Amethi

Dec 21 2023, 15:20

विद्यालय में बच्चों को पुलिस सहायता के लिए किया गया जागरूक

अमेठी।विद्यालय में प्रार्थना स्थल पर बच्चों को प्रार्थना,पीटी, गीत, प्रेरक प्रसंग दैनिक अखबारों की सुर्खियां आदि के माध्यम से देश विदेश ज्ञान विज्ञान खेलकूद एवम सुविचार से बच्चो को ज्ञानर्जित कराया जाता रहा है। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी संजय कुमार तिवारी के नवाचारी कार्यक्रम नया सवेरा के माध्यम से जनपद के सभी परिषदीय विद्यालय अब इस कार्यक्रम में अपनी रुचि दिखाते हुए प्रतिदिन नए कलेवर में बच्चो को नए नए ज्ञान से परिचित कराते हैं। 

इसी कड़ी में संविलियन विद्यालय नौगिरवा के बच्चों ने इमरजेंसी नंबर 108, 112 और 1090 को बनाकर जनता और अभिभावकों को जागरूक करने का प्रयास किया।

 प्रभारी प्रधानाध्यापक गिरीश चंद्र पाण्डेय एवम वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती कंचन शुक्ला के नेतृत्व में बच्चे ऐसे शानदार प्रतिरूपों का प्रदर्शन करते रहते हैं।

 

खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार यादव ने विद्यालयों के इस सुप्रयासों की हृदय से सराहना करते हुए प्रशंसा की है।

Amethi

Dec 20 2023, 19:04

अमेठी पहुँचे बद्रिकामठ पीठाधीश्वर अविमुक्तेश्ववरानन्द ने धर्मसभा को किया संबोधित

अमेठी। कल देर शाम अमेठी पहुँचे बद्रिकाश्रम के पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने गौरीगंज के दयालापुर आज सुबह धर्मसभा को संबोधित किया।संबोधन के दौरान शंकराचार्य ने सनातन धर्म को सबसे बड़ा धर्म बताया और कहा कि जब तक गौ हत्या बंद नहीं हो जाती तब तक वह राम मंदिर और रामलला के दर्शन करने से परहेज करेंगे।फिलहाल उन्होंने धर्म आस्था और संस्कृति पर अपने विचारों को धर्म सभा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया।

दयालापुर में किया धर्मसभा को संबोधित

दरअसल अमेठी के गौरीगंज स्थित दयालापुर में वरिष्ठ समाजसेवी और ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ सदस्य राकेश तिवारी द्वारा अभिनंदन धर्म सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।इस धर्मसभा में शामिल होने के लिये बद्रिकाश्रम के पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद देर शाम कई संत महात्माओं के साथ अमेठी पहुँचे।धर्म सभा संबोधन के दौरान उन्होंने मंच से लोगों को धर्म आस्था और संस्कृति के विचारों को अपने जीवन में लागू करनें का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि धर्म ही जीवन का आध्यात्म है और जीवन में हमेशा धर्म आस्था और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए काम करना चाहिए।

सूर्यास्त के बाद मौन व्रत रखते हैं शंकराचार्य

उत्तराखंड स्थित बद्रिकाश्रम के पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद वर्षो से सूर्यास्त के बाद मौन व्रत रहते है और सूर्योदय तक वे किसी से बात नहीं करते और रात भर ईश्वर की साधना में लीन रहते हैं।

धर्म प्राण देश है भारत

इस दौरान शंकराचार्य अविमुक्ततेश्ववरानंद ने कहा की भारत धर्म प्राण देश है और यहां पर बहुतायत रूप में सनातन को मानने वाले लोग हैं।सनातन को मानने वाले लोगों का जो धर्म है वह उन्हें सात्विकता की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता जो व्यक्ति सात्विक हों जाता है और सर्वगुण से संपन्न हो जाता है। उसका अंतरण सुखी हो जाता है।

सुखी होने का सबसे सरल तरीका है सात्विक हो जाना लेकिन आज के युग में लोग संसाधनों से सुख प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं वे संसाधनों के पीछे भाग रहे हैंलेकिन उन्हें सुख नहीं मिल रहा है तो ऐसे में मैं अमेठी के साथ पूरे देश के लोगों से अपील करूंगा की सुख को प्राप्त करने के लिए सात्विक होना सबसे जरूरी है इसलिए सात्विक हों और अपने जीवन को सुखी बनाएं।

