गिरिडीह:अवैध कोयला लोड ट्रक पकड़ाया,कोयला लोड ट्रक के कागजात फर्जी पाए गए

गिरिडीह:अवैध कोयला के परिवहन पर रोकथाम हेतु निर्देशानुसार चलाये जा रहे चेकिंग के दौरान 19 दिसंबर की रात्रि जीटी रोड कुलगो टॉल प्लॉजा के समीप में अवैध कोयला लदा एक ट्रक संख्या यूपी 25 एफटी 0631 को डुमरी पुलिस के द्वारा पकड़ा गया।

जिसमें ट्रक चालक और खलासी इस दौरान भागने में सफल रहे।ट्रक में मिले कोयला से संबंधित कागजातों की जांच जिला खनन कार्यालय के खान निरीक्षक से विधिवत कराया तो कागजात फर्जी पाया गया।

इस संबंध में खान निरीक्षक गिरिडीह के द्वारा डुमरी थाना में आवेदन देकर पकड़ाये ट्रक के चालक,उसके मालिक तथा अवैध कोयला कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।ट्रक में करीब 50 टन स्टीम कच्चा कोयला लोड है।

बता दें कि धनबाद के रास्ते अवैध कोयला लदे वाहन परिवहन किया जाने की भरपूर कोशिश की जा रही है। लेकिन पुलिस कप्तान की सक्रियता से स्थानीय पुलिस दर्जनों ट्रकों को पकड़ने में सफल रही है।

गिरिडीह:कोयला तस्करी रोकने हेतु सभी सिपाहियों व हवलदार को हटाने का आदेश


गिरिडीह:राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19(पूर्व नाम एनएच 2) होकर गुजरने वाले अवैध कोयला लोड ट्रकों पर लगाम लगाने की दिशा में जिले के पुलिस कप्तान द्वारा एक अच्छी पहल की गई है। कोयले की तस्करी

को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित कुलगो टोल प्लाजा से अवैध कोयला लदी गाड़ियों को पार कराने की सूचना पर सार्जेंट मेजर को डुमरी में तैनात सभी सिपाहियों और हवलदार को हटाने का आदेश दिया है। इन सभी को त्वरित कार्रवाई दल (क्यूआरटी) में भेजा जाएगा।

यहां बता दें कि क्यूआरटी में कार्यरत जवानों को ही अब डुमरी थाने में लाया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार तक लिखित आदेश भी जारी हो जाएगा।वर्तमान समय में डुमरी थाने में करीब 30 सिपाही कार्यरत हैं।

गिरिडीह होकर यूपी और बिहार की मंडियों में जा रहे कोयला लदे ट्रकों को पुलिस संरक्षण में ही कुलगो टोल प्लाजा से पार कराने के आरोप आए दिन लगते हैं।बताते हैं कि गिरिडीह से निकलने से पूर्व अटका में कोयले के कागजों की जांच होती है, बावजूद जाली कागजों के सहारे ट्रक पार कराए जाते हैं।वहीं पुख्ता सूचना और शिकायत पर एसपी ने कार्रवाई का आदेश दे दिया। छह माह से लगातार सख्ती के बाद भी गाड़ियां निकल रहीं हैं।

वहीं एसपी का कहना है कि अवैध कोयला लेकर गुजरने- वाली गाड़ियों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा। मंगलवार को भी एक गाड़ी पकड़ी गई है। वहीं रात में न सिर्फ पुलिस टीम, बल्कि जिला परिवहन, खनन विभाग और मजिस्ट्रेट द्वारा भी निगरानी की जा रही है।

गिरिडीह: ईडी के सम्मन पर भी सीएम के पेश नहीं होने पर भाजपा द्वारा प्रदर्शन का निर्णय


गिरिडीह: ईडी द्वारा सम्मन भेजे जाने के बाद भी सीएम हेमंत सोरेन द्वारा पेश नही होने से नाराज भाजपा ने गुरुवार को गिरिडीह में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रदर्शन को धारदार बनाने के लिए बुधवार को भाजपा के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष महादेव दुबे के नेतृत्व में बैठक हुई। 

