एसपी रामगोपाल गर्ग ने 7 साल की बच्ची दी बड़ी सौगात, आरक्षक के पद पर दी नियुक्ति
![]()
दुर्ग- जिले की पुलिस विभाग में महज 7 वर्ष के बच्ची को नियुक्ति दी गई है। बाल आरक्षक के रुप में भर्ती किए गए, बच्चे के पिता की असामयिक निधन के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। अपनी मां के साथ पहुंचे बच्चे को दुर्ग एसपी रामगोपाल गर्ग ने नए वर्ष पर सौगात देते हुए नियुक्ति का आदेश प्रदाय किया। दुर्ग एसपी ने नियुक्ति आदेश के साथ बच्चों की पसंदीदा चॉकलेट भी प्रदाय किया।
दुर्ग एसपी रामगोपाल गर्ग ने बताया कि अंजली भट्ट को बाल आरक्षक के पद पर नियुक्ति दी गई है। इनके पिता अतुल भट्ट आरक्षक के पद पर दुर्ग ज़िले में पदस्थ थे। नौकरी के दौरान आकस्मिक मृत्यु होने पर एसपी रामगोपाल गर्ग के द्वारा अनुकम्पा नियुक्त के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अनुकम्पा नियुक्ति संबंधी सभी कार्रवाई जल्द पूरी करते हुए अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने के निर्देश दिए थे। बुधवार को सभी प्रक्रिया पूर्ण होने पर 7 साल की बच्ची अंजलि भट्ट को पुलिस विभाग में बाल आरक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है। 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर आरक्षक के पद पर पदस्थ किया जाएगा।
वहीं दुर्ग एसपी रामगोपाल गर्ग ने दिवंगत आरक्षक अतुल भट्ट के आकस्मिक निधन पर परिवार के सदस्यों से मिलकर सांत्वना दी। परिवार को किसी भी प्रकार की आवश्यकता में दुर्ग पुलिस द्वारा सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वास्त किया गया, अनुकम्पा नियुक्ति आदेश जारी होते ही परिवार द्वारा ख़ुशी जाहिर की गई एवं दुर्ग पुलिस द्वारा सम्पूर्ण कार्यवाही जल्द कर नियुक्ति पत्र प्रदान करने पर आभार भी प्रकट किया गया।



Dec 21 2023, 12:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k