गौ हत्या बंद होने के बाद ही करेंगे राम मंदिर का दर्शन

पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का संकल्प है कि राम मंदिर का दर्शन वे तब तक नहीं करेंगे जब तक देश में गौ हत्या बंद नहीं होगी।अयोध्या में रामलला के दर्शन न करने के फैसले पर उन्होंने कहा कि जब हम अपने जीवन को दोहरी मापडंडों में जीने का प्रयास करते हैं तो वह जीवन का सम्मान नहीं रहता।

एक तरफ हम दर्शा रहे हैं कि हम बहुत बड़े राम भक्त हैं।हमने राम मंदिर का निर्माण कराया और एक तरफ गौ माता की रक्षा के लिए भगवान राम ने भी अवतरण लिया था. हम उसी पर रोक नहीं लग पा रहे।

Amethi

Dec 20 2023, 18:53

ग्राम पंचायत सहायक ने अपनी मांगो को लेकर किया धरना प्रदर्शन

अमेठी। अमेठी ब्लॉक के पंचायत सहायक ने कार्य करने से इन्कार कर दिया, पंचायत सहायक अधिकारियों की मनमानी से परेशान हो गए है जिससे आज परेशान होकर पंचायत सहायक ने अमेठी ब्लॉक पर बीडीओ को अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौपना चाहा, ज़ब सभी पंचायत सहायक अमेठी ब्लॉक मे बीडीओ से मिलकर ज्ञापन देना चाहा और अपनी समस्याओ को बताया तो बीडीओ ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया और कहा कि आप लोग राजनीती का अखाडा ना बनाये और ना ही राजनीती करें।

इसपर नाराज पंचायत सहायक ने कार्य करने से मना कर दिया और कहा कि हमारी सभी मांगो को पूरा किया जाय नहीं तो हम सभी को इच्छा मृत्यु दिया जाय जिससे हमसब की जो समस्या है वह ख़त्म हो जाये, पंचायत सहायक ने बताया कि लोग हमारा शोषण कर रहे है हमको 6000 रुपये मानदेय दिया जा रहा है और मानदेय से ज्यादा कार्य कराया जा रहा है।

हमसे गांव के विकास को लेकर कार्य करने को कहा गया था लेकिन हमसे आयुष्मान कार्ड, गांव मे सर्वे, मतदान का सर्वे और अब हमको राजस्व विभाग का कार्य करने को कहा जा रहा है जो कि यह क्राफ्त सर्वे लेखपाल को करना होता है लेकिन हमसब को इसकी ट्रेनिंग दे कर इसका कार्य हमसे कराया जायेगा पंचायत सहायक ने कहा कि हमको कोई भी कार्य करने से इन्कार नहीं है लेकिन हमारा मानदेय बढ़ा दिया जाय और हमसब सभी कार्य खुशी खुशी करेंगे।

Amethi

Dec 20 2023, 18:52

दुष्कर्म के आरोपी पर पुलिस ने कसा शिकंजा

अमेठी । जिले में दुष्कर्म और जानलेवा धमकी देने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त पर पुलिस में शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।आरोपी ले घर पहुँचे सीओ ने धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा करते हुए पूरे गांव में ढोल नगाड़ो से मुनादी करवाई।

दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के बदलगढ़ गांव का है जहाँ के रहने वाले सोनू उर्फ इशराक पर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के मुकदमा दर्ज था।मुकदमा दर्ज होने के बाद इशराक लगातार फरार चल रहा है जिसके बाद पुलिस ने उस पर शिकंजा कसने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

मुसाफिरखाना सीओ गौरव सिंह और एसओ अवनीश चौहान कल सेर शाम बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ आरोपी सोनू के गांव बदलगढ़ पहुँचे और पूरे गांव में ढोल नगाड़ों से मुनादी करवाते हुए धारा 82 सीआरपीसी के तहत आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा किया।अगर एक महीने के भीतर आरोपी न्यायालय में सरेंडर नही करता तो पुलिस उसकी संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही करेगी।

एसओ ने कहा

वही पूरे मामले पर एसओ अवनीश चौहान ने बताया कि सोनू उर्फ इशराक पर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज है।मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है जिसको लेकर आज न्यायालय के आदेश पर धारा 82 के तहत उसके गांव में मुनादी करवाते हुए नोटिस चस्पा की गई है।

सोनू अगर एक महीने के भीतर सरेंडर नही करता तो न्यायालय के आदेश पर उसके संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।