इस बैठक में पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी, किसान मोर्चा के दिलीप बर्मा,भाजयुमो के जिला अध्यक्ष रंजीत राय,जिला महामंत्री संदीप डंगाईच समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

मौके पर जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि गुरुवार को हेमंत सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी शुरुआत शहर के स्टेशन रोड स्थित पार्टी के नगर कार्यालय से होगी। इस दौरान उन्होंने सभी को अनुशासित ढंग से प्रदर्शन में शामिल होने का सुझाव दिया। कहा कि इस प्रदर्शन में सैंकड़ो कार्यकर्ता शामिल होंगे और हेमंत सरकार विरोधी नारे लिखे तख्तियों के साथ प्रदर्शन करेंगे। 

साथ ही कहा कि राज्यसभा के उपसभापति जगदीप धनखड़ का अपमान विपक्ष के सांसदों द्वारा किया गया, जिसे किसी भी हालत में बर्दास्त नही किया जायेगा।

बैठक में नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा,अरविंद बरनवाल, रंजीत बरनवाल, निवर्तमान मेयर सुनील पासवान, मिथुन चंद्रवंशी, राजेश पोद्दार, परमेश्वर यादव, संजीत सिंह पप्पू सहित पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गिरिडीह: जंगली हाथियों का उत्पात रहा जारी, भाजपा किसान मोर्चा के दीपक श्रीवास्तव ने समस्या के स्थायी समाधान की मांग की


गिरिडीह: जिले में महीनों से विचरण कर रहे जंगली हाथियों द्वारा उत्पात बीती रात डुमरी व पीरटांड़ प्रखण्ड के सीमावर्ती इलाकों में जारी रहा।ग्रामीणों के मुताबिक हाथियों का झुंड आज भी इलाके में मौजूद है।लेकिन विवश होकर ग्रामीणों द्वारा अपने प्राणों की रक्षा के अतिरिक्त कुछ भी नहीं किया जा पा रहा है।ऐसा लगता है कि वन विभाग ने इस मुसीबत से अपना पल्ला ही झाड़ लिया है।

जंगली हाथियों के झुण्ड का उत्पात 19 दिसंबर की रात भी गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखण्ड के छछंदो पंचायत के तडह घटिया और चैनपुर पंचायत के लटकटो गांव में जारी रहा। हाथियों ने घरों को क्षतिग्रस्त किया और खेतों में लगे फसलों को नुकसान पहुंचाया।हाथियों के झुंड ने लटकटो निवासी फागु मुर्मू का दरवाजा तोड़ कर बाजरा 2 क्विंटल खा गए। वहीं राजकुमार यादव का 40 क्विंटल धान चट कर गए। जबकि गुली यादव

के घर की दीवार में सुराख कर दिया। साथ ही बिशुन यादव का सरसो एवं चना चट कर गया।इस दौरान ग्रामीण पवन यादव,मोहन मुर्मू,अरुण यादव,रवि यादव आदि उपस्थित थे। 

इसी तरह तडह घटिया निवासी भिखली देवी पत्नी सुकरा मांझी के घर में रखे दो क्विंटल चावल व बाजरा 3 क्विंटल खाते हुए घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं मोतीलाल सोरेन पुत्र शुकरा मंझी के 3 क्विंटल चावल,3 क्विंटल बाजरा,आलू एवं घर को क्षतिग्रस्त कर दिया।इस दौरान ग्रामीण राजेन्द्र सोरेन, बाबूलाल मांझी,लखन हेंब्रम,बबलू टुडू,सिकर मांझी, बुधनी देवी आदि उपस्थित थे।

