भाजपा विधायक लता उसेंडी टीका-टिप्पणी की तो भाजपा के वरिष्ठ विधायक रामविचार नेताम ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह दो पूर्व महिला बाल मंत्री के बीच का मामला है.
भाजपा विधायक भावना बोहरा ने कहा कि पीएम आवास को लेकर महिलाएं चिंतित थीं. महतारी वंदन योजना से महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधरेगी. कांग्रेस ने अपना वादा नहीं निभाया. अनुपूरक बजट छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य का आइना है. कांग्रेस विधायक हर्षिता बघेल ने महतारी वंदन योजना पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि महिलाओं को ठगा जा रहा है. 70 लाख महिलाओं की इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. किसानों के लिए फसल बीमा का प्रावधान नहीं है.
भाजपा के गजेंद्र यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण के पक्ष में बोलते हुए कहा कि बजट के माध्यम से किसानों को पम्प का कनेक्शन मिलेगा. पिछली सरकार की बिजली हाफ योजना से किसान हॉफ रहे थे. इस बजट में किसान, युवा, महिलाओं सबके लिए कुछ ना कुछ है. इसके लिए उन्होंने दोहा सुनाकर आभार व्यक्त किया.



Dec 21 2023, 20:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k