Amethi

Dec 19 2023, 16:13

*अग्नि वीर सेना भर्ती की हुईं शुरुआत*

अमेठी ।जिले में आज से शुरू होकर 10 दिनों तक चलने वाली सेना भर्ती प्रक्रिया की शुरूवार हो गई।अमेठी कस्बे के मुंशीगज रोड पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित भर्ती रैली में पहले दिन 6 सौ से अधिक अभ्यर्थियों ने सेना भर्ती रैली में हिस्सा लिया।

भर्ती प्रक्रिया को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है और जगह-जगह सिविल पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है।

दरअसल अमेठी में 19 दिसंबर यानी आज से 29 दिसंबर तक लगातार अग्निवीर सेना भर्ती चलेगी।अमेठी के डॉ भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में सेना भर्ती प्रक्रिया चलेगी।सेना भर्ती प्रक्रिया में 13 जिले अम्बेंडकरनगर बस्ती कौशांबी रायबरेली कुशीनगर प्रतापगढ़ सिद्धार्थनगर संतकबीरनगर सुल्तानपुर प्रयागराज महराजगंज अमेठी और अयोध्या जिले के अभ्यास हुए शामिल जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे।

आज पहले दिन अग्निवीर सेना भर्ती रैली में 620 अभ्यर्थी शामिल हुए।सुरक्षा को लेकर अमेठी कस्बे,बाईपास और मुंशीगंज रोड पर बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है।

अभ्यर्थियों के रूकने के लिए भी किए गए इतंजाम

सेना भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को रूकने के लिए जंगल रामनगर पंचायत घर,आवास विकास कालोनी में बने रैन बसेरे के साथ चार अन्य स्थानों पर प्रशासन की तरफ से रैन बसेरें का इतंजाम किया गया है।

सेना प्रमुख ने कहा

सेना भर्ती प्रक्रिया को लेकर सेना प्रमुख एस के मोर ने कहा की सेना भर्ती प्रक्रिया में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त है।जैसे जैसे रैली प्रक्रिया आगे बढेगीं प्रतिभागियों को देश सेवा का मौका मिलेगा और एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल बना रहेगा।

Amethi

Dec 19 2023, 16:11

*पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार*

अमेठी।जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धड़ पकड़ अभियान में पुलिस ने दो शातिर अपराधियो को गिरफ्तार किया।अपराधियों के पास से दो तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।दोनो अपराधियो पर सुल्तानपुर और उन्नाव में कई आपराधिक मामले दर्ज है।दोनो सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले है।

दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हाइवे पुल मोहद्दीपुर गांव के पास का है जहाँ देर रात जगदीशपुर पुलिस संदिग्ध व्यक्तियो और वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शातिर अपराधी आदित्य मिश्र पुत्र कृष्णदेव मिश्र निवासी कुट्टा थाना धनपतगंज सुलतानपुर को गिरफ्तार किया।

आदित्य के पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।वही जगदीशपुर थाने के उप निरीक्षक राजकुमार यादव ने खैरातपुर मोड के पास से देर रात कुट्टा थाना धनपतगंज सुल्तानपुर के रहने वाले शातिर अपराधी पवन कुमार मिश्र पुत्र वासदेव मिश्र को एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

दोनो अपराधियो पर उन्नाव और सुल्तानपुर में कई आपराधिक मामले दर्ज है।पुलिस ने दोनो अपराधियों पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Amethi

Dec 18 2023, 17:04

*अमेठी में कल से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती रैली*

अमेठी में कल से शुरू हो रहे अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर अमेठी प्रसाशन की तैयारिया पूरी हो गई है।अमेठी शहर के डा भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में कल से अमेठी एआरओ के अन्तर्गत आने वाले उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के करीब 10 हजार अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामिल होंगे।

अमेठी प्रसाशन द्वारा स्टेडियम को आर्मी के अधिकारियो को सौप दिया गया है जिस पर अब पूरा कब्जा आर्मी का है।भर्ती प्रक्रिया को सकुशल और निर्विवाद रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी 13 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अलग अलग दिनों का चयन किया गया है।

इस ग्रेड के लिए होगी भर्ती

19 दिसम्बर को अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी के लिए सभी 13 जिलों के 620 अभ्यर्थी शामिल होंगे।20 दिसम्बर को अग्निवीर ट्रेडमैन 10 पास के लिए सभी 13 जिलों के 699 अभ्यर्थी शामिल होंगे।20 दिसम्बर को अग्निवीर ट्रेडमैन 8 पास के सभी 13 जिलों के 200 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

21 दिसम्बर को अग्निवीर टेक्निकल सभी 13 जिलो1048 अभ्यर्थी शामिल होंगे। 22 दिसम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए अंबेडकर नगर के 558,बस्ती के453 और कौशाम्बी के 271 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