यहां बता दें कि प्रत्येक वर्ष खेतों की खरीफ फसल की कटाई के ठीक पहले और इसके बाद जंगली हाथियों के उत्पात का जंगली इलाकों से लगे गांवों के लोगों को सामना करना पड़ता है।कई बार क्रोधित हाथियों द्वारा लोगों की मौत भी हो जाती हैं।

इस साल ठिठुरती ठंड में इन गावों के लोग घरों को छोड़कर इधर उधर भाग और छुप कर अपनी एवं अपनों को जान बचाने में लगे हैं।तो दूसरी ओर हाथियों द्वारा उनके घरों को 

तहस नहस कर दिया गया।इसमें आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि सूचना पर वन विभाग द्वारा इन हाथियों के खदेड़े जाने के अलावा और कोई भी हल निकाला नहीं जा सका है।ऐसे में आसपास के गांव के लोग बुरी तरह प्रभावित होते हैं जिसके कारण विवश होकर ग्रामीणों ने अब इसे अपनी नियति ही मान लिया है।

घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक कुमार श्रीवास्तव ने क्षेत्र में इस गंभीर समस्या के स्थायी समाधान तथा अविलंब पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।कहा कि साल दो साल में नहीं बल्कि शीघ्र नियमानुसार सहायता उपलब्ध कराया जाए।

दिल्ली में आयोजित 69वें राष्टीय अधिवेशन में मिले नए दायित्वान कार्यकर्ताओं हेतु सम्मान समारोह आयोजित


गिरिडीह: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गिरिडीह के द्वारा दिल्ली में आयोजित 69वें राष्टीय अधिवेशन में मिले नए दायित्वान कार्यकर्ताओं हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

69वें राष्टीय अधिवेशन में गिरिडीह से प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रमुख आशीष सिंह,जनजातीय सह प्रमुख मंटू मुर्मू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाखा कुमारी, बबलू यादव, शशिकांत वर्मा, चंदन राय, आदर्श तरवे, गोविंद मोदी को बनाया गया। 

इस दौरान आशीष सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने छात्र-हित से लेकर भारत के व्यापक हित से सम्बद्ध समस्याओं की ओर बार-बार ध्यान दिलाया है। कहा कि बांग्लादेशी अवैध घुसपैठ और कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए विद्यार्थी परिषद् समय-समय पर आन्दोलन चलाता रहा है। बांग्लादेश को तीन बीघा भूमि देने के विरुद्ध परिषद् ने ऐतिहासिक सत्याग्रह किया था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ बार-बार आवाज उठाती रही है।

मौके पर प्रेम कुमार, नगर मंत्री उज्जवल तिवारी, कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, नितेश तिवारी,विशाल कुमार, रंजित कुमार, रवि कुमार, रितेश सिंह,नीरज राय, राहुल कुमार, विक्रम कुमार, संतोष कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

नारीवादी संगठनों ने मानव श्रृंखला बनाकर फिलिस्तीन में हो रहे नरसंहार के खिलाफ विश्व शांति की अपील की


रांची: अल्बर्ट एक्का चौक आज 20 दिसंबर को में समस्त नारीवादी संगठनों ने मानव श्रृंखला बनाकर फिलिस्तीन में हो रहे नरसंहार के खिलाफ विश्व शांति की अपील की। उन्होंने पूरे देश के अमन पसंद और लोकतांत्रिक देशों से अपील की है कि आप फिलिस्तीन में हो रहे नरसंहार को रोकने का प्रयास करे। 

आज पुरे देश में नारीवादी संगठनों ने अन्याय पूर्ण तरीके से हो रहे नरसंहार के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में झारखंड की राजधानी रांची में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया। 

जिसमे में नारीवादी संगठनों से कई महिलाएं उपस्थित हुई। उन्होंने इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार से कहा कि वो संयुक्त राष्ट्र संघ से शांति के लिए पहल करे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गिरिडीह द्वारा दिल्ली में आयोजित 69वें राष्टीय अधिवेशन में मिले नए दायित्वान कार्यकर्ताओं हेतु सम्मान समारोह आयोजि


