ट्रेलर व ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हलिया (मिर्जापुर)।हलिया थाना क्षेत्र के खम्हरिहा व पुरवा औसान सिंह गांव में हुए दुर्घटना के मामले में पुलिस ने मृत चौकीदार की पुत्री व मृत युवक के पिता की तहरीर पर ट्रेलर चालक व ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
पुलिस ने ट्रेलर व ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस अभिरक्षा में थाना परिसर में खड़ा करा दिया है।हलिया थोथा गांव निवासी मृत चौकीदार रामनारायण उर्फ रामायण की पुत्री रन्नो देवी ने तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की रात्रि में पिता बाइक से किसी कार्य से गांव निवासी रामसकल के साथ बाहर गये थे कि जैसे ही खम्हरिहा कला गांव में पंहुचे तो मनिगढा की ओर से लापरवाही पूर्वक तेजगति से आ रहे ट्रेलर चालक ने बाइक में धक्का मार दिया जिससे पिता रामनारायण उर्फ रामायण की मौत हो गई और रामसकल गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल को प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। दूसरी घटना में महुगढ गांव निवासी रमेश तिवारी ने दी गई तहरीर में बताया कि पुत्र शशिशंकर उर्फ शशिकांत तिवारी मंगलवार शाम सात बजे हलिया बाजार से घर वापस लौट रहे थे कि पुरवा औसान सिंह गांव में अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने तेजगति से ट्रैक्टर चलाते हुए अनियंत्रित होकर बाइक से जा रहे बेटे को धक्का मार दिया जिससे गंभीर रूप से घायल उनके बेटे को उपचार के दौरान मौत हो गई बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रेलर व अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।पुलिस ने देर रात में ट्रेलर को भटवारी गांव से व ट्रैक्टर को पुरवा औसान सिंह गांव से कब्जे में लेते हुए थाना परिसर में खड़ा कराया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि मृत चौकीदार की पुत्री व मृत बाइक सवार युवक के पिता की तहरीर पर अज्ञात ट्रेलर चालक व ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रेलर व ट्रैक्टर ट्राली पुलिस अभिरक्षा में थाना परिसर में खड़ा कराया गया है।
Dec 21 2023, 19:34