सफलता : 45 लाख की हीरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मीरजापुर। जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 45 लाख की हीरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थाना चुनार पुलिस द्वारा बुधवार की रात बालू घाट गंगा पुल के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 450 ग्राम हीरोइन बरामद हुआ। जिसकी कुल अंतराष्ट्रीय कीमत 45 लाख बताई जा रही है, दोनों आरोपियों को चुनार के सिकंदरपुर व नगरपुर मोहल्ला निवासी दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है।
मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही में चुनार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओम प्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी चुनारउमाशंकर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में बुधवार को थाना चुनार पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चुनार क्षेत्रांतर्गत बालू घाट गंगा पुल के पास से दीपक कुमार सोनकर पुत्र राजाराम सोनकर निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार व अभिषेक सोनकर उर्फ मोनू पुत्र जगदीश सोनकर निवासी नागरपुर थाना चुनार को गिरफ्तार किया गया।
जिनके पास से कुल 450 ग्राम हेरोइन अनुमानित कीमत ₹ 45 लाख बरामद की गयी। जबकि घटना में प्रयुक्त यमहा मोटरसाइकिल को अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा चोरी-छिपे जनपद के बाहर से थोक मात्रा में मादक पदार्थ हेरोइन लायी जाती है और उसे मांग के अनुसार इलेक्ट्रानिक तराजू से तौलकर के छोटी-छोटी पुड़िया में भरकर बिक्री करते है, जिससे अच्छी खासी कमाई हो जाती है।
Dec 21 2023, 19:37