गिरिडीह: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गिरिडीह के द्वारा दिल्ली में आयोजित 69वें राष्टीय अधिवेशन में मिले नए दायित्वान कार्यकर्ताओं हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

69वें राष्टीय अधिवेशन में गिरिडीह से प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रमुख आशीष सिंह,जनजातीय सह प्रमुख मंटू मुर्मू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाखा कुमारी, बबलू यादव, शशिकांत वर्मा, चंदन राय, आदर्श तरवे, गोविंद मोदी को बनाया गया। 

इस दौरान आशीष सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने छात्र-हित से लेकर भारत के व्यापक हित से सम्बद्ध समस्याओं की ओर बार-बार ध्यान दिलाया है। कहा कि बांग्लादेशी अवैध घुसपैठ और कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए विद्यार्थी परिषद् समय-समय पर आन्दोलन चलाता रहा है। बांग्लादेश को तीन बीघा भूमि देने के विरुद्ध परिषद् ने ऐतिहासिक सत्याग्रह किया था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ बार-बार आवाज उठाती रही है।

मौके पर प्रेम कुमार, नगर मंत्री उज्जवल तिवारी, कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, नितेश तिवारी,विशाल कुमार, रंजित कुमार, रवि कुमार, रितेश सिंह,नीरज राय, राहुल कुमार, विक्रम कुमार, संतोष कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

गिरिडीह: पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिर्फ तीन घंटे में अपहृत युवक सहित प्रयुक्त वाहन को किया बरामद


गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए महज 3 घंटे के अंदर एक युवक के किडनैपिंग की गुत्थी सुलझा ली है। 

इस संबंध में मिली सूचना के 3 घंटे के अंदर में किडनैप किए गए व्यक्ति को गिरिडीह पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर बरामद कर लिया गया। साथ ही इसमें शामिल अपराधियों की पहचान हो चुकी है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। इस कांड में प्रयुक्त बोलेरो को पुलिस के द्वारा बरामद किया जा चुका है।

पुलिस की तत्परता से किडनैपिंग की कोशिश नाकाम हो गई। पुलिस की घेराबंदी देख अपहरणकर्ता जिस युवक का अपहरण कर ले जा रहे थे, उसे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने उस वाहन को भी जब्त कर लिया है, जिसमें युवक का अपहरण किया था। गिरिडीह पुलिस ने सिर्फ तीन घंटे में किडनैपिंग की इस गुत्थी को सुलझा लिया। युवक की किडनैपिंग की कोशिश करने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। मामला अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जोरासिमर गांव से जुड़ा है। गांव की राधिका देवी, पति जितेंद्र मंडल उर्फ गुड्डू मंडल ने अहिल्यापुर थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र मिथिलेश मंडल की किडनैपिंग होने की जानकारी पुलिस को दी। आवेदन देने वाली आवेदन देने वाली राधिका देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया था कि उसका पुत्र मिथिलेश मंडल मंगलवार को सुबह 9 बजे यह कहकर निकला था कि जरूरी काम से जा रहा है। इसके बाद वह अपनी बाइक (केएच 11 एके 9643) से डुमरी के लिए निकला था।

जिसके बाद शाम करीब 5 बजे उसके पुत्र मिथिलेश मंडल की पत्नी अंजली देवी के मोबाइल पर किसी अंजान व्यक्ति का फोन आया।फोन करने वाले शख्श ने कहा कि मिथिलेश मंडल का अपहरण कर लिया गया है। यदि उसकी सलामती चाहते हो, तो 10 लाख रुपए लेकर तुरंत डुमरी पहुंचो।अगर नहीं आए, तो उसकी हत्या कर देंगे।मामले की जानकारी मिलते ही गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले कांड दर्ज किया। फिर मामले की छानबीन शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने तुरंत ही एक टीम का गठन किया, जिसमें एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह, एसडीपीओ सरिया-बगोदर नौशाद आलम, साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी डुमरी के एसडीपीओ सुमित प्रसाद, गांडेय अंचल के पुलिस निरीक्षक मो कमाल खान, अहिल्यापुर 