23 दिसम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए रायबरेली के 799 और कुशीनगर के 479 अभ्यर्थी शामिल होंगे।24 दिसम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी प्रतापगढ़ के 1008 और सिद्धार्थनगर के 86 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

25 दिसम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी संत कबीर नगर 538 और सुल्तानपुर के 672 अभ्यर्थी शामिल होंगे।26 दिसम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए प्रयागराज के 836 और महराजगंज के 461 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

27 दिसम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी में अमेठी के 544 और अयोध्या के 580 अभ्यर्थी शामिल होंगे।आर्मी द्वारा 28 और 29 दिसम्बर को रिजर्व डे रखा गया है जिसमे मेडिकल समेत अन्य कार्य किये जायेंगे।

Amethi

Dec 18 2023, 17:03

*पति पत्नी की आपसी कलह में पति ने लगाई फांसी*

रामगंज अमेठी ।थाना क्षेत्र अंतर्गत घनश्याम पुर गाव में देर रात में युवक ने लगाई फाँसी, पति पत्नी की आपसी कलह में युवक ने लगाई फाँसी, परिजनों ने पुलिस को किया सूचित, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम को भेजा, युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल ।

Amethi

Dec 18 2023, 17:02

*गोवध अधिनियम में वांछित दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

अमेठी में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे घर पकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जहां संदीप व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान मूवी की सूचना पर पुलिस ने गोवध अधिनियम में वांछित चल रहे दो अभिकयों को गिरफ्तार किया अभियुक्त के पास से एक डीसीएम ट्रक और एक तमंचे में दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के इक्का ताजपुर गांव का है जहां देर रात बाजार शुकुल पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकदमा अपराध संख्या 301/ 23 गोवध निवारण अधिनियम वांछित अभियुक्त नौशाद पुत्र अल्लू और गयासुद्दीन पुत्र मोइनुद्दीन एक डीसीएम ट्रक से इक्का ताजपुर गांव से होकर गुजरने वाले हैं।

मुखबिर से सूचना मिलते ही हरकत में पुलिस ने नाकेबंदी कर ट्रक को रोकने की कोशिश की तो ट्रक पर सवार दोनों अभियुक्त भागने लगे जिसे बल प्रयोग करते हुए पुलिस ने हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। डीसीएम का कागज न दिखा पाने के कारण पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक महेंद्र सरोज,हेड कांस्टेबल बृजलाल मौर्य,हेड कांस्टेबल राधाकांत पांडेय,हेड कांस्टेबल राज बहादुर सिंह और कांस्टेबल अक्षय सिंह शामिल रहे।

Amethi

Dec 18 2023, 11:43

*फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट अंबेडकर नगर द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया*

अमेठी। जिले में पावित्री फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट अंबेडकर नगर द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण का आयोजन विद्युत विभाग के उपकेंद्र बेनीपुर परिसर में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ललित कृष्ण, अधीक्षण अभियंता अमेठी, अधिशाषी अभियंता रोहित सिंह व एसडीओ अमेठी के साथ अवर अभियंता घोरहा और भेटुआ शामिल रहे। संस्था के अध्यक्ष व अवर अभियंता बेनीपुर शिव कुमार यादव ने ट्रस्ट की तरफ से 70

जरूरतमंदों को कंबल बांटा।

कार्यक्रम में मौजूद जिले के पत्रकारों को अधीक्षण अभियंता ललित कृष्ण व अधिशासी अभियंता रोहित सिंह द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया।

संस्था के अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि उन्होंने अपनी मां पवित्री के नाम से एक चैरिटेबल बनाया है जिसमे समय समय पर जरूरतमंदों को इसी तरह से कुछ न कुछ सहायतार्थ प्रदान किया जाता है।

उन्होंने बताया कि इसके पहले वे अंबेडकर नगर में तैनाती के दौरान भी इसी तरह जरूरतमंदों की मदद करते रहे हैं। इस तरह से जरूरतमंदों की मदद कर उन्हें बहुत आत्मिक सुख और सुकून मिलता है।

संस्था के अध्यक्ष व अवर अभियंता शिव कुमार यादव ने बताया कि यह प्रेरणा उन्हें उनके माता पिता से मिली है जिसे वे आगे भी निरंतर जारी रखने की कोशिश करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रधानों के माध्यम से जरूरतमंदों को चिन्हित कर सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किया गया है। कार्यक्रम में कई गांवों के ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।