*सड़क पैचिंग के नाम पर हो रही खानापूर्ति,जिम्मेदार मौन*
रायबरेली।सीएम योगी जहां प्रदेश में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए कड़े निर्देश जारी कर रहे हैं।वहीं लगातार भ्रष्टाचार के आरोप झेलने वाले लोक निर्माण विभाग पर इसका कोई प्रभाव नही पड़ रहा है। डलमऊ तहसील क्षेत्र में सड़क पैचिंग के नाम पर सरकारीखजाने को हजम करने में कोई कसर नही बरती जा रही है। पहले लगातार सड़को के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं तो अब मरम्मत के नाम पर धन डकारा जा रहा है। इस बंदरबांट में ठेकेदार जमकर मलाई काट रहे हैं।
मानकों का नही रखा गया ध्यान,सरकारी पैसे की हो रही लूट
डलमऊ तहसील क्षेत्र में इस समय कई मार्गो पर इस समय पैचिंग का कार्य चल रहा है। जगतपुर-मुराईबाग मुख्य मार्ग से भरसना जाने वाली सड़क में भी मरम्मत कार्य प्रगति पर है। सड़क मरम्मत में मानक तार तार कर जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मानक को दर किनार कर सड़क की पैचिग की जा रही है, जो कि दूसरे दिन से ही उखड़ने भी लगी है। सरकार की गड्ढा मुक्त सड़क योजना का भरपूर लाभ उठाने में ठेकेदार पूरे मनोयोग से जुटे हुए हैं।ग्रामीणों की मानें तो मानक के मुताबिक न तो तारकोल डाला जा रहा है और न ही गिट्टी व मिक्चर की लेयर। यही नहीं मरम्मत से पूर्व मिट्टी को साफ करने के बजाए महज खानापूर्ति की जा रही है। आलम यह है कि श्रमिक सड़क पर पैचिग कर रहे हैं और पीछे पैचवर्क उखड़ रहा है।स्थानीय लोगो ने जिलाधिकारी से इस मामले जांच कराने और कार्रवाई की मांग की है।
सड़क पैचिंग के यह हैं मानक
विभागी सूत्रों के मुताबिक सरकारी मानक में सड़कों के बीच में गड्ढे होने पर उन्हें गिट्टी, तारकोल के मिक्सचर से बंद किया जाता है। इसे पैचवर्क कहा जाता है। इसके लिए मानक निर्धारित किए गए हैं। पैचिग के लिए पहले सड़क के गड्ढे की लंबाई, चौड़ाई और गहराई नापी जाती है। गड्ढे के आधार पर उसका स्टीमेट तैयार करके बजट निर्धारित किया जाता है। पैचिग के दौरान पहले कम से कम डेढ़ इंच की गिट्टी और डस्ट डालकर मिक्स करना चाहिए। इसी क्रम में आधे इंच की गिट्टी डालकर तारकोल से लेपन अनिवार्य रूप से होना चाहिए। पैचिग से पहले सड़क पर पड़ी मिट्टी की सफाई करनी होती है, मगर किसी भी सड़क के मरम्मत में शायद ही यह मानक पूरे किए जाते हों।
अवर अभियंता का बेतुका बयान
डलमऊ तहसील क्षेत्र में सड़कों में पैचिंग के नाम पर हो रहे खेल पर लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता बृजेश यादव से बात की गई तो उन्होंने बेतुका बयान देते हुए कहा कि ठंड की वजह से पैचिंग गड़बड़ हो गयी होगी। उसमें चिंता की बात नही है, अगर सड़क में कहीं कोई गड़बड़ी है तो सही करवा दिया जाएगा।
Dec 21 2023, 14:13