के पुलिस निरीक्षक मो कमाल खान, अहिल्यापुर के थाना प्रभारी अमरजीत कुमार सिंह समेत सरिया, बगोदर और डुमरी थाना की पुलिस को इलाके में सघन छापेमारी करते हुए अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी और अपहरण किए गए युवक को सकुशल बरामद करने का निर्देश दिया गया।

इसके बाद पुलिस की टीम इलाके में घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी। इसके बाद किडनैपरों ने पुलिस की दबिश के बाद अपहृत युवक मिथिलेश मंडल को बगोदर थाना क्षेत्र के औरा के पास छोड़ कर फरार हो गया।वहीं जिस कार से युवक का अपहरण किया गया था, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

गिरिडीह:बीडीओ के खिलाफ बगोदर में भाकपा माले ने आक्रोश मार्च निकाल बीडीओ पर कार्रवाई की मांग की

गिरिडीह:बगोदर में भाकपा माले के नेता पूरन महतो पर सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ इन्कलाबी नौजवान सभा के बैनर तले बगोदर बाजार में प्रतिवाद मार्च निकाल कर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

 वहीं बगोदर बाजार भ्रमण कर प्रतिवाद मार्च प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय परिसर पहुंचा। जहां बगोदर प्रशासन की पुलिस मौजुद थी। वहीं प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय परिसर के बाहर जमकर नारे बाजी किया गया। जिसमें बगोदर बीडीओ चंदन कुमार सिंह बेलगाम, बीडी lओ को लगाम दो,बगोदर बीडीओ माफी मांगों व अन्य कई नारे लगाए जा रहे थे। वहीं इस दौरान इनौस के प्रदेश अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने कहा कि बीडीओ साहब ये बगोदर की धरती है, ये कॉमरेड महेन्द्र की धरती है, यहाँ की जनता ने कई बीडिओ, सीओ व अधिकारी को यहाँ की जनता ने लगाम लगाया है और आपको भी लगाम लगायेगी,आपकी मनमानी नही चलेगी। 

उन्होने कहा कि सरकार एक तरफ आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को परेशान नही ब्लॉक का चक्कर नही काटना पडे इसके लिए महत्वकांक्षी योजना चला रही है, लेकिन तानाशाह अधिकारियों को यह पच नही रहा है। बेको पश्चिमी में आपकी योजना अपकी सरकार अपके द्वार कार्यक्रम में माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महा सभा के नेता पुरन महतो ने लोगों के संबोधन बाद कहा कि इस तरह का कार्यक्रम पिछले वर्ष भी हुई थी। साथ ही पदाधिकारी के कार्यक्रम में विलम्ब से पहुंचने पर प्रश्न किए थे । वहीं परमेश्वर महतो ने कहा कि युवाओं को पुरजोर विरोध करना होगा, गाँव में बीडीओ के कार्यक्रम का विरोध करना होगा। 

कार्यक्रम में उपप्रमुख हरेन्द्र सिंह,सोनू पाण्डेय भोला महतो सत्येन्द्र यादव कमोद यादव पूर्व जीप सदस्या पूनम महतो पंचायत समिति सदस्या हेमिया देवी,पूर्व प्रमुख मुस्ताक अंसारी चंदन कुमार महतो, पूरन कुमार सहित बडी संख्या में लोग मौजूद थे।

गिरिडीह पुलिस ने साइबर सुरक्षा,सड़क सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण को लेकर किया सेमिनार आयोजित


गिरिडीह:साइबर सुरक्षा,सड़क सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को लेकर गिरिडीह पुलिस द्वारा आज सेमिनार का आयोजन किया गया।नगर भवन में आयोजित इस समारोह में सिविल सोसायटी के लोग शामिल हुए। वहीं कई स्कूलों के बच्चों ने सेमिनार का लाभ लिया। एसपी दीपक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में यह सेमिनार आयोजित हुआ। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।

इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि जीवन कितना अनमोल है।उन्होंने बताया कि हमें सावधानी ही सुरक्षित रख सकता है चाहे वह सड़क दुर्घटना से सुरक्षा हो या साइबर अपराधियों से।मौके पर मौजूद बच्चों को एसपी ने सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की न सिर्फ जानकारी दी बल्कि यह भी बताया कि लाइसेंस, हेलमेट व जरुरी कागजातों के बगैर हमें वाहन चलाना नहीं है।

वहीं अपने अभिभावक को भी इन नियमों के प्रति जागरूक करना है। जब कभी आपके पापा या अन्य अभिभावक बगैर हेलमेट के बाइक निकालें तो उन्हें समझाना है और यह कहना है कि हेलमेट पहनेंगे तभी हम संग चलेंगे।एसपी ने साइबर अपराधियों से भी सतर्क रहने को कहा।कहा कि इंटरनेट उपयोग करते वक्त अनचाहे पेज से बचना है, अनचाहे मैसेज से बचना और फोन अपने परिचित का ही उठाना है।

साइबर डीएसपी संदीप सुमन ने मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि साइबर अपराधी हमारी कमजोरी का फायदा उठाते हैं।हमें लालच या भयभीत करके अपने झांसे में लेने का प्रयास करते हैं ऐसे में हमें सतर्क रहना है और किसी भी लालच में नहीं पड़ना है।

इस दौरान मंच का संचालन कर रहे एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एक वर्ष में 1.75 लाख से भी अधिक लोगों की जान सड़क हादसे में चली गई। जयादातर हादसा लापरवाही का परिणाम है। ऐसे में सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों का पालन करें और खुद भी सुरक्षित रहते हुए दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

इस दौरान डीआरडीए के निदेशक आलोक कुमार ने साइबर अपराध के नए नए तरीकों पर प्रकाश डाला।बताया कि आर्टिफिसियल इंटेलिजेन्स क्या है।यह किस तरह से काम करता है और इसके प्रभाव, कुप्रभाव क्या क्या हैं। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने सड़क दुर्घटना पर प्रकाश डाला। 

उपनगर आयुक्त स्मिता कुमारी, प्रशिक्षु डीएसपी नीलम कुजूर और इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला। यह बताया कि डायन उत्पीड़न, दहेज प्रथा जैसी कुरीति किस तरह से महिलाओं को पीछे धकेलने का काम करती है। इन सबों से बचना कैसे है।यदि कोई छेड़खानी जैसी घटना का शिकार होती है तो उन्हें कैसे पुलिस की मदद मिल सकती है।इंस्पेक्टर ममता ने मुखिया पति, मुखिया प्रतिनिधि,वार्ड पार्षद पति पर रोक लगाते हुए महिला जनप्रतिनिधि को आगे आकर काम करने को कहा।

कार्यक्रम का मंच संचालन एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह,गिरिडीह प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा, पत्रकार श्रीकांत ने संयुक्त रूप से किया।इस दौरान सरिया सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा,एसडीपीओ नौशाद आलम, प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश महतो, सीसीएल गिरिडीह के परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह, गिरिडीह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अनुज, रेड क्रॉस के अध्यक्ष अरविन्द कुमार, चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के निर्मल झुनझुनवाला, अधिवक्ता अजय सिन्हा, मारवाड़ी युवा मंच के मुकेश जालान, उसरी बचाओ आंदोलन के राजेश सिन्हा, सर जेसी बोस उवि के प्रधानाध्यापक मुन्ना कुशवाहा, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन, पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह समेत कई शैक्षणिक संस्था के प्रमुख के अलावा विभिन्न संस्था, स्कूल से जुड़े लोग व बच्चे मौजूद थे।